Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 106

17 दिसम्बर को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी-चैरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत मेरठ में होगा मेरठ क्रांतिपर्व का भव्य आयोजन

  • जिलाधिकारी ने की मेरठ क्रांतिपर्व की तैयारियों की समीक्षा
  • विक्टोरिया पार्क से लाल किला तक रवाना होगी तिरंगा यात्रा, क्रांति पथ का होगा शिलान्यास: जिलाधिकारी
  • राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन: सीडीओ

मेरठ : दिनांक 17 दिसम्बर 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी-चैरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव मेरठ क्रांतिपर्व पर जनपद में किया जा रहा है। इस अवसर पर शहीद स्मारक व विक्टोरिया पार्क पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी के.बालाजी ने आज विक्टोरिया पार्क में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया व अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मत्स्य,पशुधन एवं डेयरी भारत सरकार डा.संजीव कुमार बालियान होंगे तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल,सांसद सत्यपाल सिंह,सांसद राज्यसभा विजय पाल सिंह तोमर,सांसद राज्यसभा कांता कर्दम,राज्यमंत्री जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग उ.प्र.दिनेश खटीक व अन्य विधायकगण होंगे।
जिलाधिकारी के.बालाजी ने बताया कि विक्टोरिया पार्क से प्रातः 10.00 बजे मेरठ से लाल किला,नई दिल्ली तक युवा प्रतिभागियों द्वारा वाहनो से तिरंगा यात्रा प्रारंभ की जायेगी। दोपहर 02.00 बजे से 03.00 बजे तक राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय (शहीद स्मारक) पर अखंड ज्योति पर पुष्पांजलि, मेरठ की वीथिकाओ का लोकार्पण व क्रांति पथ का शिलान्यास तथा क्रांति पथ का गाईडेड टूर (विद्यार्थियो के लिए) किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि अपरान्ह 03.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक विक्टोरिया पार्क में स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तक सिंहावलोकनः गदर से गणतंत्र तक तथा सरदार पटेल इन बारदोली मूवमेंट का विमोचन किया जायेगा। भारतीय सौष्ठव क्रीड़ा प्रदर्शन गतका (पंजाब)-12 कलाकारों द्वारा, पाईडण्डा (उ.प्र.)-15 कलाकारो द्वारा, फरूवाही (उ.प्र.)-15 कलाकारों द्वारा, कलरियापयट्टू (केरल)-12 कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि विक्टोरिया पार्क में राष्ट्रभक्ति पर रागिनी गायन की प्रस्तुति ब्रहमपाल नागर द्वारा दी जायेगी। स्वस्तिवाचन, राष्ट्र वंदना (गायन समूह) एवं वंदे मातरम-क्रांति गाथा कथक नृत्य संरचना अंतर्गत शिवांगी संगीत महाविद्यालय के 75 कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। राष्ट्रभक्ति पर म्यूजिकल नाट्य प्रस्तुति तपस्या ग्रुप थियेटर,मंडी हाउस,नई दिल्ली द्वारा दी जायेगी। पुलिस एवं आर्मी बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि इसके अतिरिक्त विक्टोरिया पार्क में ही राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन,प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर चित्रकला प्रतियोगिता,नेशनल बुक ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तको का स्टाॅल लगाया जायेगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा,उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रियंका गांधी ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के जरिए पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- अपराधी को बचाना दिखाता है नैतिक दिवालियापन

प्रियंका गांधी वाड्रा

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड मामले में अपने बेटे के खिलाफ धाराएं बढ़ाए जाने से संबंधित एक सवाल को लेकर बुधवार को पत्रकारों पर भड़क गए और उन्हें कथित रूप से धमकाते हुए धक्का-मुक्की की।
लखनऊ: प्रियंका गांधी ने अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी\के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने से सरकार का इनकार करना उनकी नैतिक दिवालियेपन का सबसे बड़ा संकेत है। प्रियंका ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मपरायणता के चश्मे और धार्मिक पोशाक पहनने से ये तथ्य नहीं बदलेगा कि आप एक अपराधी का रक्षा कर रहे हैं। अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर कानून के तहत कार्रवाई की जाए।
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा द्वारा पत्रकारों से कथित तौर पर बदसलूकी करने की घटना को लेकर बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मंत्रिपरिषद से मिश्रा को बर्खास्त करना चाहिए। मिश्रा के बेटे आशीष लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी हैं।
अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग
प्रियंका ने पत्रकारों के साथ मिश्रा की कथित बदसलूकी का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी जी, योगी आदित्यनाथ जी, अजय मिश्रा को बर्खास्त करें। उन्होंने हिंसा में मारे गए एक किसान के पिता का वीडियो भी साझा किया जिसमें वह मिश्रा को हटाए जाने की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं।
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड मामले में अपने बेटे के खिलाफ धाराएं बढ़ाए जाने से संबंधित एक सवाल को लेकर बुधवार को पत्रकारों पर भड़क गए और उन्हें कथित रूप से धमकाते हुए धक्का-मुक्की की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मामले को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसआईटी की रिपोर्ट के बाद बढ़ी मुश्किलें
अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप है कि उसने पूरी प्लानिंग के तहत लखीमपुर में किसानों को कार से कुचल दिया गया। 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर के तिकुनिया में किसानों को कुचलने के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ उसमें से एक वाहन, अजय मिश्रा उर्फ टेनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
एसआईटी की इस रिपोर्ट के बाद अब केस में 180 डिग्री का मोड़ आ गया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान SIT ने जो रिपोर्ट रखी है उसमें कहा गया है कि, 3 अक्टूबर को जो हुआ वो हादसा नहीं, साजिश थी। अब अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष पर हत्या का मुकदमा चलेगा। इधर एसआईटी की रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में आई और उधर दिल्ली में एक बार फिर से मामले ने तूल पकड़ लिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में नोटिस दिया कि, इस मसले पर चर्चा होनी चाहिए कि आखिर आशीष मिश्रा को कौन बचा रहा है? लखीमपुर कांड में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की क्या भूमिका है?

सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि,कहा-राष्ट्र को एकजुट करने के प्रयास के लिए आभारी रहेगा देश

सरदार पटेल की प्रतिमा

स्वतंत्रता के बाद बड़ी संख्या में रियासतों का भारतीय संघ में विलय कराने का श्रेय प्रमुख रूप से सरदार पटेल को ही जाता है। 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में एक किसान परिवार में पैदा हुए पटेल को उनकी कूटनीतिक क्षमताओं के लिए हमेशा से स्मरण किया जाता रहा है।

सरदार पटेल की प्रतिमा

गुजरात: इतिहास में 15 दिसंबर की तारीख देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के रूप में दर्ज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया,’सरदार पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत हमेशा उनकी असाधारण सेवा,उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए उनका आभारी रहेगा।’
उनके विचार सदैव देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे:अमित शाह
वहीं,देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को याद करते हुए ट्वीट किया,’हर भारतीय के हृदय में बसने वाले देश की एकता व अखंडता के अद्भुत शिल्पी लौह पुरुष सरदार पटेल जी के जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने हेतु समर्पित रहा। उनके विचार सदैव देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे। ऐसे महान युगपुरुष व राष्ट्रीय गौरव के चरणों में कोटिशः वंदन।’
स्वतंत्रता के बाद बड़ी संख्या में रियासतों का भारतीय संघ में विलय कराने का श्रेय प्रमुख रूप से सरदार पटेल को ही जाता है। 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में एक किसान परिवार में पैदा हुए पटेल को उनकी कूटनीतिक क्षमताओं के लिए हमेशा से स्मरण किया जाता रहा है। देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश के नक्शे को मौजूदा स्वरूप देने में अमूल्य योगदान दिया।
गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा
देश को एकजुट करने की दिशा में पटेल की राजनीतिक और कूटनीतिक क्षमता ने अहम भूमिका निभाई। भारत रत्न से सम्मानित सरदार पटेल ने 15 दिसंबर 1950 को अंतिम सांस ली। देश की एकता में उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुजरात में नर्मदा नदी के करीब उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।
सरदार सरोवर डैम पर स्थापित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की ऊंचाई 182 मीटर है, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क के 93 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ से दोगुनी है। इसका कुल वजन 1700 टन है। पैर की ऊंचाई 80 फिट,हाथ की ऊंचाई 70 फिट,कंधे की ऊंचाई 140 फिट और चेहरे की ऊंचाई 70 फिट है। चीन के स्प्रिंग टेंपल की 153 मीटर ऊंची बुद्ध प्रतिमा के नाम विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति होने का रिकॉर्ड था,जिस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सरदार पटेल की इस मूर्ति ने रिकॉर्ड बनाया।

 

मानवता हुई शर्मसार : गौशाला में मरणनावस्था में गाय को रस्से से बांधकर टैक्ट्रर से खसीटा,वीडियो हुआ वायरल

हापुड़। जहां एक ओर योगी सरकार गायों व गौशालाओं में करोड़ों रुपये खर्च कर उनकी देखभाल कर रही हैं,वही जनपद में एक गौशाला में मरणासन्न हालत में एक गाय को टैक्टर से खीचनें का वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिससे हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार योगी सरकार प्रदेश में बेसहारा गायों को बचानें के लिए गौशालाओं पर करोड़ों रूपयें खर्च कर रही हैं,वहीं जनपद के तीर्थनगरी बृजघाट स्थित गणपति गौशाला में एक कर्मचारी द्वारा ट्रैक्टर से गाय के पैर में रस्सी से बांधकर घसीटकर ले जाने की वीडियो वायरल हो रहा हैं।
वायरल वीडियो में गौशाला का एक कर्मचारी कमरे से एक गाय के पैरों को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचता दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं यहां गौशाला में कई गाय ऐसी है जो बीमार होने के कारण बदहवास पड़ी हुई। वीडियो को देखकर हिंदू संगठन के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार गायों के जीवनदान देने के लिए उनको आश्रय देने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर गौशालाओं में गायों की ऐसी दुर्गती हो रही है। लोगों ने संबंधित गौशाला के कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में गौशाला के सचिव ब्रजकिशोर बंसल ने बताया कि इंटरनेट पर चल रही वीडियाे काफी पुरानी है। संबंधित वीडियों पर कार्रवाई की गई थी। गौशाला में पशुओं की बेहतर देखभाल की रही है। वहीं एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने जानकारी होने से इंकार कर वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं है।

चित्रकला के माध्यम से जल का महत्व समझाया छात्रों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया

हापुड़/पिलखुवा। नवोदय युवा समिति के तत्वाधान में चित्रकला के माध्यम से जल का महत्व समझाया छात्रों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवोदय युवा समिति द्वारा आर.डी.पब्लिक स्कूल में चित्रकला के माध्यम से छात्रों को जल का महत्व समझाया। जो जल बचाएगा समझदार कहलाएगा तथा जल ही जीवन है जल बचाएं और अपना कल बचाएं के महत्व को बताते हुए छात्रों को जागरूक किया।
इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक संजय तोमर ने कहा कि नवोदय समिति द्वारा छात्रों को जल के प्रति जागरूक करने का अभियान एक सराहनीय कदम है। छात्रों को पानी कैसे बचाना है,इस छोटे से प्रयास से छात्र भी जल संरक्षण कर सकते हैं क्योंकि छोटे बच्चों को जल के महत्व की जानकारी नहीं होती है। लेकिन इस प्रकार के जागरूक कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें भी जानकारी होती है कि अगर स्कूल में कहीं टोटी खुली है,पानी बह रहा है तो वह बंद करके पानी बचा सकते हैं। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि जल सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों और पेड़ पौधों के लिए भी जरूरी होता है। हमें पानी का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए। हमें व्यर्थ रूप से पानी खर्च नहीं करना चाहिए। अगर कभी भी बिना वजह नल खुला हुआ दिखाई दे तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग तरसते हैं, जितना आवश्यक हो उतना ही जल का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर छात्र प्रिंस ने चित्रकला में भाग लेकर जल संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा जल का सही मोल वह इंसान जानता है जो कई किलोमीटर चलकर जल मटके में भर कर लाता है। वहीं छात्रा अदिति ने जो जल बचाएगा समझदार कहलायेगा का पोस्टर बनाया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में पलक प्रशांत,निधि,विवेक,लव कुश,सपना,अदिति तथा प्रिंस आदि ने भाग लिया। इस मौके पर चित्रकला में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को तरुण बंसल,देवदत्त शर्मा,हरेंद्र चौहान,अंजलि,ज्योति आदि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मंडी सचिव के साथ व्यापारियों ने की बैठक,रखी समस्याएं,समाधान का दिया आश्वासन

हापुड़। मंडी समिति में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने एक बैठक मंडी समिति सचिव के साथ कर समस्याओं के समाधान की मांग की। मंगलवार को मंडी समिति में सेक्रेटरी नीलिमा गौतम के साथ व्यापारियों की समस्याओं के ऊपर एक मीटिंग हुई।
हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों की तरफ से मीटिंग में सेक्रेटरी से कहा गया कि पिछले 2 वर्षों में मंडी क्षेत्र से बाहर कृषि जिंसों का व्यापार करने वाले व्यापारियों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ था। अब सरकार की व्यवस्था से लाइसेंस नवीनीकरण की आवश्यकता है। व्यापारियों के लाइसेंस बिना किसी परेशानी के और बिना किसी समन शुल्क के नवीनीकरण कराए जाए। जिनके लिए कैंप भी लगाए जाएं ।
उन्होंने कहा कि जो व्यापारियों के पास पुराना स्टॉक है उसको भी मंडी शुल्क से फ्री रखा जाए। कुछ व्यापारियों के लाइसेंस में नॉमिनी दर्ज होने में भी दिक्कत आ रही है उन्हें भी दर्ज कराया जाए।
जिन लाइसेंस धारियों से कोराना या अन्य कारणों से मृत्यु हो गई है उनके वारिसान का नाम दर्ज कर लिया जाए। सचिव नीलिमा गौतम ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
मीटिंग में अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी,महामंत्री अमन गुप्ता,किराना एसोसिएशन से प्रमोद दीवान,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कपिल एसएम,जगदीश प्रसाद प्रधान,सुनील कुमार जैन,टुकीराम गर्ग,अतुल कंसल,मनीष गोयल,टुककी राम गर्ग,मुदित गर्ग आदि मौजूद थे।

बागपत के खिलाड़ियों ने 41 रोइंग आल इंडिया जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर किया प्रदेश का नाम रोशन

बड़ौत: बागपत के खिलाड़ी अक्षय नैन और निखिल कुमार ने पुणे में चल रही 41 रोइंग आल इंडिया जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर किया प्रदेश का नाम रोशन।
पुणे में चल रही 41 रोइंग आल इंडिया जूनियर चैंपियनशिप में बागपत के खिलाड़ी अक्षय नैन सुपुत्र संजय नैन बसी एवं निखिल कुमार सुपुत्र संजीव निवासी लुहारी ने 1 किलो मीटर डबल रोविंग में गोल्ड मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। गोल्ड मेडल जितने पर दोनों के परिवार में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने परिवार को शुभकामनाएं दी।
शुभ कामनायें देने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय,अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश सरोहा, चेयरमैन धूम सिंह, एशिया चैम्पियन सुभाष पहलवान आदि शामिल रहे।

इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज में अमृत महोत्सव आजादी के 75 वां वर्ष की श्रंखला के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन हुआ

मेरठ: मंगलवार को इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल ब्लॉक, शास्त्रीनगर मेरठ में अमृत महोत्सव आजादी के 75 वां वर्ष की श्रंखला के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमृत महोत्सव आयोजन समिति मेरठ की ओर से आये समाज सेवी प्रवीण गुप्ता,नवीन गुप्ता एवं प्रचारक शुभम का विद्यालय प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं को प्रचारक शुभम ने हमारे देश की आजादी के लिए बलिदान हुए क्रांतिकारियों राम प्रसाद बिस्मिल, सुभाष चन्द्र बोस, वीर सावरकर, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, वीर सावरकर, अशफाक उल्ला खां, विष्णु शरण दुबलिश, रानी लक्ष्मीबाई आदि के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शुभम ने छात्राओं को संकलप दिलाया कि अमृत महोत्सव का सन्देश जन-जन तक पहुँचाकर राष्ट्रभक्ति का ऐसा वातावरण तैयार करें कि भारत पुनः एक सशक्त राष्ट्र,अखण्ड राष्ट्र और वैभव सम्पन्न राष्ट्र बनकर सम्पूर्ण मानवता की आशा का केन्द्र बने। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने छात्राओं को बताया कि 75 वर्षों में अपना देश काफी आगे बढ़ गया है। शिक्षा, विज्ञान, तकनीकी, उत्पादन, खेल सभी क्षेत्रों में हम निरन्तर बढ़ रहें है। परन्तु यह भी ध्यान रखना होगा कि यह अवसर हमें उन महापुरषों के कारण मिला जो शताब्दियों तक लड़ते रहें।
प्रधानाचार्या ने कहा-
“आजादी का अमृत महोत्सव, हम सबको मिलकर मनाना है।
जन-जन की भागीदारी से, आत्मनिर्भर भारत बनाना है।
आजादी की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचना है।”
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने आये सभी अतिथितियों का आभार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, वंदना सिंह, नीता रानी, प्रमिला, अम्बिका देवी, कंचन सिंह, सुषमा बिन्द, ज्योति, नफीसा खालिद, आरती शर्मा, रानी शर्मा, रेखा रानी, शशि प्रभा,अंजू दीक्षित, निधि राजवंशी, संजू चौधरी, दीपमाला, प्रिया गौड़, शोयबा एवं कार्यालय सहायक श्री मुकेश कुमार, रविन्द्र भाटी, गौरव सिंघल ,जनार्दन कुमार, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहें |

मीतली गांव में किया गया लोगों को नि:शुल्क राशन का वितरण

बागपत के मितली गांव में राशन कार्ड धारकों को राशन बांटते भाजपा नेता

बागपत। गाँव मीतली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन वितरण महाभियान के अंतर्गत सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में लोगों को राशन का वितरण किया गया।
ठाकुर प्रदीप सिह ने सभी लोगों को सरकार की नीतियों से अवगत कराया। कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश की जनता के हर सुख- दुख में समर्पित है। कोई भी भूखा न सोये इसके लिए पूरे कोरोना काल व अभी तक भी फ्री राशन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर इंद्रपाल प्रधान, संजय सिंह, सुनील कुमार, विनेश गुर्जर, जगमोहन नेताजी, कैलाश, संजीव, धारे, रोहताश, सोमपाल समेत काफी संख्या में राशन कार्डधारक मौजूद रहे।

क्या टीम इंडिया में बढ़ा मनमुटाव:विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ साउथ अफ्रीका जाएंगे, लेकिन साथ नहीं खेलेंगे

मुंबई : साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ नहीं खेलेंगे। यह संयोग है, या कप्तानी विवाद, लेकिन सच यही है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर दोनों खिलाड़ी जाएंगे, लेकिन टेस्ट और वनडे में एक साथ नहीं उतरेंगे।
भारत को सबसे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। रोहित चोट की वजह से टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट वनडे से अपना नाम वापस ले रहे हैं। रोहित को हाल ही में विराट से वनडे की कप्तानी लेकर टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। उसके बाद से ही खबरें आ रही हैं कि विराट कप्तानी छीने जाने से खुश नहीं है।
रोहित चोट की वजह से टेस्ट से बाहर
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 16 दिंसबर को रवाना होगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से होगी। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे। वनडे सीरीज 19 जनवरी से खेला जाना है। टेस्ट टीम की घोषणा हो चुकी है, जबकि वनडे के लिए टीम की घोषणा होना बाकी है।
इस बीच रोहित सोमवार को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। उनके हाथ में चोट लगी है। हालांकि, वनडे सीरीज तक उनके फिट होने की उम्मीद है। बीसीसीआई ने रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की घोषण करते हुए उनकी जगह गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पंचाल को टीम में शामिल किया है।
वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे विराट
वनडे के लिए विराट की जगह रोहित को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। टेस्ट सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज 19 जनवरी से होना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली अपनी बेटी वामिका के पहले बर्थडे पर परिवार के साथ रहना चाहते हैं। उनकी बेटी का बर्थडे 11 जनवरी को है। वहीं तीसरा टेस्ट भी 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाना है। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली थर्ड टेस्ट के बाद अपने परिवार के साथ छुट्‌टी मनाने की योजना तैयार कर रहे हैं।
रोहित कर चुके हैं विराट की तारीफ
रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद बीसीसीआई टीवी को दिए पहले इंटरव्यू में विराट की तारीफ कर चुके हैं। रोहित ने कहा,’कोहली ने 5 साल तक भारतीय टीम को फ्रंट से लीड किया है। कोहली ने सभी मैचों में अपना बेस्ट देना चाहा। उनकी कप्तानी में टीम ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
मेरे लिए कोहली की कप्तानी में खेलने का अनुभव शानदार रहा। हम दोनों ने काफी क्रिकेट साथ में खेली है और हर मौके को एंजॉय किया है। हम आगे भी वैसा ही करेंगे। हमें एक टीम के तौर पर और बेहतर होना है और हमारा फोकस उसी पर है।’

यूपी: 17 को लखनऊ में निषाद पार्टी की रैली में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, निषाद समुदाय के आरक्षण पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

बीजेपी के सहयोगी निषाद पार्टी की 17 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में सरकार बनाओ अधिकार पाओ सयुंक्त विशाल महारैली होने जा रही है। इस महारैली में बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सहकारिता मंत्री शामिल होंगे।
लखनऊ: बीजेपी के सहयोगी निषाद पार्टी की 17 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में सरकार बनाओ अधिकार पाओ सयुंक्त विशाल महारैली होने जा रही है। इस महारैली में बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सहकारिता मंत्री शामिल होंगे। रैली की अध्यक्षता निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद करेंगे।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य संजय कुमार निषाद ने रैली के बाबत बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 17 दिसंबर को निषाद पार्टी की रैली में शामिल होंगे। उनके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी रैली में शामिल होंगे। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि निषादों, मछुआ समुदाय को आरक्षण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घोषणा कर सकते हैं।
बड़ी घोषणा कर सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह
संजय कुमार निषाद ने कहा कि, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से इस रैली की तैयारी में युद्धस्तर पर जुटने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि सफल रैली के अवसर पर हम अपने समाज के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं।
निषाद पार्टी के नेताओं की मानें तो 17 दिसंबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य बीजेपी पदाधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी घोषणा हो सकती है। यह घोषणा मछुआ आरक्षण व समाज की आर्थिक सामाजिक व राजनैतिक आरक्षण की सौगात मिल सकती है।

राजस्थान: सीएम गहलोत दे सकते हैं खुशखबरी! बीते 3 साल से बोर्ड-निगम में खाली पड़े अध्यक्ष- सदस्यों और संसदीय सचिव के पद भरेंगे

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नई पीढ़ी आज महात्मा गांधी के विचारों को भूलती जा रही है।

राजस्थान में कांग्रेस सरकार को बने हुए 17 दिसंबर को 3 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में बोर्ड, निगमों और आयोगों में अध्यक्ष-सदस्यों के पद 3 साल से खाली चल रहे हैं, जिसमें से नेताओं को अध्यक्ष-सदस्यों के खाली पदों पर एडजस्ट किया जाएगा।
जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस की जयपुर रैली के बाद बड़ी सियासी खबर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर अब राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चा शुरू हो गई है। वहीं, इस हफ्तें बड़ी तादाद में नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियां देने की संभावना की जा रही है। ऐसे में 3 साल से खाली पड़े बोर्ड-निगमों और आयोगों में अध्यक्ष बनाकर विधायकों को राजी करने पर बातचीत चल रही है। वहीं, संसदीय सचिव बनाए जाने पर भी इसी फैसलें होने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की रैली के कारण यह काम रुक गया था, जिसे अब फिर से गति देने की शुरुआत की जा रही हैं।
दरअसल, आगामी 17 दिसंबर को गहलोत सरकार की तीसरी वर्षगांठ है। इसी के आसपास संसदीय सचिवों की नियुक्ति के साथ बोर्ड निगमों में अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। चूंकि हाल ही में हुए मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद कई विधायक नाराज चल रहे हैं। फिलहाल अब उन्हें अब बोर्ड- निगमों में अध्यक्ष बनाकर या ससंदीय सचिव बनाकर राजी किया जाएगा। वहीं, BSP से कांग्रेस में शामिल हुए 5 में से 3विधायकों को खाली पड़े बोर्डों में अध्यक्ष बनाया जा सकता है। ऐसे में एक से 2 को संसदीय सचिव बनाया जा सकता है। इस दौरान निर्दलीय विधायकों और कांग्रेस विधायकों को भी जमाया जाएगा।
बीते 3 साल से खाली पड़े हैं बोर्ड, आयोग अध्यक्षों और सदस्यों के पद
बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को बने हुए 17 दिसंबर को 3 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में बोर्ड, निगमों और आयोगों में अध्यक्ष-सदस्यों के पद 3 साल से खाली चल रहे हैं, जिसमें से नेताओं को अध्यक्ष-सदस्यों के खाली पदों पर एडजस्ट किया जाएगा। वहीं, राजस्थान पर्यटन विकास निगम आरटीडीसी, राजस्थान राज्य बीज निगम, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति, लघु उद्योग विकास निगम, बुनकर सहकारी संघ,मेला विकास प्राधिकरण, जयपुर, जोधपुर,अजमेर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद, 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में उपाध्यक्ष और सदस्य, सेंटर फॉर डेवलपमट ऑफ वॉलेंटरी सेक्टर के पद खाली पड़े हुए हैं।
7 अकादमियों में अध्यक्ष पर पर नियुक्तियां हैं खाली
इस दौरान साहित्य अकादमी, उर्दू अकादमी, संस्कृत अकादमी, बृजभाषा अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, सिंधी भाषा अकादमी है। जिसमें आबू, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर,चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, कोटा, पाली, सीकर, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर यूआईटी में अध्यक्ष के पद खाली पड़े हुए हैं।
एमएलए को मंत्री का दर्जा और वेतन-भत्ते नहीं मिलेंगे
गौरतलब है कि इस दौरान विधायकों को बोर्ड, निगमों और आयोगों में अध्यक्ष पद से लेकर संसदीय सचिव तक बनाए जाने पर मंत्री का दर्जा, वेतन भत्ते नहीं मिलेंगे। ऐसे में विधायकों को लाभ के पद के दायरे से बाहर करने के लिए योजना बनाई गई है। सीएम गहलोत ने यह पैटर्न अपनाने के संकेत दे चुके हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और कानूनी प्रावधानों के अनुसार, विधायक-मंत्री को छोड़कर कोई भी ऐसे पद पर नहीं रह सकता, जिसमें वेतन भत्ते मिलते हो। फिलहाल 6 विधायकों को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाए जाने पर बीजेपी ने लाभ का पद होने का सवाल उठाते हुए राज्यपाल से शिकायत की थी। ऐसे में मुख्यमंत्री के सलाहकारों को अब से वेतन भत्ते और मंत्री का दर्जा नहीं मिलेगा।

वैघ पं.वरूण शर्मा ने बसपा सांसदों को भगवान पशुराम की तस्वीर व कपिल मिश्रा को फरसा भेंट कर किया सम्मानित

हापुड़। हापुड़ में आयोजित बसपा के मंडलीय सम्मेलन में वरिष्ठ बसपा नेता पं.वरूण शर्मा ने ब्राह्मण समाज की तरफ से बसपा सांसद सतीश मिश्रा व कुंवर दानिश अली को भगवान पशुराम की तस्वीर व सांसद सतीश के पुत्र को फरसा देकर सम्मानित किया।
हापुड़ में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय बसपा का मण्डल स्तरीय सम्मेलन में वरिष्ठ बसपा नेता वैघ पं.वरुण शर्मा ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ मौजूद रहें।

मुख्य अतिथि सांसद सतीश चन्द मिश्रा को ब्राह्मण गौरव सम्मान भेंट करते हुए वैघ पं. वरूण शर्मा

उन्होंने ब्राह्मण समाज की ओर से मुख्य अतिथि सांसद सतीश चन्द मिश्रा व कुँवर दानिश अली को चांदी का मुकुट एवं भगवान परशुराम जी का स्मृति चिन्ह (ब्राह्मण गौरव सम्मान) एवं उनके पुत्र कपिल मिश्रा को फरसा सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया ।
इस मौकें पर बसपा नेता पं.वरूण शर्मा ने कहा कि बसपा सांसद पं.सतीश मिश्रा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज बसपा के साथ हैं और इस बार बसपा की सरकार बनानें को सभी लोग एकजुट हो जाएं।

गंगा सभा पुष्पावती पूठ के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा में चढ़ाई दूध की धार, विश्व के कल्याण की कामना की

हापुड़। बहादुरगढ़ में गंगा सभा पुष्पावती पूठ के कार्यकर्ताओं ने आज मां गंगा में दूध की धार चढ़ा कर विश्व के कल्याण की कामना की। गंगा सभा के उपाध्यक्ष पंडित अमर चंद शर्मा ने गंगा मां का पूजन कराते हुए कहा कि मां गंगा हम सबकी आराध्या होने के साथ-साथ प्रत्यक्ष देवी हैं। इनसे किसी भी चीज को मांगने की आवश्यकता नहीं होती है,वरन यह हमें बिना मांगे ही सब कुछ प्रदान करती हैं।
उन्होंने बताया की पुष्पावती पूठ के घाट का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इसके साथ साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर सुंदरीकरण व कांपलेक्स का कार्य प्रारंभ हो गया है जो बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। उन्होंने इस सब के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का धन्यवाद दिया ।
उन्होंने बताया कि इस सब में भारत भूषण गर्ग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है जिन्होंने समय-समय पर हर स्थान पर पत्र लिखकर सार्वजनिक मंचों से इस विषय को उठाकर महत्वपूर्ण कार्य किया है। वह पिछले 15 वर्षों से पूठ के घाट को गोद लेकर सेवा कार्य करते आ रहे हैं।
इस अवसर पर मूलचंद आर्य, राहुल उपाध्याय, महेश केवट, विनोद लोधी, ओमा सिंह,कलवा भगत, कांति केवट, देवेंद्र शर्मा, यथार्थ भूषण आदि उपस्थित रहे।

हापुड़ में ढाबे की पार्किंग में खड़ी कार का शीश तोड़कर नगदी व जरूरी दस्तावेज चोरी

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित एक ढाबे की पार्किंग में खड़ी कार का चोरों ने शीशा तोड़कर 15 हजार रुपये, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। शातिर चोरों ने पीड़ित के एटीएम कार्ड से भी 48 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दिल्ली के नरेला क्षेत्र के संजय कालोनी निवासी विपिन चार दिसंबर की शाम वह स्वजन के साथ कार में सवार होकर मुरादाबाद की ओर से अपने घर लौट रहा था। खाना-खाने के उद्देश्य से पीड़ित स्वजन के साथ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित एक ढाबे पर रुक गया। कार को ढाबे की पार्किंग में खड़ा करने के बाद पीड़ित व स्वजन खाना-खाने के लिए भीतर चले गए। उसकी गैरमौजूदगी में चोरों ने कार का शीशा तोड़ दिया। चोरों ने कार में रखी 15 हजार रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए।
चोरों ने किसी तरह पीड़ित के एटीएम कार्ड का पासवर्ड पता कर लिया। इसके बाद एटीएम कार्ड के जरिए 48 हजार रुपये भी निकाल लिए। खाना खाकर पीड़ित व स्वजन कार के पास पहुंचे। शीशा टूटा देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। इसके बाद पीड़ित स्वजन को लेकर दिल्ली रवाना हो गया। पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

सीडीएस जनरल रावत का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति

सोमेंद्र एवं नईम राणा

बागपत। समाज सेवी लोगों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य जवानों के हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद होने पर गहरा दुख प्रकट किया है।
प्रसिद्ध पहलवान एवं बॉडी बिल्डर सोमेंद्र उर्फ सोनू ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत पर दुःख जताते हुए कहा कि देश के लिये यह एक बहुत बड़ी अपूर्णीय क्षति है। देश उनके योगदान को कभी नही भूला पाएगा। वह शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करते है। समाज सेवी नईम राणा ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 सैन्य अधिकारियों की मौत वास्तव में बहुत अफ़सोस की बात है। शहीद रावत एक कुशल व अनुभवी जनरल थे। उन्होंने देश के हित में कठोर निर्णय लेकर देश के आत्मसम्मान की रक्षा करके गौरव बढ़ाया है। उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रतिबद्ध जांबाज़ सीडीएस जनरल रावत जैसा व्यक्तित्व कभी-कभी जन्म लेता है,उनका स्थान दूसरा कोई नही ले सकता है।

जी सिल एजुकेशन सोसायटी द्वारा कराया गया फुटबॉल मैच

फुटबॉल मैच का शुभारंभ करते अतिथि

बागपत। जी सिल एजुकेशन सोसाइटी की मानवीय पहल नेकी की राह एवं रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल द्वारा संयुक्त रुप से ओंटोंजेनी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।
सोसाइटी के अध्यक्ष डा.गौरव शर्मा ने बताया फुटबॉल मैच करवाने का मुख्य उद्देश्य खेलो इंडिया कम्पैन को बढ़ावा देना है। कहा कि खेलों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री लगातार कोई न कोई मुहिम चला रहे हैं, लेकिन यह मुहिम तभी सफल होंगी जब आम आदमी इसका हिस्सा बने। कहा कि आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो रहा है। यदि हमें स्वस्थ रहना है तो हमे व्यायाम या खेलों की ओर जाना ही पड़ेगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल के संस्थापक सदस्य राजकुमार पांचाल, पूनम पांचाल, रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल के प्रधान मनोज जांगड़ा, आईसीएस कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर परिमल कुमार, वर्मा लैब से प्रवीण वर्मा ,सिग्नस हॉस्पिटल की ओर से सुरेश कालरा, कोच सीमा देशवाल ,विपुल फोगाट, मीना फोगाट आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

राहुल गांधी बोले- मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं:’महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी; मोदी भी हिंदुत्ववादी हैं,उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली में कहा कि मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। महात्मा गांधी हिंदू थे और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी थे।
  • ज्यादातर पोस्टरों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रमुखता से जगह दी गई है। इन पोस्टर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल,सीएम अशोक गहलोत,प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तस्वीरें भी हैं।

जयपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को जयपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरा देश चार-पांच उद्योगों के हाथ में है। हर संस्थान एक संगठन के हाथ में है। मंत्रियों के ऑफिस में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ओएसडी हैं। देश को जनता नहीं चला रही है, तीन-चार पूंजीपति चला रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री उनके काम कर रहे हैं। रैली में सोनिया गांधी भी शामिल हुईं, लेकिन उन्होंने भाषण नहीं दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता। हर शब्द का अलग मतलब होता है। देश की राजनीति में आज दो शब्दों के मतलब अलग हैं। एक शब्द हिंदू दूसरा शब्द हिंदुत्ववादी। ये एक चीज नहीं है, ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है। मैं हिदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। महात्मा गांधी हिंदू थे और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी थे।
उन्होंने कहा कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क होता है। हिंदू सत्य को ढूंढता है। मर जाए, कट जाए, फिर भी हिंदू सच को ढूंढता है। उसका रास्ता सत्य रहा। पूरी जिन्दगी वो सच को ढूंढने में निकाल देता है। जबकि हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है। वह सत्ता के लिए किसी को भी मार देगा। हिंदू का रास्ता सत्याग्रह होता है और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह होता है।
राहुल ने कहा- देश की सरकार कहती है कि कोई किसान शहीद ही नहीं हुए। मैंने पंजाब के लिए, हरियाणा से नाम लिए, पांच सौ लोगों की लिस्ट संसद में दी। उनसे कहा कि पंजाब की सरकार ने कंपनसेशन दिया है, आप भी दीजिए। उन्होंने दिया नहीं।
राहुल ने कहा कि आप सब हिंदू हो, हिंदुत्ववादी नहीं। ये देश हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं। आज देश में दर्द है, महंगाई है तो ये काम आज हिंदुत्ववादियों ने किया है। उन्हें किसी भी हालत में सत्ता चाहिए। राहुल ने कहा कि 700 किसान शहीद हुए, यहां हमने दो मिनट मौन रखा, संसद में मौन रखने नहीं दिया। हम खड़े हुए मौन नहीं किया। चन्नी से पूछिए, चार सौ किसानों को पंजाब की सरकार ने 5 लाख रुपए दिए। उनमें से 152 को रोजगार दिला दिया है, बाकी को देने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने पीछे से छुरा घोंपा है। वे हिंदुत्ववादी हैं इसलिए पीछे से छुरा मारा। हिंदू आगे से मारता है, पीछे से नहीं मारता। हिंदुत्ववादी डराता है, धमकाता है, लेकिन मैं डरता नहीं हूं। मुझे सत्ता मिले न मिले, मैं सच्चाई का साथ देता रहूंगा।
उन्होंने उद्योगपतियों को रियायत देने को लेकर भी मोदी पर तंज कसा। राहुल ने कहा- मोदीजी 24 घंटे यानी सुबह उठते ही कहते हैं, आज अडानी को क्या देना है। ऐसे देश नहीं चलाया जाता है। देश गरीबों, किसानों, छोटे दुकानदारों का है, ये ही लोग इस देश को रोजगार दे सकते हैं। अडानी अंबानी की जगह है लेकिन वो रोजगार पैदा नहीं कर सकते। रोजगार छोटे बिजनेस वाले, किसान पैदा कर सकते हैं।

  • दुनिया घूम ली, किसानों से नहीं मिल पाए: प्रियंका
    रैली में प्रियंका गांधी ने भी केंद्र सरकार और भाजपा की रीति-नीति पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता के लिए काम नहीं कर रही है। यह सिर्फ गिने, चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। केंद्र की सरकार झूठ, लालच और लूट वाली सरकार है। गोवा में एक उद्योगपति के कोयल को इधर से उधर ले जाने के लिए लोगों की मर्जी के खिलाफ सड़क बना रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि मोदी पर्यटन में व्यस्त है। उन्होंने दुनिया घूम ली, लेकिन दिल्ली में किसानों से बातचीत करने नहीं जा पाए। भाजपा कहती है कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ। मैं चुनौती देती हूं कि एक कोई संस्थान ऐसा बता दे, जो शिक्षा के लिए भाजपा ने इन सात सालों में बनाया है।
    प्रियंका ने लोगों के सामने अपनी एक शिकायत भी की। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो भाजपा के लोग जाति, धर्म, चीन-पाकिस्तान की बात करने लगते हैं। जब चुनाव हों तो इस भाजपा की सरकार से जवाब मांगें। उनसे पूछें कि आपने लोगों के लिए क्या किया है? किसान को देने के लिए पैसा नहीं है तो हजारों करोड़ का विमान क्यों खरीदा गया? उन्होंने कहा कि यह लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह भाजपा सरकार से जवाब मांगें।
  • पहले पीएम जो सीएम की चिट्‌ठी का जवाब नहीं देते: गहलोत
    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि तमाम राज्य सरकारें वित्तीय संकट में हैं, केंद्र चुप है। विकास होगा राज्य सरकारें करेंगी। संकट आएगा, राज्य पार पा सकते हैं। कोरोना का संकट आया, राजस्थान सिरमौर रहा। नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो मुख्यमंत्री के पत्र का जवाब नहीं देते हैं। यह सरकार घमंड से चल रही है।

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी के पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर पहुंच गए हैं। सोनिया गांधी और राहुल के पहुंचने के बाद रैली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और अन्य सैन्य कर्मियों को श्रृद्धांजलि भी दी गई।

  • अधीर रंजन की जुबान फिसली
    विद्याधर नगर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन की जुबान फिर फिसल गई। उन्होंने कहा कि मोदी दावा करते हैं कि वे देश में डिजिटल क्रांति लेकर आए, जबकि यह काम राहुल गांधी ने किया था। दरअसल, वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लेना चाह रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदीजी खुद का अकाउंट बचा नहीं सकते, देशवासियों का क्या बचाएंगे। गौरतलब है कि शनिवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था।

    विद्याधर नगर स्टेडियम में रैली स्थल पर राहुल गांधी का पोस्टर लगाया गया। यहां तीन अलग-अलग डोम बनाए गए हैं।

    राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी के भी पोस्टर विद्याधर नगर स्डेडियम में लगाए गए।
  • पायलट बोले- या तो महंगाई कम करे, नहीं तो सरकार को हटा देगी जनता
    पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जयपुर की इस रैली से मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हम इस सरकार को मजबूर करेंगे कि या तो वह मंहगाई कम करे, नहीं तो जनता सरकार को हटा देगी। उन्होंने कहा कि हम एकजुटता के साथ ही देश के सामने मौजूद चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
    मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महंगाई तो देश में बढ़ी ही है। इसके साथ-साथ देश की संस्कृति पर भी हमला हो रहा है। हमें यह पहचानना पड़ेगा कि हमें देश की संस्कृति पर चलना है या मोदी की संस्कृति पर?
  • रैली से केंद्र के खिलाफ माहौल बनाने की शुरुआत
    जयपुर की रैली के जरिए कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने की शुरुआत करने जा रही है। महंगाई को कांग्रेस 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में मुद्दा बनाएगी। जयपुर के बाद 16 को उत्तराखंड में राहुल गांधी की रैली प्रस्तावित है। इस रैली से कांग्रेस के अंदरूनी समीकरण साधने की भी कोशिश है।

    बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सभास्थल पर पहुंचे।

    राहुल की सभा में बड़ी संख्या मे महिलाएं भी शामिल हुई ।

 

यूपी: योगी सरकार ने की फ्री राशन वितरण महाभियान की शुरुआत, CM बोले- शासत्र कहते हैं कि भूखे को रोटी देना महापुण्य

उत्तर प्रदेश सरकार ने की फ्री राशन वितरण महाभियान की शुरुआत
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शुरू किया है। इस योजना से देश में 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 3 महीने के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया।

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हम लोगों ने आमजन को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। फ्री में टेस्ट, फ्री में टीका और फ्री में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के बड़े अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में खाद्यान्न वितरण की कार्रवाई को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। जबकि साल 2017 के पूर्व यही खाद्यान्न माफियाओं के पास चला जाता था और गरीब टक-टकी लगाए देखता रहता था। डबल इंजन की सरकार के डबल खाद्यान्न वितरण का लाभ हर जरूरतमंद को होली तक प्राप्त होता रहेगा। डबल इंजन की सरकार के कारण महीने में दो बार खाद्यान्न योजना का लाभ हर जरूरतमंद को प्राप्त होगा। सीएम योगी ने कहा कि हमारे शास्त्र कहते हैं कि भूखे को रोटी देना महापुण्य का कार्य है। निःशुल्क खाद्यान्न वितरण महाभियान से हर जरूरतमंद को जोड़कर हम उस महापुण्य के भागीदार बने हैं।

  • डबल राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुफ्त डबल राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन पैकेट देकर ‘नि:शुल्क राशन वितरण महाअभियान’का शुभारंभ कर दिया है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में भी केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री,सांसद,विधायक,आयोग,निगम व बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्र में निशुल्क राशन वितरण की शुरुआत की।
    इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शुरू किया है। इस योजना से देश में 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 3 महीने के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया।
  • 80 हजार राशन दुकानों पर मिलेगा मुफ्त राशन
    प्रदेश भाजपा के महामंत्री और लाभार्थी संपर्क अभियान के संयोजक अमरपाल मौर्य ने बताया कि 12 दिसंबर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अन्न वितरण योजना के तहत 80 हजार राशन दुकानों के जरिए मुफ्त दोगुना राशन वितरण कार्यक्रम शुरू हो रहा है। भाजपा इन दुकानों पर कार्यक्रम आयोजित करके मोदी-योगी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करेगी। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि लाभार्थियों को राशन के साथ दाल,खाद्यान तेल और नमक भी वितरित किया जाएगा।
    ये देश में अब तक का यह सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है। सरकार की योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। गरीबों,मजदूरों और किसानों को बड़ा सहारा देने के लिए शुरू हो रहे इस अभियान की निगरानी अफसरों के साथ ही सांसद और विधायक भी करेंगे। सरकार इस अभियान के तहत 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को बूस्टर डोज के रूप में दोगुना मुफ्त राशन देगी।

स्वर्णिम विजय पर्व पर बोले राजनाथ सिंह- पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: (फ़ाइल फोटो)
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,’आज के दिन मैं भारतीय सेना के हर उस सैनिक के शौर्य,पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूं,जिनकी वजह से 1971 के युद्ध मे भारत ने विजय हासिल की। यह देश उन सभी वीरों के त्याग और बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।’

नई दिल्ली: स्वर्णिम विजय पर्व के उद्घाटन समारोह में बोलते रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा,’आतंकवाद को बढ़ावा देकर पाकिस्तान भारत को तोड़ना चाहता है। भारतीय सेनाओं ने 1971 में उसके मंसूबों को नाकाम किया और अब आतंकवाद को भी जड़ से खत्म करने की दिशा में काम चल रहा है। हम प्रत्यक्ष युद्द में जीत दर्ज कर चुके हैं,परोक्ष युद्ध में भी विजय हमारी ही होगी।’ उन्होंने कहा,’हम पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देंगे।’
सिंह ने कहा,’आज हम सभी इंडिया गेट पर 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष के अंतर्गत आयोजित विजय पर्व को मनाने के लिए इक्टठे हुए हैं। यह पर्व भारतीय सेनाओं की उस शानदार जीत के उपलक्ष्य में है, जिसने दक्षिण एशिया के इतिहास और भूगोल दोनों को बदल कर रख दिया।’
रक्षा मंत्री ने कहा,’यह आयोजन और भी भव्य और दिव्य रूप में करने का फैसला लिया गया था,लेकिन देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन के बाद इसे सादगी के साथ मानने का निर्णय लिया गया है। आज के अवसर मैं उन्हें भी स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ सिंह ने कहा,’आज के दिन मैं भारतीय सेना के हर उस सैनिक के शौर्य,पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूं,जिनकी वजह से 1971 के युद्ध मे भारत ने विजय हासिल की। यह देश उन सभी वीरों के त्याग और बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।’

  • बंगाली बहनों और भाइयों का क्या कसूर था?: सिंह
    उन्होंने कहा, ‘आप सभी शायद मार्टिन लूथर किंग जूनियर के उस कथन से अवगत होंगे, जिसमें उन्होंने कहा था,कि ‘Injustice anywhere is a threat to justice everywhere’ यानी किसी भी जगह अगर अन्याय हो रहा हैं तो वो दूसरी जगह व्याप्त न्याय के लिए भी खतरा पैदा करता है।’ सिंह ने कहा,’कभी-कभी मैं सोचता हूं कि हमारे बंगाली बहनों और भाइयों का आखिर क्या कसूर था? बस यही न कि वे अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे? अपनी कला, संस्कृति और भाषा के संरक्षण की मांग कर रहे थे? वह राजनीति और शासन में अपने उचित प्रतिनिधित्व की बात कर रहे थे?’
  • ‘अन्याय से मुक्ति दिलाना हमारा राजधर्म-राष्ट्रधर्म और सैन्यधर्म था’
    रक्षा मंत्री ने कहा,’हमारे बंगाली बहनों और भाइयों पर होने वाला अन्याय और अत्याचार किसी न किसी रूप में संपूर्ण मानवता के लिए खतरा था। ऐसे में पूर्वी पाकिस्तान की जनता को उस अन्याय और शोषण से मुक्ति दिलाना हमारा राजधर्म भी था,राष्ट्रधर्म भी था और सैन्यधर्म भी था। यह युद्ध हमारी नैतिकता,हमारी लोकतांत्रिक परम्पराओं और न्यायपूर्ण व्यवहार का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं। ऐसा इतिहास मे कम ही देखने को मिलेगा कि कोई देश किसी दूसरे देश को युद्ध मे हराने के बाद,उसपर अपना प्रभुत्व न जताए बल्कि वहां के राजनीतिक प्रतिनिधि को सत्ता सौंप दे।’
  • ‘भारत ने बांग्लादेश मे लोकतंत्र की स्थापना मे दिया योगदान’
    राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारत ने बांग्लादेश मे लोकतंत्र की स्थापना मे अपना योगदान दिया और आज हमे इस बात की अत्यंत प्रसन्नता है कि पिछले 50 सालों मे बांग्लादेश ने विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है जो बाकी दुनिया के लिए एक प्रेरणा का विषय है। यह विजय पर्व किसी खास ऑपरेशन का ही नहीं,बल्कि देशवासियों और हमारी सेनाओं की अंतरात्मा में बसे विजय के भाव,जो रानी लक्ष्मीबाई से लेकर मेजर सोमनाथ शर्मा, वीर अब्दुल हमीद और कैप्टन विक्रम बत्रा और आज हमारी सेनाओं के सभी अंगों में विद्यमान है,उसका महोत्सव है।’
  • ‘भारत पर हमले करने वालों पर मिसाइलों के नाम रखता है पाक’
    सिंह ने कहा,’यह युद्द हमें बताता है कि मजहब के आधार पर हुआ भारत का विभाजन एक ऐतिहासिक गलती थी। पाकिस्तान का जन्म एक मजहब के नाम पर हुआ मगर वह एक नहीं रह सका। 1971 की हार के बाद हमारा पड़ोसी देश भारत में लगातार एक छद्म युद्द लड़ रहा है। भारत विरोध की भावना पाकिस्तान में कितनी बलवती है इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि जिन आक्रांताओं ने भारत पर हमले किए उनके नाम पर वे अपनी मिसाइलों के नाम रखते हैं।। गोरी,गजनवी,अब्दाली!’
    रक्षा मंत्री ने कहा,’उनसे पूछना चाहिए कि इन्होंने तो आज के पाकिस्तानी भूभाग पर भी हमला किया था। जबकि भारत की मिसाइलों के नाम होते हैं आकाश,पृथ्वी,अग्नि। अब तो हमारी एक मिसाइल का नाम संत भी रखा गया है। कल ही उसका एक सफल परीक्षण हुआ है।’ उन्होंने कहा,’हमारे सशस्त्र बल को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रखना हमारा उद्देश्य है और इस दिशा में हम बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ‘विजय पर्व’ जैसे उत्सव हमें इसी राह पर और तेजी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।’