Tuesday, November 28, 2023
Home Blog

ग्वालीखेड़ा के पंचायत घर मे भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शुरू

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बिनौली: ग्वालीखेड़ा गांव के पंचायत घर में शनिवार को भारतीय किसान संघ बागपत इकाई का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शुरू हुआ।जिसमें अभ्यास वर्ग की आवश्यकता प्रवास एवं प्रचार तंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय उपाध्यक्ष भैयाराम मौर्य ने कहा कि ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक किसानों की समिति का गठन करना बेहद जरूरी है। किसानों की समस्याओं को लेकर समय समय पर उनकी समस्याओं के निराकरण कराना, तथा किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए आय श्रोतों में बढ़ोतरी के लिए जैविक खेती, देशी गौ पालन, उन्नत बीज, खाद, फसल बीमा एवंम रोजगार से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी। अभ्यास वर्ग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, संचालन शशांक त्यागी ने किया। अभ्यास वर्ग में राकेश पुनिया, सुनील कुमार, राजपाल, ओमकार त्यागी,  बिजेंद्र भड़ल, ब्रजमोहन शर्मा, सतेंद्र मोघा, तरुण चौधरी, सोविन्द्र त्यागी, नीटू गिरी, मांगेराम सैनी, कल्याण आदि उपस्थित रहे।

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के सुअवसर पर स्वयं गुरुदेव आर्यम जी महाराज ने स्विट्ज़रलैंड पहुँचकर आश्रम का शुभारंभ किया।
ट्रस्ट की अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री जो स्वयं भी इस अवसर पर भाग लेने भारत से यहाँ पहुँची ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशों में आर्यम जी महाराज के असंख्य शिष्य हैं जिन्होंने आश्रम की शुरुआत पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की है।
परमप्रज्ञ जगद्ग़ुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज यूरोप में अनेक बार अपने कार्यक्रमों के लिए आ चुके हैं। यूरोपीय शिष्यों की अनवरत माँग पर गत कई वर्षों से यहाँ आश्रम की रूपरेखा पर विचार चल रहा था जिसे अंततः आज मूर्त रूप उपलब्ध हुआ। दुनिया के सबसे सुंदर और व्यक्ति उत्थान के सबसे अग्रणी देश स्विट्ज़रलैंड को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि गुरुश्रेष्ठ आर्यम जी महाराज की वाणी यहाँ से समूचे विश्व में विस्तारित होगी। अपने स्वयं के स्वामित्व वाले इस दिव्य और भव्य आश्रम के शुभ आरम्भ से सनातन और वैदिक मूल्यों को एक नया जीवन मिल सकेगा।
वैदिक अग्निहोत्र और पुष्प अर्चन के साथ कार्तिक पूर्णिमा उत्सव को संबोधित करते हुए आर्यम जी महाराज ने कहा कि आज पूरा विश्व सनातन और वैदिक मूल्यों के प्रति पुनः आकर्षित हो रहा है। हिंदुओं के अतिरिक्त अन्य धर्मों के लोगों का रुझान भी सनातन मान्यताओं के प्रति बढ़ रहा है जो कि एक सुखद संकेत है। स्विट्ज़रलैंड में भगवान शंकर आश्रम की स्थापना से समूचे यूरोप को लाभ मिलेगा। ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क, चेक रिपब्लिक, हंगरी, ग्रीस, इटली, रोम, पुर्तगाल, स्पेन आदि लगभग तीस देशों के हिंदू धर्मावलम्बी अनेक अनुष्ठानों और समारोह आदि में सक्रिय भागीदारी कर सकेंगे। आर्यम दीक्षित संयोगी जीतेश आर्य स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम के प्रमुख व्यवस्थापक होंगे।
आर्यम जी महाराज ने आज के दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का ऐतिहासिक दृष्टि से भी बड़ा महत्व है। क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक देव प्रकटोत्सव, देव दीपावली, भगवान् के पुत्र कार्तिकेय का प्राकट्य दिवस, श्री हरि के बैकुण्ठ धाम में देवी तुलसी का प्राकट्य दिवस, भगवान् श्रीकृष्ण के धाम गोलोक में इस दिन राधोत्सव एवं रासमण्डल, पहले जैन तीर्थंकर आदिनाथ का शत्रुंजय पर्वत पर पहला उपदेश एवं भगवान् विष्णु का प्रलय काल में वेदों की रक्षा तथा सृष्टि को बचाने के लिए मत्स्य अवतार धारण करना आदि महान स्मरण जुड़े हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गंगा नदी के किनारे रविदास घाट से लेकर राजघाट के अंत तक असंख्य दीपक प्रज्ज्वलित करके गंगा मैय्या की पूजा अर्चना की जाती है।जिसे देव दीपावली कहते हैं, अब ये सभी पर्व यूरोपीय देशों में भी मनाये जाया करेंगे।

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री
जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर पंचायत जानसठ की नजर टेढ़ी होती दिख रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर आबिद हुसैन ने कहा कि प्रशासन नें भूमाफिया का चिह्नीकरण करना शुरू कर दिया है। जल्द ही भूमाफियाओं के अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। अभी हाल ही में नगर पंचायत जानसठ की सरकारी जमीन व नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत आने वाले नालों की पटरी पर भी अवैध कब्जों की शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वाले कब्जाधारियों के खिलाफ पीपी एक्ट यानि पब्लिक प्रापर्टी अधिनियम के तहत आवश्यक कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री
जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया नगर में चल रहे विकास कार्य के बारे में सदन को अवगत कराया गया तथा सदस्यों से वार्ड वार विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए जिन पर चर्चा की गई, चर्चा के उपरांत प्रस्ताव को स्वीकृत कर कार्य योजना बनाकर शासन को अति शीघ्र प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया, सभासद मोहम्मद अहसान नें वार्ड नंबर 13 में दशकों से विकास की बाट जौह रही कॉलोनी में सड़क बनवानें और पेयजल लाइन बिछवाये जानें पथ प्रकाश व्यवस्था, आदि के प्रस्ताव रखे गये।
सभासद सुशील कुमार रुबीना कुरैशी, जोनी, विकास गुप्ता, मोहम्मद अहसान, आदि नें नवनिर्वाचित बोर्ड के अध्यक्ष एवं सभासदों के आवासों पर नाम पट्टीका बोर्ड लगवाने, पुराने बोर्ड हटवाने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं आय के स्रोत बढ़ाने और सफाई कर्मचारीयों का पीएफ भुगतान पर सहमति बनाई गई, इसके अतिरिक्त बैठक में सरकारी अस्पताल के पास स्थित नाले की पटरी का निर्माण व सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण नगर में विभिन्न स्थानों पर पेयजल पाइप लाइन हैंडपंप रिबोर एवं नगर के मुख्य तीन प्रवेश द्वार बनवानें की बाबत समस्त सभासदों ने प्रस्ताव रखें, जिनको सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन डा.आबिद हुसैन, अधिशासी अधिकारी कमलाकांत राजवंशी, सभासदगण मोहम्मद अहसान, सुशील कुमार, सतपाल सिंह, राजन, विकास गुप्ता, रुबीना कुरैशी पत्नि अब्दुल्ला कुरैशी, मंसूर आलम, आशुतोष कंसल, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इरफान आदि मौजूद रहे।

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

  • विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण

सवांददाता, अजय खत्री
जानसठ। विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट योजना (OTS) के अंतर्गत भारी संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है। जानसठ उपखंड अधिकारी रवि कुमार प्रजापति, जेई कपिल देव नें बताया कि बिजली निगम की ओर से ओटीएस लागू की गई है। इसमें बिजली बिल में 100 फीसदी सर चार्ज की माफी और चोरी के मामलों में भी 65 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।
एसडीओ रवि कुमार प्रजापति नें कहा कि ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है और बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के लिए यह सुनहरा अवसर है।
एसडीओ जानसठ रवि कुमार प्रजापति, जेई कपिल देव ने बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की (ओटीएस) वन टाइम सेटलमेंट योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और कर्ज से मुक्ति पाएं।

भगवान शंकर आश्रम मसूरी का प्रयास, इस दिवाली वंचित निर्धन एवं अशक्त 20 परिवारों के घर किया खुशियों का उजियार

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन भारत द्वारा संचालित भगवान शंकर आश्रम मसूरी द्वारा इस दिवाली अतिनिर्धन, वंचित एवं अशक्त 20 घरों में खुशियों का उजियारा बिखरा। इन परिवारों को मिट्टी के दीपक, सरसों का तेल एवं कलावे से बनी मौली प्रदान करके संस्कारमय भारतीय दीपोत्सव मनाने की प्रेरणा दी गई।
अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष और आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता परमप्रज्ञ जगतगुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम महाराज के निर्णय के अनुसार आश्रम द्वारा समग्र मानवता के कल्याण हेतु यह अभियान गत तीन वर्ष से संचालित है। आश्रम द्वारा संचालित मुफ़्त भंडारा कार्ड योजना के अंतर्गत आज दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में नवम्बर माह का राशन 20 परिवारों को वितरित किया गया। इस दिवाली इन गरीब परिवारों के साथ आश्रम परिवार ने खुशियों का उजियारा साँझा किया।
ज्ञातव्य हो कि आश्रम द्वारा प्रतिमाह अतिनिर्धन परिवारों को वितरित की जाने वाली इस सामग्री में सभी वस्तुओं की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाता है।
इस राशन में 15 किलो गेहूँ का आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो चीनी, दो किलो काला चना, दो लीटर सरसों का तेल, चायपत्ती, धनिया पावडर, लाल मिर्च, पिसी हल्दी प्रत्येक 250 ग्राम, एक किलो नमक आदि प्रदान किया जाता है। अति निर्बल, बीमार और आने में असमर्थ परिवारों को राशन उनके घरों पर भी पहुँचाया जाता है। बच्चों द्वारा त्याग दिए गए वृद्ध व्यक्तियों, निराश्रित विधवाओं, बेसहारों, अपंग, बीमार और अत्यंत निर्धन व्यक्तियों के लिए यह भंडारा कार्ड योजना आश्रम की तरफ़ से संचालित है जिसे शीघ्र ही अन्य अनेक स्थानों तक विस्तारित किया जाएगा।
आज के इस वितरण उत्सव में ज्ञानोदय वाटिका प्रमुख अविनाश सिंह अलग, आश्रम प्रबंधन समिति की ओर से अश्विनी कुमार, मनदीप, प्रीतेश, सीमा श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, मुकेश पटेल आदि का सहयोग रहा जबकि इस अवसर पर उत्कर्ष सिंह , प्रतिभा आर्य, रवि शर्मा, रेणु बाला, हर्षिता आर्यम आदि उपस्थित रहे।

धनवंतरी जयंती पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से आयुर्वेद पौधों के बारे में ली जानकारी

  • देव इंटर कॉलेज डोलचा में 70 से अधिक औषधि प्रजाति से बनी औषधि वाटिका
  • पेंटिंग, रंगोली ,विज्ञान प्रदर्शनी व स्कूल के अनुशासन को देखकर जिलाधिकारी ने की प्रशंसा
  • धन्वंतरि जयंती पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में दालचीनी का पौधा लगाया
  • पुरा महादेव ग्रामीण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 106 छात्राओं को जिलाधिकारी ने दीपावली का दिया उपहार

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत। अष्टम आयुर्वेदिक दिवस धनबाद भगवान धन्वंतरि जी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को देव इंटर कॉलेज डोलचा का भ्रमण किया। स्कूल की साफ-सफाई और बच्चों का अनुशासन पर्यावरण की मिसाल को देखकर जिलाधिकारी ने विद्यालय की प्रशंसा की। देव इंटर कॉलेज 1968 में बनाया गया था, जिसकी इमारत बहुत ही सुंदर है और सबसे आकर्षण वहां पर 70 प्रजातियों के औषधि पौधे लगे हुए है जिनके बारे में जिलाधिकारी ने विद्यालयों के विद्यार्थियों से जानकारी ली। जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत सरल और सहजता के साथ प्रत्येक पौधे के बारे में और उनसे होने वाले लाभ पर छात्राओं ने प्रकाश डाला। औषधिय पौधे के प्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश यादव दृढ़ संकल्पित हैं जिनका उद्देश्य अपने संस्कारों में अपनी संस्कृति को पौधों के प्रति जोड़ा जाए। विद्यालय में औषधि वाटिका भी बनी हुई है जिसमें लेमनग्रास मरवा अश्वगंधा तुलसी अंजीर कालावास, पिपली,इंसुलिन, दालचीनी आदि के पौधे स्थापित थे। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की औषधि वाटिका में दालचीनी का पौधा लगाया और पौधों के प्रति विद्यार्थियों को अधिक जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली विज्ञान प्रदर्शनी पोस्टर प्रतियोगिता आदि का अवलोकन किया जिसमें निकिता नाम की छात्रा ने धन्वंतरि जी की बहुत सुंदर तस्वीर बनाई, जिसे देखकर जिलाधिकारी ने उन्हें बधाई दी और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। विद्यालय परिसर में एक सकारात्मक अनुशासन व्यवस्थित सुसंगठित माहौल था जिसमें मल्टीप्ल प्रतिभाएं हैं उन्होंने बच्चों को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया अपने सपनों में रंग भरने का समय है।
विद्यालय में धन्वंतरि जयंती पर सास्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया और जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। पुरा महादेव ग्रामीण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरा महादेव पहुंचकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय की 106 छात्राओं को दीपावली के अवसर पर मिठाई, स्कूल बैग, जूते, स्टेशनरी, उपहार के रूप में दिया और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा अपने सपनों में रंग भरना होगा संयम रखना होगा लक्ष्य पर पहनी नजर रखनी होगी। मनोयोग से पढ़ाई करोगे तो सफलता आपको जरूर मिलेगी और एक पढ़ाई ही शिक्षा ही व्यक्ति के अंत तक काम आती है जिससे वह अपने हर सपने को साकार कर सकता है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी मोनिका गुप्ता, विद्यालय प्रधानाचार्य मुकेश यादव सहित आदि उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय दीपावली मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

  • स्ट्रीट बेंडर्स ने दीपावली मेले में लगाए स्टॉल

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत डूडा कार्यालय परिसर बागपत में तीन दिवसीय दीपावली मेले का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया, जिसमें स्ट्रीट बेंडर्स ने अपने स्टॉल लगाए है। दीपावली मेला डूडा व नगर पालिका बागपत के नेतृत्व में लगाया गया जिसमें स्वनिधि के बेंडर्स को प्रोत्साहन मिल रहा है। जिसके सम्बन्ध में विवेक वर्मा परियोजना अधिकारी ने बताया कि मेले में श्री लक्ष्मी एस.एस.जी., जागरूक एस.एस.जी., सखी सहेली एस.एस.जी., राधा कृष्णा एस.एस.जी. आदि एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर में मिट्टी के खिलोने, बच्चो के कपडे, फुलो के गुलदस्ते, छोले कुल्चे, पानी पूरी, चाऊमीन, आदि ने अपना स्टॉल लगाया है तथा पं.दीन दयायल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ को वित्तीय वर्ष 2024-25 का कैलेन्डर भी वितरण किये गये। यह मेला तीन दिन का है।
आज दिनांक 11.11.2023 तक मेले का आयोजन किया जायेगा। दिपावली मेला में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्ट्रीट वेन्डर एवं स्वयं सहायता समूहो के द्वारा जोर शोर से प्रतिभाग किया गया एवं राजकीय कन्या इण्टर कालेज बागपत की छात्राओ ने मेले के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें छात्राओ ने महेन्दी, रंगोली के डिजाइन बनाये जिसमे छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किय गया। दीपावली मेले देखने को डूडा कार्यालय पर उमड़ी लोगो की भीड़, दीपावली मेला देख कर लोगो में दिखा उत्साह।
दीपावली मेले में पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी, नीरज कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी, हरेन्द्र कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी, डा.विभाष राजपूत, केन्द्र प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत रहे राजेश सिंह राणा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागपत, विवेक वर्मा परियोजना अधिकारी डूडा बागपत, विक्रान्त सिंह शहर मिशन प्रबन्धक, ईकाई बड़ौत, डूडा बागपत, वन्दना गौतम, मधू वर्मा, अनुप मीना, शादाब, शीतल चौहान, ममता, सोनिया, अमन, अरूण, रोहित, प्रवेष, निरज यदुवंशी आदि लोग ने सहयोग प्रदान किया।

दीपावली के पर्व पर सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिया गैस सिलेंडर का तोहफा

  • प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के 69057 लाभार्थियों को दो गैससिलेंडर (रिफिल) निशुल्क वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
  • लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का सांकेतिक चेक/सिलेंडर वितरित कर योजना से किया लाभान्वित

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत। केंद्र सरकार द्वारा भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को जनपद बलिया से शुरू की गई योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओ को मुक्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना से महिलाओं को जल्द ही मिट्टी के चूल्हे से आजादी दिलाई जाने के लिए सरकार संकल्पित है। खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, जीवाश्म ईंधन के उपयोग के कारण ग्रामीण आबादी के लाखों लोगों के बीच स्वास्थ्य से संबंधित खतरों को रोकना है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹2,312 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ लोक भवन सभागार, लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। जनपद बागपत में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह द्वारा किया गया, जिसमें कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 69057 लाभार्थी हैं जिनको दो चरणों में गैस रिफिल का वितरण किया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का सांकेतिक चेक/सिलेंडर वितरित कर योजना से लाभान्वित किया। दीपावली के पर्व पर निशुल्क सिलेंडर मिलने से उज्ज्वला योजना के लाभार्थी खुशी के मारे चेहरे खिल खिलाए और लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद अर्पित किया। उन्होंने कहा सरकार हो तो ऐसी जो त्योहार पर भी रखती है। अपने लाभार्थियों का ध्यान हर किसी के जीवन मे लाती है खुशियों का प्रकाश।
जिला पूर्ति अधिकारी के.बी.सिंह ने बताया कि जनपद बागपत के समस्त 69057 उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को सूचित किया है कि शासन की मंशा के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आपको 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेंडर रिफिल प्रदान किये जायेंगे, जोकि दो चरण में दिये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में प्रथम सिलेंडर रिफिल माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय सिलेंडर रिफिल जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। इस योजना से आच्छादित लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगे, जिसके उपरांत इस योजनांतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल विपणन कंपनी द्वारा अंतरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही इस योजना का सर्वप्रथम लाभ प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में जिनका बैंक खाता अभी भी आधार से लिंक तथा प्रमाणित नहीं है। वे तत्काल अपने-अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराते हुए संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क करें, जिससे कि निशुल्क उज्ज्वला गैस सिलिंडर की धनराशि प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा उज्ज्वला लाभार्थी को इस योजना का लाभ पाने हेतु अपने गैस एजेंसी से सम्पर्क कर आधार प्रमाणित करा लें और यदि बैंक अकाउंट आधार से लिंक न हो तो उसे आधारकार्ड से लिंक करा लें ओर लाभार्थियों को कोई समस्या हो तो कार्यलय जिला पूर्ति अधिकारी में सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी के.वी.सिंह, सहित गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अवनी कुमार शर्मा, अजय वीर, देवेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश, शेखर यादव, पुष्पेन्द्र, नवीन गोसवाल आदि उपस्थित रहे।

छात्राओं ने बनाई मनमोहक रंगोली

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें वंशिका ग्रुप की रंगोली अव्वल रही। आयोजन का शुभारंभ प्रबंधक डा.अनि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वंशिका तोमर ग्रुप की रंगोली प्रथम, नैंसी धामा ग्रुप द्वितीय आराधना ग्रुप तृतीय रहा। विजेता छात्राओं को निदेशक डा.सुनील आर्य ने पुरस्कृत किया। तितरोदा के ओमेगा वर्ल्ड स्कूल में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं ने आकर्षक ग्रीटिंग व रंगोली बनाई।
प्रधानाचार्य डा.के.पी.सिंह, प्रबंध समिति सदस्य किरण प्रधान, देवेंद्र शर्मा, मनोज नैन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कालेज, गांवडी के श्री राजेश पायलट हाई स्कूल, बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज, बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में भी दीपोत्सव मनाया गया।

मिशन शक्ति फेज-4 के तहत महिलाओं को जागरूक किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली। थाना क्षेत्र के गांव बिनौली में शुक्रवार को मिशन शक्ति के चौथे चरण के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं की कल्याणकारी सुरक्षा योजनाओं के लिए जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में इंस्पेक्टर एम.पी.सिंह के नेतृत्व में
महिला कांस्टेबिल पिंकी व बबीता ने बालिकाओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं साइबर अपराध सम्बन्धित जानकारी दी साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की भी जानकारी दी। वही
उन्होंने बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों को सूचना देने के लिए 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वोमेन पावर 1930 साइबर अपराध,102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद ऐप फेसबुक,ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक कर पेंपलेट दिए गए।

एएसपी ने किया थाना छपरौली का औचक निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
छपरौली: अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने शुक्रवार को थाना छपरौली का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने मालखाने बैरक का निरीक्षण किया। रिकार्ड रजिस्टर नियमित अपडेट करने के निर्देश दिये। अभिलेखों के रख रखाव, जनसुनवाई डेस्क, महिला हैल्प डैस्क आदि को चैक किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
त्यौहार पर अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा। निरीक्षण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना छपरौली क्षेत्रान्तर्गत हलालपुर बैरियर पर लगी ड्यूटियों को चैक किया गया तथा पुलिस बल को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

गेटवे स्कूल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का हुआ सम्मान

बागपत। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली महोत्सव तथा शिक्षकों का सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसके अंतर्गत दीपावली की कवाली तथा रामायण की झलक प्रस्तुत की। बच्चों द्वारा रामायण की प्रस्तुति तथा कवाली सभी ने खूब सराहा। रामायण के माध्यम से बच्चों को बुराई पर सदैव अच्छाई की विजय के संदेश से अवगत कराया गया तथा बच्चों को सदैव सच्चे तथा नेक रास्ते पर चलने हेतू प्रेरित किया गया एवं अपने अंदर आलस व लालच रूपी छिपे रावण का अंत करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीएम बागपत पंकज वर्मा ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित करना सराहनीय है। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम को देखकर स्वयं भी अपने बचपन में पहुंच गए और उनके स्कूल के दिनों की याद ताजा हो गई।
इस अवसर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल तथा प्रधानाचार्य अमित चौहान ने मुख्य अतिथि एडीएम बागपत को स्मृति चिंह भेंट कर उनका अपना मूल्यवान समय देने हेतु तथा बच्चों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन करने हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभा राज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा कार्यक्रम का संचालन अर्जुन नैन, नंदनी तथा वंश चौहान ने किया। कार्यक्रम के पश्चात् प्रतिभागी सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा पारूल मलिक, रूचि डबास, शिवानी, करिश्मा, सानिया, संध्या, प्रीति, विशाल, रेनू, नुश्रत आदि शिक्षकों को एडीएम बागपत द्वारा उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

आईपीएस बनी नविता सरोहा का किया सम्मान

बागपत। शेरपुर लुहारा गांव में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमें आईपीएस बनी गांव की बेटी नविता सरोहा का सम्मान किया गया। इस मौके पर बागपत के भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.सत्यपाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि बडौत नगर पालिका के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा वरिष्ठ नेता सुधीर मान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेत्री एवं प्रमुख समाज सेविका अंजू खोखर ने नविता सरोहा को फूल बुग्गा भेंट कर उनका सम्मान किया। अंजू खोखर ने कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चों को नविता सरोहा से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सीमित साधन होते हुए भी आईपीएस बनकर दिखाया है, जो सभी को गौरवान्वित करने वाली बात है। कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चे पढ़ाई लिखाई में रुचि ले और पढ़- लिखकर अपने माता-पिता, गांव व जिले का नाम रोशन करें।

ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन को लेकर ललियाना में हुई बैठक

बागपत। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा जनपद बागपत के तत्वाधान में ब्लॉक खेकड़ा के ललियाना गांव में बैठक हुई। इसमें खेकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कौशिक ने सभी से 17 नवंबर को उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण अधिनियम के लिए होने वाले धरना ज्ञापन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की। युवा जिला अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने उन्हें संगठन के फायदे बताएं और उनसे अधिक से अधिक संख्या में बागपत डीएम कार्यालय में 17 नवंबर को पहुंचने के लिए आग्रह किया। ललियाना गांव की तरफ से पंडित नाथूराम शर्मा, चंद्रपाल, नीटू कुमार शर्मा ने अधिक से अधिक लोगों को बागपत लेकर पहुंचने का आश्वासन दिया। ललियाना गांव से काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। सभी ने समय पर पहुंचने का और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।

आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस ने किया पैदल गश्त, दिलाया सुरक्षा का भरोसा

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर
बागपत:आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी बागपत ने शुक्रवार को दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत गुफा वाला मंदिर पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
वहीं एसपी व क्षेत्राधिकारी बड़ौत ने में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त किया पैदल गस्त करते आम जनमानश में सुरक्षा भावना का संचार किया। उधार थाना बिनौली पुलिस ने बरनावा व बिनौली में इंस्पेक्टर एमपी सिंह पैदल गस्त कर त्योहारों को शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की। पैदल गस्त थाना बिनौली से शुरू होकर मुख्य सड़क, बाजार, चौराहों व बस स्टैंड से वापस थाने आकर खत्म हुआ। गस्त के दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। इंस्पेक्टर एमपी ने आमजन को चेताया कि आप कोई भी उपद्रव ना करें।
अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस को सूचित करें पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रूकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी।
गश्त के दौरान थाना प्रभारी एमपी सिंह, एसएसआई विरेंद्र राणा उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक कुंवरपाल, उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, कांस्टेबल अजित चौधरी, कांस्टेबल टिंकू अधाना, हरेंद्र नागर, दीपक भाटी, यसविंद्र सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस ने किये दो आभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बिनौली: बिनौली थाना पुलिस ने दोझा गांव में कई माह पहले हुई जानलेवा हमले की घटना में शामिल दो  आभियुक्त
को गिरफ्तार किया है।
दोझा में चार माह पहले दो पक्षों में झगडा हो गया था। एक पक्ष द्वारा मस्जिद पर चढ़कर पथराव व तमंचों से फायरिंग की गई थी। जिसका विरोध करने पर एक कार भी क्षतिग्रस्त कर दी थी।
घटना की अनीस पुत्र हामिद अली ने 6 को नामजद तथा 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना में नामजद शाहरुख पुत्र अख्तर व
अबरार पुत्र सम्मे उर्फ सम्मेदीन निवासीगण दौझा को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि दोनों का चालान कर बागपत न्यायालय में पेश किए।

पुलिस ने अवैध विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले दो तस्कर को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ,विकास बडगुर्जर 

सिंघावली अहीर:बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले / तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अवैध विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले/ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 171 किलोग्राम अधबने पटाखे बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी प्रदीप डौढ़ियाल ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले सादिक पुत्र वली मौहम्मद निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर,अश्विनी उर्फ लल्लू पुत्र ब्रजमोहन नि० कस्वा अमीनगर सराय थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत।को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

अमन बने ग्लोबल यूथ बायो डायवर्सिटी नेटवर्क के सदस्य

बागपत। ट्यौढी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार को अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्लोबल यूथ बायोडायवर्सिटी नेटवर्क-जीवाईबीएन की सदस्यता मिली है। वर्तमान में अमन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य में स्नातक कर रहे है और शिक्षा, पर्यावरण, युवा सशक्तिकरण आदि मुद्दों पर कार्य कर रहे है। अमन ने कहा कि जीवाईबीएन के सदस्य के रूप में वह मिशन लाइफ यानी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को वैश्विक समुदाय के बीच बढ़ावा देंगे। अमन ने मिशन लाइफ आधारित पुस्तक चूज लाइफ लिखी है और इग्नू भोपाल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर वक्तव्य दे चुके है। पर्यावरण के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए इको चैंपियंस अवार्ड भी पा चुके है।

धूमधाम से मनाया गया साईं मस्ताना महाराज का पावन अवतार माह

बागपत। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना महाराज के पावन अवतार माह का भंडारा रविवार को उत्तर प्रदेश की साध-संगत द्वारा बरनावा स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी आश्रम में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। भंडारे को लेकर उत्तर प्रदेश की साध-संगत में बेहद उत्साह देखा गया और देर रात्रि से ही साध-संगत का आश्रम में आना प्रारंभ हो गया, जोकि भंडारे की समाप्ति तक अनवरत जारी रहा। इस दौरान पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 159 मानवता भलाई कार्यों को गति देते हुए स्थानीय साध-संगत की ओर से जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए गए। इससे पूर्व उपस्थित साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर पूज्य गुरु को सत्संग भंडारे माह की बधाई दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण अभियान का लिया जायजा, शुद्ध मतदाता सूची बनाएं बीएलओ

  • ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके हो वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य सम्मिलित कराये
  • मृतक का नाम वोटर लिस्ट में रहे नहीं और नए वोटर का नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित होने से छूटे नहीं
  • पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में शत प्रतिशत योगदान दें बीएलओ
  • विशेष अभियान तिथि 4 व 5 नवंबर, 25 व 26 नवंबर, 2 व 3 दिसंबर को चलाया जाएगा
  • निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा

बागपत। भारत निर्वाचन आयोग आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं अर्हता तिथि 1-1-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अहर्ता दिनांक 1-1-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024, कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक जनपद में चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान 5 नवंबर 2023 के अवसर पर जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा में बने मतदान केंद्र के 7 बूथ स्थल व कन्या जूनियर हाई स्कूल खेकड़ा में बने 4 बूथ स्थल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत मतदान केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें 6 मतदेय स्थल स्थित है।
उन्होंने संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मृतक का नाम वोटर लिस्ट में रहे नहीं और नए वोटर का नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित होने से छूटे नहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में शामिल होने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी चुनाव उतना ही शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न होगा।
जनपद में कुल मतदेय स्थलों की सख्या 979, मतदान केंद्रों की सख्या 515 है जिसमे979 बूथ लेवल अधिकारी व 102 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर का है। उसका वोटर लिस्ट में नाम नहीं छूटना चाहिए, उसका वोट अवश्य बने। जो मृतक व्यक्ति है उसका वोट वोटर लिस्ट में से नाम कट जाना चाहिए। वोटर लिस्ट में कोई त्रुटियां हैं, अशुद्धियां हैं उसके लिए फॉर्म आठ अवश्य भरवाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक है, जिसमे विशेष अभियान 5 नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर, 2 दिसंबर, 3 दिसंबर को चलाया जाएगा। जिसमें दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर को किया जाएगा। जिसमें फार्म 6 में नाम जोड़े जाएंगे, फार्म 7 में आपत्तियां (नाम काटे जाएंगे) प्रारूप 8 में नाम संशोधन किया जाएगा और निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा और जिन छात्र-छात्राएं या अन्य की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो वे भी वोटर लिस्ट में अपना नाम सम्मिलित अवश्य करा सकते है।
संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में सभी फॉर्म अपने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), पदाभिहित अधिकारी, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वीआरसी), जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त अथवा वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस अवसर पर एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, एसडीएम बागपत निकेत वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डीके सक्सेना सहित आदि उपस्थित रहे।

Latest News