Wednesday, April 24, 2024

चित्रकला के माध्यम से जल का महत्व समझाया छात्रों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

हापुड़/पिलखुवा। नवोदय युवा समिति के तत्वाधान में चित्रकला के माध्यम से जल का महत्व समझाया छात्रों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवोदय युवा समिति द्वारा आर.डी.पब्लिक स्कूल में चित्रकला के माध्यम से छात्रों को जल का महत्व समझाया। जो जल बचाएगा समझदार कहलाएगा तथा जल ही जीवन है जल बचाएं और अपना कल बचाएं के महत्व को बताते हुए छात्रों को जागरूक किया।
इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक संजय तोमर ने कहा कि नवोदय समिति द्वारा छात्रों को जल के प्रति जागरूक करने का अभियान एक सराहनीय कदम है। छात्रों को पानी कैसे बचाना है,इस छोटे से प्रयास से छात्र भी जल संरक्षण कर सकते हैं क्योंकि छोटे बच्चों को जल के महत्व की जानकारी नहीं होती है। लेकिन इस प्रकार के जागरूक कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें भी जानकारी होती है कि अगर स्कूल में कहीं टोटी खुली है,पानी बह रहा है तो वह बंद करके पानी बचा सकते हैं। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि जल सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों और पेड़ पौधों के लिए भी जरूरी होता है। हमें पानी का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए। हमें व्यर्थ रूप से पानी खर्च नहीं करना चाहिए। अगर कभी भी बिना वजह नल खुला हुआ दिखाई दे तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग तरसते हैं, जितना आवश्यक हो उतना ही जल का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर छात्र प्रिंस ने चित्रकला में भाग लेकर जल संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा जल का सही मोल वह इंसान जानता है जो कई किलोमीटर चलकर जल मटके में भर कर लाता है। वहीं छात्रा अदिति ने जो जल बचाएगा समझदार कहलायेगा का पोस्टर बनाया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में पलक प्रशांत,निधि,विवेक,लव कुश,सपना,अदिति तथा प्रिंस आदि ने भाग लिया। इस मौके पर चित्रकला में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को तरुण बंसल,देवदत्त शर्मा,हरेंद्र चौहान,अंजलि,ज्योति आदि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Latest News