Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 99

वोट देकर सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएं हर मतदाता-डीएम

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ:जिला निर्वाचन अधिकारी
हापुड़: मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह,स्वीप की प्रभारी अधिकारी प्रेरणा सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन के द्वारा एल.एन. पब्लिक स्कूल के मैदान में मतदाता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। आयोजक समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य लोगों को चुनाव के महत्व व मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक,प्रेरित करना है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वीप प्रभारी प्रेरणा सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में 90% मतदान कराने हेतु हम जनपद वासियों से अपील करते हैं कि आगामी 10 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में सभी मतदाता स्वयं मतदान करें तथा अन्य सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मज़बूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी ज़रुरी है, इसलिए वोट के माध्यम से एक बेहतर सरकार बनाने में अपनी भूमिका भी हर मतदाता निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वोट देना अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। अपने अधिकार का प्रयोग करना है और प्रदेश के विकास, अपने बच्चों के भविष्य व सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करना है। क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी व उनकी टीम के द्वारा क्रिकेट मैच भी खेला गया क्रिकेट मैच के माध्यम से मतदान हेतु सभी से आग्रह किया गया कि आगामी 10 फरवरी 2022 को सभी मतदाता वोट जरूर करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हापुड़ दिग्विजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, पोस्ट मास्टर/ जिले के आईकॉन अरुण शंखधर व समाजसेवी जयवीर सिंह सहित सभी शिक्षिका व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सुभारती इंजीनियरिंग काॅलिज में वर्चुअल लैब कार्यशाला का आयोजन

मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी एंड इंजीनियरिंग काॅलिज में 5 वर्चुअल लैब केे ऊपर एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं के संकाय सदस्यों ने एमएचआरडी की वर्चुअल लैब के उपयोग के बारे में सीखा। समन्वयक इंजीनियर सुप्रतिम साहा एवं इंजीनियर प्रमोद कुमार कौशल ने वर्चुअल लैब के मूल सिद्धांतों के बारे में संकाय सदस्यों का मार्गदर्शन किया और बताया कि यह कैसे छात्रों को विभिन्न कठिन प्रयोगों का पता लगाने और संचालित करने में मदद कर सकता है। इस कार्यशाला का एक सत्र व्यावहारिक कार्यान्वयन के ऊपर भी समर्पित किया गया जहां रोबोटिक्स लैब,न्यूरल नेटवर्क्स लैब,स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल इत्यादि लैब का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ इस कार्यशाला में 2022 में वर्चुअल लैब के तकनिकी बदलावों के बारे में भी संकाय सदस्यों को अवगत कराया गया। इंस्टिट्यूट के डीन एवं प्रिंसिपल डा.मनोज कपिल ने कार्यशाला में शामिल सभी लोगों के प्रयासों को सराहा एवं इंजीनियर सुप्रतिम साहा एवं इंजीनियर प्रमोद कुमार कौशल को इस कार्यशाला के सुचारु आयोजन के लिए बधाई दी।

 

 

36 पीयर एजुकेटर को प्रदान किया गया घड़ी, छाता व बैग 

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अर्श काउन्सलर का सहयोग करते हैं पीयर एजुकेटर
कासगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर सोमवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 36 पीयर एजुकेटर (किशोर/किशोरी) को घड़ी, बैग व छाता प्रदान किए गए। यह पीयर एजुकेटर अर्श काउन्सलर को सहयोग प्रदान करते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.आकाश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पीयर एजुकेटर (किशोर किशोरी) अपने -अपने क्षेत्र में अर्श काउंसलर का सहयोग करते हैं। क्षेत्र में कार्य के दौरान कोई परेशानी न हो,इसके लिए उनको घड़ी,छाता व बैग दिया गया। अधीक्षक ने बताया कि किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलावों के बीच किशोर-किशोरियों (10-19 आयु वर्ग) के मन में तमाम तरह की जिज्ञासाओं और शंकाओं को लेकर अंर्तद्वंद चलता रहता है। उम्र के इस मोड़ पर संकोच और शर्म के चलते वह अपनी मुश्किलों को दूसरों से नहीं कह पाते हैं, ऐसे में कई बार वह गलत रास्तों पर भी चल पड़ते हैं। किशोर-किशोरियां अपनी इन्हीं मुश्किलों का घर बैठे समाधान पा सकें, इसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर-किशोरियों के लिए छह प्राथमिकताओं-पोषाहार, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य (एसआरएच),गैर-संचारी बीमारियां (एनसीडी), मादक द्रव्यों का दुरुपयोग,मानसिक स्वास्थ्य,चोट एवं हिंसा (जेंडर आधारित हिंसा समेत) को शामिल किया गया है।
कासगंज ब्लॉक के अर्श काउंसलर देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीयर एजुकेटर अपने क्षेत्रों में शारीरिक बदलाव, मानसिक स्थिति, भावनात्मक परिवर्तन, त्वचा संबंधी समस्या, पोषक आहार, यौन संबंधी दिक्कतों, नशा मुक्ति, अधिकार आदि के बारे में किशोर-किशोरियों को जागरूक करते हैं। किसी किशोर किशोरी को कोई भी परेशानी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाते हैं, वहां उनकी काउंसलिंग की जाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान बीपीएम सुनील कुमार, बीसीपीएम भवानी शंकर, अर्श काउंसलर देवेंद्र प्रताप सिंह, पीयर एजुकेटर (किशोर, किशोरी ) व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Rose Day Special : निखरी त्वचा के लिए घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये 3 फेस पैक

Rose Day Special : गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये 3 फेस पैक

Rose Day Special : हेल्दी और निखरी त्वचा के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों से भी फेस पैक बना सकते हैं। आइए जानें घर पर ये फेस पैक कैसे बना सकते हैं।
नई दिल्ली: गुलाब (Rose Day Special) को भले ही प्रेम का प्रतीक माना जाता हो, लेकिन क्या आप जानते हैं ये फूल (Rose) आपकी त्वचा के लिए भी लाभदायक है। इसकी सुंदरता और सुगंध के अलावा फूल अपने एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेटरी गुणों के लिए भी जाना जाता है। आप इसे अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। गुलाब के फूल में मौजूद विभिन्न प्रकार के विटामिन, मिनरल और ऑयल आपकी त्वचा के लिए वरदान से कम नहीं हैं। आप हेल्दी त्वचा के लिए के लिए इससे कई तरह के फेस पैक (face packs) बना सकते हैं। आप शहद, कच्चे दूध और चंदन पाउडर का इस्तेमाल करके गुलाब से फेस पैक बना सकते हैं।
शहद और गुलाब का फेस पैक
इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियां, शहद और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले ताजे गुलाब की पंखुड़ियां लें और इन्हें अच्छी तरह धो लें। इन्हें थोड़े से गुलाब जल में 3-4 घंटे के लिए भिगो दें। फिर भीगी हुई पंखुड़ियों और गुलाब जल को मिलाकर एक महीन पेस्ट बना लें। एक बार जब ये तैयार हो जाए तो इसे बाहर निकालें और 3 बड़े चम्मच शहद डालें। एक साथ मिलाएं और मिश्रण को 20-30 मिनट के लिए फ्रीज करके ठंडा कर लें। इस फेस पैक को अपनी त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 15 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
चंदन पाउडर और गुलाब का फेस पैक
इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियां, चंदन पाउडर और कच्चे दूध की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले 2 ताजे गुलाबों की पंखुड़ियां लें और इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में 1-2 चम्मच चंदन पाउडर और आवश्यकतानुसार कच्चा दूध मिलाएं। फेस पैक तैयार करने के लिए अच्छी तरह मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। इसे तब तक लगा रहने दें जब तक कि ये पूरी तरह से सूख न जाए। इसके बाद इसे धो लें।
एलोवेरा और गुलाब का फेस पैक
इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियां, एलोवेरा जेल और गुलाब जल की जरूरत होगी। 2 ताजे गुलाबों की पंखुड़ियों को मसल लें। इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल डालें। इसे अच्छी तरह मिलाएं। अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा है, तो इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद पानी से धो लें। ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।

 

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, अमेठी से आशीष शुक्ला को टिकट

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने अमेठी सीट से आशीष शुक्ला को मैदान में उतारा है और प्रियंका यादव को घोसी से उम्मीदवार बनाया है। जबकि प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से योगेश यादव को टिकट दिया है।
नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और इस लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने अमेठी सीट से आशीष शुक्ला को मैदान में उतारा है। जबकि प्रियंका यादव को घोसी से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने पांचवें चरण के लिए 18 प्रत्याशियों के साथ ही छटे चरण के लिए नौ प्रत्याशियों और सातवें चरण के लिए एक प्रत्याशी को आज की लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं इस लिस्ट में कांग्रेस ने महिलाओं पर दांव खेला है। वहीं पार्टी ने तरबजगंज से सविता पांडे की जगह त्वरिता सिंह को मैदान में उतारा है। असल में सविता पांडे रविवार को कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गई थी।
राज्य में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है और पार्टी ने इस बार महिलाओं को पर दांव खेला है। अपनी रणनीति के तहत पार्टी 40 महिलाओं को उत्तर प्रदेश में टिकट दे रही है। लिहाजा नई लिस्ट में 28 प्रत्याशियों में कांग्रेस ने 10 महिलाओं को टिकट दिया है। इस लिस्ट में पार्टी ने तीन चरणों के प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा पांचवें चरण के प्रत्याशी को टिकट दिए गए हैं।
कुंडा में योगेश यादव को दिया टिकट
इसके साथ ही कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी ने पार्टी ने आशीष शुक्ला को टिकट दिया है। जबकि पार्टी ने प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से खिलाफ योगेश यादव को मैदान में उतारा है। जबकि इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को टिकट दिया है। गौरतलब है कि यूपी में पांचवें, छठे और सातवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होनी है और जबकि राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।
सविता पांडे की जगह त्वरिता सिंह को दिया टिकट
वहीं कांग्रेस ने तरबगंज सीट से त्वरिता सिंह को टिकट दिया है। असल में पार्टी ने पहले सविता पांडे को इस सीट से टिकट दिया था। लेकिन रविवार को उन्होंने बीजेपी का दामन थामकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया। जिसके बाद आज कांग्रेस ने इस सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है। वहीं पार्टी ने मानकपुर में भी प्रत्याशी को बदला है और कमला सिसोदिया के स्थान पर संतोष कुमारी और गौरा से सत्येंद्र दुबे के स्थान पर रामप्रताप सिंह को मैदान में उतारा है।
जानिए किसे कहां से मिला टिकट

  1. अमेठी- आशीष शुक्ला
  2. इसौली- बीएम यादव
  3. कुंडा- योगेश यादव
  4. विश्वनाथगंज- प्रशांत सिंह
  5. चायल- तलत अजीम
  6. सोरांव- मनोज पासी
  7. फूलपुर- सिद्धनाथ मौर्य
  8. हांडिया- रीना देवी बिंद
  9. मेजा- माधवी राय
  10. करछना- रिंकी सुनील पटेल
  11. इलाहाबाद पूर्व- तस्लीमुद्दीन
  12. कोरांव- रामकृपाल कोल
  13. कटेहरी- निशात फातिमा
  14. बलहा- किरण भारती
  15. महषी- राजेश तिवारी
  16. तरबगंज- त्वरिता सिंह
  17. मानकपुर- संतोष कुमार
  18. गौरा- रामप्रताप सिंह
  19. कपिलवस्तु- देवेंद्र सिंह गुड्डू
  20. कैंपिरयरगंज- सुरेद्र निषाद
  21. सहजनवां- मनोज यादव
  22. चौरा चौरी- जितेंद्र पांडेय
  23. बांसगांव- पूनम आजाद
  24. चिल्लूपार- सोनिया शुक्ला
  25. खड्डा- धनंजय सिंह पहलवान
  26. पडरौना- मो। जहीरुद्दीन
  27. फाजिलनगर- सुनील मनोज सिंह
  28. घोसी- प्रियंका यादव

बिजनौर में बोले सीएम योगी-डबल इंजन की सरकार ने विकास और खुशहाली दी

मौसम में खराबी के चलते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिजनौर आगमन का दौरा रद हो गया है। इसके पहले वहां पर सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। वहीं पीएम ने जन चौपाल को वर्चुअल संबोधित किया।

बिजनौर। बिजनौर में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं महात्मा विदुर की धरती पर सभी का स्वागत करता हूं। आप सब जानते है कि बिजनौर जनपद यूपी का महत्वपूर्ण जनपद है। महात्मा विदुर के जिले में राजकीय मेडिकल कालेज बन रहा है। इसके लिए मैं अपनी सुभकामनाएं देता हूं। पांच साल तक डबल इंजन की सरकार को देखा है, यूपी में हर सुविधा डबल और ट्रिपल तरीके से जनता को दी है। पांच साल पहले पश्चिमी यूपी की हालत क्या होती थी, दंगा, कर्फ्यू और पलायन यहां की नियति बन चुकी थी। यहां दंगा होता था, हर दंगे के साथ महीनों तक चलने वाला कर्फ्यू लगता था और कर्फ्यू के कारण व्यापारी और आम जनजीवन त्रस्त होता था। बेटी की सुरक्षा खतरे में होती थी, कोई महिला बाजार नहीं जा सकती थी। व्यापारी पलायन कर रहा था, गुंडागर्दी चरम पर थी। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिजनौर दौरा रद हो गया था। उन्‍होंने जन चौपाल को वर्चुअल ही संबोधित किया।
यूपी में पांच में कोई दंगा नहीं
पांच साल में कोई दंगा यूपी में नहीं हुआ। अब माफिया और अपराधी गले में तख्ती लटकाकर थाने में भीख मांगते घूम रहे हैं। सत्ता बदलते ही अपराधी और माफिया को कहते सुना होगा, जान बख्श दो, मैं ठेला चलाकर पेट भर लूंगा, लेकिन अपराध नहीं करूंगा। ये काम सपा और बसपा की सरकार नहीं कर सकती थी। पांच साल पहले सड़के नहीं बनती थी, राहगीरों के साथ लूट होती थी। लोग परेशान थे, लेकिन पांच साल के दौरान भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने इस नर्क से मुक्ति दिलाकर एक बार फिर से विकास, सुशासन की नींव डालकर हर चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य किया है। कोरोना काल में पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों को बचाने के लिए जिस तरीके से प्रबंधन किया, आज दुनिया में हर जगह इसकी सराहना हो रही है। दुनिया इसकी सराहना कर रही है। फ्री टेस्ट, फ्री उपचार, फ्री वैक्सीन दी जा रही है।
वोट की कीमत से मारें तमाचा
वैक्सीन लेने वाले लोग बताएं, 100 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन ले ली है। अपील है कि 100 प्रतिशत लोग वैक्सीन ले लिए हैं तो जो लोग जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे, कहते थे मोदी वैक्सीन है,आज समय आ गया है, अपने वोट की कीमत से उनके चेहरे पर तमाचा मारिए। पहले बिजली नहीं मिलती थी, सपा बसपा वाले अंधेरे में रहने के आदी थे, चांदनी रात चोरों को अच्छी लगती है, विकास के मार्ग में डकैती, अराजकता, राहजनी, छिनैती को बढ़ावा देते थे। आज बिजली की रोशनी से हर घर जगमगा रहा है। पीएम मोदी ने हर गरीब को घर दिया, राशन दिया, बिजली दी, यह प्रधानमंत्री मोदीजी के कारण और भाजपा के कारण प्राप्त हो रहा है।

प्रदेश सचिव राजेंद्र गुरु जी ने विसौली सपा प्रत्याशी आशुतोष मौर्य के लिए किया जनसंपर्क

विसौली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र गुरुजी की अगुवाई में रविवार को 112 विधानसभा विसौली के ग्रामों में सपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सपा प्रत्याशी अशुतोष मौर्य के लिए जनसमर्थन जुटाया। इस दौरान राजेंद्र गुरु जी ने लोगोें को सपा की जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराते हुए सपा की उपलब्धियों की भी जानकारी दी। इस दौरान जनता ने भी राजेंद्र गुरुजी की बातों को ध्यान से सुना और सपा को समर्थन देने की बात कही। राजेंद्र गुरुजी ने कहा कि यदि सपा की सरकार प्रदेश में बनती है तो लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा। बच्चों से लेकर लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक का ध्यान रखा जाएगा। पूर्व में भी जब सपा की सरकार प्रदेश में थी तो खूब विकास किया गया, जबकि भाजपा वालों का आलम ये है कि सपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर अपने बोर्ड लगाकर उनको अपना विकास कार्य बता रहे हैं। लेकिन सपा की करनी और कथनी में कभी अंतर नहीं रहा। हमेशा गरीबों का हित सपा की पहली प्राथमिकता रही है। रविवार को जनसंपर्क के दौरान राजेंद्र गुरुजी के साथ पूर्व सांसद शांति देवी के पौत्र राहुल यादव, मोहित कुमार बिल्सी वाले, केपी. यादव, शुभाष यादव, बालमुकुन्द यादव, राजीव कुमार शर्मा, अशोक कुमार यादव, ओमकार पाल, सत्यपाल यादव,पंकज यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

योगी नाथ उपाध्याय समाज का भाजपा को समर्थन

  • सभी सीटों भाजपा के लिए काम करेगा योगी समाज: तेजपाल सिंह

मेरठ। अखिल भारतीय योगी, नाथ, उपाध्याय समाज सेवा संगठन ने इस विधान सभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का एलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए हमारा समाज हर संभव प्रयास करेगा। विधान परिषद स्थानीय प्राधिकरण चुनाव के लिए उन्होंने मेरठ-गाजियाबाद सीट पर अपने समाज की ओर से जिला पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय को उम्मीदवार घोषित करते हुए भाजपा से उन्हें टिकट देने की भी मांग की।
अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह और चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश महासचिव एवं रेलवे बोर्ड भारत सरकार के सदस्य रामवीर भट्टी रविवार को मेरठ में तेजगढ़ी चौराहे पर स्थित होटल आॅल इज वेल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर रामवीर भट्टी ने जातिवाद नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील की। योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि पिछले दिनों संगठन के प्रतिनिधि मंडल की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात हुई। हमने इस विस चुनाव में भाजपा से पांच सीटें मांगे जाने की बात करने सामने रखी। एक भी टिकट न मिलने पर अपनी नाराजगी भी जताई। तावड़े ने भाजपा के लिए काम करने और भविष्य में पूरा ध्यान रखे जाने का आश्वासन दिया। उसी दिन से योगी तेजपाल सिंह और रामवीर भट्टी वेस्ट यूपी के दौरे पर हैं। अभी तक वह शामली,सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ जिले का दौरा कर भाजपा को समर्थन देने और भाजपा उम्मीदवारों को चुनाव जिताने की अपील अपने समाज के लोगों से कर चुके हैं। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने मेरठ का दौरा किया। रामवीर भट्टी ने कहा कि मोदी आज देश के ही नहीं सारी दुनिया के नेता हैं। योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री यूपी में पहले नहीं बना। उन्होंने भाजपा को ही राष्ट्रवादी पार्टी बताया। योगी तेजपाल सिंह ने मांग की कि भाजपा विकास उपाध्याय को विधान परिषद चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाये। उन्होंने कहा कि योगी समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है,आज भी है और आगे भी रहेगा। लेकिन इसके बदले भाजपा को भी इस समाज को पूरा मान-सम्मान देना होगा। मेरठ दक्षिण सीट पर उन्होंने डा.सोमेंद्र तोमर को समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक,आपदा राहत विभाग प.उप्र आलोक सिसौदिया के सामने पूरे समाज की ओर से भाजपा को समर्थन की घोषणा की गई। आलोक सिसौदिया ने इसके लिए पार्टी की ओर से सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अ.भा.यो.ना.उपा. समाज के प.उप्र अध्यक्ष चमन सिंह उपाध्याय, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री योगी मुनीश कुमार, जिला पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय, जगमाल उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय आदि समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

सुभारती लॉ कॉलिज में एआईसीआई द्वारा सेमिनार का हुआ अयोजन

  • कोविड के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर के डाक्टर व समाज सेवा से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

मेरठ। ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल द्वारा स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज में कोविड की रोकथाम में बुद्धिजीवियों की भूमिका पर सेमिनार का अयोजन किया गया। इसके साथ ही कोविड के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के डाक्टरों सहित समाज सेवा से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजेश टंडन, अति विशिष्ट अतिथि हिमालय ड्रग के चेयरमैन डा.एस फ़ारूक़, प्रख्यात कवि एजाज़ुद्दीन शाह उर्फ पॉपुलर मेरठी, अंतर्राष्टीय कलाकार चमन, सुभारती लॉ कॉलिज के डीन डा.वैभव गोयल भारतीय एवं ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल के नेशनल सेक्रेट्री जनरल प्रकाश निधि शर्मा ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजेश टंडन, अति विशिष्ट अतिथि हिमालय ड्रग के चेयरमैन डा.एस.फ़ारूक़ समेत सभी अतिथियों ने सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.हिरो हितो को बौद्ध धर्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति को कोरोना कॉल में जनमानस को चिकित्सीय सेवाओं से लाभान्वित करने के सम्बन्ध में उन्हें पगड़ी व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोरोना कॉल में डयूटी करने वाले सुभारती अस्पताल के डाक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजेश टंडन ने मेरठ एनसीआर रत्न पाने वाले व्यक्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल द्वारा जिस प्रकार समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को उनके सेवा भाव के लिये सम्मानित किया गया है,यह बड़ी सराहनीय बात है। उन्होंने सुभारती ग्रुप द्वारा कोरोना कॉल में किये गये उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुभारती ग्रुप अपने सेवाभाव एवं राष्ट्र प्रेम के लिये विख्यात है जो पूरे देश के लिये प्रेरणादायी है।
अति विशिष्ट अतिथि हिमालय ड्रग के चेयरमैन डा.एस.फ़ारूक़ ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन मानव जीवन के लिये संजीवनी है। उन्होंने कहा कि धूप में बैठकर भी अनेकों रोगो से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कोरोना की रोकथाम में प्राकृतिक संसाधनों की भूमिका एवं बुद्धिजीवी वर्ग के सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से सुभारती ग्रुप के शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र की सराहना की। साथ ही सम्मान पाने वाले सभी व्यक्तियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति ने ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सुभारती अस्पताल द्वारा कोरोना कॉल में किये गये कार्यों से सभी को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल के सभी डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ सहित प्रत्येक कर्मचारी द्वारा निष्ठा के भाव से अस्पताल में कार्य किया जाता है और प्रत्येक मरीज का मानवीय संवेदनाओं के साथ उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में दिल्ली मुम्बई जैसे बड़े अस्पतालों की भांति समस्त आधुनिक सुविधाएं 24 घण्टे उपलब्ध है जो रोगियों को संजीवनी के रूप में जीवनदान दे रही है।
मेरठ एनसीआर रत्न पाने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति
डा.हिरो हितो, डा.कृष्णा मूर्ति, डा.के.पी.सिंह, डा.दिनेश मकवाना, शिब्बन लाल स्नेही, डा.अर्पित सैनी, डा.रवि भगत, डा.अपार अग्रवाल, डा.वैभव गोयल भारतीय, डा.सुब्रतो सेन, डा.अशोक कुमार त्रिपाठी, डा.सुल्तान अलहक, डा.आरपी सिंह, डा.चन्द्रकीर्ति भंते, डा.महेश सोम, हाजी कमरूद्दीन, किरण सिंह, दिव्या कुमार, राहुल अग्रवाल, विनोद कुमार, सुधीर कुमार पंडिर, पायल राहुल जैन, डा.ए.यू. खान, संजय कुमार को मेरठ एनसीआर रत्न से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एआईसीआई के नेशनल सेक्रेट्री जनरल प्रकाश निधि शर्मा, अनुश्री निधि शर्मा, अभय निधि शर्मा, ओपी शर्मा, जीशान खान राजकुमार सागर सहित देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

दलित समाज का हित भाजपा में सुरक्षित: डा.चरण सिंह लिसाड़ी

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा.चरणसिंह लिसाड़ी ने कहा कि दलित समाज का हित व सम्मान केवल भाजपा में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दलित समाज के मसीहा डा.भीमराव अंबेडकर का सम्मान केवल भाजपा ने ही किया। डा.अम्बेडकर से जुड़े सभी स्थलों-जन्मभूमि, शिक्षा भूमि, दीक्षाभूमि, परिनिर्वाण स्थली, अंतिम संस्कार स्थली को भाजपा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल बनाने का कार्य किया। इन स्थलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंच तीर्थ का नाम दिया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जन्मभूमि काशी व दिल्ली में ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज कुंभ मेले के समापन पर सफाई कर्मचारियों के अपने हाथों से पैर धोकर दलित समाज का मान सम्मान व स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया।
डा.लिसाड़ी ने कहा कि भाजपा ने दलित समाज से महामहिम राष्ट्रपति, तीन राज्यपाल, केंद्र सरकार में 12 मंत्री, 7 राज्य सभा सांसद बनाने के साथ संगठन में समुचित भागीदारी देने का कार्य किया है। मायावती को तीन बार मुख्यमंत्री बनाने का काम भी भाजपा ने ही किया। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के सांसद ने संसद में आरक्षण बिल फाड़ा। सपा सरकार में दलित समाज के नौकरी करने वाले लाखों अधिकारियों व कर्मचारियों को पदावनत करने का घिनौना कार्य किया। इस बार दलित समाज बड़ी संख्या में भाजपा की दलित हितैषी की नीतियों के साथ है।

महिला शिक्षक संघ ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

हापुड़़। महिला शिक्षक संघ जनपद हापुड़ के द्वारा चलाए जा रहे “मतदाता जागरूकता महा अभियान” के तहत उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष जयश्री के निर्देशन में जिला महामंत्री डा.सुमन अग्रवाल व सिम्भावली ब्लाॅक मंत्री अरुणा कुमारी राजपूत ने अपना घर कॉलोनी और आनन्द विहार में जागरुकता रैली निकाली गयी।
इस महाअभियान में संघ के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। इस महाअभियान में युवाओं,शिक्षिकाओं,कॉलोनी के निवासियों,विभिन्न वर्गों के लोगों ने,महिला,पुरुष एवं वृद्धों, जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। महिला शिक्षक संघ के इस कार्य के लिए सब लोगों ने प्रशंसा की।
इस विशेष महाअभियान को सफल बनाने में रेनू चौधरी,शशि,अंशु,आशा,लक्ष्मी,शानू खन्ना,अलका ढाका आदि और स्वीप टीम सदस्यों में डा.रेनू देवी,शीतल सैनी का विशेष सहयोग रहा।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में चाक-चौबंद होगी स्टार प्रचारकों की सुरक्षा, चुनाव आयोग ने राज्यों को दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बाद चुनाव आयोग काफी सख्त हो गया है।

हापुड़ पुलिस ने खुलासा किया था कि ओवैसी पर हमला करने में इस्तेमाल हुए हथियार मेरठ से खरीदे गए थे। अब चुनाव आयोग ने भी इस तरह के मामलों पर सख्ती दिखाई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बाद चुनाव आयोग काफी सख्त हो गया है। चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चुनाव के दौरान स्टार प्रचारकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को पांच फरवरी को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में चुनाव आयोग ने कहा कि ये बात उनके संज्ञान में आई है कि विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों को सुरक्षा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने कहा कि स्टार प्रचारक चुनाव प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा होते हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सुरक्षा बहुत जरूरी है। ओवैसी पर हुए हमले के बाद चुनाव आयोग ने इस तरह के मामले पर संज्ञान लिया है। यही वजह है कि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों को राज्यों में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का फैसले लिया है।
स्टार प्रचारकों को मिले पर्याप्त सुरक्षा
चुनाव आयोग द्वारा लिखी चिट्ठी में किसी विशेष घटना की जिक्र नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि ओवैसी पर हुए हमले के बाद चुनाव आयोग ने इस तरह का निर्देश दिया है। चुनवा आयोग के इस फैसले को ओवैसी पर हुए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को हापड़ टोल प्लाजा के पास ओवैसी की कार पर फायरिंग की गई थी। इस घटना में वह बाल-बाल बचे थे।
ओवैसी पर हमले के बाद सख्त चुनाव आयोग
इस घटना के सामने आते ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हापुड़ पुलिस ने खुलासा किया था कि ओवैसी पर हमला करने में इस्तेमाल हुए हथियार मेरठ से खरीदे गए थे। अब चुनाव आयोग ने भी इस तरह के मामलों पर सख्ती दिखाई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि स्टार प्रचारकों की सुरक्षा की निगरानी के लिए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी और जिला स्तर पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। नोडल अधिकारी को संबंधिक राज्य, केंद्र शासित प्रदेश द्वारा नियुक्त किया जाएगा। चुनाव आयोग की चिट्ठी की एक कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तर के दलों को भी भेजी जाएंगी।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस ने चौथे चरण के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पंजाब के सीएम चरणीजीत सिंह चन्नी करेंगे चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को स्टार प्रचारक बनाया है। पंजाब के सीएम यूपी की जनता के बीच कांग्रेस की जीत का दम भरेंगे।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में 15 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं। इसमें पहले नंबर पर राहुल गांधी का नाम मौजूद है। खास बात ये है कि कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को स्टार प्रचारक बनाया है। पंजाब के सीएम यूपी की जनता के बीच कांग्रेस की जीत का दम भरेंगे।
कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की नई लिस्टि में पहले नंबर पर राहुल गांधी का नाम है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम भी शामिल है। पूर्व सांसद गुलान नबी आजाद के साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी यूपी की जनता के बीच कांग्रेस की जीत का दम भरेंगे। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद भी यूपी में कांग्रेस की जमीन तैयार करेंगे।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
राहुल-प्रियंका भी करेंगे चुनाव प्रचार
कांग्रेस के 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी शामिल है। बता दें कि जहां सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर रही है। यूपी विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी।
तीसरी लिस्ट में कन्हैया कुमार को नहीं मिली जगह
शनिवार को जारी हुई इस लिस्ट में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। कांग्रेस की इस लिस्ट में कन्हैया कुमार को जगह नहीं मिली है। आज 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट कांग्रेस की तरफ से जारी की गई है। आज जारी हुई कांग्रेस के 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राहुल और प्रियंका गांधी के साथ ही अजय कुमार लल्लू का नाम भी शामिल है। खास बात ये है कि कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में भी गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट और आराधना शुक्ला को जगह दी गई थी। आज जारी हुई चौथी लिस्ट में भी इन नेताओं का नाम शामिल है।

बागपत का विकास चाहते हो तो कमीशन खोरो को भगाओ:दीपक यादव

बागपत के ढ़ीकोली गांव में नुक्कड़ सभा में अपने विचार रखते गठबंधन के नेता

बागपत। रालोद व सपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से हरिया खेड़ा व सिंघावली अहीर गांव में जनसंपर्क किया और जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
इस मौके पर उन्होंने बागपत विधानसभा से रालोद-सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी नवाब अहमद हमीद के समर्थन में वोट मांगे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि यदि बागपत की जनता विकास चाहती है तो उन्हें 40 प्रतिशत कमीशन खोरो को भगाना होगा,तभी बागपत क्षेत्र का विकास हो सकता है। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी यानी आज ढ़ीकोली गांव में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी जनसंपर्क करने के लिए आएंगे। उन्होंने इस मौके पर अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की।
इस मौके पर गठबंधन प्रत्याशी अहमद हमीद,रालोद वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह गठिना,रालोद नेता एवं अमीनगर सराय के चेयरमैन डॉक्टर मांगेराम यादव,राजेंद्र यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

अहेड़ा गांव में हुआ योगेश धामा का भव्य स्वागत

बागपत के अहेड़ा गांव में भाजपा प्रत्याशी योगेश धामा का स्वागत करते लोग

बागपत। अहेड़ा गांव में सुप्रसिद्ध पहलवान एवं बॉडी बिल्डर सोमेंद्र उर्फ सोनू के नेतृत्व में बागपत विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी योगेश धामा का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
उन्हें गांव के चौधरी फुंदन सिंह चेयरमैन द्वार से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में मंच स्थल तक लाया गया और उसके बाद ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा पूरे गांव समाज की तरफ से उन्हें अपना समर्थन दिया। इस मौके पर सोमेंद्र उर्फ सोनू ने कहा कि बागपत विधानसभा से योगेश धामा की ऐतिहासिक मतों से जीत होगी, जिसमें उनके गांव का पूरा समर्थन उनके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में जितने विकास कार्य पांच वर्षों के अंतराल में योगेश धामा ने कर दिखाए हैं,उतने विकास कार्य कोई भी विधायक नहीं करा पाया। उन्होंने सभी से योगेश धामा को भारी मतों से जिताने की अपील की।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रविंद्र बली, रामकरण प्रमुख, योगेश गुर्जर, अजयवीर, महेश आर्य, ब्रजपाल, सुभाष, मिन्टू, महेश, चौधरी वेदराम, चौधरी तिलकराम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

गरीब बच्चों को खाने के सामान की किट वितरित की

बागपत के बरनावा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में गरीब बच्चों को समान की किट वितरित करते सेवादार।

बागपत। डेरा सच्चा सौदा आश्रम की दूसरी पातशाही शाह सतनाम सिंह महाराज का गुरुगद्दी नशीन माह परोपकर महा डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में नाम चर्चा के साथ मनाया गया।
इस दौरान अति निर्धन गरीब बच्चों को खाने के समान की किट वितरित की गई। नाम चर्चा का संचालन ब्लॉक भंगीदास अनिल सोलंकी इंसान द्वारा किया गया। कविराज राजेंद्र, जसविंदर,सोनू ,रमेश ,महेश,संदीप,मोनू, सन्नी,नवीन आदि द्वारा भजन सुनाये गए। बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पूजनीय गुरु जी के पावन रिकॉर्ड किए हुए वचन साध संगत को सुनवाए गए, जिसमें पूजनीय गुरु जी ने इंसान को ठग्गी, बेईमानी, भ्रष्टाचार की कमाई छोड़कर हक हलाल की कमाई करने की प्रेरणा दी।
उत्तर प्रदेश के 45 मेंबर जिम्मेदार भाई महेंद्र इंसान द्वारा बताया गया कि 138 वें मानवता भलाई कार्य के तहत पूरे प्रदेश में साध- संगत ने जगह जगह नाम चर्चा आयोजित कर लाखों गरीब बच्चों को खाने का समान जैसे मूंगफली, रेवड़ी, खजूर, बिस्किट, नमकीन एवं फल आदि वितरित किये, जिससे गरीब बच्चों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई।

योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हुआ हवन

बागपत के सिसाना गांव में हवन करते लोग

बागपत। सिसाना गांव स्थित श्री गोगा मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व महायोगी सतगुरु गौरक्षनाथ व वीर श्री गोगा देव जी महाराज का पूजन किया गया।
महंत योगी आदित्यनाथ महाराज को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने व उनकी सरकार की पुनरावृत्ति के लिए इस हवन-यज्ञ व पूजन का आयोजन किया गया। ग्रामवासियो ने कहा कि भाजपा सरकार में अयोध्या में भव्य व दिव्य श्रीराम मंदिर बन रहा है व कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाई गई। योगी ने उत्तर प्रदेश में सुशासन दिया। यहां कानून का राज स्थापित किया। विकास के अनेकों कार्य कराए। कोरोना काल में अच्छा कार्य किया और स्थिति को नियंत्रण में रखा। इससे प्रदेश की स्थिति व छवि बदली हैं और प्रदेश को अन्य प्रदेशों में अच्छी दृष्टि से देखा जाने लगा। अतएव सुशासन, अच्छी कानून व्यवस्था व विकास कार्यो को सुचारू रखने के लिए योगी का पुन मुख्यमंत्री बनना व उनकी सरकार की पुनरावृत्ति आवश्यक है। हवन व पूजन बागपत स्थित श्री हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित गौतम त्रिपाठी व श्री गोगा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अर्जुन मिश्रा ने कराया। इस अवसर पूर्व प्रधान प्रताप सिंह, कृपाल नंबरदार, मास्टर सतवीर सिंह, हुकुम सिंह, अनिल, सुनील, बलवीर, संजय, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र, विक्रांत, विनीत चौहान आदि मौजूद थे।

नवदंपति को आंखे ने पौधा भेंट किया

बडौत: नगर स्थित द राॅयल स्टैप में सम्पन्न हुये शादी समारोह में नव दम्पति को आँखें के पर्यावरण संरक्षकों ने प्रतिवर्ष शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण के संकल्प के साथ भेंट किया पौधा।
नगर स्थित द राॅयल स्टैप में शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे नव दम्पति प्रियांशी सुपुत्री अमरपाल तोमर निवासी किशनपुर बिराल (बागपत) एवं अंकुर सुपुत्र अरविन्द सिंह निवासी पल्लवपुरम (मेरठ) को “विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार अभियान” के तहत आँखें के पर्यावरण संरक्षक समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय एवं एडवोकेट रवि कुमार ने प्रतिवर्ष शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण के संकल्प के साथ भेंट किया पौधा।
समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय ने कहाकि प्रदुषित वातावरण से लेकर ओजोन की परत के बढते हुए हाॅल तक का सरल और साधारण उपाय पौधों का रोपण और संरक्षण है। पृथ्वी पर आने वाले संकट के समाधान के लिए हमें प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर गीता, दादी समन्द्री, सविता, विधि, मायरा, हर्ष, आकाश, अर्जुन, विराट, रवि, निहाल, ईश्वर सिंह, राजपाल, अमरपाल, मनोज उज्जवल, नरेश तोमर, अनंगपाल, सहन्सरपाल, मास्टर राकेश सरोहा, सुभाष, पुष्पेन्द्र, धीर सिंह, दीपक, आदि उपस्थित रहे।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी- आज यूपी की बेटियां घर से निकलने से नहीं डरतीं, अपराधी थर-थर कांप रहे हैं

वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी- आज यूपी की बेटियां घर से निकलने से नहीं डरतीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर भले कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन वो जनता का प्यार नहीं पा सकते। जनता का आशीर्वाद तो उसे ही मिलेगा जो सेवा भावना से सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा, यूपी के लोगों का विकास करेगा।
लखनऊ: पीएम मोदी ने जन चौपाल कार्यक्रम में रविवार को मथुरा,आगरा,बुलंदशहर के मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत ही दुःखद खबर आई है। हमारी लता दीदी आज हमें छोड़कर चली गई हैं, परमात्मा में विलीन हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल ही वसंत पंचमी का पर्व था, मां शारदा की हम आराधना कर रहे थे। जिनके कंठ से मां सरस्वती का आशीर्वाद छोटे बड़े हर किसी को मिलता था, वो लता दी ब्रह्मलोक की यात्रा पर चली गई। उनके व्यक्तित्व का विस्तार सिर्फ गानों की संख्या पर सीमित नहीं था। मेरे जैसे अनेकों लोग हैं जो गर्व से कहेंगे कि लता दीदी के साथ उनका निकट संबंध था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि UP भारत का दिल है, धड़कन है। यूपी ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है। और आज फिर यूपी देश को नया रास्ता दिखा रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर भले कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन वो जनता का प्यार नहीं पा सकते। जनता का आशीर्वाद तो उसे ही मिलेगा जो सेवा भावना से सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा, यूपी के लोगों का विकास करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जो पहले सरकार में थे उन्हें ना तो आप लोगों की आस्था से मतलब रहा है और आप लोगों की जरूरतों से। उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है- यूपी को लूटो। उन्हें यूपी के विकास से कोई वास्ता नहीं हैं उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है।
अपने घरों से पलायन करने के लिए मजबूर थे लोग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द थे कि हाइवे पर गाड़ी रोक कर गाड़ियों से लूट पाट की जाती थी। बीच हाइवे पर ही महिलाओं, बेटियों के साथ क्या होता था बुलंदशहर के लोग ये अच्छी तरह जानते हैं। तब उत्तर प्रदेश में घरों-दुकानों पर अवैध कब्जे होना आम बात थी। लोग अपना घर छोड़कर पलायन को मजबूर होते थे। आगरा के दंगों में आरोपियों के सिर पर किसका हाथ था, ये आप भलीभांति जानते हैं।
पहले की सरकारें खेलती थीं तिजोरी भरने का खेल
पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारे भय निर्माण में जुटी थी, भय निर्माण करना उनका काम था। हम भविष्य का निर्माण कर रहें हैं। अब रिकार्ड हाईवे भी बन रहे हैं और उन हाइवेज़ पर लोग निडर होकर सफर भी कर रहे हैं। आज यूपी में बहनें-बेटियां खुले दिल से कह रही कह रही हैं- पहले हमें घर से निकलने में लगता था डर, अब भाजपा राज में अपराधी कांपे थर-थर। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों का एक और पसंदीदा खेल होता था। तिजोरियों को भरने का खेल, सब मिलकर खेलते थे, मिलकर खाते थे। आज ऐसे लोगों का पूरा खेल बिगड़ गया है। पहले परिवार ही सरकार थी, अब पूरा यूपी भाजपा सरकार का परिवार है।
गरीब को सशक्त करना हमारा उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवारवादी सरकारों के लिए सत्ता शासन का माध्यम थी। हमारे लिए सत्ता जनता की सेवा करने का रास्ता है। हम लगातार इसी उद्देश्य से काम कर रहे हैं। हमारी सरकार गांव, गरीब को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। पिछले 2 साल से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है। महामारी की शुरुआत में बहुत से लोगों ने कईं तरह की आशंकाएं जताई थी। वो लोग सोचते थे कि कैसे हमारे गांव, हमारे गरीब इस महामारी से खुद को बचा पाएंगे। पीेएम मोदी ने कहा कि लेकिन आज 2 साल के बाद भारत के प्रयासों से दुनिया सीख रही है। पिछले 2 साल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से हमनें करोड़ों लोगों मुफ्त राशन पहुंचाया है। इसका बहुत बड़ा लाभ यूपी के लोगों को हुआ है। गरीबों, दलितों और पिछड़ों को हुआ है और आज भी हो रहा है।

लता मंगेशकर के सम्मान में 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, जानें कैसे होती है इसकी घोषणा और क्या कुछ बदल जाता है

राष्ट्रीय शोक का एक महत्वपूर्ण पहलू राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार भी है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि होने पर हर बार राष्ट्रीय या राजकीय शोक घोषित किया जाए।
नई दिल्ली: सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। लता मंगेशकर के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि देश ने अपनी आवाज खो दी। लता मंगेशकर देश के लिए धरोहर से कम नहीं थीं। उन्हें वर्ष 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया था। लता मंगेशकर की चर्चा होते ही हमारा मन श्रद्धा, प्रेम और सम्मान से भर जाता है। न केवल देश में, बल्कि दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहनेवाले हैं। स्वर कोकिला लता जी के निधन के बाद कला, साहित्य, सिनेमा, खेल… हर क्षेत्र के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देश में 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
क्या आप जानते हैं कि किसी के निधन पर कैसे राष्ट्रीय शोक की घोषणा की जाती है? क्या ऐसे में सरकारी संस्थानों में छुट्टी रहती है? राजकीय शोक के दौरान कितना कुछ बदल जाता है? आइए जानते हैं इस बारे में:
पहले ऐसा था राष्ट्रीय शोक का नियम
राष्ट्रीय शोक घोषित करने का नियम पहले सीमित लोगों के लिए था। पहले देश में केवल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रह चुके लोगों के निधन पर राजकीय या राष्ट्रीय शोक की घोषणा की जाती थी। हालांकि आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में पहला राष्ट्रीय शोक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद घोषित किया गया था। वे राष्ट्रपिता माने जाते हैं। उनके निधन के बाद जो नियम थे, उसके अनुसार पद पर रहते हुए प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति का निधन हो जाने पर या फिर पूर्व में प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति रह चुके व्यक्ति का निधन होने पर देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की जाती थी।
अब गणमान्य व्यक्ति के निधन पर भी होती है घोषणा
समय के साथ राष्ट्रीय शोक के नियम में बदलाव किए गए। बदले गए नियमों के मुताबिक, गणमान्य व्यक्तियों के मामले में भी केंद्र को यह अधिकार दिया गया कि विशेष निर्देश जारी कर सरकार राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर सकती है। इतना ही नहीं, देश में किसी बड़ी आपदा के वक्त भी ‘राष्ट्रीय शोक’ घोषित किया जा सकता है।
राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
राष्ट्रीय शोक का एक महत्वपूर्ण पहलू राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार भी है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि होने पर हर बार राष्ट्रीय या राजकीय शोक घोषित किया जाए। फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से हुई थी, लेकिन राष्ट्रीय शोक नहीं घोषित किया गया था। भारतीय सेना या अन्य फोर्स में शहीद हुए जवानों की अंत्येष्टि भी राजकीय सम्मान के साथ की जाती है, लेकिन राजकीय शोक की घोषणा नहीं होती। यानी कि राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार और राष्ट्रीय शोक अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं।
कौन कर सकता है इसकी घोषणा?
राष्ट्रीय या राजकीय शोक की घोषणा पहले केवल केंद्र से होती थी। केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति ही कर सकते थे, लेकिन बदले नियमों के अनुसार, राज्यों को भी यह अधिकार दिया जा चुका है। अब राज्य खुद तय कर सकते हैं कि किसे राजकीय सम्मान देना है। केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग राजकीय शोक घोषित करते हैं। जैसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर हुआ था। केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग-अलग घोषणाएं की थीं।
आधा झुका हुआ रहता है राष्ट्रीय ध्वज
फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के मुताबिक, राष्ट्रीय शोक के दौरान सचिवालय, विधानसभा समेत सभी महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहते हैं। वहीं, देश के बाहर भारतीय दूतावासों और उच्‍चायोगों में भी राष्‍ट्रीय ध्‍वज को भी आधा झुकाया जाता है। इसके अलावा किसी तरह के औपचारिक और सरकारी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता। राजकीय शोक की अवधि के दौरान समारोहों और आधिकारिक मनोरंजन की भी मनाही रहती है।
राष्ट्रीय शोक के दौरान क्या सार्वजनिक अवकाश होता है?
केंद्र सरकार के 1997 में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राजकीय शवयात्रा के दौरान कोई सार्वजनिक छुट्टी अनिवार्य नहीं है। इसका प्रावधान खत्म कर दिया गया है। हां, लेकिन राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए किसी व्यक्त‍ि का निधन हो जाए, तो छुट्टी होती है। हालांकि सरकारों के पास किसी गणमान्य व्यक्ति के निधन के बाद सार्वजनिक अवकाश की घोषणा का अधिकार है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के निधन पर कई राज्यों में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश और 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था।