Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 93

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में नुक्कड़ नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में नुक्कड़ नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मेरठ। शिक्षा विभाग एवं महिला प्रकोष्ठ आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नुक्कड़ नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा.मंजू गुप्ता ने समस्त टीम एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर कुलपति प्रोफेसर दीपा शर्मा को गर्व के साथ बधाई दी। नर्सिंग विभाग से विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह एवं उमंग के साथ महिलाओं की सुधरती दशा एवं दिशा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आशा यादव, रचना चौधरी ने सभी को समाज,परिवार अथवा कार्यस्थल पर हो रहे भेदभाव को रोकना एवं सभी को समानता का अवसर दिए जाने की प्रतिज्ञा दिलाई। विद्यार्थियों ने दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या आदि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सभी को प्रेरित किया।
कुलपति प्रोफेसर दीपा शर्मा  ने कहा की आईआईएमटी विश्वविद्यालय प्रांगण सदैव नारी सुरक्षा, नारी स्वाभिमान एवं नारियों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने सभी आयोजकों एवं विद्यार्थियों को महिला दिवस की बधाई देते हुए एक सशक्त समाज के निर्माण की बात कही। कुलाधिपति ने कहा कि जहां नारी की सुरक्षा है,नारी के हितों का सम्मान है, वहां निश्चित ही देवता बसते हैं।
विश्वविद्यालय के महाप्रबंधक डा.मयंक अग्रवाल ने कहा महिला सशक्तिकरण का माध्यम शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खुशहाली है। महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

सनातन धर्म संस्कृति में महिलाओं को सदैव उच्च पद प्रदान कर पूजा गया है: उमाशंकर शर्मा वैद्य

बागपत: खेकड़ा अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ शाखा खेकड़ा के तत्वाधान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थय एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डा.सोनल धामा महिला चिकित्सा अधिकारी पीएचसी खेकड़ा को शाल, प्रशस्ति पत्र, तुलसी माला भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक वैद्य उमाशंकर शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिला चिकित्सा अधिकारी पीएचसी खेकड़ा डॉक्टर सोनल धामा को धर्म संघ खेकड़ा के सदस्य उमेश शर्मा,अनुज कौशिक,अनुज शर्मा,डॉक्टर अभिषेक शर्मा,उमाशंकर शर्मा,पुनीत शर्मा,सुरेंद्र शर्मा,डा.सुरेश कौशिक ने प्रशस्ति पत्र,शाल,तुलसी माला भेंटकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैद्य उमाशंकर शर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति में प्राचीन काल से ही महिलाओं को सम्मान दिया गया है विदुषी गार्गी इसका प्रमाण है।
धर्म संघ खेकड़ा के महामंत्री उमेश शर्मा ने कहा कि वेदों में कहा गया है कि जिस स्थान पर स्त्रियों का सम्मान नहीं होता वहां देवता भी प्रवेश नहीं करते है। प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति में स्त्रियों को प्रमुखता देते हुए सम्मान दिया गया है।
शिक्षक नेता गजेसिंह धामा ने कहा कि धर्म संघ द्वारा समय-समय पर समाज में चेतना जागृत करने के लिए ऐसे सामाजिक समन्वय के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं इसके लिए उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
महिला चिकित्सा अधिकारी पीएचसी खेकड़ा डॉक्टर सोनल धामा ने धर्म संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सदैव क्षेत्र की सेवा में तत्पर रहेंगी और इसी प्रकार समाज में सदैव सहयोग की भागीदारी रखेंगी।
कार्यक्रम का संचालन धर्म संघ के वरिष्ठ सदस्य पुनीत शर्मा ने किया कार्यक्रम में पुनीत शर्मा, अनुज कौशिक, अनुज शर्मा, मुकेश पांडे, वैद्य उमाशंकर शर्मा, उमेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, डा.सुरेश कौशिक, डॉक्टर अभिषेक शर्मा, शिक्षक नेता गजेसिंह धामा, दीपक धामा, शशि धामा आदि उपस्थित रहे।

बेटियां है घर की शान,उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान: जिलाधिकारी

  • जनपद में मनाया गया धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
  • अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद की सभी महिलाओं/बेटियो को दी हार्दिक शुभकानाएं
  • बेटी एक नहीं कई कुल का करती है नाम रोशन

बागपत: मंगलवार को कलेक्ट्रेट लोक मंच पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी राजकमल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने जनपद की महिला-बेटियों को शुभकामनाएं दी व कलेक्ट्रेट लोकमंच से उत्कृष्ट क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को जिलाधिकारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद की महिलाओं एवं बेटियों को उनकी कामयाबी और उन्नत भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज हमारे देश में बेटिया किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है,आई.ए.एस.,पी.सी.एस., डॉक्टर, इजीनियर, पॉयलट, खिलाड़ी आदि सहित प्रगति के प्रत्येक पायदान पर बेटियां अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर हम देश दुनिया की ऐसी महिलाओं को याद करते है जिन्होंने वैश्विक पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस खास दिन को मनाने का मकसद उन महिलाओं की उपलब्धियों,उनके जज्बे,उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना है।
बेटियां है घर की शान उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान। शिक्षित बेटी एक नहीं कई परिवारों का करती है नाम रोशन बेटी घर की आन-बान-शान है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रनजीत सिंह, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, परियोजना अधिकारी रजनी पुंडीर, जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा सहित आदि महिलाएं व उत्कृष्ट क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं-बेटियां उपस्थित रही।

शिक्षित व संगठित होने पर होगा बाल्मीकि समाज उन्नत: राकेश बाल्मीकि

सम्मेलन में 96 गांवों के चौधरी चुने गए सुभाष चौधरी को पगड़ी पहनाते अतिथि
  • शिक्षा के अभाव में बाल्मीकि समाज पिछड़ा : राकेश बाल्मीकि 

बिनौली: न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में मंगलवार को बाल्मीकि समाज का सम्मेलन हुआ। जिसमें समाज को शिक्षित व संगठित करने पर बल दिया गया।
बाल्मीकि सेना के प्रांतीय महामंत्री राकेश बाल्मीकी एडवोकेट ने कहाकि,समाज को एकजुट करने के लिए प्रयास शुरू किया है। प्रदेश की सरकारों द्वारा समाज के बेरोजगार युवकों को सफाईकर्मी भी नही बनाया गया। मोटा वेतन पा रहे सफाईकर्मियों की जगह बाल्मीकि समाज के युवक तीन चार हजार में काम कर रहे हैं। उन्होने इस बाबत पीएम तक आवाज उठाने की बात कही तथा अनुसूचित जनजाति में समाज को शामिल करने की मांग उठाई। भाजपा की प्रदेश सरकार ने भी समाज की उपेक्षा की। उन्होंने समाज को संगठित होकर राजनीतिक भागीदारी करने का आहवान किया। रालोद राष्ट्रीय सचिव डा.कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि सरकारों की उपेक्षा के चलते बाल्मीकि समाज पिछड़ा हुआ है। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षित व संगठित हुए बिना समाज का भला नही हो सकता। सम्मेलन में कमाला निवासी सुभाष चौधरी को 96 गांवों का चौधरी चुना गया। पोलिटिकल जस्टिस पार्टी राष्ट्रीय सचिव मुकेश पार्चा के संचालन में हुए सममेलन में बिजेंद्र बाल्मीकि, राकेश सौदाई, सतीश प्रधान, रामभजन सिसौली, योगेश चौधरी, रमन चौधरी, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली: भारत में स्मार्ट हेल्थकेयर वर्कफोर्स (एसएचडब्ल्यू) के विकास की दिशा में काम करने के इरादे से हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडैक) ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीओई) स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह उभरती टेक्नोलॉजी में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित करने और इससे स्मार्ट टेक्नोलॉजी के लिए स्मार्ट हेल्थकेयर श्रमबल तैयार करने में मदद मिलेगी। सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्वास्थ्य उद्योग के साथ साझेदारी में दक्षता केंद्र स्थापित करने की दिशा में शोध की भी सुविधा देगा। समझौता पत्र पर एचएसएससी के सीईओ आशीष जैन और सीडैक मोहाली की ओर से इसके कार्यकारी निदेशक डा.पीके खोसला ने हस्ताक्षर किए।
एचएसएससी के सीईओ आशीष जैन ने बताया कि सीओई स्वास्थ्य सेक्टर से जुड़े डिजिटल स्वास्थ्य,कृत्रिम बुद्धिमता,स्वास्थ्य तकनीक,3-डी प्रिंटिंग,साइबर सुरक्षा और अन्य टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्वास्थ्य उत्पादों समाधानों के इस्तेमाल के लिए दक्षता विकास दक्षता कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य सेवा के प्रोफेशनल्स के प्रशिक्षण को विकसित करेगा। यह उल्लेखनीय पहल आवश्यक दक्षता जरूरतों के अधिग्रहण के बाद टेक्नोलॉजी से तालमेल बनाने के लिए शोधकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवा प्रोफेशनल्स की सक्रिय भागीदारी के जरिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्वास्थ्य टेक्नोलॉजी में शोध एवं विकास को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।
हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल के चेयरमैन डा.नरेश त्रेहन ने अपने संदेश में कहा, टेक्नोलॉजी की भूमिका बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए गेम चेंजर के रूप में तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों को नई उभरती टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण देने की जरूरत महसूस करते हुए एचएसएससी एकेडमिक कमेटी के तहत श्फ्यूचर स्किल्स इन हेल्थ टेक एक विशेष समिति बनाई गई है। मैं अपेक्षा करता हूं कि एचएसएससी और सी डैक् के बीच यह साझेदारी नई टेक्नोलॉजी में स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार करने के लिए उद्योग से जुड़े कोर्स को समृद्ध बनाएगी।
एचएसएससी एकेडमिक कमेटी के चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी बताते हैं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) टेक्नोलॉजी देश में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं में एक अपरिहार्य और अनिवार्य बदलाव का अगुआ बनेगी। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एआई की सबसे बड़ी चुनौती न सिर्फ यह है कि इसे उपयोगी बनाना होगा, बल्कि प्रतिदिन की क्लिनिकल प्रैक्टिस में भी इसे सरल तरीके से अपनाने की भी चुनौती होगी। यह साझेदारी हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को टेक्नोलॉजी समझने और इसके विकास में भागीदारी तथा अपनाने की प्रक्रिया के लिए तैयार करने की दिशा में पहला कदम है। इससे उनकी दक्षता बढ़ाते हुए न सिर्फ उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सकेगा,बल्कि भविष्योन्मुखी टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए संपूर्ण परिवेश को भी मदद मिलेगी।
सीडैक मोहाली के कार्यकारी निदेशक डा.पीके खोसला ने बताया, सीडैक देश के लिए टेक्नोलॉजी समाधान शुरू करने में अहम भूमिका निभाती आ रही है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में यह एमओयू टेक्नोलॉजिस्ट और स्वास्थ्य सेवा के बीच अंतर को कम करने में मदद करेगा और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगा। एमओयू पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निदेशक अनिल पीपल,गवर्निंग काउंसिल सदस्य डा.शबनम सिंह, एचएसएससी और सीडैक एवं एचएसएससी के कई अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षिकाओं को पौधा भेंटकर किया सम्मानित

बागपत के छपरौली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षिकाओं को सम्मानित करते पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के पदाधिकारी

बागपत। जल संरक्षण में सहयोग देने तथा पर्यावरण संरक्षण में कार्य करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरौली कस्बे के श्री शांतिसागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या,शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना ने कहा कि ऐसे बहुत ही कम मनुष्य है जो प्रकृति से अथाह प्रेम करते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसी शख्सियतों का हमें सम्मान करना चाहिए, क्योंकि आज बहुत ही जरूरी हो गया है कि हम प्रकृति, पेड़-पौधे, हरियाली के प्रति विशेष ध्यान दें। प्रधानाचार्या चित्ररेखा जैन ने कहा कि धरती पर पिछले कुछ सालों में भूकंप, बाढ़ व सुनामी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। प्रकृति की इन आपदाओं में जानमाल का खूब नुकसान होता है। पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। सड़क पर कूड़ा ना फेंके और ना ही कूड़े में आग लगाएं। कूड़ा रिसाइकल के लिए भेजे तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और जल बचाएं। इस अवसर पर शालिनी शुक्ला,अंजू जैन,सुधा जैन,सुलेखा जैन,पूनम जैन,नेहा मित्तल,निधि जैन,चांदनी जैन तथा साक्षी खोखर आदि मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

बागपत के श्री यमुना इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगण

बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरु युवा केंद्र बागपत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्री यमुना इंटर कॉलेज के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में डा.मोनिका चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बोलते हुए छात्राओं को मासिक चक्र के दौरान अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने, सेनेटरी पैड्स के सही इस्तेमाल एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श हेतू संपर्क करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अंतरिक्ष कुमार ने ऐतिहासिक प्रकरणों का हवाला देते हुए सभी से महिलाओं का सम्मान करने की बात कही। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने छात्राओं को अपने हक़ के लिए स्वयं लड़ने एवं उसे प्राप्त कर समाज के अन्य वर्गों हेतू उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डा.वंदना शर्मा ने समाज की प्रगति में महिलाओं के योगदान पर मर्मस्पर्शी कविता प्रस्तुत करते हुए सभी को महिलाओं के योगदान एवं बलिदान से अवगत कराया। कार्यक्रम में बोलते हुए चिकित्सा अधीक्षक डा.विभाष राजपूत ने महिला अधिकारों का समर्थन किया और उन्हें समाज में उचित स्थान दिलाने हेतू सभी को सार्थक प्रयास करने एवं बेटियों को भी बेटों के बराबर ही अधिकार एवं सम्मान देने की बात कही। कार्यक्रम में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा हर्षिता व महक आदि ने भी प्रस्तुति दी। संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आँचल ने किया।
कार्यक्रम में यमुना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितीश भारद्वाज,कविता,रश्मि आदि मौजूद रहे।

छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

बागपत के कस्बा खेकड़ा स्थित एमएम डिग्री कॉलेज में सम्मानित की गई छात्रायें

बागपत। वाको बागपत किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एमएम डिग्री कॉलेज खेकड़ा में एक शिविर लगाया गया। इसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसमें ट्रेनर अंकित तोमर व आंचल रामनारायण ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये। उन्होंने कहा कि छात्राओं व महिलाओं को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है। कहा कि आज के समय में छात्राओं व महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में छात्राओं व महिलाओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी सुरक्षा खुद ही करने के लिए सशक्त होना पड़ेगा। उन्हें आत्मरक्षा के गुर सीखने होंगे, ताकि वह विपरीत परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर सके। इस दौरान वाको बागपत की किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

किसान नेता राकेश टिकैत का बागपत में हुआ भव्य स्वागत

बागपत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का स्वागत करते कार्यकर्ता

बागपत। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत का मंगलवार को नगर के राष्ट्र वंदना चौक पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया और उनके सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए।
राकेश टिकैत मंगलवार को गाजियाबाद से बड़ौत की तरफ जा रहे थे। जब वह नगर के राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंचे तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। उन्होंने भाकियू कार्यकर्ताओं से उनकी कुशल क्षेम पूछी और सभी से एकजुट रहने की बात कही।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के ज़िलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर, महासचिव एनसीआर प्रदीप धामा, चौधरी हिम्मत सिंह युवा ज़िलाध्यक्ष, तन्नी अहमद, सुन्दर गुर्जर बिचपडी, ताहिर टटीरी, कंवर सिंह धामा निबाली, अश्वनी टटीरी, सतीश प्रधान पाबला, इन्द्रपाल चौधरी, राहुल टटीरी, चिंकी टटीरी, शफीक सलमानी, जयप्रकाश बली, तेजराम प्रधान पजारा आदि लोग मौजूद थे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

बागपत के कैनरा बैंक आरसेटी में महिलाओं को सम्मानित करते अधिकारी

बागपत। केनरा बैंक आरसेटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं के लिए अगरबत्ती, धूपबत्ती बनाने का विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसका उदघाटन उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजभूषण सिंह,राज्य निदेशक आरसेटी विजय शंकर शर्मा, केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके जैन,एलडीएम राजेश पंत तथा रीना कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य कर रही राष्ट्रीय आजीविका मिशन की बैंक सखी तथा अन्य महिलाओं को आरसेटी निदेशक शशि कुमार यादव की तरफ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार,रोहन परितोष,बॉबी शर्मा,अनुज,धीरज,रूपल,सुषमा आदि मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से मतगणना स्थल व ईवीएम/ वीवीपैट, स्ट्रांगरुम का किया गया निरीक्षण

हापुड़: जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन द्वारा व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन–2022 हेतु बनाये गये मतगणना स्थल नवीन मंडी परिसर में विधानसभावार रखे गये ईवीएम/वीवीपैट, स्ट्रांगरुम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व सुरक्षा के दृष्टिगत सभी महत्वपूर्ण प्वाइंटो, सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा ईवीएम की सुरक्षा पूरी सतर्कता से किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षमा नहीं होगी। अधिकारियों द्वारा ईवीएम / वीवीपैट,स्ट्रांगरुम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद की सभी महिलाओं/बेटियों को जिलाधिकारी ने दी शुभकानाएं

हापुड़:अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद की सभी महिलाओं और बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभाकामनाएं दी है। जिलाधिकारी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद की महिलाओं एवं बेटियों को उनकी कामयाबी और उन्नत भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज हमारे देश में बेटिया किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है,आई.ए.एस.,पी.सी.एस., डॉक्टर, इजीनियर, पॉयलट, खिलाड़ी आदि सहित प्रगति के प्रत्येक पायदान पर बेटियां अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर हम देश दुनिया की ऐसी महिलाओं को याद करते है जिन्होंने वैश्विक पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस खास दिन को मनाने का मकसद उन महिलाओं की उपलब्धियों,उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना है। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2022 की थीम “जेंडर इक्वालिटि टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो”(Gender Equality Today For Sustainable Tomorrow) पर फोकस करते हुए कहा कि एक स्थाई और समान कल के लिए समाज में लैगिक समानता जरूरी है। उन्होंने महिला दिवस के रंग पर्पल को जस्टिस और गरिमा का, हरे रंग को उम्मीद का और सफेद रंग को शांति और शुद्धता का प्रतीक बताया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस अवसर पर जनपद की प्रतिभावान छात्राओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों समाज सेविका को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनामिका सिंह, लीगल प्रोफेशन अधिकारी डॉक्टर निशा रावत, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्य पारुल त्यागी व अन्य अधिकारी व शिक्षिकाओं एवं महिला थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।

श्री शिक्षा प्रसार समिति की प्रबंध समिति के लिए श्री सरस्वती ग्रुप से पदाधिकारियों व सदस्य प्रत्याशियों ने किया नामांकन

हापुड़। जनपद की प्रमुख शिक्षण संस्था एस.एस.वी.इंटर व डिग्री कॉलेज को संचालित करनें वाली संस्था शिक्षा प्रसार समिति की प्रबंध समिति के 27 मार्च को होनें वालें चुनाव के लिए श्री सरस्वती ग्रुप ने अपनी टीम घोषित करते हुए अपनें पदाधिकारी व विभिन्न कमेटियों के सदस्य प्रत्याशियों ने मंगलवार को चुनाव अधिकारियों के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किए।
समिति के चुनाव के लिए अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले) अध्यक्ष, सुरेश चन्द्र सम्पादक मंत्री, एस.एस.वी. (पी.जी.) कॉलिज पर व सुधीर अग्रवाल (चोटी), एस.एस.वी. इन्टर कॉलिज के प्रबन्ध पद का चुनाव लड़ेंगे।
नामांकन पत्र अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले) अध्यक्ष हेतु, पुरूषोत्तम शरण अग्रवाल (चौबे) उपाध्यक्ष हेतु, सुरेश चन्द्र सम्पादक मंत्री पद हेतु, अजय कुमार अग्रवाल (मुर्गीदाने वाले) उपमंत्री हेतु, सुधीर कुमार अग्रवाल (चोटी) प्रबन्धक हेतु, अजय मंगल गुप्ता उपप्रबन्धक हेतु, अनिल कुमार गुप्ता (आलू वाले) ऑडिटर हेतु तथा ललित कुमार गोयल कोषाध्यक्ष पद हेतु दाखिल किये गये हैं।
डिग्री कॉलिज प्रबन्ध समिति की सदस्यता हेतु प्रो.आर.के. गुप्ता (पूर्व प्राचार्य), आर.डी.शर्मा (पूर्व प्राचार्य), विरेन्द्र कुमार (पिल्लू सर्राफ), दिनेश कुमार शर्मा (मंडी समिति वाले),दीपक गर्ग, सुशील कुमार मित्तल (टल्ली), राधे श्याम वर्मा सर्राफ, अमित रस्तौगी तथा एस.एस.वी. इण्टर कॉलिज प्रबन्ध समिति के लिये धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, अमित अग्रवाल (मुन्ना पत्रकार), चन्द्रप्रकाश गोयल (पिन्टू), डा. नन्द कुमार सिंह व अजय कुमार सिंहल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
शिक्षा प्रसार समिति हापुड़की कार्यकारिणी हेतु जगदीश प्रसाद गोयल (जग्गी आलू वाले), महेन्द्र कुमार कंसल (शीशे वाले), अनिल कुमार पटवारी, विशु अग्रवाल (पिलखुवे वाले), अरविन्द कुमार शर्मा सर्राफ, विरेन्द्र कुमार कंसल, वेदप्रकाश गर्ग, सुधीर कुमार जैन, ऋषि लाल चावला, सरदार खेम सिंह सहारा, चन्द्रकान्त, अजय कुमार सिंहल, मुकेश गर्ग, भगीरथ मल चौधरी, मुकुल मित्तल, मदन गोपाल जिन्दल, मंगल सैन गुप्ता, दिनेश चन्द्र गुप्ता (चावल वाले), ओमप्रकाश सिंहल, रतन लाल अग्रवाल (देशी घी वाले), प्रदीप कुमार गर्ग (पी.के.) व योगेश जैन कसेरे ने नामांकन किया।
नामांकन दाखिल करते वक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिजेन्द्र पंसारी, वीरेन्द्र कपड़े वाले, अनुज मित्तल, राकेश वर्मा सर्राफ, अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापारिक प्रकोष्ठ विनोद कुमार, अतुल चौकड़ायत, मुकेश जैन, राजीव गुडलक, विमेश गोयल, सांरग अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, मधुर कंसल,राजीव गोयल,विशाल शर्मा, अमित आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने किया सघन मिशन इन्द्रधनुष-4 के प्रथम चरण का उद्घाटन

बागपत। जिलाधिकारी बागपत डॉक्टर राजकमल यादव ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत में सघन मिशन इन्द्रधनुष फ़ॉर प्वाइंट जीरो के प्रथम चरण का उदघाटन किया।
उसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत का निरीक्षण किया और उपस्थित मरीजों से उपचार के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा.विभाष राजपूत की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत डॉक्टर दिनेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.दीपा सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुजवीर सिंह ,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. विभाष राजपूत, डीएमसी कोर एडरा फसीउर्रहमान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागपत ललित कुमार आदि उपस्थित रहे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले पर लगाई मुहर, झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई करने को बताया सही कदम

इलाहाबाद हाईकोर्ट: फ़ाइल फोटो
  • दरअसल पिछले साल राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने झांसी के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई कर दिया गया है। नाम बदले जाने के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक फैसले पर मुहर लगाते हुए याचिका करने वालों को बड़ा झटका दिया है। असल में उत्तर प्रदेश सरकार के झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में कुर्बानी दी थी। इसलिए झांसी को वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाना चाहिए। याचिकाकर्ता का कहना था कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला जाना चाहिए क्योंकि इससे लोग भ्रमित हो रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कई स्टेशन और शहरों का नाम बदला। इसमें झांसी रेलवे स्टेशन का भी नाम शामिल है। राज्य सरकार ने झांसी के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई कर दिया गया था और इसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के कारण कई यात्री भ्रमित हो रहे हैं। जिसके बाद हाईकोर्ट ने टिप्पणी कर राज्य सरकार के फैसले पर मुहर लगाई है और कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में कुर्बानी दी थी। इसलिए झांसी को वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाना चाहिए।गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद पिछले साल दिसंबर में झांसी स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई कर दिया गया था।

  • जानिए क्या कहा कोर्ट ने
    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा ‘रानी लक्ष्मीबाई ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा त्याग किया और उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। लिहाजा लोगों को उस जगह के बारे में जानना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि कई स्टेशनों का नाम उन महापुरुषों के नाम पर रखा गया है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। रानी लक्ष्मीबाई को उनकी वीरता के कारण पूरी दुनिया जानती है।
  • योगी सरकार ने बदले कई शहरों और स्टेशन के नाम
    राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल में अभी तक कई शहरों के नाम बदले हैं। जबकि कई शहरों का नाम बदले जाने को लेकर राज्य सरकार से अपील की गई है। राज्य सरकार ने मुगलसराय, इलाहाबाद और फैजाबाद बदला है। राज्य सरकार ने मुगलसराय का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय नगर, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था। इसके साथ ही राज्य सरकार ने झांसी जिले के रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया था।

शिवा पाठशाला में आयोजित हुई दिव्य संस्कृति प्रतियोगिता, विजेताओं को किए पुरस्कार वितरण

हापुड़। शिवा प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में दिव्य संस्कृति प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिला स्तर की प्रतियोगिता के अन्तर्गत नाटक मंचन में शिवा प्राथमिक पाठशाला के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में भी शिवा प्राथमिक पाठशाला के बच्चो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर कुल दस विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपने अपने 113 विद्यार्थियों का प्रतिभाग नृत्य,गायन व नाटक मंचन में कराया गया था,जिसमें शिवा प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में हापुड़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष शहवार, योगिनी शिवानी तथा प्रधानाचार्य डा.सुमन रानी अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक,रजत पदक व कांस्य पदक तथा सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया।
इसके अतिरिक्त अतिथियों ने छात्रों को आशीर्वाद दिया तथा इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में शिवा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य डा.सुमन अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में सभी अध्यापिका व छात्र उपस्थित रहे ।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार मनेगा महिला दिवस

महिला शक्ति केंद्र द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक
आगरा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया जाएगा । इसके उपलक्ष्य में पाँच से 11 मार्च तक जनपद स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को जनपद आगरा के ब्लॉक बरौली अहीर के गांव सेमरा व ब्लाक अछनेरा में महिला शक्ति केंद्र द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हर साल एक थीम रखी जाती है। इस साल ब्रेक द वॉयस #कैंपेन के जरिए सामाजिक रूढ़ियों और पूर्वाग्रहों को तोड़कर सफल हुई महिलाओं से परिचय कराया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को जनपद आगरा के ब्लॉक बरौली अहीर के गांव सेमरा व ब्लाक अछनेरा में ब्रेक तो वॉइस से महिला शक्ति केंद्र द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।
महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित ने बताया कि सात मार्च को ‘वूमन ऑफ टुमारो’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत किशोरियों व महिलाओं के साथ उनकी शिक्षा व स्वावलंबन की चुनौतियों पर चर्चा आयोजित की जाएगी । यह कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्यालय, कालेज, विश्वविद्यालय, आंगनबाड़ी, महिला शरणालय, बालिका गृहों व संरक्षण गृहों आदि के स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को मेगा इवेंट ‘अनंता’ का आयोजन किया जाएगा । इसके माध्यम से समाज में बदलाव के लिए प्रयासरत महिलाओं, जैसे- एंटरप्रेन्योरर, उद्यमी, समाजसेवी व समाज की रूढ़ियों व पूर्वाग्रहों से संघर्ष कर सफल जीवनयापन करने वाली महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्तर पर टीवी, रेडियो, एफएम, कम्युनिटी रेडियो, टाक शो, गोष्ठियों, अखबार आदि के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा । जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की ऐसी महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा । नौ मार्च को ‘गो पर्पल’ सोशल मीडिया कैम्पेन चलाया जाएगा । इसके तहत विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों के साथ-साथ कोई भी व्यक्ति महिलाओं के प्रति सम्मान दर्शाने व लैंगिक समानता में अपनी भागीदारी निभाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर पर्पल (बैगनी) कपड़ों, कैप, आर्म रिस्ट बैंड के साथ वाली फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे । महिला कल्याण विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस गतिविधि में अनिवार्य रूप से भाग लेना है । इसके लिए गो पर्पल हैशटैग का इस्तेमाल किया जा सकता है ।
10 मार्च को ‘हेल्थ वाच’ कार्यक्रम के जरिए महिलाओं व किशोरियों की प्रमुख स्वास्थ्यगत समस्याओं और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे । इसी क्रम में 11 मार्च को ‘सुरक्षा वारियर्स’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसके माध्यम से सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पंचायती राज, स्वास्थ्य, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, ग्रामीण विकास, पुलिस व महिला कल्याण विभाग के समन्वय से परिसरों, ग्रामों, कस्बों, मोहल्लों, रास्तों, क्षेत्र विशेष में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिहाज से ‘जोखिम वाले स्थलों’ की पहचान की जाएगी और उसके बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा । इसके अलावा इन्हीं क्षेत्रों से सुरक्षा वारियर्स के रूप में लोगों की पहचान भी की जाएगी ।

आईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल में आयोजित कैम्प में उमड़ी भीड़

मेरठ। आईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल में रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में 250 से अघिक लोगों ने परामर्श लिया जिसमें फिजिशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, लैप्रोस्कोपी एवं जनरल सर्जन, स्त्री एवं प्रसूत्ति रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ एवं आहार विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क परामर्श दिया । कैम्प में शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल की जाॅच मुफ्त करायी गयी।
शिविर में आये सभी मरीजों को जाॅचो पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी गयी। शिविर में आये सभी मरीजों के लिये एक पैकेज बनाया गया जिसमें हार्ट, किडनी, थायराइड, शुगर, सीबीसी आदि सभी टैस्ट शामिल है शिविर में आये बहुत अधिक मरीजों ने इस पैकेज का लाभ उठाया।
हाॅस्पिटल प्रबंधक शिविर में हिस्सा लेने वाले डाॅक्टरों डा.अधीर कुमार पाण्डें, डा.धनवीर सिंह, डा.(मेजर) राहुल शर्मा, डा. अभिनव रस्तौगी, डा.विशाल वी.सिंह, डा.अंजली पूनिया,डा. निधि एवं डाइटिशियन ज्योति सिंह का आभार प्रकट करता है जिन्होनें शिविर को कामयाब बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

अंतिम चरण के मतदान से पहले सीएम योगी बोले- विपक्ष का काम जिन्ना गुणगान,पाकिस्तान का बखान

गोरखपुर। सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश के खलनायक जिन्ना के गुणगान, पाकिस्तान के बखान और आतंकियों-माफियाओं के प्रति संवेदना जताने के अलावा विपक्ष ने दूसरा कोई काम नहीं किया है। जबकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने आतंकियों, माफियाओं व पेशेवर अपराधियों को नेस्तनाबूद कर प्रदेश में सुरक्षा व विकास का वातावरण बनाया। गरीबों के प्रति संवेदना जताते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं। सुरक्षा, विकास, सुशासन व जनकल्याणकारी योजनाओं को चुनाव में जनता ने भरपूर समर्थन दिया है। यही विपक्ष की हताशा और बौखलाहट की वजह भी है।
सीएम योगी रविवार को गोरखपुर में अलग-अलग समाचार माध्यमों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने विपक्षी दलों पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता के रुझान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 10 मार्च से सुरक्षा, विकास,सुशासन और राष्ट्रवाद का अभियान एक बार फिर तेज गति से जारी हो जाएगा।
पांच वर्ष पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने जनता के सामने जो लोके कल्याण संकल्प पत्र प्रस्तुत किया था, उसमें कही सभी बातों को एक-एक करके पूरा कर दिखाया है। हमने जो कहा वह किया और आज जो कह रहे हैं, उसे फिर करके दिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में ही जनता ने परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति को नकार दिया है।
आगे कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीति का एजेंडा बदल दिया है। अब यह सिलसिला सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा, विकास व गरीब कल्याण की योजनाओं के मुद्दे पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव 80 बनाम 20 पर केंद्रित है। 80 प्रतिशत सीटें भाजपा को मिल रही है जबकि 20 प्रतिशत सीटों पर समूचा विपक्ष आपस में बंटवारा कर रहा है।
सत्ता प्रबंधन में दिखा मठ का अनुशासन व पारदर्शिता
विपक्ष के नेताओं की ओर से योगी आदित्यनाथ को दोबारा मठ भेजने के तंज का भी मुख्यमंत्री ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनका मठ अनुशासन, पारदर्शिता व बिना भेदभाव कार्य करने का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने यही अनुशासन व पारदर्शिता सत्ता प्रबंधन में भी दिखाया है। जाति, मत, मजहब, पंथ, क्षेत्र,भाषा के भेदभाव से परे लोक कल्याण ही उनका ध्येय रहा है। अनुशासन, पारदर्शिता और लोक कल्याण से परहेज रखने वाले ही मठ को लेकर ऐसी टिप्पणी करते हैं।
सपा-बसपा से तीन गुना अधिक दीं नौकरियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेहतर हुई सुरक्षा के कारण निवेश का बेहतरीन माहौल बना। पांच साल के दौरान प्रदेश में करीब चार लाख करोड़ रुपये का निवेश इसका उदाहरण है। इससे रोजगार के भरपूर अवसर सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2003 से 2017 तक सपा व बसपा की सरकारों ने मिलकर जितनी सरकारी नौकरियां दी थी उससे तीन गुना अधिक भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पांच सालों में दी है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने न केवल पांच युवाओं को सरकारी नौकरी दी है बल्कि निवेश को धरातल पर उतार कर करीब दो करोड़ लोगों को रोजगार, नौकरी व स्वतः रोजगार से जोड़ा है।
आधी आबादी का मिला एकतरफा आशीर्वाद
सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सुरक्षा और जनकल्याणकारी योजनाओं से बेहद खुश आधी आबादी ने बीजेपी को एकतरफा आशीर्वाद दिया है। कतिपय परिवारों में पुरूष सदस्यों से मतभिन्नता के बावजूद बहन, बेटियों, महिलाओं ने भाजपा के पक्ष में खुलकर मतदान किया है। छह चरणों में सर्वत्र यही देखा गया और सातवें चरण के मतदान को लेकर भी माताएं-बहनें कमल का फूल खिलाने को उत्सुकता से तैयार हैं।
माफिया में भय का प्रतीक है बुलडोजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। 10 मार्च के बाद बुलडोजर अपने अभियान में दोबारा जुट जाएगा। हमारा बुलडोजर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का प्रतीक है तो साथ ही माफिया व पेशेवर अपराधियों में भय का भी प्रतीक।
43.50 लाख गरीबों को पीएम-सीएम आवास
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं का बिना भेदभाव सफल क्रियान्वयन किया है। इससे हरेक व्यक्ति के जीवन में सुखद व सकारात्मक बदलाव आया है। पांच सालों में प्रदेश में 43.50 लाख गरीबों के पीएम-सीएम आवास बनाए गए।
समाजवादी पार्टी की सरकार में सिर्फ 18 हजार पीएम आवास स्वीकृत किए गए थे, मिला किसी को नहीं था। भाजपा सरकार ने 2.61 करोड़ लोगों के व्यक्तिगत शौचालय बनवाए, 1.21 लाख मजरों को विद्युतीकृत करते हुए 1.4 करोड़ से अधिक गरीबों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए। 1.67 करोड़ परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए। 10 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा से कवर किया। 15 करोड़ परिवारों को राशन का मुफ्त डबल डोज दे रहे हैं वह भी तेल, दाल व नमक के साथ। पहली बार वनटांगिया, मुसहर व थारू समाज को अधिकार इसी सरकार ने दिया है।
पूर्वांचल में मच्छर व माफिया का हुआ इलाज
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी मच्छर व माफिया पूर्वांचल के स्वस्थ समाज में सबसे बड़ी बाधा थे। डबल इंजन की सरकार ने दोनों का मुकम्मल इलाज कर दिया है। माफिया व पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसे जाने से प्रदेश में निवेश का शानदार माहौल बना। स्वच्छ भारत मिशन और प्रदेश सरकार के अंतर्विभागीय समन्वित प्रयासों से मच्छर जनित बीमारियों पर काबू पाया गया।
इंसेफेलाइटिस पांच साल में समाप्त
सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में चालीस साल के दौरान पचास हजार मासूमों की जान लेने वाली इंसेफेलाइटिस को डबल इंजन की सरकार ने पांच साल में समाप्त कर दिया है। इंसेफेलाइटिस की त्रासदी और और इस पर नियंत्रण, दोनों की जनता साक्षी है। कई विभागों के समन्वित प्रयास, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण व जनजागरूकता से इस समस्या का समाधान कर दिया गया है।

सातवें चरण में 54 विधानसभा क्षेत्र में से 28 क्षेत्र संवेदनशील, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें चरण का मतदान सोमवार को प्रात: सात बजे से होगा। नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में से 28 क्षेत्र संवेदनशील हैं। इसको लेकर निर्वाचन आयोग बेहद सजग तथा सतर्क है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सातवें चरण में चंदौली के चकिया तथा सोनभद्र के राबर्ट्सगंज एवं दुद्धी (अजजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रात: 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 4.00 बजे तक चलेगा। शेष 51 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रात: 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक चलेगा। सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.09 करोड़ पुरूष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। सातवें चरण के 54 विधान सभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं।
उत्तर प्रदेश के यूपी के एडीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में 28 संवेदनशील हैं। हर जगह सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। 54 विधानसभाओं में से पिंडरा, रोहनिया, सेवापुरी, चकिया, शाहगंज, मल्हनी, मडिय़ाहूं, केराकत, मछली शहर, बदलापुर, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर सदर, जफराबाद, मोहम्मदाबाद, जमनिया, सैदपुर, जहूराबाद, सैयदराजा, आजमगढ़, फूलपुर पवई, दीदारगंज, मऊ सदर, ज्ञानपुर, अजगरा, शिवपुर, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी और वाराणसी कैंट विधानसभा संवेदनशील हैं। इनमें से 3359 मतदेय स्थल भी क्रिटिकल हैं। सातवें चरण के मतदान वाले नौ जिलों की सीमाएं मतदान के दौरान सील रहेंगी। सातवें चरण में मतदान केन्द्रों की सुरक्षा में 845 कंपनी पैरामिलिट्री तैनात की गयी है। इसके अलावा सातवें चरण में उत्तर प्रदेश पुलिस के 6662 इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर, 53424 कांस्टेबल / हेडकांस्टेबल तैनात रहेंगे। इसमें 18 कंपनी पीएसी, 42747 होमगार्ड और 1550 पीआरडी जवान को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
सातवें चरण में कुल 12210 पोलिंग सेंटर में 23614 पोलिंग बूथ हैं। मतदान के दौरान पर्यवेक्षण के लिए सभी नौ जिलों में 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था है। जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जाता है। सातवें चरण में कुल 548 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 81 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल (पिंक बूथ) बने हैं। सातवें चरण में महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। इन बूथों पर 12 महिला इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर और 216 महिला कांस्टेबल/ हेड कांस्टेबल की तैनाती की गई है।
चुनाव में सभी 23614 मतदेय स्थलों के मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है एवं सभी जनपदों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था की गई है, जिससे कि ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके।
मतदाता पहचान पत्र के अलावा यह परिचय पत्र की मान्य : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र (आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकघरों के फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों के अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसद/विधायक/विधान परिषद् सदस्य को जारी सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) भी मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान करने के लिए मान्य होंगे।