Wednesday, April 24, 2024

श्री शिक्षा प्रसार समिति की प्रबंध समिति के लिए श्री सरस्वती ग्रुप से पदाधिकारियों व सदस्य प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

हापुड़। जनपद की प्रमुख शिक्षण संस्था एस.एस.वी.इंटर व डिग्री कॉलेज को संचालित करनें वाली संस्था शिक्षा प्रसार समिति की प्रबंध समिति के 27 मार्च को होनें वालें चुनाव के लिए श्री सरस्वती ग्रुप ने अपनी टीम घोषित करते हुए अपनें पदाधिकारी व विभिन्न कमेटियों के सदस्य प्रत्याशियों ने मंगलवार को चुनाव अधिकारियों के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किए।
समिति के चुनाव के लिए अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले) अध्यक्ष, सुरेश चन्द्र सम्पादक मंत्री, एस.एस.वी. (पी.जी.) कॉलिज पर व सुधीर अग्रवाल (चोटी), एस.एस.वी. इन्टर कॉलिज के प्रबन्ध पद का चुनाव लड़ेंगे।
नामांकन पत्र अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले) अध्यक्ष हेतु, पुरूषोत्तम शरण अग्रवाल (चौबे) उपाध्यक्ष हेतु, सुरेश चन्द्र सम्पादक मंत्री पद हेतु, अजय कुमार अग्रवाल (मुर्गीदाने वाले) उपमंत्री हेतु, सुधीर कुमार अग्रवाल (चोटी) प्रबन्धक हेतु, अजय मंगल गुप्ता उपप्रबन्धक हेतु, अनिल कुमार गुप्ता (आलू वाले) ऑडिटर हेतु तथा ललित कुमार गोयल कोषाध्यक्ष पद हेतु दाखिल किये गये हैं।
डिग्री कॉलिज प्रबन्ध समिति की सदस्यता हेतु प्रो.आर.के. गुप्ता (पूर्व प्राचार्य), आर.डी.शर्मा (पूर्व प्राचार्य), विरेन्द्र कुमार (पिल्लू सर्राफ), दिनेश कुमार शर्मा (मंडी समिति वाले),दीपक गर्ग, सुशील कुमार मित्तल (टल्ली), राधे श्याम वर्मा सर्राफ, अमित रस्तौगी तथा एस.एस.वी. इण्टर कॉलिज प्रबन्ध समिति के लिये धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, अमित अग्रवाल (मुन्ना पत्रकार), चन्द्रप्रकाश गोयल (पिन्टू), डा. नन्द कुमार सिंह व अजय कुमार सिंहल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
शिक्षा प्रसार समिति हापुड़की कार्यकारिणी हेतु जगदीश प्रसाद गोयल (जग्गी आलू वाले), महेन्द्र कुमार कंसल (शीशे वाले), अनिल कुमार पटवारी, विशु अग्रवाल (पिलखुवे वाले), अरविन्द कुमार शर्मा सर्राफ, विरेन्द्र कुमार कंसल, वेदप्रकाश गर्ग, सुधीर कुमार जैन, ऋषि लाल चावला, सरदार खेम सिंह सहारा, चन्द्रकान्त, अजय कुमार सिंहल, मुकेश गर्ग, भगीरथ मल चौधरी, मुकुल मित्तल, मदन गोपाल जिन्दल, मंगल सैन गुप्ता, दिनेश चन्द्र गुप्ता (चावल वाले), ओमप्रकाश सिंहल, रतन लाल अग्रवाल (देशी घी वाले), प्रदीप कुमार गर्ग (पी.के.) व योगेश जैन कसेरे ने नामांकन किया।
नामांकन दाखिल करते वक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिजेन्द्र पंसारी, वीरेन्द्र कपड़े वाले, अनुज मित्तल, राकेश वर्मा सर्राफ, अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापारिक प्रकोष्ठ विनोद कुमार, अतुल चौकड़ायत, मुकेश जैन, राजीव गुडलक, विमेश गोयल, सांरग अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, मधुर कंसल,राजीव गोयल,विशाल शर्मा, अमित आदि उपस्थित थे।

Latest News