Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 91

छर्रा के बूढ़े गांव में धूमधाम से मनाया बाबा श्याम का जन्मदिन

अलीगढ़। तहसील अतरौली क्षेत्र छर्रा के बूढ़े गांव में धूमधाम से बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया गया। इसी बीच मन्दिर के मुखिया नरेश चंद्र माहेश्वरी पुत्र मनीष माहेश्वरी ने बताया की खाटू बाबा को 56 भोग के कराने के साथ भजन किरत्न कीर्तन का प्रोग्राम भी हुआ। भक्तों ने और समस्त गांववासियों ने अपनी हाजिरी भी लगाई। मनीष माहेश्वरी की पुत्री गौरी माहेश्वरी ने श्याम बाबा के लिए अपनी मधुर आवाज से बाबा की हाजरी लगाई।
श्याम जन्म दिन तेरा सब नाचे गाएंगे
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आयेंगे,
केक बनाया बाबा बड़े प्रेम भाव से,
भोग लगाओ बाबा तुम्हे अपने हाथ से,
चांदी के पलने में हम तुम झुलायेंगे
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आयेंगे।
कार्यक्रम में मनदीप माहेश्वरी, हिमांशु श्रीवास्तव, जग्गी माहेश्वरी, आयुष माहेश्वरी, गौरी माहेश्वरी, रिंकल माहेश्वरी, नवनीत महेश्वरी, पवन, कल्लू यादव, विष्णु माहेश्वरी, शिवा गुप्ता और ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने समाजसेवी संजीवेश्वर प्रकाश त्यागी को किया सम्मानित

मेरठ: देवनागरी इंटर कॉलिज मेरठ में आयोजित प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण समारोह में समाजसेवी संजीवेश्वर प्रकाश त्यागी को प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह (प्रधानाचार्य देवनागरी इंटर कॉलेज,मेरठ) व रामकुमार गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया।

उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक होली मिलन समारोह एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मेरठ द्वारा मंगलवार को राम सहाय इंटर कॉलेज मेरठ में शिक्षक होली मिलन समारोह एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री चंद शर्मा संरक्षक तथा संचालन जिला मंत्री पंकज शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 में जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त हुए शिक्षकों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। संगठन द्वारा सुशील कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.प्रधानाचार्य परिषद), सुशील शर्मा प्रांतीय मंत्री तथा गौरव पाठक क्षेत्रीय मंत्री का सम्मान किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीचंद शर्मा एवं डा. उमेश त्यागी प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण द्वारा सम्मान एवं स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डा.उमेश चंद्र त्यागी ने अपने विचार रखते हुए जनपद में नियुक्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए संगठन के इतिहास और संघर्ष गाथा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का गठन एवं अन्य अनेक अनेक उपलब्धियां संगठन ने सामूहिक संघर्ष द्वारा अर्जित की हैं। संगठन के मूल मंत्र कक्षा में पढ़ाई व अधिकारों के लिए लड़ाई के द्वारा सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया।
उपस्थित शिक्षकों को होली की शुभकामना देते हुए मुख्य अतिथि ने सुशील कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी एवं सभी शिक्षकों को से आगामी बोर्ड परीक्षाओं को सुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की।
शिक्षक सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम के आयोजक डा.सुखनंदन त्यागी,प्रधानाचार्य एवं स्वागत अध्यक्ष रजनीश प्रकाश त्यागी,प्रबंधक ने उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ब्रिज के कलाकारों द्वारा होली की रंगारंग प्रस्तुति एवं रंग बिरंगे फूलों की होली से उपस्थित शिक्षक समुदाय हर्ष एवं उल्लास से ओतप्रोत हो गए।
समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों को नित्यानंद शर्मा, सुभाष चंद्र कौशिक, देवेंद्र सिंह, प्रेम कुमार शर्मा, राजवीर राठी, दिनेश शर्मा, मनोज सिद्धू ओमवीर सिंह नागर, आनंद शर्मा ने उपस्थित शिक्षकों को होली की बधाई दी एवं नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत किया।

मिलन की नहीं रंजिश की होने लगी होली: सतीश पंवार

सतीश पंवार समाजसेवी

बागपत। प्रमुख समाज सेवी सतीश पंवार बली का कहना है कि अब होली में वो बात नहीं रही, जो पहले हुआ करती थी। पहले सभी लोग आपस में मिलजुलकर होली खेला करते थे। उस समय मिलन की होली हुआ करती थी, लेकिन आज लोग होली के बहाने अपनी रंजिश निकालने लगे है।
अब मिलन की नहीं बल्कि रंजिश की होली होने लगी है। बदले की भावना से होली खेली जाने लगी है। पहले होली आने से पहले लोग गेंदे के फूल इकट्ठा करके उन्हें पानी की होदी में डाल दिया करते थे। गेंदे के फूलों से ही रंग बनाया जाता था और उसके बाद उस रंग को पिचकारियों में भरकर लोगों के ऊपर बौछार की जाती थी। फूलों के उस पानी की अलग ही महक हुआ करती थी। आज कैमिकल रंगों से होली खेलते है, जिससे शरीर में एलर्जी हो जाती है, जबकि पहले टेशू के फूलों से होली खेली जाती थी, उससे एलर्जी होने का सवाल ही नहीं था। वक्त साथ होली में काफी बदलाव आ गया है। सतीश पंवार ने कहा कि उनका लोगों से सिर्फ इतना ही कहना है कि वह होली मिलजुलकर खेले। यदि किसी के पुराने मतभेद हो तो वह इस दिन गले मिलकर उन्हें दूर करने का प्रयास करें।

रंग और पिचकारियों से गुलजार हो गए बाजार

बागपत में होली को लेकर रंग, गुलाल व पिचकारियो से सजे बाजार
  • कई ब्रांडेड कम्पनियों ने बाजार में उतारे रंग
  • रंग व पिचकारियों की खरीदारी को उमड़ रही भीड़

बागपत। होली का पर्व नजदीक आते ही बाजार में इसकी तैयारियां पूरी जोर-शोर के साथ शुरू हो गई है। बाजार रंग, गुलाल व पिचकारियों से सजने लगे है। इन सब सामानों को खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
होली का पर्व 17 मार्च को तथा दुल्हैंडी का पर्व 18 मार्च को परम्परागत तरीके के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर बाजार अबीर-गुलाल आदि रंगों से सजने लगे है। कई ब्रांडेड कम्पनियों ने बाजार में अपने रंग उतारे है। जिन्हें खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जिधर भी देखो उधर रंग ही रंग नजर आने लगे है। खुशबू वाले तथा स्प्रे वाले रंगों की धूम मची हुई है। रंग-बिरंगे डिजाईनों में पिचकारियां आई हुई है, जो बच्चों को खूब लुभा रही है। इसमें चाइनिज पिचकारियों की काफी डिमांड आ रही है। बंदूक, सांप, मोबाइल, स्पाइड मैन आदि कई मॉडलों में इन्हें बाजार में उतारा गया है। गुब्बारों की भी बच्चों द्वारा खूब खरीदारी की जा रही है। होली की रंग-बिरंगी केप व टोपी को खरीदने के लिए बच्चे आ रहे हैं। इसके अलावा होली पर नए-नए व्यंजन बनाये जाते है। इसके लिए व्यापारियों द्वारा होली के सामानों से दुकाने सजाई जाने लगी है। इन दुकानों से लोग सूखे मेवे, चीनी, बुरा, बेसन आदि सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। युवा वर्ग में होली को यादगार बनाने के लिए डीजे साउंड बुक कराने शुरू कर दिये है। होली पर वह रंगों के साथ डीजे साउंड पर फिल्मी गीतों पर थिरकेंगे।

समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए टिकटों का वितरण शुरू किया

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने टिकटों का वितरण शुरू कर दिया है। पहला टिकट बहराइच-श्रावस्‍ती विधान परिषद क्षेत्र के लिए दिया गया है। सपा ने अमर यादव को इस क्षेत्र से अपना उम्‍मीदवार बनाते हुए उन्‍हें विधान परिषद का टिकट दिया है। इस तरह अमर यादव सपा से एमएलसी चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) के लिए टिकट पाने वाले पहले प्रत्‍याशी बन गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी प्रत्‍याशियों की घोषणा जल्‍द ही कर दी जाएगी। स्‍थानीय निकाय के कोटे से 9 अप्रैल को उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियां इसके लिए उम्‍मीदवारों का नाम तय करने में जुट गई हैं।
उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार 15 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जबकि 12 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी। गौतलब है कि विधानपरिषद की 36 सीटों के लिए दो चरण में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में 30 सीटों के लिए 15 से 19 मार्च तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को होगी, जबकि 23 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण के तहत विधानपरिषद की 6 सीटों के लिए 22 मार्च तक नामांकन पत्र भरा जा सकेगा। 23 मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी और 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दोनों चरण के लिए 9 अप्रैल को ही मतदान होगा। काउंटिंग भी एक ही दिन होगी।
स्‍थानीय निकाय क्षेत्र कोटे की 36 सीटों के लिए चुनाव
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा की 36 सीटों के लिए चुनाव स्‍थानीय निकाय क्षेत्र कोटे के तहत कराया जाएगा। विधानपरिषद में फिलहाल समाजवादी पार्टी की सीटें सबसे ज्‍यादा हैं। मौजूदा समय में सपा की 48 सीटें हैं, जबकि बीजेपी की 36 सीटें हैं। हालांकि, सपा के 8 एमएलसी अब बीजेपी में जा चुके हैं। वहीं, बसपा का 1 एमएलसी भी बीजेपी में शामिल हो चुका है। बीजेपी इस बार के विधानपरिषद चुनाव में ज्‍यादा से ज्‍यादा सीटें हासिल कर उच्‍च सदन में भी बहुमत में आने की कोशिश करेगी।
पहले कराए गए विधानसभा चुनाव
आमतौर पर विधानपरिषद का चुनाव विधानसभा के पहले या बाद में होता रहा है। 7 मार्च को कार्यकाल खत्म होने के चलते चुनाव आयोग ने विधानसभा के बीच में ही इसका ऐलान कर दिया था, फिर बाद में यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर परिषद के चुनावों को टाला गया था। स्थानीय निकाय की सीटों के लिए सांसद, नगरीय निकायों, विधायक, कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों के सदस्य, ग्राम प्रधान आदि वोटर होते हैं।

बदन सिंह बद्दो की पार्क की जमीन खरीदकर बनाईं दुकानों पर चला बाबा का बुलडोजर

मेरठ विकास प्राधिकरण ने पार्क जमीन पर बनी फैक्‍ट्री पर बुलडोजर चलवा दिया है।

मेरठ: योगी आदित्‍यनाथ के दोबारा से सत्‍ता में आने के साथ ही माफिया और उनके करीबियों के खिलाफ रुका बुलडोजर का पहिया एक बार फिर से चलने लगा है। ताजा मामला पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के फरार माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो से जुडा है। बताया जाता है कि बदन सिंह बद्दो की शहर पर वर्षों पहले पार्क की जमीन पर एक फैक्‍ट्री बना ली गई थी। अब मेरठ विकास प्राधिकरण ने इस अवैध फैक्‍ट्री पर बुलडोजर चलवा दिया है। मेरठ विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे, ताकि किसी तरह की अव्‍यवस्‍था पैदा न हो सके। बता दें कि योगी आदित्‍यनाथ कई मौकों पर कह चुके हैं कि प्रदेश में माफिया और उनके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई लगाता जारी रहेगी।
जानकारी के अनुसार, पार्क की जमीन पर बनी फैक्‍ट्री रेणुगुप्‍ता के नाम पर है। बताया जाता है कि माफिया बदन सिंह बद्दो की शह पर सरकारी जमीन पर फैक्‍ट्री बना ली गई। कानूनी प्रक्रिया के बाद अब इसे ढहाने का काम चल रहा है। बदन सिं बद्दो कई मामलों में वांछित है। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए वह फिलहाल फरार है। दूसरी तरफ, सरकार उनके करीबियों की कमर तोड़ने में कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। बदन सिंह बद्दो की शह पर पार्क की जमीन कब्जा कर बनई गई अवैध फैक्ट्री पर मंगलवार को MDA का बुलडोजर चल गया। पुलिस और एमडीए की टीम ने मिलकर पार्क को कब्जा मुक्त करा दिया।
टीपी नगर का है मामला
मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के जगन्नाथ पुरी इलाके में पार्क पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। अतिक्रमणकारियों की हिम्‍मत तो देखिए कि कब्‍जा क बाद पार्क की जमीन पर फैक्ट्री बना दी गई थी। अब एमडीए ने इस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्‍जा को हटाकर पार्क के लिए आवंटित करोड़ों रुपये की जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है। आपको बता दें कि बदन सिंह बद्दो 2019 में मेरठ से ही फरार हो गया था, जिसके बाद से उत्तर प्रदेश सरकार बद्दो के करीबियों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है।
बदन सिंह बद्दो की तलाश
बदन सिंह की तलाश भी की जा रही है, लेकिन अभी तक ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। वहीं, पुलिस बद्दो को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले करीबियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। सबसे पहले बद्दो का आलीशान बंगला ध्वस्त किया गया था, जिसके बाद अब बदन सिंह के शह पर कब्जा की गई पार्क की जमीन पर बनी फैक्ट्री को ध्वस्त करके पार्क को कब्जा मुक्त कराया गया है।

फेसबुक पोस्ट द्वारा ब्लाक प्रमुख भाजपा नेत्री की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र

नूरपुर : सोशल मीडिया फेसबुक में वायरल पोस्ट नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है प्रिया चौधरी नाम से फेसबुक पर एक आईडी एक्टिव है जिस पर भाजपा नेत्री के खिलाफ एक पोस्ट की गई। जिस पर भाजपा नेत्री आकांक्षा चौहान को विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम अवतार सैनी को सपोर्ट करते हुए समाजवादी के पक्ष में मतदान करने की बात कह रही हैं। साथ ही समाजवादी प्रत्याशी को 10 लाख की धनराशि चंदे के रूप में दिए जाने की बात कही। इससे पार्टी व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल हो रही है। इस पोस्ट के संबंध में भाजपा नेत्री ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान को पता चला तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी। इस तरह की फेक आईडी से उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है। यह पोस्ट गलत है। वह अज्ञात लोग कौन हैं। उनके विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी ।ब्लॉक में प्रशासन ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि से मिलकर इस संबंध में अवगत कराया और अज्ञात फेसबुक पोस्ट के विरुद्ध थाना प्रभारी रविंद्र कुमार को तहरीर देकर अज्ञात आईडी को कौन चला रहा है के पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जानकरी प्राप्त कर दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। थाना प्रभारी ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर मिलने की पुष्टि कर अज्ञात के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

स्काउट एण्ड गाइड कैम्प का समापन

मेरठ। वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन संस्थान के प्रांगण में चल रहे स्काउट एंड गाइड कैंप का समापन हुआ इस कैंप में महाविद्यालय के बी.एड.एवं डी.एल.एड. के छात्रों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का समापन परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डा.रवि शंकर, विकास कौशिक, बी.एड.निदेशक शिक्षा डा.बी.सी.दुबे एवं प्राचार्य डा.संजय तिवारी जी ने स्काउट एंड गाइड ध्वज को सलामी देकर किया।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा कैम्प में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां बड़ी बारीकी से छात्र/छात्राओं को सिखाई गयीं। स्काउट एंड गाइड कैैम्प के अन्तिम दिन छात्र/छात्राओं द्वारा एक से बढकर एक कर्तब एवं सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसे देखकर उपस्थित अतिथिगणों ने तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा दी गयी प्रस्तुति ने बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्रों को अभिभूत कर दिया, जिसके लिए छात्रों ने प्रतिभागियों की तारीफ की। सभी अतिथिगण द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा बनाए गए कैम्पों का निरिक्षण किया गया। जिसमें छात्रों बताया गया कि आपातकाल की स्थित आने पर किस प्रकार कम्प बनाकर रहा जाता है।
निदेशक डा.बी.सी.दुबे, प्राचार्य डा.संजय तिवारी एवं शिक्षा संकाय के प्रवक्ताओं ने उपस्थित अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। स्काउट एंड गाइड कैम्प ट्रेनर अभिषेक माथुर एवं एस.ओ.सी. अंकित चौधरी को सफल स्काउट एंड गाइड कैम्प कराने के बाद धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डा.रविशंकर, विकास कौशिक, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, सचिन गौतम, दीपक कुमार, ब्रजपास सिंह, पूर्णिमा, विश्वास त्यागी, काजल, अनन्या, सुमन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र बक्संत प्रीत सिंह एवं कीर्ती मेहता ने किया।

धूमधाम से निकला रंग एकादशी का जुलूस

नहटौर। होली हवन कमेटी के तत्वाधान में एकादशी का जुलूस निकाला गया। जुलूस का शुभारम्भ होली कमेटी के अध्यक्ष विचित्र अग्रवाल एवं वैभव गोयल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जुलूस में झाकियां आकर्षण का केंद्र रही।
सोमवार को दोपहर पंचायती मन्दिर से शुरू हुए जुलूस का शुभारम्भ करने के उपरान्त वैभव गोयल ने कहा कि आपसी भाईचारा बनाकर बिना किसी भेदभाव के होली एकादशी का जुलूस निकालें और किसी भी व्यक्ति के ऊपर जबरदस्ती रंग ना डाले और आपसी सौहार्द के बीच प्यार का आनंद लें। जुलूस पंचायती मंदिर से शुरू होकर मौहल्ला सराय जोका सिंह, धर्मशाला, होलियांन, चौधरियन, मुख्य बाजार हलवाई यान सब्जी मंडी एजेंसी चौराहा, ईदगाह मोड़, जोशियान, मोलवियान, जामा मस्जिद से होता हुआ सब्जी मंडी में आकर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान हुलयारे रंग के वाहनों पर खड़े रंगों की बौछार करते चल रहे थे। युवा डीजे की धुनों पर थिरक कर मौज मस्ती करते हुए चल रहे थे। जुलूस में भारत मां सहित कई आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
जुलूस में सन्तोष गुप्ता, कपिल शर्मा, पवन चन्द्रा, प्रशांत वर्मा,अर्पित गुप्ता, सोनू जेन, सुनील चौधरी, ऋषभ जैन, संजय शर्मा, अंकुश अग्रवाल, आशु कौशिक, लवली त्यागी, शगुन बर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, विनित गोयल, सौरभ मुनि त्यागी, अनुभव वर्मा, अभिषेक जैन, अरुण शर्मा, रविन्द्र सेनी, प्रदीप जोशी, मणिकांत शर्मा, डा.अंकुर जैन, हर्ष जैन सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एंव नागरिक जुलूस के साथ चल रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल सतेंद्र सिंह, शहर इंचार्ज बब्लू सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ जुलूस में शामिल रहे।

अधिकारों से न हो वंचित आधी आबादी, संकल्प लिया

  • वंचित समाज महिला और बच्चों के अधिकारों पर कार्यशाला का आयोजन

मेरठ: एसोशिएशन फार एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव्स ट्रस्ट (आली) लखनऊ की ओर से सोमवार को महिला के अधिकारों को लेकर मेरठ जिले के अधिवक्ताओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य रूप से कोरोना संक्रमण काल में महिला पर हिंसा के मामले पर चर्चा की गई।
आली संस्था से आईं अपूर्वा श्रीवास्तव ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि संस्था विगत 24 वर्षों से लगातार वंचित समाज महिला और बच्चों के अधिकारों पर काम रही है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें निश्शुल्क लीगल मदद भी आली की तरफ से की जाती है। उन्होंने कहा कि यह कारवां तभी आगे बढ़ेगा जब अधिवक्ता वर्ग मिशन के तहत इस अभियान से जुड़े। बैठक में अधिवक्ताओं ने भी वंचित समाज महिला को उनकी कानूनी मदद का भरोसा दिया। बाद में सभी तय किया कि किसी भी स्थिति में आधी भाबादी अपने अधिकारों से वंचित न हो वे सभी यह संकल्प लेते हैं।
मेरठ कचहरी के महिला अधवक्ता कक्ष में सोमवार को आयोजित इस कार्यशाला में पर्सनल ला और फैमिली कोर्ट की भूमिका पर चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं ने कुछ मामलों का उदाहरण देते हुए आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। इस पर आली संस्था की अपूर्वा श्रीवास्तव और दिशा सेवा संस्थान के निदेशक अमित मोहन कहा कि सही मायने में कानून का बेहतर इस्तेमाल करना ही अधिवक्ता को और लोगों के पेशे से अलग करता है। वास्तव में वंचित समाजा महिला और बच्चों के मामले में अधिक सतर्कता और ईमानदारी की जरूरत होती, यदि अधिवक्ता चाहें तो कानून का सही इस्तेमाल कर वास्तविक पीड़ित की मदद कर सकते हैं। अपूर्वा ने बताया कि मेरठ में आली संस्था की केस वर्कर के रूप में दिशा सेवा संस्थान की कार्यक्रम निदेशक दमयन्ती गुप्ता कार्य कर रही हैं। साथ ही उन्होंने इस कार्यशाल के सफल आयोजन के लिए दमयन्ती गुप्ता और कार्यशाल के संयोजक अधिवक्ता शिवम गुप्ता को धन्यवाद दिया। इस मौके पर दमयन्ती गुप्ता ने कहा कि वास्तव में जो दिखता है वह होता नहीं है, समाज में महिलाओं की स्थिति धरातल पर अलग है,अभी उन्हें और सशक्त करने की जरूरत है। कार्य़शाला के समापन पर भारतीय दलित विकास संस्थान के अध्यक्ष डा.चरण सिंह लिसाड़ी ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए वर्तमान सरकार बहुत कुछ कर रही है। सरकार ने महिलाओं की सुविधा के लिए थानों में पिंक बूथ खोले हैं, जिससे पीड़ित महिला अपनी शिकायत अच्छे से बताए और उस पर समय रहते काम हो,वंचित समाज महिला को उचित न्याय की दिशा में बड़ा कदम है। आली संस्था और अधिवक्ता इस क्षेत्र में और बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं। इस मौके पर रेखा त्यागी, महक राजपूत, सीता श्रीवास्तव, प्रवीन कौशिक, विनीत जैन, रजत वशिष्ट, हिमाशु अग्रवाल, सुंदर यादव,लक्ष्मी हल्द्वानी, प्रेमलता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

कब्रिस्तान पर भू माफियाओं के कब्जे के मामले ने पकड़ा तूल, पुलिस ने दिए यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश

नगीना: नगीना में 100 वर्षों से अधिक पुराने कब्रिस्तान पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लेने का मामला तूल पकड़ गया है।विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अंसारी बिरादरी के जिम्मेदार लोगों तथा कथित भूमाफियाओं से बातचीत कर मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए और होली के त्यौहार के बाद दोनों पक्षों के अभिलेखों का परीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कह कर तथा दोनों पक्षों को हिदायत दे कर विवाद का निस्तारण किया।
नगर के अंसारी बिरादरी के लोगों ने एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला को एक शिकायती पत्र देकर कब्रिस्तान की भूमि पर प्लाटिंग करने व कब्रिस्तान की भूमि को नुकसान पहुंचाने वाले नगर के चर्चित भूमाफियाओं के विरुद्घ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।
रविवार को मौहल्ला नालबंदान निवासी नदीम पुत्र अब्दुल लतीफ तथा करीब 50-60 लोगों ने एसडीएम कंपाउंड पहुंच कर एसडीएम शैलेंद्र कुमार व सीओ सुमित शुक्ला को एक शिकायती पत्र सौंप कर आरोप लगाया कि मौहल्ला बिश्नोई सराय शाहजटा के निकट धामपुर मार्ग पर मोमिन अंसार बिरादरी का एक कदीमी कब्रिस्तान है। उक्त कब्रिस्तान का उपयोग मोमिन अंसारी बिरादरी के लोग पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से करते आ रहे हैं और उक्त भूमि राजस्व विभाग में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। आरोप है कि नगर के 9 लोगों(कथित रूप से भूमाफियाओं) ने बुजुर्गों की कब्रगाहों व हजीरों को तोड़कर कब्रिस्तान की आराजी पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है तथा उक्त भूमि पर प्लाटिंग करने का काम कर रहे हैं। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि 6 मार्च को प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया कब्रिस्तान के बोर्ड को भी काटकर ले गये। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। रविवार को भी भू माफियाओं ने कब्रिस्तान में हजीरे तोड़ने का प्रयास किया तथा विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा एक हजीरे की ईंट उखाड़कर इथर उधर फेंक दी शिकायती पत्र में कहा गया है कि भू माफिया ने अंसारी बिरादरी के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है शिकायती पत्र में मामले की जांच कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांंग की गई है।

कैंट विधायक अमित अग्रवाल व दक्षिण विधायक डा.सोमेंद्र तोमर का स्वागत किया

मेरठ: शिक्षासेतु संस्था द्वारा रविवार को टैगोर पार्क में भाजपा के विधायकों का अभिनंदन किया गया। पूर्व पार्षद आशु रस्तोगी व क्लब- 60 के महेश रस्तोगी ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल व मेरठ दक्षिण के विधायक डा.सोमेंद्र तोमर को शॉल उढ़ाकर,सुनील अग्रवाल ने बुके दिए व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया।
विधायकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रीति व मनीषा सिंहल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह, स्वच्छता पर हुई भाषण प्रतियोगिता की विजेता मेघा, नेहा, निशा व शगुन को मेडल, 11 बच्चों को ₹500 मासिक छात्रवृत्ति के चेक व 100 श्रमदानी छात्राओं को स्वच्छता दूत प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक अग्रवाल ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया। समारोह में अनुराग गोयल, डा.नीरज, प्रदीप कपूर, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र राष्ट्रवादी, पी.के.रस्तोगी, भारत व निर्वाचन रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का समापन

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति ने किया जिन्होंने छात्र एवं छात्राओं को स्पिरुलिना के विभिन्न उत्पादन को बनाने पर विशेष बल दिया जोकि प्रोटीन का एक मुख्य स्रोत है और जिसको हेल्थ के पॉइंट से लिया जा सकता है। इस अवसर पर डा. आर.एस.पांडे ने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को बनाना सिखाया। इस अवसर पर इंजीनियर आशुतोष मिश्रा ने इसके उत्पादन को स्टार्टअप के रूप में कैसे डेवलप किया जा सकता है कि तकनीकी जानकारी दी।
इस कार्यशाला में वक्ताओं द्वारा लगभग 10 पेपर प्रस्तुत किए गए तथा विद्यार्थियों द्वारा 8 प्रेजेंटेशन और लगभग 8 पोस्टर प्रेजेंटेशन दिया गया। इस प्रोग्राम में ऑफलाइन छात्र-छात्राओं एवं अन्य कॉलेज के अध्यापकों ने सहभागिता की है। इसमें 300 से ज्यादा ऑनलाइन छात्र उपस्थित रहे।
समापन के अवसर पर प्रतिकुलपति प्रोफेसर वी.विमला ने इसके उत्पादन को आम जनता के बीच में पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के संबंध में प्रोफेसर विजय मलिक विभागाध्यक्ष ने विभिन्न प्रकार के स्पिरुलिना से बने उत्पादनों को प्रदर्शित किया तथा कार्यक्रम के सेक्रेटरी डा.रमाकांत ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया तथा छात्रों से वादा किया कि भविष्य में उनके लिए इस तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

देश में महिलाओं को समान अधिकार,आजादी के बाद से सबसे सशक्त हैं आज की महिलाएं: श्वेता,गरिमा

हापुड़़। रेयान पब्लिक स्कूल की प्रिसिंपल श्ववेता मनचंंदा व समाजसेवी गरिमा त्यागी ने कहा कि देश की आजादी के बाद वर्तमान में महिलाएं सबसे सशक्त हैं। उन्हें सामान अधिकार प्राप्त है।
उम्मीद सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं रमेश चन्द्र मनोचा मेमोरियल एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रेयान पब्लिक स्कूल जरोठी रोड में इन्टरनेशनल महिला दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को नारी शक्ति के विषय में अवगत कराया गया कि आज सभी महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त है।
इस मौकें पर रेयान पब्लिक स्कूल की प्रिसिंपल श्वेता मनचंदा, शिक्षिकाएं, अतिथि गरिमा त्यागी, अन्जना सक्सेना, गीता छाबड़ा, डा.स्वाति गर्ग, सपना एवं अरुण भारद्वाज उपस्थित थे।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली

मेरठ। ग्लूकोमा वीक के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के ऑप्टोमेट्री विभाग के छात्रों द्वारा जन जागरण हेतु रैली निकाली गयी। रैली का उद्देश्य लोगों में ग्लूकोमा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कालामोतिया व ग्लूकोमा को देश से दूर करना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्लूकोमा के खतरे और इसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी।
नुक्कड़ नाटक का शुभारंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रोवीसी डा.सतीश बंसल द्वारा किया गया। ‘ग्लूकोमा को भगाना है, सब को यह बताना है, देश को अंध मुक्त बनाना है सबको यही बताना है के नारे लगाते हुए जागरूकता रैली में शामिल छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिसर में भ्रमण करते लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर काॅलेज ऑफ एलाइड हेल्थ साइंस के डीन डा. मुकेश कुमार, ऑप्टोमेट्री इंचार्ज अन्तरिक्षा अग्रवाल, शिक्षिका अनुप्राक्षी मलिक, रिया सक्सेना, रिकता पाल आदि मौजूद रहे। रैली के आयोजन में सभी छात्रों व शिक्षकों का योगदान रहा।

वेंक्टेश्वरा में ‘हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

  • यू.एस.(अमेरिका) के विश्व विख्यात हृदय संस्थान ‘मायो हार्ट क्लीनिक’ के साथ मिलकर ‘कार्डियोवेस्कुलर रिसर्च’ के लिए काम करेगा विम्स: डा.सुधीर गिरि
  • भारतीय युवा चिकित्सक यू.के./यू.एस.समेत पूरे विश्व में नये-नये इनोवेशन के साथ रिसर्च एवं अनुसंधान के लिए कर रहे है शानदार काम: प्रो.(डा.) सुधीर एस.कुशवाह
  • ‘सफल हृदय प्रत्यारोपण’ के बाद औसतन बीस से पैंतीस वर्षो तक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है: डा. एम. वाई. खान
  • पाँच हजार से अधिक विख्यात चिकित्सकों/मेडिकल वैज्ञानिको की शानदार टीम के साथ विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ‘मेयो’ के साथ रिसर्च अनुबंध वेक्टेश्वरा के लिए ऐतिहासिक पल: डा. राजीव त्यागी

मेरठ। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) में अमेरिका स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ‘मेयो’ के सहयोग से ’कार्डियक ट्राँसपैलेन्टेशन-2022’ विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया,जिसमें यू.के., यू.एस., कनाडा समेत दुनिया के 16 देशो विख्यात चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। इसमें मुख्य अतिथि एवं स्पीकर के रूप में फ्लोरिडा मिनेसोटा (अमेरिका) स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’मेयो’ के हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निदेश भारतीय मूल के विख्यात कार्डियक सर्जन प्रो सुधीर एस.कुशवाहा ने ’सफल हृदय प्रत्यारोपण स्वस्थ हृदय स्पन्दन प्रोसेस’ पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा गेस्ट स्पीकर के रूप में यू.के.लन्दन स्थित मेडिकल संस्थान के विख्यात चिकित्सक डा.एम.वाई.खान ने स्वस्थ दिनचर्या व हृदय की धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज एवं उसके बचाव व उपचार पर मेडिकल छात्रो व संस्थान के चिकित्सको को विस्तार से बताया। इसके साथ ही विम्स का हृदय प्रत्यारोपण एवं हृदय रोग पर शोध को लेकर एक साझा करार मेयो संस्थान के साथ हुआ।
वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस के डा.सी.वी.रमन सभागार में ’कार्डियक ट्राँसपैलेटेशन- 2022’ अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयो हार्ट संस्थान यू.एस. के निदेशक प्रो.सुधीर एस. कुशवहा, डा.फिलिप जे.विलियम, समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, यू.के.के डा.एम वाई.खान एवं प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता विख्यात हार्ट सर्जन प्रो.कुशवाहा ने कहा कि हृदय प्रत्यारोपण पूरी तरह से सुरक्षित एवं सफल जीवन प्रक्रिया है जिसमें प्रत्यारोपण के बाद व्यक्ति 25 से 35 वर्षो तक आराम से जीवित रह सकता है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.पी.के.भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, डीन एकेडिमिक डा.संजीव भट्ट, डा.दीपक अग्रवाल, डा.जसवीर सिंह, डा.ए.एस.ठाकुर, डा.इकराम ईलाही, डा.प्रियंका राठौर, डा.अरशद इकबार, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डा.राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डा.राजेश सिंह, डा.एना ब्राउन, डा. सी.पी.कुशवाह, एस.एस.बघेल, सी.ओ.गुरूदयाल सिंह एव मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज मे स्काउट-गाइड कार्यक्रम का समापन

मेरठ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज माल रोड के बीएड विभाग में गत एक सप्ताह से चल रहे स्काउट-गाइड कार्यक्रम का शनिवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईआईएमटी ग्रुप आफ कॉलेजेस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मयंक अग्रवाल रहे।
अपने संबोधन में डॉक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा की स्काउट एंड गाइड की समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। स्काउट- गाइड के अंतर्गत विभिन्न परिस्थितियों में समायोजन करना सिखाया जाता है। शिक्षण संस्थाओं में अच्छे व कुशल नागरिक तैयार किए जाते हैं। उसी प्रकार स्काउट गाइड को जिम्मेदारी, ईमानदारी व वफादारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज की डा. तबस्सुम ने स्वागत अभिभाषण दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात विशिष्ट अतिथि डा.मयंक अग्रवाल, मुख्य अतिथि प्रोफ़सर जगवीर भारद्वाज एवं कॉलेज के निदेशक डा.निर्देश वशिष्ठ ने स्काउट तथा गाइड द्वारा लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया। प्राचार्य प्रोफेसर रितु भारद्वाज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात विभिन्न मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में डा.अमित शर्मा, डा.रचना त्यागी, डा.प्रतिमा, मंजू चौधरी, नीता गौड़ एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम शिविर का संचालन मनोज सिंह द्वारा किया गया।

दिव्या को मिली पीएचडी की उपाधि

मेरठ: मेरठ शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और मानव अधिकार मंडल चेयरमैन कांग्रेस आसाराम की पुत्री दिव्या सिंह ने गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। दिव्या ने यह पीएचडी की डिग्री डॉक्टर वर्षा दीक्षित के निर्देशन में पूर्ण की। शोध का विषय ‘द इंपैक्ट ऑफ ऑर्गेनाइजेशनल जस्टिस ऑन ऑर्गेनाइजेशनल साइनिस्म एंड एंप्लॉय टर्नओवर इंटेंशन द रोल ऑफ एंबेडेडनेस रहा।’
दिव्या सिंह की माता राजश्री पूर्व परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग एवं उनकी बड़ी बहन प्रियंका सिंह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है। उनके भाई सुधांशु सिंह उत्तर प्रदेश में डिप्टी जेलर के पद पर आसीन हैं। दिव्या सिंह के पति गौरव कुमार भारत सरकार में कार्यरत है तथा वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर केन्या में तैनात है। दिव्या सिंह के पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने पर वीपी सिंह, विधायक डा.सोमेंद्र तोमर, विधायक अतुल प्रधान, अवनीश काजला जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विमल सैनी, योगेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार उस्मान अली, मुनेंद्र त्यागी सहित शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

सेंट एंजेल्स स्कूल के बच्चों का दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बजा डंका

बागपत। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं ने हर बार की तरह इस बार भी जनपद में शानदार सफलता प्राप्त की है।
पिछले कई वर्षों से सेंट एंजेल्स स्कूल के छात्र-छात्राये सीबीएसई 10 वी के परीक्षा परिणामों में जनपद टॉपर्स रहे हैं। इस बार भी सीबीएसई 10 वी के टर्म वन के परीक्षा परिणामों में नवाज राजपूत ने 99 प्रतिशत, हिमाद्रि ने 99 प्रतिशत, आर्यन ढाका ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद के मेधावियो की सूची में नाम दर्ज कराया। इसके अतिरिक्त तेजस ने 95, शोर्य ने 95, आनिया ने 93 प्वाइंट 1,भूमि ने 93 प्वाइंट 2, नमन ने 91 प्वाइंट 2, नितिन ने 91 प्वाइंट 2, उदित ने 91 व आयुषी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के 20 छात्र -छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाया। मेधावी छात्र -छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य अमित गुप्ता ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बबलेश, राजीव, अनिल, मनोज, अरुण, दीपक, अभिषेक, ज्योति, बबीता, गौरव, सुमित, पवन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।