Wednesday, April 24, 2024

वेंक्टेश्वरा में ‘हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • यू.एस.(अमेरिका) के विश्व विख्यात हृदय संस्थान ‘मायो हार्ट क्लीनिक’ के साथ मिलकर ‘कार्डियोवेस्कुलर रिसर्च’ के लिए काम करेगा विम्स: डा.सुधीर गिरि
  • भारतीय युवा चिकित्सक यू.के./यू.एस.समेत पूरे विश्व में नये-नये इनोवेशन के साथ रिसर्च एवं अनुसंधान के लिए कर रहे है शानदार काम: प्रो.(डा.) सुधीर एस.कुशवाह
  • ‘सफल हृदय प्रत्यारोपण’ के बाद औसतन बीस से पैंतीस वर्षो तक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है: डा. एम. वाई. खान
  • पाँच हजार से अधिक विख्यात चिकित्सकों/मेडिकल वैज्ञानिको की शानदार टीम के साथ विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ‘मेयो’ के साथ रिसर्च अनुबंध वेक्टेश्वरा के लिए ऐतिहासिक पल: डा. राजीव त्यागी

मेरठ। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) में अमेरिका स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ‘मेयो’ के सहयोग से ’कार्डियक ट्राँसपैलेन्टेशन-2022’ विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया,जिसमें यू.के., यू.एस., कनाडा समेत दुनिया के 16 देशो विख्यात चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। इसमें मुख्य अतिथि एवं स्पीकर के रूप में फ्लोरिडा मिनेसोटा (अमेरिका) स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’मेयो’ के हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निदेश भारतीय मूल के विख्यात कार्डियक सर्जन प्रो सुधीर एस.कुशवाहा ने ’सफल हृदय प्रत्यारोपण स्वस्थ हृदय स्पन्दन प्रोसेस’ पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा गेस्ट स्पीकर के रूप में यू.के.लन्दन स्थित मेडिकल संस्थान के विख्यात चिकित्सक डा.एम.वाई.खान ने स्वस्थ दिनचर्या व हृदय की धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज एवं उसके बचाव व उपचार पर मेडिकल छात्रो व संस्थान के चिकित्सको को विस्तार से बताया। इसके साथ ही विम्स का हृदय प्रत्यारोपण एवं हृदय रोग पर शोध को लेकर एक साझा करार मेयो संस्थान के साथ हुआ।
वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस के डा.सी.वी.रमन सभागार में ’कार्डियक ट्राँसपैलेटेशन- 2022’ अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयो हार्ट संस्थान यू.एस. के निदेशक प्रो.सुधीर एस. कुशवहा, डा.फिलिप जे.विलियम, समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, यू.के.के डा.एम वाई.खान एवं प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता विख्यात हार्ट सर्जन प्रो.कुशवाहा ने कहा कि हृदय प्रत्यारोपण पूरी तरह से सुरक्षित एवं सफल जीवन प्रक्रिया है जिसमें प्रत्यारोपण के बाद व्यक्ति 25 से 35 वर्षो तक आराम से जीवित रह सकता है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.पी.के.भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, डीन एकेडिमिक डा.संजीव भट्ट, डा.दीपक अग्रवाल, डा.जसवीर सिंह, डा.ए.एस.ठाकुर, डा.इकराम ईलाही, डा.प्रियंका राठौर, डा.अरशद इकबार, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डा.राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डा.राजेश सिंह, डा.एना ब्राउन, डा. सी.पी.कुशवाह, एस.एस.बघेल, सी.ओ.गुरूदयाल सिंह एव मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Latest News