Wednesday, April 24, 2024

उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक होली मिलन समारोह एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मेरठ द्वारा मंगलवार को राम सहाय इंटर कॉलेज मेरठ में शिक्षक होली मिलन समारोह एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री चंद शर्मा संरक्षक तथा संचालन जिला मंत्री पंकज शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 में जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त हुए शिक्षकों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। संगठन द्वारा सुशील कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.प्रधानाचार्य परिषद), सुशील शर्मा प्रांतीय मंत्री तथा गौरव पाठक क्षेत्रीय मंत्री का सम्मान किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीचंद शर्मा एवं डा. उमेश त्यागी प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण द्वारा सम्मान एवं स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डा.उमेश चंद्र त्यागी ने अपने विचार रखते हुए जनपद में नियुक्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए संगठन के इतिहास और संघर्ष गाथा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का गठन एवं अन्य अनेक अनेक उपलब्धियां संगठन ने सामूहिक संघर्ष द्वारा अर्जित की हैं। संगठन के मूल मंत्र कक्षा में पढ़ाई व अधिकारों के लिए लड़ाई के द्वारा सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया।
उपस्थित शिक्षकों को होली की शुभकामना देते हुए मुख्य अतिथि ने सुशील कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी एवं सभी शिक्षकों को से आगामी बोर्ड परीक्षाओं को सुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की।
शिक्षक सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम के आयोजक डा.सुखनंदन त्यागी,प्रधानाचार्य एवं स्वागत अध्यक्ष रजनीश प्रकाश त्यागी,प्रबंधक ने उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ब्रिज के कलाकारों द्वारा होली की रंगारंग प्रस्तुति एवं रंग बिरंगे फूलों की होली से उपस्थित शिक्षक समुदाय हर्ष एवं उल्लास से ओतप्रोत हो गए।
समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों को नित्यानंद शर्मा, सुभाष चंद्र कौशिक, देवेंद्र सिंह, प्रेम कुमार शर्मा, राजवीर राठी, दिनेश शर्मा, मनोज सिद्धू ओमवीर सिंह नागर, आनंद शर्मा ने उपस्थित शिक्षकों को होली की बधाई दी एवं नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत किया।

Latest News