Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 3

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर गठबंधन प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान के समर्थन में वोट मांगे। उनके रोड़ शो का बरनावा, बिनौली, गढ़ीदुल्ला, सिरसलगढ़ में ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

बरनावा व बिनौली में जयंत चौधरी के विजय शक्ति रथ का स्वागत करते ग्रामीण।

जयंत चौधरी का रोड़ शो चौगामा क्षेत्र के दाहा से शुरू हुआ। रोड़ शो की गाड़ियों का लंबा काफिला शामिल था। बरनावा में पहुचने पर पूर्व प्रधान जरीफ कुरैशी, डॉ. अनिल आर्य, रवि भारत चिकारा, ब्रजपाल सिंह शास्त्री, एहसान उर्फ भुरू, अनीस कुरैशी, बाबू कुरैशी आदि ग्रामीणों जयंत चौधरी के रोड़ शो का जोरदार स्वागत। विजय शक्ति रथ पर सवार होकर बिनौली पहुचे जयंत चौधरी के साथ काफी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला जुड़ गया। ग्रामीणों ने उनके रथ पर चढ़कर जोशीले नारेबाजी के फूल मालाएं व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बस स्टैंड पर जाम की स्तिथि भी बन गयी। ग्रामीणों चौधरी के साथ जमकर सेल्फी भी ली। और गठबंधन प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सागवान को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताने का आवाहन किया। प्रधान पति उपेंद्र धामा, पूर्व प्रधान वेदपाल धामा, अरुण धामा, राजीव धामा, गगन धामा, मास्टर अमित धामा, नरेंद्र पांचाल, सुभाष कश्यप, सुनील धामा, प्रवीण तोमर, फिरोज प्रधान, अरुण जैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण ने स्वागत किया। इसके उपरांत गढ़ीदुल्ला, सिरसलगढ़ गांव में भी जयंत चौधरी के विजय शक्ति रथ का ग्रामीणों जोरदार स्वागत किया। विजय शक्ति रथ में जयंत चौधरी के साथ पूर्व मंत्री डॉ. कुलदीप उज्ज्वल, छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, सुभाष गुर्जर,डॉ. अनिल आर्य पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह तोमर, सुधीर तोमर, राजू तोमर सिरसली, मास्टर सुरेश राणा, बसंत तोमर आदि रहे।

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को पुलिस ने 28 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक बिनौली एमपी सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक डेरा सच्चा सौदा के सामने कावड़ मार्ग पर वन्य क्षेत्र में अवैध शराब बेच रहा। पुलिस ने दो टीम बनाकर मौके पर पहुची। पुलिस ने शराब तस्कर सादिक पुत्र आरिफ निवासी शेखपुरा को गिरफ्तार कर लिया। उसके उपरांत पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके द्वारा वनी में छुपाई 28 पेटी यूपी मार्का अवैध देशी शराब भी बरामद की। बिनौली पुलिस की शराब तस्कर पर इस बड़ी करवाई से अन्य शराब तस्करों मे खलबली मच गई। सूत्रों के अनुसार शेखपुरा के वन क्षेत्र में यूपी मार्का की शराब छुपा कर रखी गई, ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में इस शराब का उपयोग किया जाना था। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वन क्षेत्र में संदिग्ध लोगों का आवागमन अधिक हो रहा है। क्योकि लोकसभा चुनाव नजदीक है। चुनाव में शराब का बटना एक आम बात हो गई है। वही इंस्पेक्टर एमपी सिंह का कहना है कि शराब तस्करों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है, शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी करवाई की जायेगी।

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे० व आईजी निचिकेता झा ने 11 बागपत संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल 2024 को जनपद बागपत में 979 बूथ पर होने वाले मतदान की दृष्टिगत संबंधित मत दे स्थलों का निरीक्षण किया

मेरठ मंडल मेरठ आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे० व आई जी ने जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साकरोद में बने 2 बूथ व जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा में 7 बूथ बनाये गए है उन्होंने दोनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें प्रकाश व्यवस्था, रैंप व्यवस्था, पेयजल ,भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान केंद्र पर होने वाली समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण मिली । उन्होंने लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में पहुंचकर पोलिंग पार्टी रवाना मतगणना स्थल डिस्पैच रिसीविंग आदि का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित समस्त प्रक्रियाओं का कार्य तत्परता के साथ पूण किया जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ,पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।

सक्षम एप बनेगा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मददगार, एक क्लिक पर सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बागपत : निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी और नई तकनीकें अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी एवं सहभागिता बढ़ाने में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत निर्वाचन आयोग नई तकनीकों और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग निर्वाचन को और ज्यादा सुगम, निष्पक्ष तथा समावेशी बनाने में कर रहा है। इन्हीं सुविधाओं में से एक है सक्षम एप जिसका लिंक है: https://linktr.ee/sveep https://play.google.com/store/apps/details?id=pwd.eci.com.pwdapp

सक्षम मोबाइल एप के जरिए दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान करने का प्रयास किया गया है। आयोग ने सक्षम एप के रूप में दिव्यांगों के लिए एक वन स्टॉप साधन विकसित किया है। दिव्यांग मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इस एप को स्वीप बागपत एप पर अथवा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर प्रयोग किया जा सकता है। एप को उपयोगकर्ताओं के अनुकूल बनाने के लिए डिजाइन, ले-आउट, इंटरफेस और सुविधाओं को बेहतर रूप दिया गया है।

इसमें स्क्रीन रीडर, टेक्स्ट टू स्पीच सेवा, दृश्यता संब्रद्धन, रंग समायोजन जैसी सुविधाएं भी हैं। एप को दो-तरफ इंटरैक्टिव प्लेटफार्म के रूप में डिजाइन किया गया है। सक्षम एप के जरिए पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही दिव्यांगजन के रूप में चिन्हित करने के लिए अनुरोध, सुधार, प्रमाणीकरण, व्हील चेयर, सहायता, अपने मतदान केंद्र को जानें, बूथ लोकेटर, अपने उम्मीदवारों को जानें, शिकायतें दर्ज करें जैसी कई अन्य सुविधाएं भी इस एप में उपलब्ध हैं।

सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का स्वागत कर जिताने का आवाहन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर


बिनौली:दरकावदा
गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से समाजवादी पार्टी ( इंडिया गठबंधन ) प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का ग्रामीणों ने ढ़ोल नगाड़ो के साथ फूलमालाएं पहनाकर व आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया।

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए।

 इस अवसर पर हुई सभा में प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने कहा कि व जाति धर्म से ऊपर उठकर क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराएंगे। सभी वर्गों के लोगों के साथ दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। सभा में पूर्व राज्य मंत्री हाजी तराबूदीन, इस्लाम प्रधान, सुरेन्द्र पंवार, अनीस महिपाल भेड़िया, असफाक खान, नफीश सिद्दकी, अखलाख, सलीम अल्वी, जमील, इंसार, बॉबी पंडित, सद्दाम आदि उपस्थित रहे। उन्होंने तेड़ा, तितरोदा, फजलपुर, पिचोकरा, बिनौली, बरनावा आदि गांव में भी तूफानी जनसम्पर्क कर वोट मांगे। ग्रामीणों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आवाहन किया।

 

न्यू एरा स्कूल को मिली सीबीएसई 12 वीं की मान्यता

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बिनौली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई 12वीं तक की मान्यता मिल गयी है। मान्यता मिलने पर प्रबंध समिति व शिक्षकों ने खुशी मनाई है।

प्रधानाचार्या मीनू सिरोही ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल को सीबीएसई से 12 वीं तक की मान्यता प्राप्त हुई है। अब स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के 12वीं तक विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाएगी। सीबीएसई दिल्ली से स्कूल को एफीलिएशन नंबर 2133931 मिला है। शनिवार को सीबीएसई डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर रचना जौहर ने स्कूल मैनेजमेंट व शिक्षकों को मान्यता प्रमाण पत्र सौंपकर बधाई दी। इस अवसर पर चेयरमैन यतेश चौधरी ने कहा कि मान्यता के लिए कई वर्षों से चल रहा प्रयास आज सफल हुआ है। इसके लिए उन्होंने समस्त स्टाफ को साधुवाद दिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. देवनागर, उपप्रधानाचर्य ड़ा. सुशील वत्स, निदेशक डॉ. शिवानी चौधरी, अनुभव चौधरी, देवेश आर्य, अनुभव पुनिया, हिमानी, तान्या, आशू सौलंकी आदि उपस्थित रहे।

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के नन्हे बच्चों ने तिलक लगाकर किया, इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक यतेश चौधरी ने उनको बुके देकर नये कार्य ग्रहण करने की बधाई ओर शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर नवनियुक्त उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स ने कहा कि वह प्रबन्ध समिति द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वाह करेंगे ओर संस्था में नित नये आयाम स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर प्रबंधक यतेश चौधरी, निदेशक अनुभव चौधरी, प्रदनाचार्या मीनू सिरोही, अनुभव सिंह, अमित धामा, धर्मेंद्र जैन, अमित पिलाना, सर्वेश चर्तुवेदी, अमित कुमार उपस्थित रहे।

माघी पूर्णिमा पर श्री रामेश्वरम धाम में अपराजैय अग्निहोत्रम अनुष्ठान सम्पन्न

रामेश्वरम/मसूरी: भगवान श्री राम के पूज्य स्थल और भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगम में से एक श्री रामेश्वरम में मसूरी से पधारे जगदगुरु आर्यम जी महाराज के सानिध्य में अपराजेय अग्निहोत्रम विशेष अनुष्ठान किया गया।

आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन भारत मसूरी की प्रवक्ता यामिनी श्री ने बताया कि आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन के अन्तर्गत संचालित भगवान शंकर आश्रम एवं श्री शक्ति संधान पीठ मसूरी के मुख्य अधिष्ठाता परम प्रज्ञ जगद्‌गुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज के आह्वान पर माघी पूर्णिमा पर रामेश्वरम धाम में भव्य एवं दिव्य अनुष्ठान आयोजित हुआ। इस मौके पर गुरुदेव आर्यम जी महाराज ने स्पष्ट किया कि इसी भूमि पर भगवान श्री राम ने लंका विजय से पूर्व यहीं ज्योतिर्लिंगम की प्रतिष्ठा की थी। जिससे उन्हें विजय प्राप्त हुई। इसअनुष्ठान को बाधामुक्ति, विजय सूत्रम् और सुखी समृद्धजीवन के लिए गुरुदेव द्वारा दुर्लभ मंत्रों से अनुष्ठा करवाया गया।ट्रस्ट की अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री ने बताया कि गुरुदेव आर्यम जी महाराज के ऐसे दिव्य स्थान को अग्निहोत्र चयनित से देश विदेश से हिंदू मूल और गुरुदेव के दीक्षित शिष्यों ने अपने कुल कुटुंब में प्रथम बार ज्योतिर्लिंगम की दर्शन किए। ऐसे दिव्य स्थानों पर गुरुदेव आर्यम जी जल्द ही आगामी वर्ष में आलोकिक अनुष्ठान करेंगे। रामेश्वरम धाम में अभिषेक बहुत हुए हैं, किंतु अग्निहोत्र में शामिल होने से शिव की विशेष के कृपा के पात्र बनते हैं। कई जन्मों के पुण्य व्यक्ति को रामेश्वरम के महा दर्शन का सौभाग्य प्रदान करते हैं। ज्योतिर्लिंगम के समक्ष स्थित सीताराम आश्रम में आयोजित इस समारोह में लगभग 200 भक्तों और आर्यम शिष्यों ने भाग लिया। संत रविदास जयंती पर गुरुदेव ने उनका पुण्य स्मरण करते हुए उनके आध्यात्मिक योगदान पर भी प्रकाश डाला।

इस अनुष्ठान में विशेष सहयोग स्थानीय संयोजक राज रतन जी का रहा। इसके साथ श्वेता जायसवाल, हर्षिता आर्यम, अविनाश जायसवाल, प्रीतेश आर्य, सुनील आर्य, प्रविंद्र, शालिनी शर्मा, गौरव स्वामी, रवि शर्मा, सऊदी अरब से सोनिया और अजीत कुंदन आदि का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बिनौली:शाहपुर बाणगंगा गांव के वन्य क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर बिनौली पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसका एक साथी पुलिस पर फायर कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वहॉ से पूर्ण बने व अध बने अवैध हथियार व हथियार बनाने के बड़ी संख्या में उपकरण भी बरामद किए है।

क्षेत्राधिकारी बागपत हरीश भदौरिया पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करते हुए

सीओ बागपत हरीश सिंह भदौरिया ने बताया थाना बिनौली पुलिस को शुक्रवार की रात्रि मुखबिर द्वारा शाहपुर बाणगंगा के वन्य क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। सूचना पर इंस्पेक्टर एमपी सिंह व पुलिस फोर्स ने वहॉ छापा मारा और एक युवक मोहमद फैयाज पुत्र नूर मोहमद निवासी इकबाल पुरा कैराना को एक 315 बोर तमंचा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान उसका दूसरा साथ दिलावर निवासी जौला हाल निवासी कांधला पुलिस पर फायर कर भाग निकला। पुलिस ने मौके से 9 पूर्ण बने 315 बोर तमंचे, 12 अधबने 315 बोर तमंचे व हथियार बनाने में उपयोग किये जाने वाले 1 वॉक, 1 आरी, 2 हथोड़े, 2 रेती, 1 घोरी, पिलास, ड्रिल मशीन, ग्लेंडर, 5 किलोग्राम लोहे का बाट, 20 आरी के ब्लेड, 15 वेल्डिंग रॉड, छीनी, रिपीट पिन, गुल्ले, इमरजेंसी लाइट आदि उपकरण बरामद किए है। सीओ ने बताया की फरार आरोपी दिलावर आसपास के क्षेत्र में तमंचे बेचने का कार्य करता था।

धूमधाम से निकाली संत रविदास शोभायात्रा

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बिनौली: संत रविदास जयंती शनिवार को क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बिनौली, जिवाना, गढ़ीदुल्ला, रंछाड, शेखपुरा आदि गांव में ग्रामीणों ने संत शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा बैंडबाजों व मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गयी।

संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण व फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ करते युवराज धामा व उपेंद्र प्रधान

रविदास मंदिर पर प्रधान उपेंद्र धामा, गगन धामा, मास्टर अमित धामा, गुलवीर धामा ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण व फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में शंकर भगवान, रविदास मीरा, राधा कृष्ण, भोला पार्वती, देशक्ति क्रांतिवीर, भारत माता व रथ पर संत रविदास की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। शोभायात्रा में ग्रामीण बैंडबाजों व डीजे की मधुर धुनों पर नृत्य करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा पूरे गांव की परिक्रमा कर वापस मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा विपिन कुमार, नारायण सिंह, रामनिवास, सजंय प्रधान, राहुल कुमार, विकास, प्रमोद, यशपाल, सोनू, प्रमोद, कृष्णपाल आदि का सहयोग रहा। उधर गढ़ीदुल्ला, जिवाना, रंछाड, शेखपुरा आदि गांव में भी ग्रामीणों ने संत रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली।

चौ.चरण सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया सबसे ज्यादा सम्मान

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर :मेरठ बागपत संसदीय सीट से सत्तारूढ़ दल की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार इंजीनियर रामवीर सिंह ने कहा है कि चौ. चरणसिंह किसानों, मजदूरों और कामगारों के वास्तव में मसीहा थे और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहतर किसी ने नहीं समझा है।  उन्होंने ने कहा कि मोदी जी ने चौधरी साहेब को न केवल भारत रत्न का सम्मान दिया है, बल्कि उनकी सोच को ध्यान में रखकर ही गांव-गांव, घर-घर शौचालयों का निशुल्क निर्माण करवाया है।

       इं. रामवीर सिंह ने छुर गांव में की विशाल जनसभा

शनिवार को सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से लगे छुर गांव में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए इं. रामवीर सिह ने कहा कि चौ. साहेब कहा करते थे कि वे जब कार से गांवों की ओर जाते थे तो खेतों में महिलाओं को शौच के लिये जाते देख शर्म आती थी और अफसोस होता था। वे कहा करते थे कि गांवों को विकास की मुख्यधारा में शामिल न होता देख उन्हें दुख होता था। रामवीर सिंह ने कहा कि चौधरी साहब की इस संवेदना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझा है और इसीलिये हर गांव के हर घर में शौचालय और पक्की सड़कों का निशुल्क निर्माण करने की योजना लागू की। श्री सिंह ने कहा कि चौधरी साहेब और मोदी जी, दोनों ने गरीब परिवार में जन्म लिया और दोनों ने गरीबों के दुख-दर्द को करीब से समझा है।
इं. रामवीर सिंह ने कहा कि मैं खुद को नेता कहलाना पसंद नहीं करता। मेरे में नेता वाला कोई गुण नहीं है। मैं राजनीति में सेवाभाव को लेकर आया हूं और सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रभावित होकर पिछले डेढ़ महीने से विकसित बागपत यात्रा निकाल रहा हूं। पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह को भारत रत्न सम्मान देकर मोदी जी ने देश भर के ग्रामीणों का दिल जीता है। उन्होंने सवाल उठाया कि चौधरी साहेब का सम्मान सबसे ज्यादा राज करने वाली कांग्रेस ने क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि छुर गांव की जनसभा मैंने मोदी जी को समर्पित आभार सभा के तौर पर आयोजित की है। इस दौरान ग्रामीणों ने चौ. चरणसिंह और मोदी जी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। रामवीर सिंह ने कहा कि मोदी जी ने चौधरी साहेब को भारत रत्न देकर ग्रामीणों और किसानों का सम्मान किया है। अब हमारा दायित्व है कि हम मोदी जी को सम्मान दें और उनके हाथ मजबूत करें।
चौ. कृष्णपाल सिंह की आयोजित जनसभा की अध्यक्षता चौ. जगत सिंह ने की, जबकि संचालन राजगुरू तोमर ने किया। सभा को विक्रमसिंह बालियान, प्रवीण तेवतिया, संजय तालियान, ओमवीर सिंह, सतीश चेयरमैन, बाबू मास्टर, प्रधान सेंसरपाल, राजेश तोमर, जयपाल सिंह, नरपाल सिंह, पवन सिंह, शशांक तालियान आदि ने भी सम्बोधित किया। इं. रामवीर सिंह का स्वागत करने वालों में सतीश गिरी, याद गिरी, मांगेराम, नरेशपाल, अनिल कुमार, जयपाल सिंह, विकास गिरी, सुनील कुमार, सैन्दरपाल प्रधान, यशपाल सिंह, वेदपाल, सतीश प्रजापति, संजीव कुमार, विरेश छुर, जितेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र मलिक, हरेन्द्र सिंह, राजेश सेहरावत, हरिप्रकाश, जितेन्द्र सिंह, संजय सिंह, अजय मलिक, डॉ. साबिर, सोहनवीर, माधव मुकंद, ऋषिपाल, रणधीर सिंह, नितिन कुमार, विशन प्रधान, सुनील त्यागी, डॉ. आदेश त्यागी, योगेन्द्र कश्यप, वीरेन्द्र सिंह, भगवत कश्यप, नितिन कुमार, नरेश कश्यप, शेखर प्रजापति, नरेश सिंह, सतबीर सिंह, प्रवीण कुमार, महावीर सिंह, विजयपाल, रणवीर सिंह, एसपी सिंह, राजवीर सिंह, अजय तालियान, अरविंद सिंह, अमित सिंह, मानसिंह आदि शामिल थे। इससे पहले बागपत रोड पर शाहिल ठाकुर, धमेन्द्र सिंह, राजकुमार, रोहित शर्मा, विपिन गोयल, अरमान, अखिलेश, विशाल ठाकुर, धीरज शर्मा, आलोक सिंह, सुरेन्द्र कुमार, मो. शहजाद, अनीस अहमद और राज आलम ने अपने साथियों के साथ इं. रामवीर सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत किया और रामवीर सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाए

न्यू ऐरा वर्ल्ड स्कूल मे वार्षिक खेल महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ शुभारंभ

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर

बिनौली:न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में शुक्रवार को वार्षिक खेल महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता की सौ मीटर फर्राटा दौड़ में लक्ष्य, ज्योति, यश और दीशु ने सबसे तेज दौड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम करते बच्चे

खेल महोत्सव का शुभारंभ जिला जज जालौन आजाद खान, विमल शर्मा व वयोवृद्ध एथलीट इलमचंद तोमर ने संयुक्तरूप से ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट के अतिथियों को सलामी दी।
सौ मीटर सीनियर बालक दौड़ में लक्ष्य प्रथम, आरव द्वितीय,बालिका में ज्योति प्रथम, अनुष्का द्वितीय, जूनियर बालक में यश प्रथम, विशु द्वितीय, बालिका में दीशु प्रथम, माही द्वितीय, जूनियर बालक दो सौ मीटर दौड़ में यश प्रथम, विशू द्वितीय, बालिका में दीशु प्रथम, पिंकी द्वितीय, सीनियर बालक चार सौ मीटर दौड़ लक्ष्य प्रथम, यश द्वितीय, बालिका में रिया प्रथम, जिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर कबड्डी में भगत हाउस ने टरेसा हाउस को 21-20 से हराया, सीनियर बालिका खो खो में भगत हाउस की टीम ने टरेसा हाउस की टीम को हराया। वॉलीवाल में भगत हाउस ने टरेसा हाउस की टीम को हराया। क्रिकेट में टरेसा हाउस की टीम ने भगत हाउस की टीम को हराया। महोत्सव में स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। चेयरमैन यतेश चौधरी, डायरेक्टर शिवानी चौधरी, अनुभव चौधरी,
डायरेक्टर प्रधानाचार्य देवनागर,
प्रधानाचार्य मीनू सिरोही ने खेल महोत्सव में आये अतिथियों को को बुके भेट कर स्वागत किया। संचालन तनिष्क, अंशिका ने किया। पूर्व सबइंस्पेक्टर ओमबीर सिंह, दिनेश शर्मा, मोहित सौलंकी, रेफरी अंकुर शर्मा, गौरव धामा, वसीम अहमद, जावेद, अनुशुल ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाया।

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा पर किसानों ने मूर्ति पर किया माल्यार्पण।

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर

बिनौली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न,सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा किये जाने पर रालोद कार्यकर्ताओं व किसानों ने खुशी मनाते हुए मिठाईयां बांटी है। रछाड़ गांव में प्रधान अंतुरत चौधरी, रविंद्र हट्टी, विनोद तोमर, पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह,आंनद तोमर ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

                   गांव माखर में खुशी मनाते किसान
  बिनौली मे ढोल की थाप पर नृत्य कर व मिठाई बाटकर खुशी मनाते किसान

उधर बिनौली मे किसानो ने ढोल की थाप पर नृत्य कर और मिठाई बाटकर खुशी मनाई। गुलबीर धामा, विनय धामा, रामफल प्रधान, ओमपाल धामा, रामनारायण, तेजपाल धामा, प्रशांत धामा, अक्षय धामा, माखर गांव में मोहित सौलंकी, विवेक सचिन सौलंकी, अखिल तोमर, जिवाना में प्रधान विपिन सोलंकी, कपिल सौलंकी, अरविंद सौलंकी, आदित्य प्रधान, बिनौली में प्रधान उपेंद्र धामा, श्रीपाल धामा, गगन धामा, रामपाल धामा, मास्टर अमित धामा, गुलवीर धामा, विनय धामा, गलेहता में प्रवीण वालिया, लोमस वालिया, फतेहपुर पुट्ठी में प्रधान मंजू तोमर, काला तोमर, जयदेव प्रधान, धनोरा सिल्वरनगर में मास्टर सत्यवीर राठी, मास्टर सुशील वत्स, वीर सिंह प्रधान, बच्चू सिंह राणा, सिरसली में प्रधान धर्मेन्द्र तोमर, विकास तोमर,कल्लू पहलवान, मास्टर हरेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह ने चौधरी साब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर खुशी में मिठाईयां बांटी।

How Vedmarg ERP Helps in Udise+ Student Module Data Updation?

0

Updating data in Udise+ with Vedmarg ERP is simple and easy. In this article, we will tell you about how Vedmarg ERP helps in data updation in the Udise+ Student Module in simple steps.

How Vedmarg ERP Helps in Udise+ Student Module Data UpdationWhat is Vedmarg School ERP Software?

Vedmarg ERP is the best school management software that aims at bringing ease and simplifying the routine tasks and activities of an educational institution. It comes with a pack of 80+ powerful modules that help in carrying out school operations. 

Some Topmost Modules of Vedmarg ERP are:

  • Fee Collection: A payment gateway is integrated into the software that facilitates securely performing the transaction. 
  • Admission Management: The manual admission management process is extremely tedious. With Vedmarg school ERP software, the student can fill out the admission form online, which will be submitted to the school admission panel.  
  • Attendance Tracking: It tracks down the daily attendance of teachers and students. 
  • Marksheet Generation: It offers 5 mark sheet templates to institutions which they can choose accordingly. 
  • Communication Tools like In-app Notifications & SMS: Communication is the basic ingredient of success for any organization. The in-built communication tools of Vedmarg nourish seamless communication among the stakeholders.
  • Teacher & Staff Management: It collects the information of teachers and staff members. The admin can access the information at any time through a centralized platform. 
  • Student Information Management: It stores the personal as well as academic details of the students.  

These are just a few crucial modules of the Vedmarg school software. The list of such modules is too long. 

What is the Udise+ Student Module (UdisePlus)?

Udise+ is an education portal that stands for ‘Unified District Information System for Education Plus’. It lies under the belt of the Central Government of India and is managed by the Department of School Education and Literacy under the Ministry of Education. 

Udise+ Student Module gathers data from all the schools operating across India. Be it a private school, government school, or any school that is being run by a charitable organization, it stores accurate & comprehensive information about the institution. It covers parameters such as the area of land upon which the school is built, amenities provided by the school authorities, infrastructure, details of teachers, number of students studying in school and their details, etc. 

Key Features & Functionalities of Udise+ are: 

  1. Student Personal Details & Academic Performance
  2. Student Attendance
  3. Transfer of Students
  4. Reporting & Analysis, etc. 

Data Updation in Udise+ Student Module with Vedmarg ERP

You need to follow the below-mentioned steps to update the data in the Udise+ module with Vedmarg ERP:

Note: Click on the following link for the comprehensive guide to set up your school account on Vedmarg ERP. Here is the link: Complete Guide to Import Data from Udise+ Portal to Vedmarg ERP. 

Step 1: Visit the Vedmarg ERP dashboard at: https://account.vedmarg.com

Step 2: Enter your credentials to authenticate the login process. 

Step 3: Go to the ‘Student’ module, and Click on ‘All Students’ in the life-side menu bar. 

Note: You can apply some filters to fetch the data that you wish for. 

Step 4: Click on the ‘Export Students’ button once you are done with the filters. It will give you 2 options (Excel/PDF) to download the sheet in your desired format. Select the ‘Excel’ option to download the data into the Excel sheet. 

Step 5: Once the sheet has been downloaded, you can import the sheet into the Udise+ Student Module in just a few seconds. 

Pro Tip: You don’t have to update the data in the Uside+ portal manually. Vedmarg ERP will do this job for you. 

This is how you can perform data updation activity in the Udise+ student module with the help in help Vedmarg ERP following the simple process.

भाजपा सांसद ने सीएम योगी से की मुलाकात

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर

बागपत:भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराये जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विकास कार्यो को लेकर विस्तार से चर्चा की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ मे मुलाकात के दौरान भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने निम्न विकास कार्यो
मीतली में मेडिकल कॉलेज- के निर्माण का भूमिपूजन कर कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने,
जनता वैदिक कॉलेज, बड़ौत को विश्वविद्यालय स्तर पर अपग्रेड करने के लिए प्रबंध समिति द्वारा सर्व सहमति से पारित प्रस्ताव को देकर घोषणा करने का आग्रह किया । इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस को छपरौली में यमुना नदी पुल तक बढ़ाया जाने, मोदी शुगर मिलो द्वारा गन्ने का भुगतान जल्द किया जाये l
बागपत चीनी मिल की तीन गुना क्षमता निर्माण किया जाये l बागपत जिले में औद्योगिक पार्क/क्षेत्र सृजित करना l
सैनिक स्कूल मोदीनगर की प्रक्रिया तेज करने l
केन्द्रीय विद्यालय निवाडी, मोदीनगर तथा किनौनी, सिवालखास क्षेत्र की प्रक्रिया तेज करने,बागपत में एक अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाने, ग्राम दाहा में बालिका कॉलेज और इंटर कॉलेज फुलेरा को डिग्री स्तर पर अपग्रेड करने की घोषणा जल्द करने , दिल्ली से कासिमपुर खेड़ी तक मेट्रो ट्रेन/आरआरटीएस शुरू करने, मा. मुख्यमंत्री जी को पुरा महादेव स्थित परशुराम मंदिर के लोकार्पण एवं बागपत में लगने वाले उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक क्षमता के अमूल डेयरी प्लांट शिलान्यास कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया ,बागपत की मुख्य सड़कों का जल्द से जल्द चौड़ीकरण करने ,जैसे(नैथला-लुहारी-बोहला,बागपत-मुरादनगर, ककड़ीपुर से -ग़ाज़ियाबाद बॉर्डर तक नहर की पटरी, कमाला स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाये lचंदनहेड़ी आश्रम पद्धति स्कूल का निर्माण कार्य भूमि पूजन कर जल्द से जल्द शुरू करने l मोदीनगर राज चौपले पर फोर लेन ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू करने l पुरा महादेव से नावले की कोठी (NH58) तक मार्ग का चौड़ीकरण कराने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

चौ. रामबीर सिंह ने लोहड्डा गांव में किया जनसंपर्क

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर

बागपत:बागपत संसदीय सीट से भाजपा की टिकट के मजबूत दावेदार भाजपा नेता इंजीनियर रामवीर सिंह ने कहा है कि यदि उन्हें सांसद बनने का मौका मिला तो वे सरकारी खर्च ही नहीं, अपने खुद के संसाधनों से भी क्षेत्र में विकास कार्य कराएंगे। ग्राम लोहड्डा में ग्रामीणों की एब बड़ी पंचायत में उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के किसी भी गांव में किसी भी ग्रामीण को शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से महरूम नहीं करना चाहते। यह हर ग्रामीण का हक है और वे यह हक उन्हें दिलवाकर रहेंगे।

लोहड्डा गांव में बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी रामबीर सिंह

लोहड्डा गांव में पंचायत को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर संकल्प और दिमाग में ईमानदारी हो तो साधारण व्यक्ति भी असाधारण कार्य कर सकता है। जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य होता है कि वे जिस क्षेत्र से चुनकर संसद पहुंचें, उस क्षेत्र में पूरी तत्परता के साथ वे सारी सुविधाएं मुहैया कराएं, जिनके लिये जनता उन्हें चुनती है। ऐसा करना कोई मुश्किल काम नहीं है। शर्त केवल यह है कि जनप्रतिनिधि में जनसेवा का भाव और संकल्पशीलता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में पैसा कमाने नहीं, अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करने की भावना के साथ आए हैं।

इंजीनियर रामवीर सिंह ने इस दौरान नए साल के लिये पेश किये गए केन्द्रीय बजट की खूबियां ग्रामीणों को बताई और कहा कि मोदी सरकार का यह बजट महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और किसानों की भलाई के लिये है। आने वाले दिनों में बजट की खूबियां देखने को मिलेंगी। पंचायत में बिक्रमसिंह बालियान, प्रवीण तेवतिया, राजगुरू और अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। मुकेश कुमार की आयोजित इस पंचायत में सुभाषचन्द्र, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कश्यप, अनिल कश्यप, संजीव कुमार, सोमी, दिनेश पंडित, संजीव पंडित, विनीत कुमार, निखिल सिंह, बिजेन्द्र तोमर, बाबूराम, सचिन कश्चप, पंकज तोमर, रविन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, संजय सिंह, सचिन कुमार, नीतू फौजी, अमित लोहड्डा, देव तोमर, राहुल राणा, विक्रम सिंह, शिवांशु शर्मा, राहुल सिंह, राकेश कुमार, संजीव सिंह, अनिल सिंह, रमेशचन्द्र, जसवीर, मास्टर रणवीर सिंह, बसंत सरोहा व मोहित कुमार समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

लोकसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना ही मुख्य उद्देश्य, चौ.रामवीर सिंह

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बागपत: बड़ौत नगर के जनता इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे समाजसेवी पूर्व इंजीनियर बागपत लोकसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी चौधरी रामवीर सिंह तोमर सिरसली का कॉलेज पहुंचने पर प्रधानाचार्य यशपाल सिंह शास्त्री ने उनको प्रतिक चिन्ह भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर बागपत लोकसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व इंजीनियर चौधरी रामवीर सिंह तोमर सिरसली ने अपनी टीम के साथ विकसित बागपत संकलन यात्रा का भ्रमण कार्यक्रम कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें कॉलेज के शिक्षक छात्र-छात्राओं में विकसित बागपत संकल्प यात्रा का स्वागत किया। इसी के साथ-साथ नगर की मंडी घनश्याम गंज में चल रही सत्यनारायण कथा के कार्यक्रम में श्रद्धालु के रूप में जाकर उन्होंने स्वामी जी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत विकसित बागपत संकल्प यात्रा का पुसार गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता पूर्व इंजीनियर चौधरी रामवीर सिंह तोमर सिरसली का फूलमालाओं के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने एवं ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया। कंडेरा गांव में भी चौधरी रामवीर सिंह तोमर का पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्व प्रधान सुक्रमपाल सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामवीर सिंह ने कहा कि अगर मौका मिला तो सांसद निधि की पाई पाई क्षेत्र के विकास के लिए लगाऊंगा। इदरीशपुर गांव में भी पूर्व इंजीनियर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी रामवीर सिंह तोमर को ग्रामीणों ने फुलो की मालाओं से लाद दिया दर्जन भर गांव के लोगों ने भाजपा की बागपत विकसित संकल्प यात्रा का फूलों की मालाओं के साथ चौधरी रामवीर सिंह तोमर का स्वागत करते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का गांव के लोगों ने आह्वान किया इस मौके पर बागपत लोकसभा क्षेत्र के भाजपा से संभावित प्रत्याशी पूर्व इंजीनियर चौधरी रामवीर सिंह तोमर सिरसली ने कहा की अगर पार्टी ने मौका दिया तो जो सहयोग आप मुझे दे रहे हो मैं उसे सहयोग को जनपद के विकास में बदल दूंगा जनपद बागपत लोकसभा क्षेत्र में चारों तरफ विकास की लहर दौड़ेगी इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता राजगुरु तोमर ने किया कार्यक्रम को भाजपा नेता विक्रम सिंह बालियान भाजपा नेता प्रवीण तेवतिया इंजीनियर डीपी सिंह धर्मपाल शर्मा चौधरी राजीव तोमर चौधरी रोशन सिह निखिल चौधरी चरण सिंह रामपाल चौधरी प्रेम चौधरी शिवकुमार सिंह राजवीर सिंह हरपाल आर्य स्वराज आर्य राम फूल सिंह विनोद कुमार प्रदीप कुमार धर्मपाल सिंह सुरेश पाल कश्यप देर सिंह कश्यप राजवीर सिंह के अलावा काफी संख्या में दर्जन भर गांव के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा के बागपत लोकसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी पूर्व इंजीनियर चौधरी रामवीर सिंह तोमर सिरसली का फूलमालाओं से स्वागत किया

किसानों की सच्ची हितैशी है भाजपा, चौधरी रामवीर सिंह

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बागपत:भाजपा से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदार चौधरी रामवीर सिंह ने रविवार को मोजीजाबाद नांगल भगवानपुर मे पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने शिव गोरखनाथ मंदिर के दर्शन कर महंत श्री अर्जुन नाथ जी से आशीर्वाद लिया। मंदिर हाल में ग्रामीणों के साथ मीटिंग की मीटिंग में मौजूद ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह, कपिल पंवार अकुर राणा जितेंद्र राणा बिक्रम सिंह बालियान, धर्मेंद्र प्रधान, प्रवीण तोमर, विपुल तोमर, प्रवीण तेवतिया राजगुरु तोमर विपुल तोमर आदि मौजूद रहे। उधार फतेहपुर चक्र व लूम गांव में जनसंपर्क कर लोगो से मुलक्त कर बागपत क्षेत्र के विकास का वायदा किया उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों का साथ मिला तो क्षेत्र का चुमुखी विकास करूंगा।

कहा कि क्षेत्रवासियों का भरोसा व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद रहा तो वह संसदीय क्षेत्र में विकास के असली मायने सिद्ध करके दिखाएंगे। उन्होने कहा मेरी प्राथमिकता बागपत क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना हैं ।ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर भारी समर्थन का वायदा किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने चौ. रामबीर सिंह का फूलमालाओं से उनका स्वागत कर अपना पूरा समर्थन दिया।इस दौरान अशोक चौहान रविंद्र सिंह, सुखबीर सिंह महक सिंह विशाल चौहान, नरेंद्र चौहान,धर्मेंद्र प्रधान, प्रवीण तोमर, विपुल तोमर, प्रवीण तेवतिया विपुल तोमर सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

धूम्रपान शरीर के लिए आज का अभिशाप, डॉ ए एस मलिक

ब्यूरो चीफ, विकास बडग़ुर्जर

बागपत:जिला संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को तबांकु नियत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ०ए एस मलिक (नोडल- अधिकारी) की अध्यक्षता मे विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे कुछ लोग बीड़ी पीते हुए मिले, जिनका चालान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के उपरांत एक अभियान के तहत धूम्रपान करने वाले लोंगो के चालान किए गये। नोडल अधिकारी डॉ ए एस मलिक ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि धुम्रपान / तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि धूम्रपान करने से साँस की बीमारी, फेफड़ो, टी०बी०, दिल की बीमारी, फेफड़ो का कैंसर, ब्लड प्रेशर की बीमारी एवं ब्रेन- स्ट्रोक आदि होने की संभावना अत्य‌धिक हो जाती। इस मौके पर विनीत कुमार, हरेन्द्र सिंह, सबिता उपस्थित रहे।

अभियान के तहत दो लोगो का चालान किया गया है, जिनके नाम – मोमिन पुत्र यामीन निवासी बागपत का 100 रु० का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त मौ. अयूब पुत्र मौ.वहीद निवासी माता कालोनी बागपत का 50 का चालान किया गया। चालान के उपरान्त धूम्रपान छोडने के लिये दोनो मरीजो की काउंसलिंग सविता चिकारा (काउंसलर) तंबाकू नियत्रण के द्वारा की गयी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिन इनके द्वारा धूम्रपान छोडने हेतु दवाई भी दी जाती है साथ ही फ्री मे काउंसलिंग भी की जाती है।

बिजरौल व बामनोली गांव में हुआ जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बडग़ुर्जर

बागपत:लोकसभा चुनाव में बागपत सीट से भाजपा के मजबूत दावेदार चौ.रामवीर सिंह ने बुधवार को ग्राम दाहा में ग्रामीणों की सभा को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि अगर उन्हें क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका मिला तो गांवों का कायाकल्प कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह काम बड़ा नहीं है, बस विजन और संकल्प की जरूरत है। रामवीर सिंह ने कहा कि वे राजनीति में विजन और संकल्प के साथ ही आए हैं और उनका पूरा समय क्षेत्र के विकास को ही समर्पित होगा।

       दाहा की सभा में किया गांवों के कायाकल्प का दावा

चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कारोबार में दो बातें सीखी हैं। इंजीनियरिंग से विजन यानि योजनाओं की सीख ली और निर्माण से संकल्प की। यदि ईश्वर और पार्टी नेतृत्व ने मौका दिया तो अपने अनुभवों का प्रयोग कर वे बागपत क्षेत्र की तस्वीर बदलने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि कारोबार में ईश्वर ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया। उन्हें उम्मीद है कि अब क्षेत्र की सेवा के लिये भी आशीर्वाद मिलेगा। सभा को सभा को राजवीर सिंह, गजेंद्र मैनेजर, मा. सूरजबली, अमरपाल सिंह, देवेन्द्र फौजी, संजू सिंह, विपिन कुमार, मदनपाल, कुशलपाल, मास्टर प्रमोद व मास्टर सुनील ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले किसी को उम्मीदवार बना देना और जबरदस्त समर्थन का सबूत देना उन्होंने पहली बार देखा है। बागपत क्षेत्र के लोगों ने रामवीर सिंह के प्रति जो भरोसा जताया है, एक बड़ी मिसाल है।
सभा में महिपाल सिंह, सुंदरलाल कश्यप, रघुनाथ पहलवान, बिन्दरसिंह, ओमवीर फौजी, राजकुमार, रणवीर सिंह, इन्द्रपाल सिंह, देशपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, उजाला सिंह, देवेन्द्र सिंह, पप्पू पहलवान, कमल चेयरमैन, सतपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, सुशील प्रधान, बबलू कश्यप, शोभाराम कश्यप, पूर्व प्रधान चरणसिंह, बाबा, यशवीर सिंह, भरत सिंह, प्रेमसिंह, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, सत्यदीप राणा, रमेशचन्द्र कश्यप, प्रवीण शर्मा और विवेक शर्मा ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने रामवीर सिंह से वायदा किया कि अगर वे चुनाव मैदान में उतरे तो तन-मन-धन से काम करके उन्हें जिताकर दिल्ली भेजा जाएगा। रामवीर सिंह के पूरे कार्यक्रम में विक्रम सिंह बालियान और प्रवीण तेवतिया भी साथ रहे।
दोहा जाते समय रास्ते में बिजनोल गांव में चौ. रामवीर सिंह का ग्रामीणों ने शानदार स्वागत किया। उन्होंने रामवीर सिंह को फूल-मालाओं से लाद दिया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर रामवीर सिंह ने कहा कि यह प्यार उनके लिये गांव वालों का आशीर्वाद है। स्वागत करने वालों में संजीव कुमार, मुकेश कुमार, सुखपाल सिंह, बिजेन्द्र सिंह, नरेश सिंह, निशांत, ओमप्रकाश तोमर, बबलू सिंह, बाबूराम तोमर, किरनपाल, विक्रांत सिंह, बिसू भाई व अन्य तमाम लोग शामिल थे।
रामवीर सिंह का काफिला इसके बाद बामनोली गांव से गुजरा तो वहां भी पहले से खड़े ग्रामीणों ने उनका ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। यहां भी रामवीर सिंह कुछ समय के लिये रुके और ग्रामीणों से कहा कि हौसला बनाए रखिये, अगर सांसद बनने का सौभाग्य मिला तो किसी गांववासी को निराश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें गांवों की समस्याओं का भी पता है और वे कस्बों और शहरों की हालत से भी बावस्ता हैं। वक्त आने दीजिये, विकास के मायने साबित करूंगा। यहां स्वागत करने वाले मुख्य लोगों में तेजपाल सिंह अन्ना, सुनील कुमार, योगेन्द्र तोमर, मनजीत सिंह, ब्रजलाल, मोहित सिंह आदि शामिल रहे।