Friday, May 9, 2025
Home Blog Page 114

मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव बोले- किसानों का इस बार इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर जब से आये हैं हमें काफी मजबूती मिली है। राजभर के हमारे साथ आने से अब तो हर तरफ से भाजपा के लिए दरवाजे बंद हो गए।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टी की जड़ें मजबूत करने में लगे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में गुरुवार को कश्यप सम्मेलन को संबोधित किया। यहां के बुढ़ाना कस्बे में इस सभा में उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का आभार भी जताया।
बुढ़ाना में कश्यप सम्मेलन के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यहां पर कार्यक्रम बहुत दिनों बाद हो रहा है। यहां पर पिछली तारीख पर बारिश के कारण नहीं पहुंच पाए। दूसरी तारीख पर भी हमारे नेता घबरा रहे थे कि लोग आ पाएंगे या नहीं। आपका उत्साह बता रहा है कि आने वाले समय मे उत्तर प्रदेश की सरकार बदलने का फैसला जनता ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों और गरीबों ने तय कर लिया है कि भाजपा का सफाया करके रहेंगे।
किसानों का इस बार इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के लोगों ने कभी समाजवादी पार्टी को निराश नहीं किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर जब से आये हैं हमें काफी मजबूती मिली है। राजभर के हमारे साथ आने से अब तो हर तरफ से भाजपा के लिए दरवाजे बंद हो गए। आज का सम्मेलन इतना बड़ा है कि भाजपा के दरवाजे यहां से भी बंद करेंगे। इस बार किसानों और गरीबों ने तय कर लिया है कि भाजपा का सफाया करके रहेंगे। किसानों का इस बार इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा। जो आठ सूत्रीय मांग पत्र कश्यप समाज के नेताओं ने दिया है। मौका मिलने पर सपा इन्हें जरूर पूरा करेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने जा रहा है। सपा सभी वर्गों सभी दलों को जोडऩे का काम कर रही है। दूसरे दलों की सरकार ने सपने दिखाकर आपका वोट लिया। सरकार में आने के बाद आपके हक को छीना है। आपके नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया गया, लेकिन झूठ के अलावा आपको कुछ नहीं मिला। अगर अब यह सरकार में आए तो आपसे सब कुछ छीन लेंगे। भाजपा के लोगों ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। किसान भाइयों बताओ आय दोगुनी हुई। आय तो बढ़ी नहीं महंगाई जरूर बढ़ गई। वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज में चलेंगे। लेकिन, पेट्रोल डीजल के इतने दाम बढ़ाए कि मोटरसाइकिल पर चलना भारी हो गया।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह तीन काले कानून आपके खेतों पर पूंजीपतियों के कब्जा करा देंगे। हम किसानों के साथ है। तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते रहेंगे। किसानों के साथ नौजवानों के सामने भी संकट खड़ा है। न रोजगार है और न ही खाने-कमाने के साधन। हमें लगा कि बाबा मुख्यमंत्री इसलिए लैपटॉप नहीं बांट रहे क्योंकि वह चलाना नहीं जानते। नौजवानों को 70 लाख नौकरी देने का वादा घोषणा पत्र में किया था। किसी को नौकरी नहीं मिली। जब बाबा मुख्यमंत्री से पूछा गया कि कहां है नौकरी, तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमारे पास नौकरी तो बहुत हैं लेकिन हमारे युवाओं में टेलेंट नहीं है।
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि पलायन हो गया। अगर उत्तराखंड से मुख्यमंत्री का पलायन न होता तो हमारे पांच साल खराब न होते। उन्होंने कहा कि कोरोना में गरीबों की जान गई। भाजपा सरकार समय पर गरीबों को ऑक्सीजन दे देती तो सड़कों पर गरीब की मौत न होती। सरकार ने गरीबों को अनाथ छोड़ दिया था। अगर उस वक्त कुछ काम आया तो समाजवादी सरकार में शुरू की गई एम्बुलेंस। सरकार कानून व्यवस्था का राग अलापती है। अब पुलिस की निर्दोष लोगों की हत्या कर रही है। कानपुर के व्यापारी को गोरखपुर में पुलिस जांच के नाम पर मार डालती है। इसके लिए कौन दोषी है। भाजपा सरकार दोषी है। नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन का डाटा मुख्यमंत्री देख लें। सबसे ज्यादा प्रताड़ना उत्तर प्रदेश में है। मानवाधिकार हनन सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में है। पुलिस को मजबूत किया समाजवादी ने। सबसे ज्यादा प्रमोशन सपा सरकार में हुए है। 100 नम्बर की सुविधा समाजवादी पार्टी ने दी। आप गाड़ियों के टायर नहीं बदलवा पाए। संख्या नहीं बढ़ पाए। बस 100 नम्बर को 112 कर दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर सिर्फ रंग बदल जा रहे है। समाजवादियों के कामों का विकास कार्यों का शिलान्यास पर शिलान्यास किया जा रहा है। जो लोग पिछड़ों की गिनती नही। कर सकते वो आपके लिए विकास क्या कर सकती है।

जानसठ मंडल में मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यशाला का हुआ आयोजन

जानसठ: जानसठ मंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के आदेशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल के प्रभारी जितेंद्र त्यागी ने वहां मौजूद बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्रों के प्रभारी और संयोजकों को आगामी विधानसभा तैयारियों में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी मतदाताओं की वोट बनवाएं। वही जिनकी मृत्यु हो चुकी है संबंधित बीएलओ के सहयोग से मतदाता सूची से उनका नाम हटवाने हेतु फार्म भरवाए। वही जिला मंत्री सुधीर खटीक ने वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 की तैयारियों में जुट जाने की बात कही श्री खटीक ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षता भाजपा जानसठ मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने एवं संचालन मंडल महामंत्री रोहित ने किया। जानसठ मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि मंडल के प्रत्येक बूथ पर 100 नए भाजपा सदस्य बनाने हैं और प्रत्येक मंडल में एक हजार नई वोट बनाने का भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है, जिसको सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है। इस बैठक में मुख्य रूप से भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी, मंडल उपाध्यक्ष महेश चंद शर्मा, रामधारी कश्यप, सुभाष उपाध्याय,धर्मदत शर्मा , मंडल महामंत्री श्री धर्मेश सैनी, पूर्व मंडल महामंत्री योगेंद्र चौधरी, मंडल मंत्री कुशल पाल, पंकज कश्यप, प्रेम सिंह,अनिल बाल्मीकि, मंडल कोषाध्यक्ष आदित्य रस्तोगी, मंडल मीडिया प्रभारी एवं नगर पंचायत जानसठ सभासद अनुज सैनी ,शक्ति केंद्र संयोजक रामनिवास प्रजापति,श्याम सुंदर वर्मा, प्रशांत गच्चा ,पुष्पेंद्र राजपूत ,संजय कुमार, नवीन कटारिया, प्रवीण पाल , शक्ति केंद्र प्रभारी राजू वाल्मीकि, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास राजपूत,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रेखा प्रजापति ,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शाहबाज जैदी, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष गौरव बाल्मीकि,अनुसूचित मोर्चा महामंत्री अमित बाल्मीकि, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष नेपाल सिंह,बूथ अध्यक्ष अनुज कुमार ,नितिन कुमार, सचिन कुमार ,किरण आर्य, शाह नजर कुरैशी,अशोक कर्णवाल, दीपक चंचल, राहुल राजपूत, जयचंद, नीरज अहलावत, मांगेराम शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला वर्ष 2021 की तैयारी हेतु जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

हापुड़: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह व अपर जिलाधिकारी श्रद्धाशांडिल्यायन गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले 2021 की तैयारी हेतु नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी को नोडल अधिकारियों ने अवगत कराया कि पूरे मेले पर क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरे तथा आईपी कैमरा स्थापित करा दिए गए हैं और अस्थाई पार्किंग हेतु स्थान चयनित कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। मेले में कोई भी अप्रिय घटना ना होने पाए। मेले में आने वाले सभी अतिथि श्रद्धालुओं का बेहतर स्वागत होना चाहिए ताकि वह मेले में आकर गौरवान्वित महसूस कर सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आमजन को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन कराए। जिला अभिहित अधिकारी मेले में समय-समय पर खाद्य पदार्थों का परीक्षण करते रहे। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी मेला स्थल पर आमजन के स्वास्थ्य लाभ हेतु निशुल्क चिकित्सालय स्थापित करें।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गढ़ मेले से संबंधित सभी मार्ग व मुख्य मार्ग जो क्षतिग्रस्त थे कि समय से मरम्मत करवा दी गई हैं। उन रास्तों पर पेयजल, सुलभ शौचालय सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गई है।
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मेले में 21 सेक्टर स्थापित कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिए हैं और जिला पंचायत राज अधिकारी से मेले में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु भी निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि पंचायत सहायकों को मेले में सुपरवाइजर के रूप में तैनाती की जाए। खोया पाया केंद्र सुचारु रुप से संचालित रहे। जिन-जिन विभागों को मेले के दायित्व सौपे गए हैं वह भली-भांति उनका निर्वहन करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस और अस्थाई रूप से 20 बेड का अस्पताल बनाया दिया गया है तथा सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं श्रद्धालुओं को मुहैया कराई जाएंगी। मेले में यह भी ध्यान रखा जाए कि शासन द्वारा जारी की गई कोरोना की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्तिक पूर्णिमा मेले में लगने वाली परचून की दुकानों का सत्यापन कर ले और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मेले के दौरान दुकानों पर उपयोग किए जा रहे एलपीजी गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग नहीं होने देंगे। जिला आबकारी अधिकारी मेले में अवैध शराब ना बनने दें। जिलाधिकारी ने एक्शन सिंचाई को निर्देश दिए कि उनके द्वारा गंगा के जलस्तर को मेंटेन करने हेतु उच्च अधिकारियों से अधीनस्थों से संबंध बनाते रहेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह अपर जिला अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन उपनिदेशक कृषि व जिला विकास अधिकारी आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम:मेरठ में सीएम योगी ने किया ऐलान

  • अनुराग ठाकुर बोले- यूपी में पहले भय का माहौल था

मेरठ: मेरठ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगी। सीएम ने कहा कि मेरठ में खेल उत्पादों की अपनी एक गुणवत्ता है और ना केवल देश के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर भी उसकी मांग है। शासन स्तर पर उसे जो प्रोत्साहन मिलना चाहिए था, उसकी कमी पहले दिखाई देती थी। 2018 के बाद उसमें जो तेजी आई, वह सराहनीय है।
वहीं, यूपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरठ में मैं कई बार आया था, लेकिन पहले जो डर का एक माहौल था। मेरठ और आसपास के क्षेत्र में शाम को बहन बेटियों को घर से निकलने में डर लगता था, व्यापारी को डर लगता था। आज यूपी भय मुक्त है।
यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में सीएम योगी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के 17 पदक विजेताओं को 19 पुरस्कारों से सम्मानित किया। गोल्ड मेडल विजेता को 2 करोड़, सिल्वर विजेता को 1.5 करोड़ और ब्रांज मेडल जीतने वाले विजेता को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया गया। कुल 32.50 करोड़ रुपए यूपी सरकार ने दिए हैं।

सीएम ने और क्या कहा?

  1. टोक्यो ओलिंपिक और टोक्यो पैरालिंपिक में जो हमारे खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है वह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
  2. मेरठ की जब बात आती है तो स्पोर्ट्स आइटम के लिए जाना जाता है, लेकिन उसे वह पहचान नहीं मिली थी।
  3. आज मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी बन रही है जो प्रदेश के साथ देश भर के खिलाड़ियों के लिए नई दिशा तय करेगी।
    पूर्व में प्रदेश व देश में पदक जीतने पर सामान्य खिलाड़ियों को ही सम्मान दिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश समेत देश के पैरा खिलाड़ियों को भी सम्मान देने का फैसला किया।
  4. अपनी दिव्यांगता को दरकिनार को करते हुए इन खिलाड़ियों ने जो टोक्यो पैरालिंपिक में प्रदर्शन किया है उससे जाहिर होता है कि खिलाड़ी देश के लिए खेलता है और आज ऐसे खिलाड़ियों का सम्मान गौरव का विषय है।
  5. नोएडा के DM व वहीं के प्रवीण ने मेडल दिलाए, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने कोरोना संक्रमण के काल में जो प्रदर्शन किया है, वह बहुत ही सराहनीय है।
  6. उन्हें नोएडा में जब तैनाती दी गई तब कोरोना का दौर था। 19 अगस्त 2021 को लखनऊ में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
  7. टोक्यो ओलिंपिक में जितने भी प्रशिक्षक गए थे उन सभी प्रशिक्षक को भी राज्य सरकार 10- 10 लाख रूपए की राशि दे रही है।
  8. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर अब तक प्रदेश में 71 खेल मैदान दिए हैं।
समारोह में स्काउट गाइड की छात्राओं में उत्साह नजर आया।

अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ी तो अलग-अलग राज्यों से हैं लेकिन खिलाड़ियों को जो सम्मान और पैसा सीएम दे रहे हैं वह कहीं ज्यादा है। अनुराग ठाकुर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा कि वे कहते थे कि आज खेलों के नाम पर सांसद प्रतिस्पर्धा क्यों हो रही है, वह खेलों को रोकने वाले थे हम खेलों को देने वाले हैं।

और क्या-क्या कहा?

  • पैरालिंपिक में 7 खिलाड़ी हमारे पश्चिम क्षेत्र के हैं। कोविड-19 संक्रमण के समय में भी इन खिलाड़ियों ने हौसला नहीं हारा और यह खिलाड़ी अपने घर नहीं बैठे।
  • यह जो खिलाड़ी आज कार्यक्रम में मौजूद हैं इन्हें इवेंट चाहिए, प्रतिस्पर्धा चाहिए, भविष्य में इन खिलाड़ियों को मंच पर मेडल देने का काम भी किया जाएगा।
  • आज मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी बन रही है, जो मेरठ केवल खेल उपकरण के लिए जाना जाता था उसे एक नई पहचान मिल रही है।
  • आने वाले समय में 80 से ज्यादा खिलाड़ी पैरालिंपिक ओलिंपिक में जाने का काम करेंगे।
  • कोरोना संक्रमण के समय में भी भारत सरकार ने खिलाड़ियों को सब सुविधाएं दी इस बार हम 19 मेडल जीत कर लाए हैं।
  • जब से पैरालंपिक शुरू हो गई है भारत ने 12 मेडल जीते, लेकिन इस बार हमने अकेले 19 मेडल जीते।
सीएम ने खेल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कैरम बोर्ड भी खेला।

अन्य ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जो कार्यक्रम कभी हरियाणा सरकार अपने खिलाड़ियों के लिए करती थी, आज यूपी सरकार कर रही है लेकिन यहां देश भर के खिलाड़ियों का सम्मान हो रहा है। ओलिंपिक हो या एशियाड यूपी ने खेलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। यूपी सरकार ने मेरठ के सलावा में पहला खेल विश्वविद्यालय दिया है। यहां से पश्चिम उत्तर प्रदेश हरियाणा को खेलों में टक्कर देगा।
यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि खिलाड़ी अपने लिए नहीं खेलता, देश के लिए खेलता है। जिन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीते, 29 अगस्त को यूपी सरकार ने लखनऊ में सम्मान किया। पहला अवसर है जब यूपी के खिलाड़ियों ने दुनिया के मानचित्र पर परचम लहराया। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सेवाओं में नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। एशियन चैम्पियनशिप की राशि 3 लाख से 15 लाख की गई।

समारोह में पूरे प्रदेश से खिलाड़ी आए थे।

टोक्यो में खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
1968 से 11 बार भारत ने पैरालिंपिक में हिस्सा लिया और 12 मेडल जीते। टोक्यो में इस बार 17 खिलाड़ियों ने 19 पदक जीते और यूपी से 6 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था। 1857 की क्रांति, हस्तिनापुर से पहचान पूरे देश में अब खेल में मेरठ बड़ा हब है।

समारोह में खिलाड़ियों का अभिनंदन करते सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य।

खिलाड़ियों को यह होगी सम्मान राशि
आयोजन में यूपी के गोल्ड मेडलिस्ट को 2-2 करोड़, रजत पदक विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को एक-एक कराड़ रुपए सम्मान स्वरूप दिया गया। सुहास एल वाई और प्रवीन कुमार को चार करोड़ रुपए मिले। इसमें प्रदेश का पुरस्कार भी शामिल है। यूपी के 75 जिलों से आने वाले 2078 दिव्यांग खिलाड़ियों को उपहार प्रदान किया गया।
सम्मानित होने वाले यूपी के इन 6 खिलाड़ियों में मेरठ के तीरंदाज विवेक चिकारा, मुजफ्फरनगर की तीरंदाज ज्योति बालियान, बागपत के शूटर आकाश तोमर, वरुण सिंह भाटी हाई जंप गौतमबुद्ध नगर, अजीत सिंह यादवा भाला फेंक इटावा, दीपेंद्र सिंह संभल भटपुरा 10 मी एयर पिस्टल निशानेबाज शामिल हैं।

ये हैं टोक्यो पैरालिंपिक-2020 के पदकवीर
स्वर्ण पदक

  • एथलेटिक्स सुमित अंतिल (पुरुष भाला फेंक)
  • बैडमिंटन प्रमोद भगत (पुरुष एकल)
  • बैडमिंटन कृष्णा नगर (पुरुष एकल)
  • निशानेबाजी मनीष नरवाल (मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल)
  • निशानेबाजी अवनि लेखारा (महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग)

रजत पदक

  • एथलेटिक्स योगेया कथूनिया (पुरुष डिस्कस थ्रो)
  • एथलेटिक्स निशाद कुमार (पुरुष हाई जंप)
  • एथलेटिक्स मरियप्पन थंगवलू (पुरुष हाई जंप)
  • एथलेटिक्स प्रवीन कुमार (पुरुष हाई जंप)
  • एथलेटिक्स देवेंद्र झाझरिया (पुरुष जेवलिन थ्रो)
  • बैडमिंटन सुहास यथिराज (पुरुष एकल)
  • शूटिंग सिंघराज अधाना (मिक्सड 50 मी. पिस्टल)
  • टेबल टेनिस भाविना पटेल( महिला सिंगल्स)

कांस्य पदक

  • तीरंदाजी हरविंदर सिंह (पुरुष इंडिविजुवल रिकर्व)
  • एथलेटिक्स शरद कुमार (पुरुष हाई जंप)
  • एथलेटिक्स सुंदर सिंह गुर्जर (पुरुष जेवलिन थ्रो)
  • बैडमिंटन मनोज सरकार (पुरुष सिंगल्स)
  • शूटिंग सिंघराज अधाना (पुरुष 10 मी. एयर पिस्टल)
  • शूटिंग अवनी लखेरा (महिला 50 मी. रायफल 3 पॉजिशिन)

केंद्रीय राज्यमंत्री 5 दिसंबर को मुजफ्फरनगर पहुंचेगी अखिल भारतीय योगीनाथ समाज के कार्यक्रम में

नई दिल्ली: अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज का एक शिष्टमंडल केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा भौमिक के नई दिल्ली स्थित आवास पर जाकर मिला। अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज के शिष्टमंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री को 5 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाले अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने कार्यक्रम में आने के लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम में आने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री का अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह व उनके साथ गए सभी पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक का धन्यवाद किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह, डा.रामकुमार निरंजन,आनंद सिंह दाहिया,रामकुमार दाहिया,जगमाल उपाध्याय,उम्मेद सिंह,चमन सिंह उपाध्याय सरवन कौशिक,नरेश उपाध्याय, मदनपाल उपाध्याय उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का हुआ आयोजन

  • जनपद में 613गर्भवतियों की नि:शुल्क जांच की गयी 46 उच्च जोखिम अवस्था वाली महिलाएं मिली
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया गया ज़ोर 

कासगंज: जिले में मंगलवार को सभी स्वास्थ्य इकाइयों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। अभियान के दिन 613 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और 46 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को भी जागरुक किया गया। साथ ही लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन साधनों को उपलब्ध कराए गए और उनकी काउंसलिंग भी हुई।
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एसपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सहित,यूरिन,हीमोग्लोविन,शुगर,सिफलिस,वजन,ब्लड प्रेशर,ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड-19 की जाँच की गई और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया।
फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तोमर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य दंपत्ति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि जनपद में फर्स्ट तिमाही एवं तृतीय तिमाही गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जाँच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर अधीक्षक डा.आकाश सिंह ने गर्भवतीयों को फल वितरित किए। महिला चिकित्सक डा.मारुती माहेश्वरी ने बताया कि पीएमएसएमए के तहत हुए एचआरपी-डे पर 54 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 3 उच्च जोखिम अवस्था वाली गर्भवती मिली। उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं की एचआईवी सहित सिफलिस,ब्लड इत्यादि की जांच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा.प्रियम ने बताया कि कोरोना काल में गर्भवती को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है,क्योंकि गर्भावस्था के दौरान आम दिनों की अपेक्षा रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसलिए कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहकर अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। खाने पीने का विशेष ध्यान दें,व्यायाम करें और डॉक्टर से संपर्क करती रहे। समय-समय पर अपनी जांच कराती रहे। गर्भवती को कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान,चिकित्साअधीक्षक डा.आकाश सिंह व फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तोमर, डा.प्रियम,परिवार नियोजन कॉउंसलर पूनम सक्सेना,बीपीएम सुनील कुमार आदि मौजूद रहे |

सड़कों पर उतरी मुख्य चिकित्साधिकारी,जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों से की वैक्सीन लगवानें की अपील,लगाई वैक्सीन

हापुड़ : जनपद में कोरोना से बचाव के लिए चलाएं जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को लोगों को जागरूक करनें के लिए सीएमओ डा.रेखा शर्मा टीम के साथ हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों व चौराहें पर जाकर लोगों से वैक्सीन लगवानें व डेंगू से बचाव की अपील की तथा लोगों को मौकें पर भी वैक्सीन लगवाई।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग जनपद हापुड़ के द्वारा मौहल्ला मजीदपुरा में बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ सैकड़ों लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। जन जागरूकता अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने स्वंय दुकानदारों,मयूरी चालको व आम जन को जागरुक करने के साथ-साथ कोरोना की वैक्सीन लगवाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मौ.दानिश कुरेशी ने लोगों को कोरोना वैक्सीन के फायदे बताते हुए ज्यादा ज्यादा वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया। दानिश कुरैशी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन लगवाकर देशहित में अपना योगदान दें ताकि हमारा भारत कोरोना मुक्त होकर सोने की चिड़िया बना रहे।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.प्रवीण शर्मा, सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी ,डिप्टी सीएमओ डा.वेद प्रकाश,पीपीसी के चिकित्सा अधिकारी डा.योगेश गुप्ता,डा.शशांक अग्रवाल,डीपीएम सतीश कुमार, डा.दिलशाद अली,डा.नईम,चौधरी सरफराज,डा.अब्दुल सलाम आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

सांसद ने किया बृजघाट पुल का निरीक्षण,दो दिन में पुल चालू करनें के दिए सख्त निर्देश

हापुड़: गढ़ अमरोहा सांसद दानिश अली ने मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के मेले का निरीक्षण किया है। अधिकारियों से बैठक कर दो दिन में पुल चालू करनें के सख्त निर्देश दिए।
मंगलवार को गढ़-अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने भ्रमण के दौरान बृजघाट पुल का निरीक्षण किया व सीडीओ उदय सिंह,एमएनए जिला पंचायत,एनएचएआई के पीडी,एसडीएम गढ़ आदि अधिकारियों के साथ गेस्ट हाऊस में बैठक की एवं बृजघाट पुल को 2 दिनों के अंदर में यातायात के लिए सुविधाजनक बनाने एवं इस पर यातायात चालू करने के निर्देश दिए।
सांसद दानिश ने गढ़ गंगा के खादर क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के संबंध में अधिकारियों के साथ विशेष चर्चा की तथा उन्होंने निर्देश दिया कि इस मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। उनके यातायात में कोई कठिनाई हो नहीं होनी चाहिए। इस को ध्यान में रखते हुए बृजघाट पुल 2 दिनों के अंदर चालू करने के निर्देश दिए।

यूपी की सियासत में परफ्यूम की एंट्री,अखिलेश यादव ने लॉन्च किया ‘समाजवादी इत्र’;चुनावी माहौल में बिखेरेगी खुशबू

समाजवादी पार्टी ने लॉन्च की 'समाजवादी इत्र'
  • आज समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को ‘समाजवादी इत्र’ नाम से एक परफ्यूम लॉन्च कर मीडिया की सुर्खियां बंटोरी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दल मैदान में उतर चुके हैं। सभी सियासी दल जनता को लुभाने और मीडिया की सुर्खियों के लिए तरह तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं। वहीं आज समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को ‘समाजवादी इत्र’ नाम से एक परफ्यूम लॉन्च कर मीडिया की सुर्खियां बंटोरी। एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा कि इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म होगी।
फिलहाल राज्य के चुनावी माहौल के बीच इस परफ्यूम को कन्नौज से एसपी एमएलसी पम्मी जैन ने तैयार किया है और उनका कहना है कि इसे तैयार करने में 4 महीने का समय लगा और इसे दो वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस परफ्यूम में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 22 नेचुरल परफ्यूम का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा एक और परफ्यूम तैयार की जा रही है। जिसे 2024 में लांच किया जाएगा।
भाईचारा बढ़ाएगी परफ्यूम
एसपी एमएलसी का दावा है कि आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो समाजवाद की सुगंध महसूस करेंगे और इस परफ्यूम को लगाने से भाईचारा बढ़ेगा। इस उन्होंने मौजूदा माहौल पर तंज कसते हुए कहा कि इस परफ्यूम में 22 तरह के नेचुरल परफ्यूम का इस्तेमाल इसलिए किया गया है। ताकि देश में नफरत फैली हुई है उसे खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस परफ्यूम के बाद एक और नेचुरल परफ्यूम बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसे 2024 में लॉंच किया जाएगा।
कन्नौज से थी अखिलेश यादव ने संसदीय पारी की शुरूआत
असल में ये परफ्यूम कन्नौज में तैयार की गई है और एसपी अध्यक्ष को कन्नौज से काफी लगाव है। वह कन्नौज से पहली बार सांसद चुने गए थे और उन्होंने अपनी संसदीय पारी की तैयारी वहां से ही शुरू की थी। यही नहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव भी वहां से सांसद रह चुकी हैं। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें वहां से हार का सामना करना पड़ा था। कन्नौज को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है।

 

यूपीएस द्वारा भारत से यूरोप के लिए पहली सीधी उड़ान की शुरुआत

मेरठ: एक यूपीएस 747 उड़ान अब भारत को सीधे यूरोप से जोड़ रही है और यूपीएस ग्राहकों को पांच दिवसीय उड़ान से उत्तर और लैटिन अमेरिकी बाजारों के लिए जोड़ रही है। इस सेवा के साथ अपना व्यवसाय बढ़ाने के इच्छुक छोटे व मध्यम आकार के व्यवसायियों को भारत से आवागमन का साधन देने के लिए कंपनी की क्षमता दोगुनी हो गई है। भारत से यूपीएस की पहली सीधी उड़ान दिल्ली को कोलोन,जर्मनी से जोड़ेगी जहाँ यूपीएस का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय केंद्र है।
रशिद फर्गाटी, प्रबंध निदेशक यूपीएस (मध्य पूर्व, मध्य एशिया और भारतीय उपमहाद्वीप) ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ते वॉल्यूम की चुनौती एवं ज्यादा बिज़नेस की मांग को देखते हुए आज एक स्मार्ट लॉजिस्टिक्स नेटवर्क की आवश्यकता है जो बदले हुए कारोबारी माहौल में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सके। भारत को विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को सीधी उड़ान के माध्यम से जोड़ना यूपीएस की बेहतर रणनीति का एक उदाहरण है जिससे की यूपीएस के ग्राहकों को उत्पाद ले जाने की छमता में अत्यधिक बढ़ोत्तरी मिलेगी।
दीपक श्रीवास्तव, कंट्री मैनेजर, यूपीएस एक्सप्रेस इंडिया ने कहा कि भारत हमारी अंतरराष्ट्रीय विकास रणनीति का एक अभिन्न अंग है इसलिए पिछले साल हमने दिल्ली हवाई अड्डे पर एक्सप्रेस टर्मिनल की शुरुआत की थी। पिछले कुछ महीने अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं,लेकिन अब हम इसके लिए तैयार हैं। हमारे प्रतिस्पर्धियों की अपेक्षा हम एक सदी से भी अधिक समय से व्यवसाय में हैं। हम जानते हैं कि चुनौतियों को अवसर में कैसे बदलना है।
महामारी संबंधी समस्याओं के कारण ग्राहक अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता ला रहे हैं। यात्री विमान में कार्गाे स्पेस,जो कि सामान्य रूप से कम लागत लेता है,को काफी कम कर दिया गया है। भारतीय उद्यमी बाजार की मांग से उत्साहित हैं और कारोबार पर नजर रखने के साथ-साथ आयात और निर्यात के लिए विश्वसनीय विकल्प तलाश रहे हैं।
यूपीएस के ग्राहकों के लिए भारत-यूरोप के बीच सीधी उड़ान चलती रहेगी जिससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी एवं सप्लाई चेन अबाधित रहेगी।

नीट एग्जाम में मुस्कान को मिली सफलता,जिले का नाम किया रोशन

हापुड़: साधारण परिवार की छात्रा ने नीट का एग्जाम क्लियर कर ऑल इंडिया रैंक में 5800 रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा द्वारा माता-पिता और जिले का नाम रोशन करने पर आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है। आसपास के लोग मुस्कान के घर आकर उसको बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि दादरी के ठाकुरान मौहल्ले की रहने वाली मुस्कान रावल एक साधारण परिवार की छात्रा है। उनके पिता दिव्यांग है और वह स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। उनका सपना है कि उनकी बेटी पढ़लिख कर डॉक्टर बने। पिता के सपने को साकार करने के लिए मुस्कान ने दिन-रात एक कर दिए और मुस्कान ने नीट का एग्जाम क्लियर कर उसने 720 में से 640 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 5800 रैंक हासिल की है। यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है कि साधारण परिवार की बेटी ने रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। मुस्कान एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति नहीं थी कि वह कोचिंग ले सके। उन्होंने एक साल दिन-रात घर में रहकर पढ़ाई कर इसकी तैयारी की जिसमें उन्हें सफलता मिल गई। मुस्कान ने नीट का एग्जाम क्लियर कर माता पिता के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन कर दिया। मुस्कान ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वह पढ़ लिखकर डॉक्टर बने और गरीब लोगों का इलाज करें। उन्हीं के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने दिन-रात पढ़ाई कर पिता के सपने को साकार करने के लिए पहली सीडी पार कर ली। अब मुस्कान सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस के लिए एडमिशन ले कर पढ़ाई शुरू करेंगी और डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगी। ऑल इंडिया रैंक पाने के बाद मुस्कान बहुत खुश है। मुस्कान के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

बागपत में बुखार से एक छात्र की मृत्यु

बागपत। बिनौली क्षेत्र के तेड़ा गांव में बुखार के चलते एक छात्र की मृत्यु हो गई। गमगीन माहौल में छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृतक छात्र के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक आयुष तेड़ा गांव निवासी सोनू का पुत्र था। वह गांव में ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा छह का छात्र था। दो दिन पहले उसे बुखार आया,जिसके चलते उसे उपचार के लिए गांव में ही एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया। वहां जब उसे आराम नहीं लगा तो उसे बड़ौत के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मंगलवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। छात्र की मृत्यु से गांव में शोक का माहौल है। मृतक के परिजनों के यहां सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। मृतक के बाबा महेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र आयुष बहुत ही होनहार बालक था। उसके निधन से पूरे परिवार में शोक छाया हुआ है।

इस बार भी नहीं लगेगा मखदूमपुर मेला, बीते साल कोरोना और इस बार रही ये बड़ी समस्या

मेरठ। जनपद में गंगा घाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में मेले का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर दूर-दूर से ट्रैक्टर-ट्राली भरकर लोग गंगा में स्नान करने पहुंचते हैं। लेकिन बीते साल से कार्तिक पूर्णिमा का मेला नहीं लगाया गया था। जिसके चलते इस बार भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसका मुख्य कारण बिन मौसम आई बाढ़ है। बाढ़ आने के कारण गंगा के किनारे की जमीन दलदली हो गई है। जो खतरनाक है। इसलिए ही जिला पंचायत ने मेला आयोजित करने में असमर्थता जताई है। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी और अपर मुख्य अधिकारी डा.एस.के गुप्ता ने भी कहा कि मेला आयोजित करने की स्थिति नहीं है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में लगने वाला मेला बीते साल कोरोना की वजह से आयोजित नहीं किया गया था। क्योंकि उस समय कोरोना के मरीजों की संख्या में दिन दोगुनी और रात चोगुनी वृद्धि हो रही थी। इसी बीच इस बार भी बाढ़ की वजह से मखदूमपुर में लगने वाले मेले का आयो​जन नहीं किया जाएगा। जिसके चलते बीती शाम जिला पंचायत अध्यक्ष और एमएमए ने मखदूमपुर गंगा घाट पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके की स्थिति का जायजा लिया। दोनों ने वहां ट्रैक्टर से गंगा किनारे की स्थिति देखी। गत दिनों आई बाढ़ के कारण जमीन बिल्कुल दलदली हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष का ट्रैक्टर भी उसमें फंस गया। ट्रैक्टर के फंसते ही जिला पंचायत के अधिकारियों और इंजीनियरों ने मेला लगाने के लिए जगह को असुरक्षित बता दिया। जिसके चलते इस बार भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं इस मौके पर जेई आशीष गुप्ता, अभय सिंह, प्रधान भारत सिंह, सीताराम, रविंद्र शर्मा, सतेंद्र, रणवीर, ब्रजपाल, जसविंद्र, पूरण आदि रहे।
इस बार मेले लगना लोगों के लिए सुरक्षित नहीं
इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि गंगा के कटान के चलते घाट के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है। मेले की जगह सुरक्षित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानी के तेज कटान के चलते रास्ता भी खराब है जिसके चलते श्रद्धालुओं का मेला स्थल तक पहुंच पाना ही खतरे से खाली नहीं है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा कारणों से मेले का आयोजन नहीं होगा। वहीं जिला पंचायत एएमए डा.एसके गुप्ता ने कहा कि मखदूमपुर में गंगा किनारे की स्थिति ठीक नहीं है। जिला पंचायत के इंजीनियरों ने निरीक्षण के बाद मेला स्थल को असुरक्षित बताया है।

दौझा गांव के विद्यालय में खुलेगा पुस्तकालय

बागपत के दोझा गांव में पुस्तकालय की तैयारियों को लेकर पहुंचे युवा समाजसेवी सूर्यांश यादव

बागपत। गाँव दौझा जहांनगढ़ में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में युवा समाजसेवी सूर्यांश यादव द्वारा अगले सप्ताह पुस्तकालय स्थापित कराया जायेगा।
मुख्य अतिथि डीएम बागपत डा.राजकमल यादव पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्र के जाने-माने राजनीतिक चेहरों के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा में बागपत का नाम रोशन करने वाले अर्पित जैन तथा महिमा चौधरी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। मंगलवार को सूर्यांश यादव ने विधालय में जाकर तैयारियों के विषय में विधालय के प्रधानाचार्य नितिन कुमार शास्त्री से चर्चा की। गौरतलब है कि सूर्यांश यादव द्वारा बागपत में स्थापित कराये जाने वाला ये सातवां पुस्तकालय होगा। इससे पहले वह डौला,बसौद,गौरीपुर, पांची, मीतली व अहेड़ा में पुस्तकालय स्थापित करा चुके है। इस अवसर पर नितिन शास्त्री, गुलबीर सिंह,वंदना,सुमित,प्रतीक,सावन, अभिषेक,मुकुल,चिराग व नदीम उपस्थित रहे।

सीएम योगी ने किया ऐलान, अंत्योदय कार्ड धारकों को होली तक मिलेगा 35 किलो गेंहू या चावल

सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेती थीं, दंगाईयों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था लेकिन हमारी सरकार में आतंकवादियों को उनके लोक में पहुंचाने का कार्य होता है।
बदायूं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बदायूं दौरे पर हैं। बंदायू में सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अंत्योदय परिवार कार्ड धारकों को 35 किलो गेंहू या चावल देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने कोरोना के समय मुफ़्त राशन दिया था। राज्य सरकार ने तय किया है कि इसे होली तक दिया जाए। इसके तहत अंत्योदय परिवार कार्ड धारकों को 35 किलो गेंहू या चावल दिया जाएगा साथ ही 1-1 किलो दाल, खाद्य तेल, चीनी और नमक हर परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा।
सीएम योगी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले नौकरी निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली में लग जाता था। धांधली की वजह से नौजवानों की नियुक्ति नहीं होती थी। नियुक्ति के नाम पर पैसा वसूला जाता था, लेकिन नियुक्ति नहीं होती थी क्योंकि धांधली के बाद कोर्ट स्टे लगा देता था। साढ़े चार साल में 4।5 लाख लोगों को नौकरी मिली है जिन पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता।
पिछली सरकारें आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेती थीं
सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेती थीं, दंगाईयों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था लेकिन हमारी सरकार में आतंकवादियों को उनके लोक में पहुंचाने का कार्य होता है।
योगी ने सांसद आजम खान पर तंज कसा
सीएम योगी ने बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि खानदान में कोई ऐसा रिश्ता नहीं था जो महाभारत की याद न दिलाता हो। कोई चाचा, कोई नाना था कोई बबुआ था, कोई भतीजा, कोई न कोई किसी रूप में काम करता था। पिछली सरकारों के लिए खानदान ही प्रदेश था। कुछ लोग राम-कृष्ण पर सवाल उठाते थे, अयोध्या जाने पर घबराते थे।

 

लखीमपुर हिंसा में आशीष और अंकित के लाइसेंस हथियार से चली थी गोली, FSL की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष और अंकित (फाइल फोटो)
  • दरअसल, 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दौरे का किसानों का एक गुट विरोध कर रहा था। वहीं कुछ वाहनों ने विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया था।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में हुई हिंसा के मामले में नया खुलासा हुआ है। असल में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा  और उसके करीबी अंकित दास की लाइसेंसी बंदूक से गोली चली थी। अब वहीं बैलिस्टिक रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई है। जिससे ये साफ हो गया है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में हुई हिंसा के दौरान लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग भी हुई थी।
असल में इस मामले में किसानों ने बीजेपी नेताओं पर गोली चलाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद जांच के लिए लखीमपुर पुलिस ने अंकित दास की रिपीटर गन, पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल और रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया था और चारों हथियारों को एफएसएल भेजा गया था। ताकि इसकी जांच की जा सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लैब की रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हुई है। एफएसएल रिपोर्ट से ये बात साफ हो गई है कि आशीष मिश्रा के लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई थी। अब फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद अब आशीष मिश्रा और अंकित दास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिलहाल अभी दोनों जेल में बंद हैं और कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दौरे का किसानों का एक गुट विरोध कर रहा था। वहीं कुछ वाहनों ने विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया। जिसमें चार किसानों की मौके पर मौत हो गई। जबकि इसके बाद किसानों ने चार अन्य लोगों को पीट पीट कर मार डाला था। इसमें दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार की मौत हो गई थी।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा है आरोपी
वहीं लखीमपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया है और वह जेल में बंद है। वहीं इस मामले में उसके कई सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी आरोपी जेल में बंद हैं।

अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज की बैठक में महासम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा हुई

मुजफ्फरनगर। एसडी इंटर कॉलेज हॉल में रविवार को अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज पश्चिम उत्तर प्रदेश के सम्मानित पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। आगामी 5 दिसंबर को आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में संगठन के महासम्मेलन को सफल बनाने व आगामी विधानसभा चुनाव में समाज की हिस्सेदारी सुनिश्चत करने पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिमी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह उपाध्याय, संचालन जिलाध्यक्ष केपी सिंह उपाध्याय व जिला महामंत्री तेजपाल सिंह उपाध्याय ने किया। इसमे मुख्य भूमिका जगमाल उपाध्याय (सदस्य,राष्ट्रीय कार्यकरणी) की रही। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कानूनी सलाहकर प्रवीण उपाध्याय (एड),प्रवीण उपाध्याय उर्फ नीटू उपाध्याय (ज़िला अध्यक्ष),रोशन लाल आर्य,सूरजन सिंह,(भीम सिंह प्रधान,मास्टर राजपाल सिंह उपाध्याय, कालीचरण उपाध्याय (दरोगा),से.नि.प्रधानाचार्य दुलीचंद उपाध्याय,नकुल उपाध्याय आदि ने मंच को सुशोभित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रवण आर्य टीटोड़ा, राजेंद्र उपाध्याय,नेत्रपाल आर्य,धर्मपाल सिंह,जिला पंचायत सदस्य मेरठ विकास उपाध्याय,सुनील उपाध्याय खातौली, प्रदेश सचिव विपिन उपाध्याय,प्रदेश सचिव नीरज उपाध्याय, प्रदेश संघठन मंत्री संजय उपाध्याय, विनोद पार्षद बड़ौत, कैप्टन राजपाल सिंह, गजेन्द्र उपाध्याय, महामंत्री मुरादाबाद मंडल राकेश उपाध्याय, प्रदेश सचिव विपिन उपाध्याय,विनोद उपाध्याय,महामंत्री युवा प्रदेश राजेन्द्र उपाध्याय,नीरज उपाध्याय आदि पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया।

पुलिस कर्मियों ने ऑटो में भूली महिला का पर्स वापस लौटाया

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने 5000 हजार रूपये,एक मोबाइल,दवाइयों व जरूरी कागजातों से भरा पर्स महिला को लौटाकर मानवता का परिचय दिया।
जुबैदा पत्नी नजमुद्दीन निवासी शास्त्री नगर बट्टा बस्ती जनपद जयपुर (राजस्थान) अपनी बहन की ननद की शादी में शामिल होने स्टार मैरिज होम फिरोजाबाद आयीं थी। रास्ते में आते वक्त उनका पर्स ऑटो में ही छूट गया। गुड्डू मार्किट मक्का कॉलोनी रामगढ़ रोड़ पर चैकिंग कर रहे ‘हैड कास्टेबिल राजकुमार और सिपाही योगेन्द्र’ को जब उक्त खाली ऑटो में पर्स दिखाई दिया तो इनके द्वारा ऑटो ड्राइवर से पर्स के बारे में पूछा गया। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि शायद यह पर्स किसी सवारी का छूट गया है। इस पर पुलिसकर्मियों द्वारा पर्स को अपने कब्जे में लेकर उसमें रखे कागजों के आधार पर जुबैदा पत्नी नजमुद्दीन को थाने पर बुलाकर पर्स उनके सुपुर्द किया।अपना पर्स पाकर महिला ने फिरोजाबाद पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।

दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बढ़ायी सतर्कता

  • बस स्टेंड,रेलवे स्टेशन पर जांच में तेजी लाने के निर्देश
    मेरठ: पश्चिमी बंगाल,असम सहित दूसरे राज्यों में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त टीम तैनात करने की तैयारी चल रही है। उन जिलों पर खासकर फोकस किया जा रहा है,जहां पर दूसरी लहर में कोरोना के मरीजों की संख्या सर्वाधिक थी। इन जिलों में मेरठ,गाजियाबाद,नोएडा,प्रयागराज,लखनऊ,कानपुर,गोरखपुर,बनारस,सहारनपुर,मुरादाबाद,बुलंदशहर आदि शामिल हैं।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा.अखिलेश मोहन ने बताया शासन ने प्रदेश के सभी सीएमओ को कोविड और जीका वायरस को लेकर हर स्तर पर सर्तक रहने के लिए कहा है। कानपुर सहित आसपास के जिलों में निगरानी बढ़ाने के साथ मरीजों के उपचार की व्यवस्था भी किये जाने के निर्देश दिये हैं। डेंगू जैसी बीमारियों से प्रभावित जिलों में रोगियों के उपचार के लिए सभी प्रबंध किए जाने और सभी जनपदों में स्वच्छता, सेनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित किये जाने के निर्देश भी दिए गये हैं। जिले में निगरानी समितियों को सतर्क कर दिया गया है। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि घर-घर सर्वे करा कर मरीजों को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए।
    सीएमओ ने बताया कोरोना के प्रति विभाग पूरी सजगता बरत रहा है। वायरल और डेंगू से पीड़ित मरीजों की भी कोरोना जांच की जा रही है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कोविड काउंटर बने हुए हैं। वहीं विभाग की टीम भी तैनात हैं जो कि कोरोना टेस्ट कर रही हैं। प्रतिदिन टेस्टिंग की सीमा को बढ़ाया जा रहा है।

समय पर हो शिकायतों का निस्तारण, शासन कर रहा हैं समीक्षा:डीएम अनुज सिंह

तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयान्तर्गत कराये निस्तारणः जिलाधिकरी

हापुड़। धौलाना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनता की 10 शिकायतें सुनी गई ।
जिलाधिकारी अनुज सिंह व उप जिलाधिकारी ने सोमवार धौलाना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की 10 शिकायतें सुनी गई । उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में जो भी शिकायत प्राप्त हुई है, उसको गम्भीरता से लेते हुये निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से 3 दिन में निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की जो शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उनका समय अवधि के भीतर पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिला अधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायतों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम की समीक्षा शासन स्तर से सीधे की जा रही है,जिसमें शासन शिकायतकर्ता से डिस्पोजल के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहा है। सभी अधिकारीगण बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर पूर्ण मानकों के अनुरूप स्थल पर जाकर जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। दर्ज शिकायत का निस्तारण होने के उपरांत संबंधित अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से संबंधी सूचना तहसील एवं शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से भी वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है। अतः सभी अधिकारी गण बहुत ही गंभीरता के साथ तहसील दिवसों में आने वाली शिकायतों का निस्तारण करेंगे, ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ जनता को प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर सीएमओ डा.रेखा शर्मा, एसडीएम धौलाना सुनीता सिंह अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।