Wednesday, April 24, 2024

इस बार भी नहीं लगेगा मखदूमपुर मेला, बीते साल कोरोना और इस बार रही ये बड़ी समस्या

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

मेरठ। जनपद में गंगा घाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में मेले का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर दूर-दूर से ट्रैक्टर-ट्राली भरकर लोग गंगा में स्नान करने पहुंचते हैं। लेकिन बीते साल से कार्तिक पूर्णिमा का मेला नहीं लगाया गया था। जिसके चलते इस बार भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसका मुख्य कारण बिन मौसम आई बाढ़ है। बाढ़ आने के कारण गंगा के किनारे की जमीन दलदली हो गई है। जो खतरनाक है। इसलिए ही जिला पंचायत ने मेला आयोजित करने में असमर्थता जताई है। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी और अपर मुख्य अधिकारी डा.एस.के गुप्ता ने भी कहा कि मेला आयोजित करने की स्थिति नहीं है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में लगने वाला मेला बीते साल कोरोना की वजह से आयोजित नहीं किया गया था। क्योंकि उस समय कोरोना के मरीजों की संख्या में दिन दोगुनी और रात चोगुनी वृद्धि हो रही थी। इसी बीच इस बार भी बाढ़ की वजह से मखदूमपुर में लगने वाले मेले का आयो​जन नहीं किया जाएगा। जिसके चलते बीती शाम जिला पंचायत अध्यक्ष और एमएमए ने मखदूमपुर गंगा घाट पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके की स्थिति का जायजा लिया। दोनों ने वहां ट्रैक्टर से गंगा किनारे की स्थिति देखी। गत दिनों आई बाढ़ के कारण जमीन बिल्कुल दलदली हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष का ट्रैक्टर भी उसमें फंस गया। ट्रैक्टर के फंसते ही जिला पंचायत के अधिकारियों और इंजीनियरों ने मेला लगाने के लिए जगह को असुरक्षित बता दिया। जिसके चलते इस बार भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं इस मौके पर जेई आशीष गुप्ता, अभय सिंह, प्रधान भारत सिंह, सीताराम, रविंद्र शर्मा, सतेंद्र, रणवीर, ब्रजपाल, जसविंद्र, पूरण आदि रहे।
इस बार मेले लगना लोगों के लिए सुरक्षित नहीं
इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि गंगा के कटान के चलते घाट के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है। मेले की जगह सुरक्षित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानी के तेज कटान के चलते रास्ता भी खराब है जिसके चलते श्रद्धालुओं का मेला स्थल तक पहुंच पाना ही खतरे से खाली नहीं है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा कारणों से मेले का आयोजन नहीं होगा। वहीं जिला पंचायत एएमए डा.एसके गुप्ता ने कहा कि मखदूमपुर में गंगा किनारे की स्थिति ठीक नहीं है। जिला पंचायत के इंजीनियरों ने निरीक्षण के बाद मेला स्थल को असुरक्षित बताया है।

Latest News