Wednesday, April 24, 2024

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला वर्ष 2021 की तैयारी हेतु जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

हापुड़: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह व अपर जिलाधिकारी श्रद्धाशांडिल्यायन गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले 2021 की तैयारी हेतु नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी को नोडल अधिकारियों ने अवगत कराया कि पूरे मेले पर क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरे तथा आईपी कैमरा स्थापित करा दिए गए हैं और अस्थाई पार्किंग हेतु स्थान चयनित कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। मेले में कोई भी अप्रिय घटना ना होने पाए। मेले में आने वाले सभी अतिथि श्रद्धालुओं का बेहतर स्वागत होना चाहिए ताकि वह मेले में आकर गौरवान्वित महसूस कर सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आमजन को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन कराए। जिला अभिहित अधिकारी मेले में समय-समय पर खाद्य पदार्थों का परीक्षण करते रहे। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी मेला स्थल पर आमजन के स्वास्थ्य लाभ हेतु निशुल्क चिकित्सालय स्थापित करें।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गढ़ मेले से संबंधित सभी मार्ग व मुख्य मार्ग जो क्षतिग्रस्त थे कि समय से मरम्मत करवा दी गई हैं। उन रास्तों पर पेयजल, सुलभ शौचालय सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गई है।
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मेले में 21 सेक्टर स्थापित कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिए हैं और जिला पंचायत राज अधिकारी से मेले में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु भी निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि पंचायत सहायकों को मेले में सुपरवाइजर के रूप में तैनाती की जाए। खोया पाया केंद्र सुचारु रुप से संचालित रहे। जिन-जिन विभागों को मेले के दायित्व सौपे गए हैं वह भली-भांति उनका निर्वहन करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस और अस्थाई रूप से 20 बेड का अस्पताल बनाया दिया गया है तथा सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं श्रद्धालुओं को मुहैया कराई जाएंगी। मेले में यह भी ध्यान रखा जाए कि शासन द्वारा जारी की गई कोरोना की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्तिक पूर्णिमा मेले में लगने वाली परचून की दुकानों का सत्यापन कर ले और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मेले के दौरान दुकानों पर उपयोग किए जा रहे एलपीजी गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग नहीं होने देंगे। जिला आबकारी अधिकारी मेले में अवैध शराब ना बनने दें। जिलाधिकारी ने एक्शन सिंचाई को निर्देश दिए कि उनके द्वारा गंगा के जलस्तर को मेंटेन करने हेतु उच्च अधिकारियों से अधीनस्थों से संबंध बनाते रहेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह अपर जिला अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन उपनिदेशक कृषि व जिला विकास अधिकारी आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News