Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 112

मेरठ में अपना दल (एस) द्वारा वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहीद दिवस मनाया

मेरठ: अपना दल (एस) जिला मेरठ के तत्वाधान में आज पार्टी कार्यालय सुभाषनगर पर वीरांगना ऊदा देवी पासी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने वीरांगना उदा देवी पासी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने पति मक्का पासी का बदला लेने के लिए 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में भाग लिया। ये अवध के नवाब वाजिद अली शाह के महिला दस्ते की सदस्य थी। इन्होंने 16 नवंबर 1857 को लखनऊ के सिकंदर बाग में एक पेड़ पर चढ़कर 32 से अधिक अंग्रेज सिपाहियों को मार गिराया था,यद्यपि काफी देर तक संघर्ष करने के बाद ऊदा देवी शहीद हो गई थी। मंगलवार को अपना दल (एस) ने पूरे प्रदेश में उनका शहीद दिवस मनाया है।
कार्यक्रम में सुधीर पंवार,सुनील गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, इमरान राणा, आरती लोधी, दीपा लोधी, गुलवीर जाटव, बलीचंद पाल, बाबूराम, देवीचंद, सुनील दत्त शर्मा, श्याम सिंह, शाबिर अब्बासी, रहीस कस्सार, मनीष, कविता त्यागी, लक्ष्मी देवी, ज्योति त्यागी, अनिल टांक, पवन वर्मा, मुनीर,शोकत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चेतना महासम्मेलन दिलाएगा योगी नाथ उपाध्याय समाज को राजनैतिक हक : तेजपाल सिंह

अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि 5 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर में होने वाले कार्यक्रम में अपना जनसंख्या बल दिखाएं।

मेरठ: अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज व एमपी फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्लोब मीडिया समूह के पूर्व शिक्षाविद मदनपाल उपाध्याय की द्वितीय पुण्यतिथि पर माछरा गांव में सद्भावना समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उनके द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया व साथ साथ सामाजिक एकजुटता, शिक्षा,रोजगार व राजनीतिक भागीदारी पर भी मंथन किया गया।
5 दिसम्बर को होने वाले योगी नाथ उपाध्याय चेतना महासम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाकर समाजिक एकता का प्रदर्शन दिखाने का आह्वान किया गया।।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री डा.लोकेश प्रजापति ने पिछड़ा वर्ग को नीट,जवाहर नवोदय विद्यालय व आर्मी स्कूलों में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाया।
किठौर क्षेत्र के विधायक सत्यवीर त्यागी ने कहा कि योगी उपाध्याय समाज हमेशा से भाजपा के साथ जुड़ा रहा है लेकिन इस समाज को राजनीति में उचित भागीदारी नहीं मिली। मैं मुख्यमंत्री सहित सभी जरूरी मंचों पर योगी समाज को राजनीतिक भागीदारी दिलाने की आवाज उठाऊंगा।।
अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि 5 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर में होने वाले कार्यक्रम में अपना जनसंख्या बल दिखाएं। जिसमें हमारे महंत शिवनाथ जी व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक मुख्य अतिथि होंगी। राष्ट्रीय महासचिव योगी रामनिवास राठी ने भी इस महासम्मेलन को सफल बनाने के बारे में विचार रखे।। समारोह की अध्यक्षता डा.किरणसिंह ने की।
संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चमन सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण आर्य,उपाध्यक्ष विकास उपाध्याय (जि.पं.सदस्य), पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुनीश उपाध्याय,जगमल सिंह आर्य,पूर्व प्रधानाचार्य दुलीचन्द,मंडल अध्यक्ष मेरठ कालीचरण आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।
उपस्थिति व्यक्तियों में राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी योगी जितेन्द्र उपाध्याय (खतौली),एमपी उपाध्याय (कोषाध्यक्ष), प्रदीप उपाध्याय उर्फ नीटू (जिला अध्यक्ष,मेरठ), आशीष उपाध्याय (जिला मंत्री), दिनेश उपाध्याय (उपाध्यक्ष), संदीप उपाध्याय, संजय उपाध्याय (संगठन मंत्री), कैप्टन राजपाल आदि गणमान्य व्यक्ति रहे।

गांव-देहात में जलभराव की समस्या को खत्म करने की कवायद, सड़कों के साथ नाले-नाली भी बनाएगी जिला पंचायत

  • जिला पंचायत अब सड़कों के साथ नाले-नालियां भी बनाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के निर्देश पर अफसरों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पांच करोड़ से अधिक की लागत से इनका निर्माण हो रहा है। इनमें से कई बड़े नालों का चिन्हांकन हो चुका है।

अलीगढ़। जिला पंचायत अब सड़कों के साथ नाले-नालियां भी बनाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के निर्देश पर अफसरों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पांच करोड़ से अधिक की लागत से इनका निर्माण हो रहा है। इनमें से कई बड़े नालों का चिन्हांकन हो चुका है। गांव देहात से जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए यह फैसला लिया गया है। कुछ निर्माण कार्यों के टेंडर जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
जिला पंचायत ने शुरू किये विकास कार्य
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि जिला पंचायत ने विकास कार्य शुरू कर दिए हैं। पहले चरण में 40 से अधिक निर्माण कार्यों के टेंडर निकाले गए हैं। अभी इनके टेंडर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला पंचायत से गांव देहात में सड़कों के निर्माण पर अधिक काम होता था। बड़ी संख्या में सड़कें बनी भी हैं, लेकिन गांव देहात में नालों व नालियों के निर्माण की संख्या कम है। कई बार गांव में सड़क तो बन जाती है, लेकिन उसमें बारिश का पानी निकालने के लिए कोई नाली या नाला नहीं हेता है। ऐसे में गांव में जलभराव की समस्या बनी रहती है। एक जगह पानी एकत्रित रहने से सड़कें भी टूट जाती हैं। ऐसे में अब जिला पंचायत ने सड़कों के साथ ही नाले-नालियों के निर्माण का भी फैसला लिया है।
पहले चरण में कुछ स्‍थानों पर नालों व नालियों के निर्माण का चिन्‍हांकन
पहले चरण में कुछ स्थानों पर नालाें एवं नालियों के निर्माण का चिन्हांकन कर लिया गया है। जल्द ही जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी ऐसे निर्माण कार्यों का चिन्हांकन हो रहा है। जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर निर्माण कहो रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब पांच करोड़ की लागत से जल्द ही नाले व नालियां बनेंगी। इसका मकसद गांव को जलभराव से मुक्त करना है। पंचायतें भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस पर काम कर रही हैं।

वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार का दिखा असर, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत हरियाणा के 4 जिलों में स्कूल बंद

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाई है। इसका असर अब हरियाणा में भी दिखने लगा है।
  • कोर्ट ने सुनवाई 17 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र और राज्य सरकारों से वर्कर्स के लिए वर्क फ्रॉम होम पर विचार करने का सुझाव दिया था।

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण (Delhi-NCR Pollution) पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाई है। इसका असर अब हरियाणा में भी दिखने लगा है। आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद हरियाणा सरकार ने चार जिलों में स्कूल बंद करने का फैसला (School Closed in Four District) लिया है। खट्टर सरकार के फैसले के मुताबिक 17 नवंबर तक हरियाणा के चार जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। अब गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में अगले दो दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। स्कूली स्टूडेंट्स को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर इन दिनों गैस चैंबर बना हुआ है। इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगाई है।
प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए समय रहते कदम उठाने की जरूरत है। वहीं अब हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने आदेश दिया है कि 15 साल से ज्यादा पुराने डीजल और पेट्रोल के वाहनों की प्रदूषण जांच सख्ती से की जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्य पर पूरी तरह से बैन लगाने, नगरपालिका द्वारा कचरा जलाने पर रोक के साथ ही पराली जलाने पर रोक लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
हरियाणा के इन जिलों में स्कूल बंद
इसके साथ ही खट्टर सरकार ने प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए पानी का छिड़काव करने का आदेश दिया है। हरियाणा सरकार ने नए निर्देशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी किए हैं। यह दिशा-निर्देश 17 नवंबर तक जारी रहेंगे। प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए निर्माण कार्य, गैर जरूरी परिवहन, बिजली संयंत्रों को रोकने के लिए इमरजेंसी बैठक बुलाने का निर्देश दिया है।
सरकार को इमरजेंसी बैठक बुलाने के निर्देश
इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम लागू करने के लिए भी इमरजेंसी बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी। कोर्ट ने सुनवाई 17 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से वर्कर्स के लिए वर्क फ्रॉम होम पर विचार करने का सुझाव दिया था।

 

फोटो खिंचवाने गईं युवती से छेड़छाड़, धर्मांतरण का दबाव बनाया

हापुड़ (गढ़मुक्तेश्वर)। बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में फोटो खिंचवाने गई युवती के साथ स्टूडियो संचालक ने छेड़छाड़ की। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर दी है। उसने बताया कि उसके पिता की काफी पहले मृत्यु हो चुकी है। वह बाहर रहकर नौकरी करता है। गांव में उसकी 19 वर्षीय बहन और अन्य परिजन रहते हैं। आरोप है कि 10 नवंबर को उसकी बहन गांव में ही पीएनबी शाखा के पास स्थित वाजिद की दुकान पर फोटो खिंचवाने और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की फोटो स्टेट कराने के लिए गई थी। यहां वाजिद ने बहन से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बहन को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। सीओ पवन कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में आरोपी के वाजिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
धर्मांतरण का दबाव बना दो लाख का दिया लालच
युवक का कहना है कि आरोपी वाजिद ने उसकी बहन पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया। पहले तो आरोपी ने बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए कहा। नहीं मानने पर दो लाख रुपये देने का लालच भी दिया। जब उसकी बहन ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख भाग गया।
करणी सेना ने थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग
करणी सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान, राजकुमार वर्मा, रोहित शर्मा, धर्मेंद्र तोमर, मुकेश शर्मा, आलोक ठाकुर, भोजवीर चौहान, आशीष चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता रविवार को पीड़ित पक्ष के साथ थाने पहुंचे। युवक के तहरीर देने के साथ ही करणी सेना कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाजपा,सपा,बसपा,कांग्रेस सभी ने किसानों को ठगने का काम किया: वसीम रजा

हापुड़। भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि किसानों की बेहतरी के लिए सरकार बनने के बाद साठ दिन के अंदर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर दी जाएगी। विदेश से कालाधन वापस मंगाकर प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए भेजने के साथ ही किसानों के कर्ज को माफ किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यह बात गढ़ कार्तिक पूर्णिमा गंगा में स्थित राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष गौरव प्रताप के कार्यालय पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम रजा ने कही।
उन्होंने कहा कि कहा कि अभी तक देश की सभी राजनैतिक पार्टी चाहे वह भाजपा हो या सपा अथवा बसपा, कांग्रेस सभी ने किसानों को ठगने का काम किया है। प्रदेश का किसान धरने पर बैठा हुआ है। किसान की आर्थिक रीढ़ टूट गई। इस वर्ष धान का उत्पादन हुआ तो धान की खरीद ठीक नहीं हो रही। सरकारी धान खरीद केंद्रों में ताले लटक रहे है। केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन कृषि कानून का फैसला गलत लिया है। जिससे किसानों को दिक्कतें का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी बताया। कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों को शक्तिशाली व खुशहाल बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का भूमि पुत्र कहे जाने वाला किसान एक जूट होकर प्रदेश व देश की सरकार गिराने की ताकत रखता है। सभी किसानों को अब समय पर अपनी ताकत का अहसास करना होगा। इस लिए आगमी विधान सभा चुनाव में सभी को एकता के साथ लोकदल को मजबूत करना होगा।

जिले का एक्यूआई लेबल बढ़ने से प्रशासन में खलबली,उठाए गए सख्त कदम

स्मॉग और प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम की टीम द्वारा जिले में पानी का छिड़काव और अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा एंटी स्मॉग गन से प्रदूषण कंट्रोल किया जा रहा है।

मेरठ। दिवाली के बाद एक्यूआई लेबल बढ़ने से जिले की आबोहवा जहरीली हो गई है। आलम यह है कि कई बार दिन में भी शहर की कई सड़कों पर धुंध छाई रहती है। जिसके चलते प्रदूषण से निपटने के लिए अधिकारियों ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

डीएम के.बालाजी

सोमवार को बातचीत के दौरान डीएम के.बालाजी ने बताया कि प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली रोड स्थित ऐसी पांच फैक्ट्रियों को सील किया गया है, जिनसे उठ रहा काला धुआं जिले की हवा को जहरीली बना रहा था। इसी के साथ-साथ स्मॉग और प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम की टीम द्वारा जिले में पानी का छिड़काव और अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा एंटी स्मॉग गन से प्रदूषण कंट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में पॉल्यूशन के पॉइंट को चिन्हित करते हुए इस विषय में तक कदम उठाए जा रहे हैं। पॉल्यूशन का मुख्य कारण जाम भी है। जिससे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थानों की पुलिस को भी मुस्तैद किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम को सड़क किनारे इकट्ठी होने वाली डस्ट को समाप्त करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बजट भी जारी किया जा रहा है। इसी के साथ कोल्हू में टायरों और रबड़ जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। डीएम के.बालाजी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल खेतों में धान और गेहूं की पराली जलाने के मामलों में काफी गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी किसानों से बातचीत करते हुए पराली जलाने पर भी काफी हद तक अंकुश लगा चुके हैं।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने बनाया गोडसे और आप्टे का 72 वां ‘बलिदान दिवस’

मेरठ। सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा ने शारदा रोड स्थित पार्टी के कार्यालय पर नाथूराम गोडसे और नाना आप्टे का 72 वां बलिदान दिवस मनाया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने भारत सरकार के नाम खुला पत्र भेजते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने और संसद भवन मार्ग का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखे जाने की मांग उठाई।
बताते चलें कि अखिल भारत हिंदू महासभा हर साल यह आयोजन करती है। सोमवार को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा और पंडित अशोक शर्मा के नेतृत्व में संगठन के कार्यालय पर नाथूराम गोडसे और नाना आप्टे का 72 वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमाओं पर तिलक लगाकर पुष्पमाला अर्पण करते हुए हवन-पूजन और अनुष्ठान किया। उन्होंने गोडसे और आप्टे को महान क्रांतिकारी बताते हुए भारत से गांधीवाद को जड़ से खत्म करने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन ने की। कार्यक्रम में गढ़मुक्तेश्वर से आए महाकालेश्वर बाबा निहाल दास भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने किया। इस दौरान जूम ऐप के माध्यम से पुणे में रहने वाले नाथूराम गोडसे और नाना आप्टे के परिवार को भी जोड़ा गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने भारत सरकार को खुला पत्र लिखते हुए देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने और संसद भवन मार्ग का नाम वीर सावरकर मार्ग रखे जाने की मांग उठाई। इस दौरान एडवोकेट विनीत जैन, एडवोकेट अनूप गुप्ता, सोनू गुप्ता, गोपाल कुमार, दीपक शर्मा और शेखर शर्मा आदि मौजूद रहे।

‘परिवारवाद’ देश के युवाओं के लिए जी का जंजाल: संबित पात्रा

मेरठ। सोमवार को सुभारती विश्वविद्यालय में युवाओं को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ‘परिवारवाद’ की राजनीति को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ‘परिवारवाद’ को युवाओं के लिए जी का जंजाल बताते हुए देश की उन्नति के लिए राजनीति में युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। इसी के साथ राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी जमकर तंज कसे।
बताते चलें कि 2022 के चुनाव से पहले युवाओं की नब्ज टटोलने के लिए भाजपा द्वारा अलग-अलग जिलों में युवाओं के सम्मेलन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा प्रोफेशनल युवाओं को संबोधित करने के लिए सुभारती विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में पहुंचे थे। जहां उनके साथ भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्र मोहन सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर और महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा भी मौजूद रहे। संबित पात्रा को सुनने के लिए ऑडिटोरियम में लगभग दो हजार युवा छात्र मौजूद रहे। मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कोरोना काल में भी राजनीति नहीं छोड़ी। यहां तक कि वैक्सीन को लेकर भी देश और प्रदेश की जनता को भ्रमित किया। राहुल गांधी ने जहां वैक्सीन में बछड़े का खून बता कर लोगों को बरगलाया। वहीं, अखिलेश यादव ने वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताते हुए वैक्सीन लगवाने से ही इनकार कर दिया था। मगर इसके बावजूद अखिलेश और राहुल वैक्सीन लगवाने की लाइन में सबसे आगे नजर आए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद के प्रयास से ही आज देश ने 108 करोड़ वैक्सीन डोज़ का लक्ष्य हासिल किया है।
जबकि विदेशी मीडिया ने यह प्रचार किया था कि भारत अगले 20 साल तक भी वैक्सीन का टारगेट पूरा नहीं कर सकता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर जिन्ना के नाम पर प्रदेश में राजनीति करने का आरोप लगाया। इसी के साथ कहा कि आज देश और प्रदेश को स्वामी विवेकानंद जैसे युवाओं की जरूरत है। जिन्ना जैसी विचारधारा के व्यक्तियों की देश में कोई जगह नहीं। उन्होंने ‘परिवारवाद’ को देश के युवाओं के लिए जी का जंजाल बताते कांग्रेस और सपा पर ‘परिवारवाद’ की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जहां मम्मी जी, भैया जी, बहन जी और दामाद जी जैसा जी का जंजाल देश के युवाओं को बर्बाद कर रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जब अपने पिता का ही सम्मान नहीं करते तो उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने युवाओं से राजनीति में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि आज के पढ़े-लिखे युवा ही देश को आगे ले जा सकते हैं। परिवारवाद की राजनीति सिवाय देश को बर्बाद करने के और कुछ नहीं करेगी।

1962 चीन द्वारा कब्जा की गयी जमीन का मुक्त कराये केन्द्र सरकार

मेरठ : 1962 में चीन द्वारा भारत के साथ धोखा करके हिंदी चीनी भाई-भाई का नारा देकर चीन ने भारत की जो भूमि कब्जाई थी । उसके लिए 14 नवंबर 1962 को भारत के दोनों सदनों में एक प्रस्ताव पारित कर के संकल्प लिया था कि वह चीन के कब्जे से भारत की समस्त भूमि को मुक्त करायेगा। उसी संकल्प को स्मरण कराने के लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ 14-21 नवंबर तक पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश सभी सांसदों को ज्ञापन देने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 14 नवंबर को मेरठ के लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल को मेरठ प्रांत के अध्यक्ष डा.सन्दीप चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। साथ ही भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह इस शीतकालीन सत्र में इस विषय को अवश्य उठायें। इस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि इस सत्र में यह विषय सदन में रखा जायेगा। इस अवसर पर कपिल त्यागी,गोपाल सूदन,अश्वनी त्यागी,कमलजीत भड़ाना,सतीश पाल,महेन्द्र मेघानी,हिमांशु त्यागी,अभिनव,शिवम प्रताप,मयंकेश्वर, भारतेंदु आदि उपस्तिथ रहे ।

बाल दिवस पर विशेष पर्यटन यात्रा

मेरठ: मेरठ दर्शन हेरिटेज बस की बाल दिवस के अवसर पर विशेष पर्यटन यात्रा मेरठ से परीक्षितगढ़ पहुँची। जहाँ अखिल विद्या समिति समिति द्वारा सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मेरठ के टप्स इंटरनेशनल स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने समारोह में सहभागिता की। पथप्रदर्शक सुनील कुमार ने पर्यटन स्थलों का इतिहास बताया और अखिल विद्या समिति के प्रयासों की सराहना की। समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट,मिशिका सोसायटी के समस्त अधिकारियों,विद्यालय प्रबंधन का आभर व्यक्त करते हुए कहा कि मेरठ दर्शन हेरिटेज बस से लोग मेरठ जनपद के इतिहास को करीब से जान रहे हैं। अखिल विद्या समिति पर्यटन विकास के लिए प्रयासरत है। मेरठ जनपद में सैकड़ों ऐतिहासिक धरोहर अपना अस्तित्व खो रही हैं और समिति उन धरोहरों को खोजकर संरक्षित कर रही है। इतिहास को जीवित रखने के लिए स्कूली बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी दी जा रही हैं ताकि आने वाली पीढ़ी इस अपनी धरोहर का महत्व जान सके। समरोह की अध्यक्षता चौ.रामपाल सिंह व संचालन स्वाति चौधरी ने किया। इस अवसर पर पूनम रुहेला,योगेश, नन्दनी, रेखा सैनी,जितेंद्र सिंह,मोनू कुमार,ओजस्वनि रुहेला,अंकुर दीप,मोहित लोहरे आदि उपस्थित रहे।

एटा विधानसभा सीट पर सपा से पूर्व विधायक अजय यादव की है मजबूत दावेदारी

अजय यादव (पूर्व विधायक)
  • माफिया राज खत्म करने का किया वायदा

एटा। तीन बार जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे और एक बार पटियाली विधानसभा सीट पर विधायक रहे अजय यादव की दावेदारी एटा विधानसभा सदर सीट पर सबसे मजबूत मानी जा रही है। आज यादव अकेले ऐसे मजबूत दावेदार हैं जो स्थानीय है और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है। अजय यादव ने दावा किया है अगर वह विधायक चुने गए तो एटा शहर की तस्वीर बदल देंगे। गड्ढों में तब्दील एटा शहर को चमाचम कर देंगे। साथ ही उन्होंने शहर की जमीन पर होने वाले अवैध कब्जे करने वाले माफियाओं और शराब माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने का ऐलान किया है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी जल्द ही अपने विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली है। एटा सदर सीट से सपा के टिकेट पर आवेदन करने वाले अजय यादव का दावा काफी मजबूत माना जा रहा है। क्योंकि वो 3 बार जिला पंचायत के अध्यक्ष रहने के साथ-साथ पटियाली विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं ।मूल रुप से एटा विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। उनका दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है कि उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा किसी तरह का लंबित नहीं है। समाजवादी पार्टी साफ छवि के लोगों को इस बार मैदान में उतार ने का मन बना रही है। अजय यादव एटा सदर विधानसभा सीट पर अपनी राजनैतिक मजबूत पृष्ठभूमि के चलते मजबूत दावेदार मांने जा रहे है। उनके पिताजी बदन सिंह भी इसी क्षेत्र से कई बार विधायक रहे हैं। अजय यादव का कहना है कि भाजपा राज में एटा शहर के तालाब,जमीन पर काफी अवैध कब्जे हुए है। वे विधायक बने तो माफियाओं पर अंकुश लगा देंगे।

एन.आर.पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मानाया जवाहर लाल नेहरु का जन्म दिवस

कासगंज। एन.आर.पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू जन्मोत्सव पर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद भी किया गया। विद्यालय प्रबन्धक विवेेक राजपूत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.पी.राजपूत ने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नृत्य प्रतियोगिता में छात्रा जुगल,शैजल,राजगौतम,अशी,परिधि भारद्धाज,ईजाखान,कृष्णा राजपूत,काव्य कश्यप,हर्षित,देव, कीर्ति,संस्कृति,अनुराधा,प्रियांशी,महक आदि ने भाग लिया। अध्यापक पी सिंह व गरिमा ने पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर देश भक्ति का जलवा बिखेरा और अंग्रेजी हिंदी दोनों भाषा की अंताक्षरी की गई। जूनियर के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति कार्यक्रम किये । सीनियर के छात्रों ने क्रिकेट का मैच खेला। तथा अन्त में विघालय प्रबन्धक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें छात्र छात्राओ कों पुस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर कुलदीप शर्मा पंकज कुमार,पी सिंह,मोहन लाल शर्मा, भूपेंद्र, आनंद प्रकाश,संजय उपाध्याय,श्वेता सिंह,अनामिका वशिष्ठ,प्रियांशी अग्रवाल,पूनम,बबीता राजपूत,एलिस,गरिमा शर्मा,सुबही जमाल, पी.के पांडे,प्रीति राजपूत,अमित उपाध्याय,सुधीर यादव,अखिलेश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

योगीनाथ उपाध्याय समाज की राजनैतिक दिशा तय करेगा मुजफ्फरनगर महासम्मेलन: तेजपाल

मेरठ: 5 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाला चेतना महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा। चेतना महासम्मेलन समाज की राजनैतिक दिशा तय करेगा और समाज को उसका राजनैतिक हक भी दिलाएगा। महासम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय संत शिवनाथ महाराज करेंगे। मुख्यअतिथि योगीनाथ समाज की केंद्रीय राज्यमंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता भारत सरकार श्रीमती प्रतिमा भौमिक होंगी व विशिष्ट अतिथि के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान को निमंत्रण दिया जाएगा।
मेरठ में डी.एन.इंटर कॉलेज के प्रांगण में अखिल भारतीय योगी नाथ समाज के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई। बैठक 5 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाले चेतना महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह

बैठक में अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि 5 दिसंबर को होने वाला चेतना महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा और महासम्मेलन समाज की राजनैतिक दिशा भी तय करेगा। उन्होंने बताया कि पहली बार योगीनाथ उपाध्याय समाज की केंद्रीय राज्यमंत्री कार्यक्रम में आएंगी और वह पार्टी के सामने समाज की बात को मजबूती से रखेंगी,जिससे समाज को उसका राजनैतिक हक मिलेगा। इसलिए उन्होंने समाज के सभी बुजुर्गों, माताओं, बहनों व नौजवान साथियों से अधिक से अधिक संख्या में मुजफ्फरनगर चेतना महासम्मेलन में पहुंचने की अपील की। राष्ट्रीय महामंत्री रामनिवास राठी ने सभी पदाधिकारियों से महासम्मेलन में अधिक से अधिक भीड़ कैसे पहुंचे और यदि उसके महासम्मेलन में पहुंचने में कोई परेशानी हो तब उसका हल कैसे होगा इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

  • महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश को चार जोनों में बांटकर दो-दो जिलों के प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
  • सहारनपुर-शामली: नीरज उपाध्याय
  • बागपत-गाजियाबाद:  संजय उपाध्याय
  • मुजफ्फरनगर-बिजनौर: नकुल उपाध्याय
  • मेरठ-हापुड़: विकास उपाध्याय
  • अमरोहा-संभल: मनीष उपाध्याय

को इन जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने की व संचालन राष्ट्रीय महामंत्री रामनिवास राठी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक जगमाल उपाध्याय ने बैठक में पहुंचने पर सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम सौजनी जिला शामली के एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत होने पर सभी पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
बैठक में अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चमनलाल उपाध्याय, विकास उपाध्याय सदस्य (जि.पं.मेरठ), जगमाल आर्य, राजपाल सिंह, के.पी.सिंह, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर श्रवण कुमार आर्य, जिला महामंत्री मास्टर तेजपाल सिंह उपाध्याय, जिला मंत्री मास्टर स्वराज सिंह उपाध्याय प्रदेश कोषाध्यक्ष, मा.एमपी सिंह उपाध्याय, जितेंद्र खतौली, प्रवीण उपाध्याय मेरठ, दुलीचंद उपाध्याय, कालीचरण उपाध्याय, रोशन लाल आर्य, नरेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार उपाध्याय उर्फ नीटू आदि उपस्थित रहे।

वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

मेरठ। वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में रविवार को बाल दिवस एवं स्कूल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उल्लास से परिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चेयर पर्सन डा.अंजुल गिरि एवं प्रधानाचार्या संजया वालिया ने हवा में रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया।
  कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों एवं अध्यापिकाओं ने उत्साह पूर्वक अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। बच्चों ने चाचा नेहरू के बारे में बताते हुए बाल दिवस पर कविताएं प्रस्तुत की। बच्चों ने भिन्न-भिन्न गीतों पर मनमोहक न्त्य प्रस्तुत किया। साथ ही अध्यापिकाओं द्वारा भी लकड़ी की काठी गीत पर बच्चों साथ अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अन्त में चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि एवं प्रिंसीपल संजया वालिया ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए स्कूल के स्थापना दिवस एवं बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को उपहार वितरित किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर साक्षी सिंघल एवं समस्त अध्यापकगण का सहयोग रहा।

श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा संस्थान ने गौ सेवक जसवीर सिंह को किया सम्मानित

हापुड़। सामाजिक संस्था श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा संस्थान द्वारा गौ भक्त और क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी पूर्व बार अध्यक्ष जसवीर सिंह उर्फ सोनू राणा को गाय माता के समपर्ण को लेकर गाजियाबाद के आयोजित समारोह में श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा संस्थान के हेड प्रदीप अग्रवाल द्वारा गौ माता की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ एडो विनोद शिशौदिया व संजीव वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
प्रदीप अग्रवाल ने बताया की युवाओं की सामाजिक चेतना मजबूत करने व ग्रामों में फैली आपसी कलह को पूरी तरह समाप्त करने आपसी सौहार्द बढ़ाने,पर्यावरण सरंक्षित रखने,तालाबों का अस्तित्व बचाने एवं मन्दिरों पर पुनः लोगों की आमद सुनिश्चित करने के लिये हमारी संस्था रात दिन कार्य कर रही है । जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे है ।
पूर्व बार अध्यक्ष व श्री कृष्ण गीता गौरी सेवा सस्थान के वरिष्ठ सदस्य जसवीर सिंह उर्फ सोनू राणा ने बताया कि इस दिन नवनीत महाराज व प्रदीप अग्रवाल के सानिध्य में आकर उन्होंने ताउम्र गौ माता की सेवा का संकल्प लिया है। गौ माता के स्पर्श मात्र से ही व्यक्ति सभी संकटो से मुक्त हो जाता है। यही नहीं गौ माता के दर्शन मात्र से ही हर रोग समाप्त हो सकता है। इसलिये हर व्यक्ति को गौ सेवा करनी चाहिये व हर सनातनी को अपने घर में गौ ग्रास निकालने की परम्परा का निर्वाहन करना होगा। जिससे सड़कों पर घूम रही गौ माता को आश्रय प्राप्त हो व उनके चारे की पूर्ति हो सके ।
विनोद शिशौदिया ने बताया की हम सभी को आगे आकर गौ माता की रक्षा का संकल्प लेना होगा। जिससे गौ माता का विनाश रोका जा सके और हमारी सनातनी परम्परा मजबूत हो। इस मौके पर संस्था से जुड़े लोग ग्रामीणों में जाग्रती उतपन्न कर सामाजिक सद्भाव मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे है। यह संस्था गांव-गांव तालाबों का जीर्णदार,पौधरोपण सहित गोशालाओं को गोद लेकर उनका कायाकल्प करती है।

कांग्रेसियों ने मनाई देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 132 वीं जयंती

हापुड़। कांग्रेस जनों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की 132 वीं जयंती अतरपुरा चौराहा स्थित नेहरू प्रतिमा पर मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के समाजवादी,धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणतंत्र के वास्तुकार थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संरक्षण में नेहरू भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के सर्वोच्च नेता के रूप में उभरे और 1947 में भारत के एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापना से लेकर 1964 तक अपने निधन तक भारत का शासन किया। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से अधिक प्रेम करते थे,जिस कारण बच्चे उन्हें प्यार से “चाचा नेहरू”कहा करते थे। नेहरू की जयंती को पूरे देश भर में “बाल दिवस” के रूप में भी मनाया जाता हैं। सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने कहा कि पंडित नेहरू ने विदेश नीति में,भारत को दक्षिण एशिया में एक क्षेत्रीय नायक के रूप में प्रदर्शित कर निरपेक्ष आन्दोलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी।
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाने वालों में मोनिका शर्मा,प्रशांत शर्मा,राजकुमार शर्मा,गौरव शर्मा,साजिद,जकारिया मनसबी,सुयश शर्मा,हरप्रीत सिंह,नरेश कुमार भाटी,महेंद्र त्यागी,निखिल वत्स,गौरव गर्ग,वीसी शर्मा,अमित सैनी,रिजवान कुरैशी,तारेश्वर त्यागी,अनूप कुमार कर्दम,सतेंद्र शर्मा,जीत सिंह,त्रिलोक चंद शर्मा,जगदीश प्रसाद आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहें।

बाल दिवस के मौके पर चित्रकला व रंग भरो प्रतियोगिता के माध्यम से देशभक्तों तथा संतो को किया याद

हापुड़: नवोदय युवा समिति द्वारा बाल दिवस के मौके पर रंग भरो प्रतियोगिता के माध्यम से देशभक्तों तथा संतो को याद किया। बाल दिवस के मौके पर समिति के तत्वाधान में रामपुरा रोड स्थित आरडी पब्लिक स्कूल में चित्रकला तथा रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 48 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता 3 ग्रुप में आयोजित की गई। कार्यक्रम के संयोजक तरुण बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता जूनियर, सब जूनियर तथा सीनियर ग्रुप के आधार पर कराई गई,जिसमें देशभक्तों तथा संतो पर आधारित चित्रों में प्रतियोगियों द्वारा बहुत सुंदर रंग भरे।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता तोमर ने कहा कि नवोदय समिति द्वारा बाल दिवस पर देशभक्तों के तथा संतों के चित्रों पर आधारित रंग भरो प्रतियोगिता एक सराहनीय कदम है। इसके माध्यम से बच्चों को हमारे देशभक्त और संतो के त्याग और समर्पण की जानकारी मिलती है तथा उन्हें याद करने का अवसर भी मिलता है।
संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि प्रतियोगिताओं के द्वारा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन तथा आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
स्कूल के प्रबंधक संजय सिंह तोमर ने रंग भरो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आयुष,सुरभि,दीपांशु हर्ष,वर्षा,सुहानी,मनीष,सपना,पायल,वंशिका बंसल,लक्षिका बंसल,दीक्षा,चारु आदि को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर तरुण बंसल,शोभित कुमार,काजल,सत्यम तोमर,विशाल,विशाखा,मनोज शर्मा निकिता सिंह,सौरभ बंसल,विनय आदि का विशेष सहयोग रहा।

बाल यौन शोषण के खिलाफ आयोजित होंगे जागरुकता कार्यक्रम

कासगंज । बच्चों एवं किशोरों के यौन शोषण को रोकने के लिए ‘राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम’ के तहत 14 से 20 नवम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डा.वेद प्रकाश ने इस सम्बंध में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया है जो बाल यौन शोषण के मुददे पर लोगों को संवेदनशील बनाने के साथ ही बच्चों के लिए और सुरक्षित माहौल दे सके। ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत पीयर एजुकेटर द्वारा साथिया समूह के साथ तथा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों जैसे क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर चार्ट, जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित कर इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करने और उन्हें जागरूक बनाने के साथ-साथ प्रोत्साहित करेंगे। इन प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों व किशोरों को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक के दो इण्टर कॉलेजों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही किशोर स्वास्थ्य काउंसलर / फेमिली प्लानिंग काउंसलर भी जागरुकता अभियान चलायेंगे। उपकेन्द्र स्तर पर ‘किशोर स्वास्थ्य और कल्याण दिवस’ एवं ‘किशोर मित्रता क्लब’ की बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा।

बाल दिवस पर बच्चों को पौधे भेंट कर किया सम्मानित

बागपत के तुगाना गांव में बाल दिवस पर बच्चों को पौधे भेंट कर सम्मानित करते पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के कार्यकर्ता

बागपत। जल संरक्षण में सहयोग देने तथा पर्यावरण संरक्षण में कार्य करने के लिए रविवार को बालदिवस के अवसर पर तुगाना गांव में पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना ने कहा कि ऐसे बहुत ही कम मनुष्य है, जो प्रकृति से अथाह प्रेम करते हैं और पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसी शख्सियतों का हमें सम्मान करना चाहिए, क्योंकि आज बहुत ही जरूरी हो गया है कि हम प्रकृति, पेड़-पौधे, हरियाली के प्रति विशेष ध्यान दें। साथ ही सुरेंद्र सिंह तुगाना ने बालश्रम का कड़ा विरोध किया और कहा कि यह एक संगीन अपराध है,इसे हमें मिलकर रोकना होगा। इस मौके पर उपस्थित व्यक्तियों ने प्रकृति व जनसेवा के लिए पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के समस्त कार्यकताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनिका, अवनि, अदिति, रश्मि, अनुप्रिया व कनक आदि मौजूद रहे।