Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 104

जानसठ पीएनबी बैंक में कोरोना नियमों की उड़ रही है धज्जियां

जानसठ: जनपद मुजफ्फरनगर में जहां कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है,वहीं जानसठ नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में कोरोना नियमों की खुली धज्जियां उड़ रही हैं। यहां बैंक उपभोक्ताओं के साथ-साथ बैंक कर्मचारी भी कोरोना नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। बैंक परिसर में लगी लंबी-लंबी कतारों में लोग बिना मास्क और 2 गज की दूरी का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। बैंक में करोना नियमों का अनुपालन न हो पाने के चलते शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने स्टाफ को निर्देश दे चुके हैं कि कोरोना नियमों की गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से किया जाना चाहिए।

लखनऊ में बीजेपी की अहम बैठक आज, तय हो सकते हैं कैंडिडेट; बसपा और कांग्रेस भी जल्द जारी करेंगी लिस्ट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फ़ाइल फोटो)

लखनऊ: इलेक्शन कमीशन के चुनावों के शेड्यूल जारी करने के बाद सभी मुख्य पार्टियों ने विधानसभा चुनावों के लिए कैंडिडेट्स के नाम फाइनल करने की प्रक्रिया काफी तेजी से शुरू हो गई है। इसी बीच खबर मिल रही है कि बीजेपी ने आज लखनऊ में 24 सदस्यीय चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होने के साथ ही पहले चरण के प्रत्याशियों के नामों को तय कर दिए जाने की संभावना है। यह बैठक शाम चार बजे से बुलाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग में मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ ही संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, अरुण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
बसपा सुप्रीमो ने भी जारी किए निर्देश
उधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया है कि उम्मीदवारों के चयन का काम तीन दिन में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने रविवार को बैठक में मंडलवार उम्मीदवारों के चयन के बारे में जानकारी ली। इसमें बताया गया कि लगभग 323 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम पूरा हो गया है। शेष 80 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम उनके निर्देश के आधार पर पूरा कर लिया जाएगा।
बसपा सुप्रीमो ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी, जिला सेक्टर प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के नामों की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि मायावती राज्य स्तर से 15 जनवरी के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगी, जिससे उनके लिए नामांकन पत्र तैयार करने का काम समय से पूरा हो सके।
मायावती ने विधानसभा अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा है कि उम्मीदवार जिताने की जिम्मेदारी उनकी है। पार्टी के सत्ता में आने पर उन्हें इसका ईनाम दिया जाएगा। मुख्य सेक्टर प्रभारियों की भी जिम्मेदारियां तय की गई है। उन्हें उम्मीदवारों का नामांकन पत्र तैयार कराने के साथ ही उसे भराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि वे यह ध्यान रखेंगे कि किसी तरह कोई अपराधी टिकट न पाए, इसकी सीधी जिम्मेदारी मुख्य सेक्टर प्रभारियों की होगी।
कांग्रेस भी जल्द जारी करेगी लिस्ट
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान के साथ कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और कोविड प्रोटोकोल को देखते हुए पार्टी इस बार अधिसूचना जारी होन के साथ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है। उत्तर प्रदेश में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की अगुआई में पार्टी लगभग सौ सीट पर प्रत्याशी तय कर चुकी है। इसके साथ चालीस फीसदी महिला उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, इस सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है।
उत्तराखंड में कांग्रेस को वापसी की काफी उम्मीद है। प्रदेश में हर पांच साल बाद सत्ता बदलती रही है। इसलिए, पार्टी कोई उम्मीदवारों के चयन में खास एहतियात बरत रही है। प्रदेश चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे के मुताबिक इस बार युवा और महिलाओं को ज्यादा टिकट दिए जाएंगे। पार्टी अधिकतर सीट पर प्रत्याशी तय कर चुकी है। सीईसी की बैठक में इन पर मुहर लग सकती है। उधर पंजाब में भी आधी से ज्यादा सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी तय चुकी है। प्रदेश कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक, पार्टी नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले उम्मीदवार घोषित कर देगी। हालांकि कुछ सीट पर पार्टी आखिरी वक्त में प्रत्याशी घोषित करेगी

यूपी में 7 फेज में 25 दिन में होंगे चुनाव:10 फरवरी को पहले फेज में होगा मतदान, 10 मार्च को आएगा रिजल्ट; रैली, रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक

लखनऊ: यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 7 चरण में होंगे। चुनाव आयोग ने कहा है कि कोविड नियमों के साथ राज्य में चुनाव कराए जाएंगे। यूपी में पहले चरण के लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 5 मार्च को आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को रिजल्ट आएगा। वहीं, चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी तरह की रैली, सभाओं और रोड शो पर रोक लगा दी है। इस तरह यूपी में चुनाव 25 दिन में संपन्न हो जाएंगे।
यूपी में मतदान की तारीखें

  • पहला फेज- 10 फरवरी
  • दूसरा फेज- 14 फरवरी
  • तीसरा फेज- 20 फरवरी
  • चौथा फेज- 23 फरवरी
  • पांचवां फेज- 27 फरवरी
  • छठा फेज- 3 मार्च
  • 7 वां फेज- 5 मार्च
  • रिजल्ट- 10 मार्च को

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • 15 जनवरी के बाद जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही नेता रैली और सभा कर सकेंगे।
  • 15 जनवरी तक नुक्कड़ सभा पर रोक, जीत के बाद भी कोई शो नहीं कर सकेंगे।
  • किसी भी तरह की पद यात्रा, साइकिल यात्रा और रोड शो भी नहीं कर सकते हैं।
  • यूपी में 90% लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
  • डोर-टू-डोर कैंपेन में सिर्फ 5 लोगों को इजाजत मिलेगी।
  • चुनाव में फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
  • 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।
  • आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवारों की जानकारी पार्टियों को चुनाव आयोग को देनी होगी।
  • प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की लिमिट बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दी गई है।
  • हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।
  • बूथ पर पोस्टल बैलेट और व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की जाएगी।
  • राजनीतिक दलों के लिए सुविधा ऐप बनाया गया है। इसके जरिए वे कहीं से भी कोई शिकायत कर सकते हैं।
  • इलेक्शन कमीशनर ने कहा कि समय पर चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है।
  • कोरोना में सुरक्षित चुनाव कराने के लिए आयोग पूरी तरह तैयार है।
  • इसके लिए 5 राज्यों में पहले चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई।
  • अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से फीडबैक भी लिया गया।
  • चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही यूपी को केन्द्रीय सुरक्षा की 150 कंपनियां एलॉट की हैं।
  • चीफ इलेक्शन कमीश्नर सुशील चंद्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

यूपी में पिछली बार 7 चरण में हुए थे चुनाव
पिछली बार यूपी में 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63% से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60% रहा। चुनाव में भाजपा ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाने में सफल रही।
मई में खत्म होगा यूपी विधानसभा का कार्यकाल
यूपी में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो जाएगा, जबकि अन्य 4 राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है।
यूपी कों 150 केंद्रीय बलों की कंपनियां मिलीं
केंद्र से यूपी को केंद्रीय बलों की 150 कंपनी मिली हैं। इनमें सबसे ज्यादा 4 कंपनी प्रयागराज को दी गई हैं। इसके बाद आगरा, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, फतेहपुर, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, कन्नौज, झांसी, हरदोई, मिर्जापुर, सोनभद्र, नोएडा कमिश्नरेट, चंदौली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मऊ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बाराबंकी, इटावा, बिजनौर को दो-दो कंपनी सीआरपीएफ दी गई है, जबकि बाकी जिलों को एक-एक कंपनी दी गई है।

यूपी में 10वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद,नाइट कर्फ्यू का बढ़ा समय

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मंगलवार को सीएम ने टीम-9 के साथ बैठक की। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सीएम ने करीब 3 घंटे तक एक्सपर्ट्स के साथ मौजूदा हालत की समीक्षा की। इसके बाद बंदिशों को बढ़ाने का फैसला लिया गया।
लखनऊ: कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए यूपी सरकार ने 10वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, प्रदेश में नाइट कर्फ्यू अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा। पहले यह रात 11 से था। वहीं, शादी-समारोह में भी मेहमानों की संख्या सीमित कर दी है। बंद स्थानों यानी हॉल में सिर्फ 100 मेहमानों की अनुमति होगी। जबकि खुले स्थान यानी ग्राउंड पर क्षमता के 50% मेहमानों की अनुमति होगी।
दरअसल, यूपी में कोरोना और ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद मंगलवार को सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक की। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सीएम ने करीब 3 घंटे तक एक्सपर्ट्स के साथ कोरोना के मौजूदा हालत की समीक्षा की। इसके बाद बंदिशों को बढ़ाने का फैसला लिया गया।
प्रदेश में अभी वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना केस पर नजर रखी जा रही है। अभी प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। अगर जरूरी हुआ तो आगे कोरोना की समीक्षा करके और कड़े प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जाएगा।  इसके अलावा, लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।
कोरोना की नई गाइडलाइन जारी
♦ जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट व सार्वजनिक स्थलों को 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे।
♦ कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित। इस अवधि में छात्रों का वैक्सीनेशन होता रहेगा।
♦ शादी समारोह में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं होगी।
♦ खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों की उपस्थिति की अनुमति नहीं।
♦ नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक होगा।
♦ सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां में बिना स्क्रीनिंग/ सैनिटाइजेशन के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
♦ प्रयागराज माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 के साथ बैठक की। यह बैठक 3 घंटे तक चली। इसमें कोरोना के मौजूदा हालत की समीक्षा की गई।

UP में ओमिक्रॉन के एक दिन में 23 नए केस मिले, कोरोना के भी 992 मरीज
यूपी में कोरोना विस्फोटक हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश में ओमिक्रॉन के एक दिन में 23 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमित आठ मरीज मिल चुके हैं। यानी अब प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है। अब तक उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। मंगलवार को लखनऊ में 8 व मेरठ में 5 ओमिक्रॉन के केस आएं।
वहीं, कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी दोगुनी हो गई है। मंगलवार को 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 992 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 3,173 तक पहुंच गए हैं। अकेले लखनऊ में 146 नए केस सामने आए हैं।

टटीरी में 328 छात्राओं को कराया गया कोरोना वैक्सीनेशन

बागपत के टटीरी में छात्राओं का वैक्सीनेशन करती स्वास्थ्य विभाग की टीम

बागपत। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की 15 वर्ष से अधिक की 328 छात्राओं को कोरोना वैक्सीनेशन कराया गया।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस समिति बागपत के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सभी लोग कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन, मास्क, कोरोना प्रोटोकॉल, सेनेटाइजेशन एवं दो गज की दूरी का पालन करें। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा.विभाष राजपूत ने छात्राओं को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया और उनसे आग्रह किया कि आप अपने परिवारों में भी जागरूकता से कोरोना से बचाव का कार्य करें। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पंकज गुप्ता,प्रबंध समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह,वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डा.कमला अग्रवाल, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मंजू कौशिक,टटीरी पीएचसी प्रभारी डा.मुकेश कुमार,दीपक,डा.श्रवण गोस्वामी,एएनएम निर्मला,प्रीति,शालू, प्रणीता, बेबी,अर्चना,तारा आंगनवाड़ी आदि मौजूद थे।

यूपी कोरोना अपडेट: लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना का कहर,एक साथ करीब 40 मेडिकल स्टाफ हुए संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं।

एक बार फिर से कोरोना की संक्रमण रफ्तार दहशत पैदा करने लग गई है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना का कहर दिखा। यहां एक साथ करीब 40 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं।
लखनऊ: एक बार फिर से कोरोना की संक्रमण रफ्तार दहशत पैदा करने लग गई है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना का कहर दिखा। यहां एक साथ करीब 40 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक,मेदांता अस्पताल के 40 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, राहत की बात यह है कि ये सभी असिम्प्टोमेटिक हैं। ये सभी रैंडम टेस्टिंग में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश में सख्ती बढ़ सकती है। ऐसे में योगी सरकार कई अैर पाबंदियां बढ़ा सकती है। इस मामले को लेकर प्रदेश लेवल पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के पैनल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ आज समीक्षा बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम योगी कोरोना की बदलती परिस्थितियों के बीच इस समिति से सलाह लेंगे। हालांकि चर्चा ये हो रही हैं कि सिनेमाहॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल सहित वीकेंड कर्फ्यू पर कोई फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
♦ अलर्ट मोड पर सरकार, सीएम याेगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
दरअसल, प्रदेश में सीएम योगी ने सोमवार को एक बैठक में अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि बदले हुए हालात में जरूरी है कि जीनोम सिक्वेंसिंग के साधनों में बढ़ोतरी की जाए। ऐसे में गोरखपुर, झांसी, गाजियाबाद के मुख्य मेडिकल संस्थानों और एसजीपीजीआई लखनऊ में भी इसकी सुविधा फौरन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरीके की देरी न की जाए। इस काम को पहली प्राथमिकता के तौर पर किया जाए।
♦ बीते 24 घंटे में 572 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में 572 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही अब राज्य में कुल 2,261 एक्टिव मामले हो गए हैं। यह जानकारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी(स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने दी है। प्रदेश में अचानक से मामलों में आई तेजी ने योगी सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में सोमवार को 1 लाख 38 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए थे। इसमें 572 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, यदि हम कोविड-19 वेबसाइट की मानें तो लगभग 8 महीने बाद कोराना के नए मरीजों का आंकड़ा इतना तेजी से बड़ा आया है। हालांकि इससे पहले 11 जून को प्रदेश में 596 केस मिले थे। उधर, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी संक्रमित हो गए हैं।

राजधानी में कोरोना की बंदिशें शुरू होते ही मेट्रो स्टेशनों पर देखी गईं लंबी कतारें, यही हाल रहा तो बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा

अगर आप फर्श पर बैठकर यात्रा करने की कोशिश करते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है।
  • डीडीएमए द्वारा नए मानदंडों की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद नए प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गए। साथ ही सुबह के समय लंबी कतारें लग गईं। जहां पर सुबह के समय ज्यादातर लोग मेट्रो का इस्तेमाल ऑफिस जानें के लिए करते हैं।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लागू की गईं नई पाबंदियों के मद्देनजर बुधवार सुबह यहां कई मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। वहीं, संक्रमणों के मामले बढ़ने के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लगाई गईं नई पाबंदियों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की ट्रेन सेवाएं 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी औऱ खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के मद्देनजर, कुछ प्रतिबंधों के तहत मेट्रो के अंदर यात्रा की अनुमति होगी। वहीं, डीडीएमए द्वारा नए मानदंडों की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद नए प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गए और सुबह के समय लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान सुबह के समय ज्यादातर लोग मेट्रो का इस्तेमाल ऑफिस जानें के लिए करते हैं। वहीं, लक्ष्मी नगर, अक्षरधाम, अन्य स्टेशन पर लोगों को समय भी अधिक लगा। हालांकि कई लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर इसको लेकर शिकायत भी की।
नई गाइडलाइन के तहत स्टेशन पर प्रवेश के लिए गेटों को किया गया सीमित
बता दें कि राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर मंगलवार को दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट (Yellow Alert) की घोषणा की थी। फिलहाल‘ येलो’अलर्ट के तहत रात्रि कर्फ्यू लगाना, स्कूलों और कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को ऑड़- ईवेन के आधार पर खोलना। साथ ही मेट्रो ट्रेन और सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय आते हैं। वहीं, अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि इसके मद्देनजर, दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन पर प्रवेश के लिए खुले द्वारों की संख्या को सीमित कर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा। इसके लिए 712 दरवाजों में से 444 द्वार अभी खुले रहेंगे।
दिल्ली में संक्रमण की दर 0.89 प्रतिशत
गौरतलब है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। हालांकि ये मामले 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं। फिलहाल राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 496 नए मामले सामने आए, जो 4 जून के बाद से सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल दिल्ली में संक्रमण की दर 0।89 प्रतिशत है।

 

कांग्रेस की बैठक में बोले राहुल: जो मोदी की गलत नीतियों के आगे झुकते हैं, वही हिंदुत्ववादी

राहुल गांधी(फाइल फोटो)

जयपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी लोग पीएम मोदी के गलत फैसलों के आगे झुक जाते हैं वही ‘हिंदुत्व’ का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो चुनौतियों का सामना करते हैं वे हिंदू हैं और जो लोग डर के मारे समस्याओं से भागते हैं, वे हिंदुत्व का पालन करते हैं।
हिंदुत्व की वजह से ही कुछ लोग अंग्रेजों के सामने झुकते थे: राहुल गांधी
तीन दिवसीय कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए राहुल ने आगे कहा कि जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वे किसी के सामने झुकते हैं – वे अंग्रेजों के सामने झुकते थे और वे पैसे के सामने झुकते हैं क्योंकि उनके दिल में कोई सच्चाई नहीं है।
चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने के बाद कांग्रेस के पीएम इस्तीफा दे देते
राहुल ने आगे कहा कि अगर चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया होता तो कांग्रेस के प्रधानमंत्री होते तो इस्तीफा दे देते जबकि आरएसएस के लोग मोदी शासन के तहत चीन द्वारा भारत की सीमाओं के उल्लंघन को छिपाने में लगे हुए हैं।
राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह समूह नफरत फैला रहा है, जिसका मुकाबला हमें प्यार से करना है। आरएसएस और भाजपा के प्रचार का मुकाबला करने के उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जयपुर में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था।

इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाने वाले त्यागी और साध्वी को पेशी का नोटिस, धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप

जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा - फाइल फोटो
  • उत्तराखंड पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को पेशी का नोटिस भेजा है। इन पर हाल ही में हरिद्वार में आयोजित एक धर्म संसद में कथित रूप से मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।

हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को पेशी का नोटिस भेजा है। इन पर हाल ही में हरिद्वार में आयोजित एक धर्म संसद में कथित रूप से मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। जितेंद्र नारायण त्यागी को पहले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के नाम से जाना जाता था। रिजवी ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदल लिया था।
हरिद्वार पुलिस स्टेशन के एसएचओ राकेन्दर सिंह कठैत ने बुधवार को कहा कि हमने अब तक रिजवी और साध्वी अन्नपूर्णा को पेशी का नोटिस भेजा है। धर्मदास को भी नोटिस भेजा जा सकता है, जो इस सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में तीसरे नामजद हैं।
…क्या मामले में काउंटर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी?
इस बीच, धर्म संसद के आयोजकों द्वारा गठित एक कोर कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस को अर्जी देकर एक अज्ञात ‘मौलाना’ के खिलाफ काउंटर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की, जिसमें उन पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या मामले में काउंटर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, अफसर ने कहा कि सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि जांच कैसे आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा कि हम आयोजकों द्वारा गठित कोर कमेटी की ओर से दिए गए आवेदन पर गौर कर रहे हैं, और अगर जरूरी हुआ तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
जांच कर होगी उचित कार्रवाई
कठैत ने कहा कि पुलिस को जिम्मेदारी से जांच करनी होगी, क्योंकि वह भी कोर्ट के प्रति जवाबदेह है। उन्होंने कहा कि हम केवल आरोपों के आधार पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते और किसी को दंडित नहीं कर सकते। आरोपों की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित धर्म संसद में प्रतिभागियों द्वारा भड़काऊ भाषण दिए गए थे।

 

नोएडा में कोरोना विस्फोट, मिले नए 28 मरीज, पहले स्थान पर पहुंचा जिला

नोएडा। फेस्टिवल सीजन में कोविड नियमों की नोएडा के लोगों ने जो अनदेखी की उसका नतीजा सामने आने लगा है। नोएडा में फिर से कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। एक दिन में संक्रमित मामलों के पुराने रेकॉर्ड टूटने लगे हैं। बीते 24 घंटे मै नोएडा-ग्रेटर नोएडा इलाके में कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं। लेकिन राहत की अब है कि अब तक जिले में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही दिसंबर महीने में नोएडा में कोरोना के कुल 120 मरीज हो गए हैं। एक साथ इतने अधिक मामले में मिलने से लोग सहम गए हैं। इससे तीसरे लहर की आशंका लोगों को सताने लगी है। सावधानी हटते ही एक माह में कोरोना के तीसरी लहर की चपेट में जिला की आने आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं।
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। बीते 6 महीने में यह एक दिन में कोरोना के मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 28 केस बढ़ने के कारण जिला पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि दूसरे नंबर पर 12 केस के साथ गाजियाबाद व तीसरे नंबर पर 11 केस के साथ लखनऊ को दर्ज किया गया है। कोरोना के सक्रिय केस के मामले में भी जिला पहले पायदान पर है। जिले में 82 सक्रिय केस हैं। दूसरे नंबर पर 69 केस के साथ लखनऊ है। बीते बीते 24 घंटे दो लोग ठीक भी हुए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 28 नए रोगी मिले हैं, जबकि दो रोगियों इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं। अब तक 63010 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 468 मरीजों की मृत्यु हुई है।
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं। दवाओं, ऑक्सीजन आदि की निगरानी की जा रही है। फिलहाल, जिले में ऑक्सीजन व दवाओं आदि के पूरे इंतजाम हैं। वही ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। 25 दिसंबर से ही यहां नाईट कर्फ्यू लागू है। इसके तहत रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिले में धारा 144 को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

 

पीएम मोदी का यूएई दौरा टला,6 जनवरी को था प्रस्तावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)
  • अबूधाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 2016 में भारत का दौरा किया था। उन्होंने जनवरी 2017 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फिर से भारत का दौरा किया था।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात का दौरा टल गया है। इसकी वजह की जानकारी अब तक नहीं दी गई है। इससे पहले पीएम मोदी का यूएई दौरा छह जनवरी को प्रस्तावित था। कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री की रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण खाड़ी देश की प्रस्तावित यात्रा ऐसे समय में होने जा रही है जब दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। इस यात्रा के दौरान मोदी के दुबई एक्सपो में भी जाने की संभावना थी।
भारत और यूएई हाल ही में चार-राष्ट्र समूह का हिस्सा बने
अपने बढ़ते रणनीतिक संबंधों के परिपेक्ष्य में भारत और संयुक्त अरब अमीरात हाल ही में एक नए चार-राष्ट्र समूह का हिस्सा बन गए हैं, जो व्यापार और निवेश से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा। अन्य दो सदस्य अमेरिका और इजरायल हैं। 2015 में मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में एक बड़ा उछाल देखा गया क्योंकि यह साझेदारी में एक नए चरण की शुरुआत को चिह्नित करता है।
अबूधाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 2016 में भारत का दौरा किया था। उन्होंने जनवरी 2017 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फिर से भारत का दौरा किया था। इस यात्रा के दौरान ही द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में उन्नत किया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई में छठे विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के लिए फरवरी 2018 में फिर से संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था, जहां भारत सम्मानित अतिथि था। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ जायद’ प्राप्त करने के लिए अगस्त 2019 में फिर से संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था। यूएई 33 लाख से अधिक भारतीयों का घर है जो दोनों पक्षों के बीच समग्र सांस्कृतिक और आपसी संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव का पलटवार, बताया बोतल में क्या था?

सीएम योगी पर अखिलेश यादव का पलटवार
  • अखिलेश यादव ने कहा कि आयकर विभाग, जीएसटी और अन्य एजेंसियों द्वारा विपक्षियों पर छापेमारी नई बात नहीं है। लेकिन कभी-कबी कर्नाटक में येडी परिवार जैसे अपने ही आदमियों के खिलाफ छापेमारी की जाती है।

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में अखिलेश यादव की जेब में एक बोतल नजर आ रही है। अब इस बोतल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर के औचक निरीक्षण के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जेब में कौन सी बोतल थी। इस का जवाब उन्होंने दे दिया है।
अखिलेश यादव ने बताया है कि ये कांच की बॉटल है, जिसमें पानी गर्म रहता है। यादव ने कहा कि बीजेपी, योगी आदित्यनाथ को भांग घुले कुएं का पानी पिला रही है, पहले गलत आदमी पर रेड करवा दी और अब ये, ये सिर्फ कांच की बॉटल है गरम पानी के लिए।
अमित शाह पर पलटवार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सब बीजेपी के जुमले हैं, गृह राज्य मंत्री जिनके बेटे ने किसानों को कुचला, उन्होंने बीजेपी को हिट विकेट कर दिया, जनता ने क्लीन बोल्ड कर दिया है और योगी जी पवेलियन लौटने वाले हैं।
कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के घर पर हुई छापेमारी पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आयकर विभाग, जीएसटी और अन्य एजेंसियों द्वारा विपक्षियों पर छापेमारी नई बात नहीं है। लेकिन कभी-कबी कर्नाटक में येडी परिवार जैसे अपने ही आदमियों के खिलाफ छापेमारी की जाती है।
पूजा-आस्था को लेकर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ये धारणा बनती है कि अन्य पार्टियों के नेता हिंदू नही हैं, इससे ये आभास होता है कि हम पूजा नहीं करते हैं, हमारी भी आस्था है। मुलायम सिंह मंदिरों में जाया करते थे। एक पहलवान के रूप में वो भगवान हनुमान की पूजा करते थे। बीजेपी चुनाव से ठीक पहले सांप्रदायिक चश्मा लगाती है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनावों में जनता ने हमें वोट नहीं दिया क्योंकि धारणा थी कि परिवार में फूट के कारण हम सरकार नहीं बना पाएंगे। रालोद और अन्य दलों के साथ गठबंधन का फैसला सीट बंटवारे के बाद ही किया गया था और गठबंधन के साथियों के साथ अन्य मुद्दों को सुलझा लिया है।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा था तंज
पिछले दिनों एक रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेल में बोतल ले करके फिर रहे हैं। अब उनको जनता के सामने जब अपना असली चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, तो स्वीडन में बनी बोतल को अपनी जेब में रख करते एक नई नौटंकी करते दिखाई दे रहे हैं।

 

गवाहों के खुलासे के बाद सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला हमला,कहा- हिंदुओं के खिलाफ किए झूठे केस, माफी मांगें

मालेगांव ब्लास्ट के गवाहों के खुलासे के बाद सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला हमला

फर्रूखाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ ने फर्रूखाबाद में जन विश्वास यात्रा के दौरान मालेगांव ब्लास्ट का मुद्दा उठाया। ब्लास्ट के गवाहों के खुलासे के बाद सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस के राज में हिंदूओं पर झुठे केस दर्ज हुए। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
मालेगांव ब्लास्ट के गवाह ने सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र एटीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसपर सीएम योगी के नाम लेने का दबाव बनाया गया था। साल 2008 में मालेगांव में हुए विस्फोट मामले में इस गवाह ने अपने बयान में कहा कि उसे बीजेपी और आरएसएस नेताओं का नाम लेने के लिए दबाव और धमकी दी गई थी। गवाह ने अपने बयान में कहा कि उस समय के तत्कालीन एटीएमस अधिकारी परमबीर सिंह और अन्य अफसरों ने उन्हें यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ और आऱएसएस नेता इंद्रेश कुमार समेत चार नेताओं के नाम लेने की लिए धमकी दी गई थी।
कांग्रेस पर साधा निशाना
गवाह का बयान सामने आने के बाद अब आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय भगवा आतंकवाद के झूठे मामले में फंसाने के लिए साजिश रची गई थी। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने एक मीडिया वेबसाइट से कहा कि मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, दिग्विजय सिंह, सुशील शिंदे , राहुल गांधी ने मिलकर एक सोची समझ साजिश रची थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का गलत उपयोग कर आरोप बनाने की साजिश की गई। उस समय एफआईआर में मेरा या योगी आदित्यनाथ का नाम नहीं था। आज राहुल गांधी खुद को हिंदू बता रहे हैं, जबकि उस वक्त हिंदू को आतंकवाद कहा गया था।
परमबीर सिंह पर दबाव बनाने का आरोप
परमबीर सिंह पर उस गवाह ने नाम लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। परमबीर को इसी महीने पुलिस सेवा से निलंबित किया जा चुका है। 100 करोड़ वसूली केस और अन्य मामलों में उनकी संलिप्ता को लेकर ये कार्रवाई की गई थी। साल 2008 में मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर मालेगांव में एक मस्जिद के पार धमाका हुआ था। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। जांच में सामने आया था कि धमाका मस्जिद के पास ही में रखे मोटसाइकिल के जरिए किया गया था। शुरुआत में इसकी जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही थी। इसके बाद एनआईए ने जांच का जिम्मा संभाला लिया था। उस वक्त परमबीर सिंह एटीएस में ही थे।

अमृतांजलि महोत्सव में डा.विभाष राजपूत को किया गया सम्मानित

बागपत में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विभाष राजपूत को सम्मानित करते डीएम

बागपत। बागपत महोत्सव अमृतांजलि 2021 के भव्य समापन अवसर पर बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डा.विभाष राजपूत को सम्मानित किया गया।
उनको यह सम्मान बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए दिया गया। कोरोना काल शुरू होने के बाद से लगातार लोगों को बचाने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की क्षेत्र में हर और सराहना की जा रही है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। साथ ही साथ बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो वह इसका विशेष ध्यान रखते है। बागपत के जिलाधिकारी डा.राजकमल यादव ने उनको प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यो को सराहा।
इस अवसर पर राजनैतिक,सामाजिक,स्वास्थ्य, पुलिस-प्रशासन आदि क्षेत्रों से जुड़े अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जयंत चौधरी की दीर्घायु होने की कामना की

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को जन्मदिन की बधाई देते रालोद नेता सतीश चौधरी

बागपत। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का जन्मदिन जनपदभर में धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर रालोद के पश्चिम उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के महासचिव व वार्ड नम्बर-11 के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश चौधरी ने दिल्ली जाकर जयंत चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनकी दीर्घायु होने की कामना की। कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह और उनके पुत्र स्व:चौधरी अजीत सिंह ने पूरी उम्र किसानों,गरीबों,
पिछड़ों,दलितों,युवाओं के हक और आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए कार्य किया। अब उनके पुत्र जयंत चौधरी भी उनके दिखाये रास्ते पर चल रहे है। कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर जिस देश को एकजुट किया उस देश को छोटी सोच के कुछ व्यक्तियों द्वारा धर्म-जातियों के नाम पर बांटकर कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि राष्ट्रीय लोकदल विरोधियों के नापाक मनसूबों को कभी भी पूरा नही होने देगा। उन्होंने लोगों से किसानों, गरीबों, पिछड़ों,दलितों व युवाओं के हक और आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत बनाने का आहवान किया।

यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! मेरठ में मिले 4 नए कोविड केस, Omicron का खतरा बरकरार

लखनऊ: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन  का खतरा मंडरा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  भी नए वैरिएंट को लेकर अर्लट मोड पर है। इसको देखते हुए सरकार ने रात में कर्फयू की भी घोषणा कर दी है। हालांकि हर दिन कोरोना के केस बढ़ते ही नजर आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में शनिवार और रविवार को कोरोना के 16 मामले सामने आए हैं। यूपी के मेरठ  में कोरोना के 4 नए केस मिलने के साथ ही ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है।
मेरठ में मिले 4 केस
ओमिक्रॉन केस आज पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है। यूपी के मेरठ में कोरोना के चार नए केस मिले हैं। इन 4 मरीजों में 3 लोग विदेश से यात्रा करके लौटे हैं, जबकि चौथा मरीज एक क्लास 6 में पढ़ने वाला बच्चा है। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। बता दें, जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8 हो चुकी है। इसी के साथ 3 हजार 410 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है।
मां-बेटे हुए पॉजिटिव
अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मिले 4 कोरोना मरीजों में दौराला निवासी मां-बेटे हैं। ये मां-बेटे 17 दिसंबर को ही स्वीडन से यात्रा करने के बाद अपने घर मेरठ लौटे थे। बताया जा रहा है कि मां और बेटे जिस विमान में सफर कर रहे थे, उनका सहयात्री ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिला जो अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं कि कहीं ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ये परिवार तो नहीं आया।
हेल्थकेयर वर्करों की भी हो रही जांच
इस मामले में सीएमओ अखिलेश मोहन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, नए कोरोना वैरिएंट को देखते हुए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को गाइडलाइन फॉलो करने की लगातार अपील कर रही है। साथ ही अस्पतालों में सभी हेल्थकेयर वर्करों और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की भी जांच की जा रही है। वहीं, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है।

अध्यात्म व्यक्ति के जीवन में प्राण जैसा:आर.आर.डी.उपाध्याय

बागपत: क्षेत्र के गांव सिसाना में गुरू गोरक्षनाथ मन्दिर में आयोजित अध्यात्म की बेला कार्यक्रम में गुरू गोरक्षनाथ के नाथ पंथ और अध्यात्म पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में अतिथियों और विद्वानों को शॉल व पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
क्षेत्र के गांव सिसाना में निरोजपुर रोड़ पर नव निर्माणाधीन गुरू गोरक्षनाथ मन्दिर में आयोजित अध्यात्म की बेला कार्यक्रम में गुरू गोरक्षनाथ द्वारा चलाये गये नाथ पंथ,योग और अध्यात्म पर चर्चा हुई। मन्दिर व कार्यक्रम आयोजक समिति ने आमंत्रित अतिथियों और विद्वानों को शॉल ,फूल मालायें व पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया।
अध्यात्म की बेला को सम्बोधित करते हुये समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय ने कहा अध्यात्म व्यक्ति के जीवन में प्राण जैसा है। जैसे शरीर से प्राण अलग होने पर शरीर निष्क्रिय हो जाता है,उसी प्रकार व्यक्ति के जीवन से अध्यात्म अलग होने से जीवन निष्क्रिय हो जाता है। गोरखधंधा गुरू गोरक्षनाथ की वह रहस्यमय विद्या है। जिसमें योग द्वारा शरीर से आत्मा को अलग कर पुनः शरीर में स्थापित किया जाता है। लेकिन अज्ञान के कारण कुछ लोगों द्वारा तस्करी जैसे अपराधों के लिए गोरखधंधा शब्द का प्रयोग किया जाता है।
विनोद कुमार पावी ने कहा गुरु गोरक्षनाथ को समझने की आवश्यकता है। आज जिस योग को लेकर दुनिया झूम रही है,वह गुरू गोरक्षनाथ की ही देन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश चन्द वशिष्ठ और संचालन सुरेन्द्र योगी खेकड़ा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र योगी, प्रधानाचार्य सुनील कुमार आर्य, सुशील उपाध्याय, संजय उपाध्याय, विनोद कुमार पावी, महेशचन्द वशिष्ठ, अनिल, महेश, धर्मवीर योगी समालखा, दीपक, रितेश, ममता वशिष्ठ, पुष्पलता, मायादेवी, नीरा वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का ऐलान,चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली का होगा सुंदरीकरण और लगेगी प्रतिमा

हापुड़: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की जन्मतिथि पर किसानों को साधा है। गुरुवार को वह चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली गांव नूरपुर पहुंचे। जहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुबह के समय हवन में आहूति दी,इसके बाद चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि गांव नूरपुर का सुंदरीकरण कराया जाएगा। साथ ही गांव में चौधरी साहब की एक बड़ी प्रतिमा भी लगाई जाएगी। उन्होंने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही सपा,कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की आय बढ़ी है। सपा और कांग्रेस तो शुरू से ही किसानों को धोखा देते आ रहे हैं। मोदी और योगी राज में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए भी चौधरी चरण सिंह एक सामान्य जीवन व्यतीत करते थे। कोई किसान मिल जाता था तो खेती के बारे में उससे चर्चा करते थे। आज उन्हीं के मार्गों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चल रहे हैं।
किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने का काम केंद्र और प्रदेश सरकार ने किया है। यही कारण है कि प्रदेश का किसान आगामी चुनाव में भाजपा को वोट कर सरकार बनाने का काम करेंगे। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि विरोधी पार्टियां मात्र हवा-हवाई बातें करती हैं। किसानों की भलाई के लिए सपा और कांग्रेस ने कभी कोई काम नहीं किया।
स्वतंत्र देव सिंह ने कई गांवों के प्रधानों और किसानों से वार्ता की। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर किसानों से वार्ता की। जिस पर प्रधानों और किसानों ने योजनाओं को अच्छा बताया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ खड़े रहने का वादा किया। इस पर स्वतंत्र देव सिंह मुस्कुराए और हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया।

हापुड़ में डकैती के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को एसओजी टीम ने दबोचा

हापुड़: सिरदर्द बने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश झुम्मन को एसओजी और पिलखुवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर गैस एजेंसी संचालक की डेरी पर डाका डाला था। पुलिस को आरोपित की लंबे समय से तलाश थी। लगभग डेढ़ माह पहले ग्राम सिखेड़ा निवासी गैस एजेंसी संचालक सुभाष और उसके नौकर अरूण को बंधक बनाकर आठ बदमाशों ने डेरी पर डकैती डाली थी।
तीन लाख रुपये और दो पशु लूटकर बदमाश ले गए थे। मामला में डकैती से जुड़ा होने के कारण पुलिस महकमे के आलाधिकारी भी हरकत में आ गए थे। लगभग एक सप्ताह तक आरोपितों को पकड़ने में असफल होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जेके सिंह पर गाज भी गिरी थी। उन्हें हटाकर अभिनव पुंडीर को चार्ज दिया गया था। पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने भी पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि शीघ्र पर्दाफाश न होने पर मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाया जाएगा। थाना का चार्ज लेते हुए अभिनव पुंडीर ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटे गए दोनों पशुओं को बरामद कर लिया था।
उसी दौरान फरार बदमाशों की सूची में मसूरी थानांतर्गत ग्राम निडोरी निवासी झुम्मन का नाम प्रकाश में आया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी। इसके चलते आरोपित पर 25 हजार रुपे का इनाम भी घोषित किया गया।
गुरुवार सुबह एसओजी और थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम छिजारसी-निडोरी मार्ग पर दबिश दी और आरोपित को दबोच लिया। आरोपित के कब्जे से तमंचा और लूटी गई नकदी में लगभग आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं। मामले में फरार चल रहे अन्य दोनों बदमाशों की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही हैं।

राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के सदस्यों ने किया चौधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण

हापुड़। राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह जी की 119 वी जयंती पर तहसील चौपला स्थित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन व चरणों मे पुष्प अर्पित किये।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष युवा मनोज तेवतिया ने कहा कि चौधरी चरण सिंह चिंतक,स्वतंत्रता सेनानी,राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं भारत के पांचवें प्रधानमंत्री किसानों के सच्चे मसीहा के रूप में सभी के दिलों में आज भी मौजूद हैं। आज के दिन हम सभी उनको शत-शत नमन करते हैं और भविष्य में चौधरी साहब की विचारधारा को अपनाने का प्रण लेते हैं
माल्यार्पण करने वालों में पूर्व बार सचिव जितेंद्र सिंह,मनोज तेवतिया,संजय तेवतिया,संजीव ठाकुर,सुनील चौधरी,नवीन चौधरी,अजय पवार,ओमबीर प्रधान,आर्यन चौधरी आदि युवा उपस्थित रहे।