Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 102

अमित अग्रवाल ने लिया महर्षि बाल्मीकि का आशीर्वाद

मेरठ: मेरठ छावनी मंडल स्थित प्राचीन बाल्मीकि मंदिर में भाजपा कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने महर्षि बाल्मीकि के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
तदुपरांत वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व को महर्षि बाल्मीकि द्वारा दी गई सर्वोच्च भेंट रामायण महाकाव्य है।
स्थानीय निवासियों द्वारा अमित अग्रवाल का माला पटका पहनाकर स्वागत किया गया व सभी ने भाजपा को ऐतिहासिक मतों से जिताने का वादा किया।
इस दौरान सुशील गुर्जर,अंकित सिंघल,सुनील वाधवा, विशाल कनौजिया, अंकुर कुशवाहा, पीयूष शर्मा, हरीश साहू, विशाल,कमल मित्तल,प्रियांशु व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

घर-घर जाकर मतदाता जागरूक अभियान हुआ शुरू

मथुरा। जनपद में सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक कल्लू अंसारी, राष्ट्रीय सलाहकार शाहिद परवेज एडवोकेट, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका अंजुम अंसारी तथा बालक अब्दुल हन्नान, अलीम शाह, सन्नो खान, जितेंद्र गौतम सह संयोजक ने दरगाह सूफी सैयद भूरे शाह छरैरा बाईपास रोड छटीकरा पर चादर पोशी के साथ अमन-शांति की दुआ के बाद मथुरा नगर विधानसभा में घर-घर जाकर मतदाता जागरूक अभियान शुरू कर हकीकत से अवगत कराया। महिलाओं, पुरुषों वृद्धों तथा नव युवकों को गोकुल बलदेव विधानसभा का दौरा करने से पहले ब्रह्मांड घाट पुराना गोकुल में दर्शन कर ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा गोकुल बलदेव पुराना गोकुल में महिलाओं, पुरुषों, नव युवकों, वृद्धजनों से संपर्क किया गया।
मुस्लिम महिलाओं-पुरुषों ने भी भाग लिया
छाता विधानसभा के गांव पुखरारी, खरौठ, रूपनगर, धनौता, बरका, कोसी, छाता में भी मतदाता जागरूक अभियान में मुस्लिम महिलाओं, पुरुषों, बुद्धिजीवियों दरगाह के खादिमो को राष्ट्रीय संयोजक कल्लू अंसारी ने बताया कि 60 साल से सत्ता में बैठे लोगों ने आपका इल्म-तालीम, जागीरदारी, दस्तकारी को समाप्त करने का डर दिखाकर और गुमराह कर गरीबी, अशिक्षा में धखेलने वालों को आप हमदर्द मानते रहे। बर्बाद करने वालों को हमदर्द मानना अच्छी बात नहीं,जिसने कभी आपके लिए ना बुरा सोचा, ना बुरा कहा, ना बुरा किया। उनसे नफरत करना खुदा को भी बुरा लगेगा। गुनहगार को दोस्त तथा दोस्त को दुश्मन मानना अच्छी बात नहीं। बीजेपी व आरएसएस के नाम से आप को भयभीत कर सत्ता में बैठे रहने ही उनका मकसद था। अब 7 साल से बीजेपी सत्ता में बैठी है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को लेकर सर्व समाज के हित में राष्ट्रहित में काम करना अच्छा है या बुरा। मदरसों का विकास, आधुनिकीकरण, वजीफा के कार्य, तीन तलाक पर कानून बनाकर महिलाओं को मान-सम्मान देना, नारी शक्ति को आगे बढ़ाना, आत्मनिर्भर बनाना, नफरत को समाप्त कर मिलजुलकर भारतीय संस्कृति परंपराओं तथा गंगा-जमुनी तहजीब के साथ एक साथ चलना, एक राष्ट्र,एक कानून को लेकर आगे चलना अगर सही है तो हमारा काम सच्चाई से अवगत कराने का है। आपको अपने मताधिकार का प्रयोग कहां करना है यह फैसला आपको लेना है।
इस जागरूकता अभियान में महेश गौतम, कल्लू शाह, अरबाज अहमद, शफीक अल्वी, अफसर अली, इब्राहिम, जीतू जादौन, सिराज अंसारी और शन्नो खान आदि उपस्थित रहे।

मैनपुरी में नामांकन के बाद अखिलेश यादव बोले- करहल सहित पूरे प्रदेश में होगी ऐतिहासिक जीत

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने सोमवार को सुबह एक ट्वीट भी किया है। यह समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती है और सैफई के बेहद नजदीक है।

मैनपुरी:  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मैनपुरी कलेक्ट्रेट में करहल से पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव,अखिलेश यादव के चुनाव संचालक मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव तथा करहल से समाजवादी पार्टी के विधायक सोबरन सिंह यादव भी थे।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा से त्रस्त है। समाजवादी पार्टी को इस बार करहल और मैनपुरी ही नहीं, पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक जीत मिलने जा रही है। किसानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के खिलाफ काम कर रही है। अब तक 700 किसान शहीद हो गए। अब भाजपा का हर प्रत्याशी 700 बार उठक-बैठक करेगा तो भी किसान माफ नहीं करेगा।
उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव का चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए दस फरवरी से होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती है और सैफई के बेहद नजदीक है।
खिलेश यादव इटावा के सैफई से विजय रथ पर सवार होकर दिन में करीब एक बजे मैनपुरी कलेकट्रेट पहुंचे। उनके साथ करहल में उनके चुनाव प्रबंधन की कमान संभाल रहे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव उर्फ तेजू, समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव और करहल से समाजवादी पार्टी के विधायक सोबरन सिंह यादव भी थे। पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी सुबह से ही मैनपुरी में थे। इससे पहले अखिलेश यादव ने सोमवार को सुबह एक ट्वीट भी किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहली बार करहल से विधानसभा का चुनाव लडऩे के निर्णय के बाद से ही मैनपुरी में सियासी माहौल बेहद गरम हो गया। मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप उनके चुनाव का संचालन कर रहे हैं, जबकि मैनपुरी से सांसद समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की निगाह भी यहां लगी है।
अखिलेश यादव सैफई से करहल होते हुए कार से दोपहर एक बजे के करीब कलक्ट्रेट पहुंचे। अखिलेश यादव के साथ ही मैनपुरी की दो अन्य सीटों से भी सपा प्रत्याशी सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भोगांव सीट से आलोक शाक्य जहां नामांकन पत्र दाखिल करेंगे तो वहीं किशनी से बृजेश कठेरिया नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मैनपुरी सदर सीट से सपा प्रत्याशी राजकुमार यादव शुक्रवार को ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मैनपुरी के करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
सिर्फ एक बार भाजपा जीती
करहल विधानसभा सीट का इतिहास बताता है कि 1957 से अब तक यहां सिर्फ एक बार 2002 में भाजपा जीती है। 1980 में यह सीट एक बार कांग्रेस के खाते में भी गई है। 1957 के पहले चुनाव में यहां प्रजा सोशलिस्ट पार्टी जीती थी। उस समय दो सीटें हुआ करती थीं। 1985 से 2002 तक यहां बाबू राम यादव विधायक रहे। खास बात ये है कि वे 1985 से 1989 तक लोक दल से, 1989 से 1991 तक जनता दल से, 1991 से 1992 तक जनता दल (सेक्युलर) से और फिर 1993 से 2002 तक समाजवादी पार्टी से विधायक रहे।
अखिलेश यादव तीन बार सांसद रहने के साथ विधान परिषद के सदस्य भी रहे हैं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश ने 2012 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व किया। उनकी पार्टी को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद, 15 मार्च 2012 को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

विधानसभा चुनाव 2022: मैनपुरी के करहल में अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को दिया टिकट

एसपी सिंह बघेल ने नामांकन किया।

मैनपुरी से सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के खिलाफ करहल विधानसभा से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जहां बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लगातार लड़ाई रोचक होती जा रही है। जहां यूपी के मैनपुरी जिले से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ करहल विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल को करहल विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि एसपी बघेल साल 2009 में फिरोजाबाद से अखिलेश यादव के खिलाफ और डिंपल यादव के खिलाफ उपचुनाव में भी चुनाव लड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने साल 2014 में फिरोजाबाद से अक्षय यादव के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था।
बीजेपी ने करहल विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को बनाया प्रत्याशी
एसपी बघेल पहले मुलायम सिंह के रहे हैं सुरक्षा अधिकारी
दरअसल, बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से एस पी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है। एस पी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी हुआ करते थे। इसके अलावा वह यूपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं। बीजेपी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है, हालांकि अखिलेश के पर्चा दाखिल करने के बाद एस पी सिंह बघेल भी नॉमिनेशन भरने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे।
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने करहल से भरा नामांकन
बता दें कि आज ही अखिलेश यादव ने करहल से पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ये ‘नॉमिनेशन’ (नामांकन) एक ‘मिशन’ है क्योंकि ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा। वहीं, करहल विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है,जिसका प्रतिनिधित्व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव करते हैं।
वहीं, अखिलेश ने कहा,”ये क्षेत्र बिल्कुल घर के पास का क्षेत्र है, घर है, नेताजी का और समाजवादी पार्टी का यहां से बहुत पुराना रिश्ता रहा है और यहां के लोगों ने समाजवादी पार्टी के साथ खड़े होकर एक पॉजिटिव राजनीति को आगे बढ़ाया है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में जो नकारात्मक राजनीति करते हैं। उन सभी को जनता उत्तर प्रदेश से हटा देगी।”

 

 

पीएम मोदी का अखिलेश यादव पर तंज, अंधविश्वास के कारण नोएडा आने से भी कतराते हैं

पीएम मोदी ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था। कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

नई दिल्ली: यूपी के चुनावी रण में भाजपा पूरी ताकत के साथ उतर रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली का नाम ‘जन चौपाल’ दिया गया है। मोदी की इस रैली में पश्चिमी यूपी के प्रमुख तौर पर फोकस किया गया था।
मोदी ने कहा कि इतने कम समय में तकनीक के माध्यम से इतने सारे लोगों को जोड़ना, ये भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का परिणाम है। एक जीवंत संगठन का ये सबूत है। मोदी ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है, जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था। कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। हम एकजुट रहेंगे, तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा। हर एक का प्रयास ही उत्तर प्रदेश को ऊंचाई देगा। मां शाकुंभरी के आशीर्वाद से मैं इस चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहा हूं।
यूपी सरकार ने किया ईमानदारी से काम
मोदी ने इस दौरान सीएम योगी की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा कि जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है।
पांच साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे
मोदी ने कहा कि कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी? 5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था। 5 साल पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे। अपहरण, फिरौती और रंगदारी ने मध्यम वर्ग और व्यापारियों को तबाह करके रख दिया था। 5 साल में योगी सरकार उत्तर प्रदेश को इन हालातों से बाहर निकाल कर लाई है। पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी।
मोदी ने आगे कहा कि पांच साल पहले गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-जमीन-दुकान पर अवैध कब्ज़ा, समाजवाद का प्रतीक था। लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी। हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं। इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है। ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है। इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि यूपी के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान हैं, सतर्क हैं।
फर्स्ट टाइम वोटर्स खुलकर भाजपा के साथ
मोदी ने कहा कि हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी, देखकर इस बार भी यूपी की जनता, भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है। इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, ये हमारे लिए डबल इंजन सरकार की नीति और निष्ठा का मूल मंत्र भी है। बीते वर्षों में जो भी योजनाएं भाजपा सरकार ने लागू की हैं, उनका लाभ सभी को मिला है, बिना किसी भेदभाव मिला है। यही भावना तो हमारे संविधान के मूल में है।
पीएम ने कहा कि जिन्होंने गरीब की तकलीफ ने कभी महसूस की, न कभी देखी, हमेशा जमीन से कटे रहे, वो न गरीब को समझ सकते हैं, न उनका भला कर सकते हैं। गरीबों की भाजपा सरकार ने कैसे काम किया है उसका उदाहरण गरीबों के पक्के घर हैं।
अखिलेश यादव पर तंज
पीएम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज भी कसा। मोदी ने कहा, ‘जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो यूपी के युवाओं के टैलेंट, उनके इनोवेशन का सम्मान कर सकते हैं? जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास के कारण नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं?’
किसानों पर भी बोले पीएम
पीएम ने कहा कि 2017 से पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में MSP पर की गई है। हमने गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान का भी लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को भी हमने तेजी से पूरा किया। समय आ गया है कि हमें छोटे किसानों की ज्यादा चिंता करने की जरूरत है। ये काम हमने शुरू कर दिया है, छोटे किसान ही हमारे ग्रामीण जीवन को बदलेंगे, छोटे किसान ही हमारी किसानी की अवस्था को बदलने में मेरी बहुत बड़ी ताकत हैं।
योगी जी जागने वाले नेता
मोदी ने कहा कि जो सोता है, उसे सपने आते हैं। जो जागता है, वो संकल्प लेता है। योगी जी जागने वाले, जगाए रखने वाले नेता है। इसलिए संकल्प करने वाले नेता है। यही फर्क यूपी के लोग आज अच्छे से देख और समझ रहे हैं। 2017 से पहले जो सरकार थी, वो कागजों पर आधी-अधूरी परियोजनाएं बनाने और उनके शिलान्यास में माहिर थी। अस्पताल हों, सड़कें हों, एक्सप्रेव वे हों, ये लोग सालों-साल परियोजनाओं को खींचते थे ताकि उनकी कमाई होती रहे। वो लोग सिर्फ सपने दिखाते थे, डबल इंजन की सरकार सपने पूरे करती है।

शत प्रतिशत मतदान के लिए आगे आएं महिलाएंः मंडलायुक्त

मेरठ क्लब ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मेरठ। रक्षापुरम स्थित मेरठ क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंडलायुक्त/ मेरठ क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तथा जिलाधिकारी/मेरठ क्लब के उपाध्यक्ष के.बालाजी ने मतदाताओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मेरठ क्लब के विशेष सचिव योगेश मोहन गुप्ता ने मंडलायुक्त व जिला अधिकारी का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के.बालाजी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहरी मतदाताओं का जागरूक होना आवश्यक बताया। मेरठ क्लब के उपाध्यक्ष ने कहा कि मेरठ जागरूक लोगों का शहर है और शहरवासियों को स्वयं मतदान करने के लिये भी जागरूकता दिखानी होगी। हम सब व्यक्ति यदि तीन लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें तो मतदान प्रतिशत स्वयं ही बढ़ जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा की शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अधिक होता है। शहरी मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आगे आना चाहिए। मंडलायुक्त ने महिलाओं से कहा कि परिवार का पालन करने वाली महिलाएं देश व राज्य के हित में परिवार को मतदान स्थल तक लेकर आयें। महिलाएं स्वयं भी मतदान करें और अपने परिवार को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मेरठ क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम सही व्यक्ति का चयन कर उसे सत्ता आसीन करें।
मेरठ क्लब के विशेष सचिव योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि देश व राज्य के विकास के लिए सही सरकार और सही सरकार के लिए मतदान करना आवश्यक है। यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम सही व्यक्ति का चयन कर उसे सत्ता आसीन करें।
कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मेरठ क्लब, रोटरी क्लब के पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति परिवार सहित मौजूद रहे। सभी ने मतदान करने और मतदान के लिए औरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया।

किसान की ईख के खेत में झुलसने से दर्दनाक मौत

जानसठ: जानसठ क्षेत्र के गांव राजपुर कलां में एक किसान राजपाल सिंह पुत्र कालूराम की उस समय गन्ने के खेत में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई, जब वह अपने गन्ने के खाली हो गए खेतों में पड़ी पराली को जला रहा था। वहीं तेज हवा चलने के चलते पराली में लगी आग जब उसकी बाकी तैयार खड़ी गन्ने की फसल की ओर बढ़ी तो वह उसे बुझाने के लिए तेजी से आगे बढ़ा और उसकी चादर ने आग पकड़ ली, जिससे किसान की खेत में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई।
किसान की हुई दर्दनाक मौत की सूचना पर ग्रामीणों के साथ-साथ मीरापुर विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान परिजनों से मिलने घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

जानसठ: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम को सुनने का आयोजन नगर पंचायत जानसठ के मौहल्ला हुसैनपुरा उत्तरी वार्ड नंबर-5 में अनिरुद्ध सिंगल के आवास पर हुआ। मन की बात कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित दर्जनों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनते हुए उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली।
इस मौके पर मुख्य रूप से जानसठ मंडल व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष सरदार मनदीप सिंह छाबड़ा, रामनिवास प्रजापति मंडल सह संयोजक जानसठ, जानसठ मंडल मीडिया प्रभारी व सभासद अनुज सैनी, सतीश प्रजापति, श्याम सुंदर वर्मा, सौरभ कुमार, मास्टर दिलशाद, श्री राम, नील चंद उपाध्याय, मास्टर सतपाल प्रजापति महामंत्री उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल जानसठ सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता लाला अनिरुद्ध सिंगल के आवास पर मन की बात कार्यक्रम सुना।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित

मेरठ: कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी के.बालाजी व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

यूपी चुनाव: पहले आप, पहले आप में फंसा लखनऊ का टिकट; सपा और बीजेपी अपना रही ये पॉलिसी

लखनऊ जिले की किसी भी सीट पर बीजेपी ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की। वहीं सपा ने भी 2 सुरक्षित सीटों पर ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।

लखनऊ: अपनी मेजबानी, मेहमानवाजी और तहजीब के लिए मशहूर लखनऊ की सियासत पहले आप, पहले आप में फंसती नजर आ रही है। लखनऊ जिले की किसी भी सीट पर बीजेपी ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की। वहीं सपा ने भी 2 सुरक्षित सीटों को छोड़कर अब तक लखनऊ जिले की किसी भी सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया।
वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपना रही हैं दोनों पार्टी
बीजेपी और सपा दोनों Wait & Watch की पॉलिसी अपना रही हैं। बीजेपी इंतजार कर रही है कि पहले सपा की लिस्ट आए और सपा इस इंतजार में है कि पहले बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा करे। यानी पहले आप और पहले आप में बीजेपी और सपा के टिकट अभी रुके हुए हैं।
3 फरवरी तक होना है नामांकन
बता दें कि लखनऊ जिले में चौथे चरण में चुनाव होना है। चौथे चरण का नामांकन भी शुरू हो चुका है और नामांकन की आखिरी तारीख भी 3 फरवरी आने वाली है लेकिन बीजेपी और सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट की वेटिंग बढ़ती जा रही है।
बीजेपी नहीं चाहती कोई बागी हो
बीजेपी इस बार लखनऊ जिले की सीटों पर नया प्रयोग करना चाहती है। कई विधायकों को इधर से उधर करना चाहती है। बीजेपी कुछ बड़े दिग्गजों को झटका भी देने की तैयार में है। बीजेपी ये चाहती है कि टिकट कटने के बाद कोई बागी ना हो। नाराज नेताओं को बीजेपी कोई मौका नहीं देना चाहती है। इस बार लखनऊ की सीटों पर बीजेपी का लंबा मंथन चल रहा है। लखनऊ कैंट सीट पर रीता जोशी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए चुनावी टिकट मांग रही हैं।
लेकिन मयंक जोशी का टिकट बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा है। वहीं यूपी सरकार के कई मंत्री अपनी सीट बदलना चाहते हैं। लखनऊ की सरोजिनीनगर सीट पर तो पति-पत्नी ही आमने सामने बीजेपी का टिकट मांगते नजर आ रहे हैं। बीजेपी की रणनीति ये है कि अपने मजबूत चेहरों को बागी होने से रोका जाए।
सपा कर रही है बीजेपी की लिस्ट का इंतजार
तो वहीं समाजवादी पार्टी इस इंतजार में है कि बीजेपी की लिस्ट आने के बाद वो अपने प्रत्याशियों की घोषणा करे। ताकि बीजेपी के कुछ बागियों को सपा अपने साथ जोड़ सके और बीजेपी के प्रत्याशियों के हिसाब से जातिगत समीकरण फिट कर सके। समाजवादी पार्टी में भी लखनऊ की एक एक सीट पर कई दावेदार हैं। सपा भी यह नहीं चाहती है कि जिसका टिकट कटे, वो बागी बने। इसीलिए सपा भी बीजेपी की लिस्ट का इंतजार कर रही है। ताकि अपनों को बागी होने का मौका ना मिले। हालांकि सपा ने लखनऊ की दोनों सुरक्षित सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है लेकिन बाकी 7 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों का इंतजार कर रही है।
गौरतलब है कि लखनऊ जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 6 सीटें शहरी हैं और 3 ग्रामीण सीटें हैं। 2017 के चुनाव में मोहनलालगंज सीट छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी जीती थी।

 

 

रायबरेली शराब कांड: 12 मौत मामले में प्रशासन का सख्त एक्शन, माफिया की दुकान पर चला बुलडोजर

बीते मंगलवार 25 जनवरी को महाराजगंज के पहाड़पुर स्थित इसी ठेके से ली गई शराब को पीकर चार लोगों की मौत हुई थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। हालांकि, 36 से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल,केजीएमयू और पीजीआई में चल रहा है।
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में हुए शराब कांड को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उस ठेके को जेसीबी से ज़मीनदोज़ कर दिया है, जहां से मृतकों ने शराब खरीदी थी। बताया जा रहा है कि ठेका चलाने के लिए ली गई दुकान के मानक नहीं पूरे थे। इतना ही नहीं, प्रशासन शराब माफिया केतन सिंह उर्फ कुंवर प्रवीण सिंह के घर पर भी बुलडोजर चलाने का प्लान कर रही है। बता दें, इस शराब कांड में 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं,शराब का सेल्समैन रामप्रताप अब जेल में है।
ठेकेदार और सेल्समैन के खिलाफ केस
गौरतलब है कि बीते मंगलवार 25 जनवरी को महाराजगंज के पहाड़पुर स्थित इसी ठेके से ली गई शराब को पीकर चार लोगों की मौत हुई थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। हालांकि, 36 से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल, केजीएमयू और पीजीआई में चल रहा है। पुलिस ने ठेके की इसी दुकान को सील करते हुए ठेकेदार धीरेन्द्र सिंह और सेल्समैन रामप्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस फोर्स बुलडोजर के साथ पहुंची थी शराब माफिया के घर
बता दें,आईजी लक्ष्मी सिंह और मंडलायुक्त रंजन कुमार लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। सेल्समैन जेल में है और ठेकेदार धीरेंद्र सिंह पुलिस हिरासत में है। शराब माफिया केतन सिंह का भी हाथ इसमें बताया जा रहा है। शनिवार से ही पुलिस प्रशासन बड़ी कार्यवाही के मूड में है। बताया जा रहा है कि डीएम वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार भारी पुलिस फोर्स और बुलडोजर के साथ केतन सिंह के घर पहुंचे थे। लेकिन, बिना किसी एक्शन के लिए वहां से निकल गए।

अखिलेश यादव ने दी बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज: बोले- भाजपा की प्रत्याशियों की सूची में 99 आपराधिक छवि के

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। फ़ाइल फोटो

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा 99 आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को टिकट देने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।
लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। इसे लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी बहुत तल्ख हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को तमंचावादी कहने पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।
सीएम योगी का पोस्ट:-
उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!
अखिलेश ने शनिवार को गाजियाबाद में सपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले नहीं होंगे, यह तय हो चुके हैं, जनता मन बना चुकी है कि भाजपा का सफाया करना है। असली चौंकाने वाला परिणाम गुजरात से आएगा। यूपी के बाद चुनाव वहां है।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के रास्ते कील लगाकर रोके गए थे। भाजपा ने किसानों का अपमान किया। जेब में लाए अन्न की लाल पोटली हाथ पर रखकर अखिलेश और जयंत ने अन्न संकल्प लिया।
अखिलेश यादव का पोस्ट:-
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेता कृषि बिल लागू करने और फिर हटाने के फायदे किसानों को अभी तक नहीं समझा पाए। घबराहट में भाजपा को अब्बाजान याद आए। घबराया व्यक्ति हारे हुए पहलवान की तरह होता है, जो कभी काटता है, कभी नोंचता है। महात्मा गांधी के हत्यारों को सम्मानित करने वालों को जनता सबक सिखाएगी।

यूपी विधानसभा चुनाव: बीएसपी ने चार जिलों के लिए जारी की आठ प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

बीएसपी चीफ मायावती

उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव के लिए आज बीएसपी ने आठ प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पार्टी ने चार जिलों में प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आठ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। बीएसपी ने पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई और उन्नाव सीट के लिए आठ प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है। अपनी लिस्ट में बीएसपी ने एक मुस्लिम और एक ब्राह्मण समेत आठ लोगों को टिकट दिए हैं। वहीं बीएसपी चीफ राज्य में पहले चरण के मतदान से पहले 2 फरवरी को आगरा में चुनावी रैली को संबोधित कर सकती हैं।
राज्य में हो रहे चुनाव के लिए आज बीएसपी ने आठ प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पार्टी ने चार जिलों में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। पार्टी ने पीलीभीत जिले की पीलीभीत जिले में पीलीभीत सीट पर मुश्ताक अहमद,बरखेड़ा से मोहन स्वरूपवर्मा और पूरनपुर सुरक्षित सीट से अशोक कुमार राजा को टिकट दिया है। जबकि सीतापुर जिले से सेवटा से आशीष प्रताप सिंह, सिधौली (सुरक्षित) सीट से पुष्पेन्द्र कुमार, हरदोई से शोभित पाठक और उन्नाव जिले की मोहान (सुरक्षित) सीट से सेवक लाल रावत और भगवंतनगर से वृजकिशोर वर्मा को टिकट दिया है।
बीएसपी ने पहले चरण में बदले थे सात प्रत्याशी
वहीं पिछले दिनों ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए बाकी पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की और सात सीटों पर प्रत्याशियों को बदला था। बीएसपी ने पहले चरण के लिए कुल 12 उम्मीदवारों की घोषणा की और इसके तहत शामली- थाना भवन, मेरठ शहर, बागपत, गाजियाबाद साहिबाबाद और बुलंदशहर के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया।
आगरा में 2 फरवरी को चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी मायावती
हालांकि राज्य में चुनाव आयोग ने रैलियों और सभाओं पर बैन लगाया है। लिहाजा बीएसपी ने अगले महीने से चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है। इसके तहत दो फरवरी को कोठी मीणा बाजार मैदान में बीएसपी प्रमुख की पहली जनसभा कर सकती हैं। चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रैलियों और सभाओं पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं चुनाव आयोग की 31 जनवरी को बैठक होगी। जिसमें प्रतिबंध को खत्म करने और जारी रखने को लेकर फैसला किया जा सकता है। असल में अन्य दलों द्वारा चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया गया है। लेकिन बीएसपी अभी चुनाव प्रचार से दूर है। हालांकि पिछले दिनों ही मायावती ने दावा किया था कि पार्टी जमीनी स्तर पर प्रचार कर रही है और मीडिया की सुर्खियों से दूर है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से दूर है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई

गाज़ीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बापू की स्थानीय आम घाट पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। इस अवसर पर गाज़ीपुर जिला कांग्रेस कमेटी के सिटी रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन गाज़ीपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष लाल साहब यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें प्रखर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।इस दौरान पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य अमिताभ अनिल दुबे ने महात्मा गांधी के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी एक साधारण कद काठी के व्यक्ति जरूर थे, लेकिन उनके विचारों ने अंग्रेजी हुकूमत को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया,उन्होंने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी यह अहम भूमिका इतिहास में युगों-युगों तक अमर रहेगी। इसीलिए हम मानते हैं कि गांधी व्यक्ति नहीं विचार हैं,जिसपर चलकर हम देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकेंगे।
वहीं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लालसाहब यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की अपील की। कांग्रेस पार्टी आज भी महात्मा गांधी के विचारों पर ही देशहित में आगे बढ़ रही है। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय,डा.मार्कंडेय सिंह,अजय सिंह,शफीक अहमद,राजीव कुमार सिंह,अजय कुमार श्रीवास्तव,मंसूर जैदी,राजेश गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,ओम प्रकाश पांडे,संदीप विश्वकर्मा,अनुराग पांडे,संजय राय,रामवृक्ष यादव,मिल इंद्र सिंह,अखिलेश यादव,अखिलेश राय,कैलाशपति कुशवाहा,अच्छेलाल भारती झून्ना शर्मा,कलीम खां आदि लोग उपस्थित रहे ।

यूपी विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने वर्चुअल रैली से पहले वेस्ट यूपी के मतदाताओं को दिया संदेश, जनभागीदारी और विश्वास में ही है लोकतंत्र की ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : फ़ाइल फोटो

पीएम मोदी की रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर,मुजफ्फरनगर,शामली और बागपत और सहारनपुर जिले में लाइव की जाएगी और इसके जरिए दो दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से चुनावी प्रचार में उतरेंगे। हालांकि पीएम मोदी वर्चुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे और इसके लिए बीजेपी ने सभी तरह की तैयारियां की हैं। बीजेपी इस रैली को मंडल स्तर पर एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रसारित करने के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए वेस्ट यूपी के लाखों लोगों तक पहुंचाएगी। वहीं अपनी वर्चअल रैली से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया है और कहा है कि जन भागीदारी और जन विश्वास में ही लोकतंत्र की ताकत निहित है।
वहीं पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा है कि 31 जनवरी को यूपी के 5 जिलों के लिए होने वाली वर्चुअल रैली में आपकी हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है। मेरा आग्रह है कि इस रैली के लिए आप अपने सुझाव नमो ऐप पर जाकर अवश्य साझा करें। राज्य में चुनाव आयोग ने रैलियों और चुनावी सभाओं पर रोक लगा रखी है। लिहाजा बीजेपी राज्य में अभी तक डोर-टू-डोर और जनसंपर्क अभियान के जरिए जनता से संपर्क कर रही थी। वहीं अब बीजेपी ने अपने स्टार प्रचार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनावी मैदान में उतारा है और इसके जरिए पार्टी पहले चरण में राज्य के पश्चिमी जिलों को साधने की तैयारी में है। बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश कर रही है। वहीं पार्टी के ज्यादातर नेता पश्चिम यूपी में डेरा डाले हुए हैं।
पीएम मोदी की वर्चुअल रैली में कवर होंगे पांच जिले
बीजेपी ने अपनी रणनीति के तहत पीएम मोदी की वर्चुअल रैली के जरिए पांच जिलों को साधने की तैयारी की है। पीएम मोदी की रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत और सहारनपुर जिले में लाइव की जाएगी और इसके जरिए दो दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा। इन जिलों में पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है।
100 से अधिक कार्यकर्ता नहीं हो सकेंगे शामिल
असल में राज्य में कोरोना के मामलों को देखते हुए चुनाव ने रैलियों को बैन किया है। वहीं राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल के नियम लागू हैं। जिसके कारण जहां पर भी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी वहां पर कम संख्या में लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं कोविड नियमों का पालन करने के लिए एक स्थान पर 100 से अधिक कार्यकर्ता नहीं बैठ सकेंगे। फिलहाल बीजेपी करीब 50 हजार कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की वर्चुअल रैली के जरिए जोड़ना चाहती है। जबकि सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी की रैली को लाइव किया जाएगा।
3D तकनीक का किया जाएगा इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी अपनी वर्चुअल रैली के लिए 3डी तकनीक का भी इस्तेमाल करेगी और इसके लिए स्टूडियो मिक्स तकनीक का उपयोग होगा। वहीं इस तकनीक का इस्तेमाल दो रैलियों को एक साथ दिखाने के लिए भी किया जाएगा। इस तकनीक के जरिए अलग जगहों पर बैठे नेताओं को एक मंच पर दिखाया जा सकता है। वहीं इस तकनीक के जरिए वर्चुअल स्टेज बनाकर नेताओं को ऐसे दिखाया जा सकता है कि मानो वह सामने मंच से ही संबोधित कर रहे हों। रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी व्यवस्था की है और इसके मुताबिक मोबाइल पर घंटी बजने के बाद भाषण को सुना जा सकता है।
बीजेपी ने किया 3 लाख कार्यकर्ताओं को तैयार
वहीं राज्य में हो रहे चुनाव के लिए बीजेपी ने डिजिटल रैलियां करने की योजना तैयार की है। इसके लिए यूपी बीजेपी सोशल मीडिया सेल ने करीब डेढ़ लाख लोगों तक ई रैली को पहुंचाने की तैयारी की। वहीं प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार किया है। ताकि पार्टी के हर कार्यकर्ता तक पार्टी नेताओं का संदेश पहुंचे। इसके लिए पार्टी ने तीन लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया है। ये कार्यकर्ता पार्टी के डिजिटल कैंपेन में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
बिहार चुनाव में हुई थी वर्चुअल रैली की शुरुआत
देश में वर्चुअल रैली की शुरुआत 2019 में बिहार चुनाव से हुई थी। क्योंकि देश में कोरोना का पहली लहर शुरू हो गई थी और राज्य में चुनाव होने थे। इस रैली के जरिए बीजेपी और कई सियासी दलों ने वर्चुअल रैली के जरिए जनता से संपर्क किया था। वहीं बीजपी नेता अमित शाह ने ओडिशा में भी वर्चुअल रैलियां की थी। जबकि पश्चिम बंगाल में बाद के चरणों में वर्चुअल रैलियां की गई। वहीं अब यूपी समेत देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में भी अब वर्चुअल रैलियों की शुरुआत हो गई है। क्योंकि चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर बैन लगाया है।

गोवर्धन में हेमा मालिनी ने जन संपर्क में मेघ श्याम को जिताने के लिए मांगे घर-घर वोट

गोवर्धन:रविवार को सांसद सिने तारिका हेमा मालिनी ने गोवर्धन क्षेत्र के विभिन्न अंचलो मे डोर-टू-डोर जन संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिये वोट मांगे। सांसद हेमा मालिनी रविवार सुबह 11 बजे गोवर्धन के प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर पहुची। मंदिर पर उन्होंने गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक किया।
सांसद हेमा मालिनी के आगमन की सूचना पर मंदिर के सामने रोड दोनो तरफ से वाहन रूक जाने के चलते जाम हो गया। पूजा अर्चना उपरांत हेमामालिनी ने मंदिर से ही जन संपर्क कर गोवर्धन विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी ठा.मेघश्याम सिंह के लिये वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान लोगो को भाजपा प्रचार के पंपलेट मांगे। पंपलेट मे भाजपा शासन की विकास की उपलब्धियों के साथ सांसद द्वारा भाजपा प्रत्यशी को वोट देने की अपील अंकित थी। हेमा मालिनी का लोगो में खासकर युवाओं मे इतना जबरदस्त क्रेज दिखा कि युवा उनके पास पहुचकर सेल्फी खींचते दिखाई दिये। इस दौरान उनके साथ विधायक ठा.कारिन्दा सिंह,भाजपा नेता सियाराम शर्मा,ज्ञानेन्द्र राणा,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सीएम योगी का सपा और बसपा पर हमला, कहा-भाजपा ने जाति-मजहब की दीवार तोड़कर बुलंदशहर का विकास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: फ़ाइल फोटो

सीएम योगी ने लिखा कि -आज मैं मां गंगा-यमुना की अविरल-अविचल बहती धाराओं के मध्य स्थित बुलंदशहर की महाभारतकालीन ऐतिहासिक धरा पर आप सबके बीच रहूंगा। जिस प्रकार मां गंगा बिना भेदभाव के सबका कल्याण करती हैं, उसी प्रकार भाजपा ने भी जाति-मजहब की दीवारों को तोड़कर बुलंदशहर का समग्र विकास किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने एक के बाद एक पांच ट्विट किए।

  1. सीएम योगी ने लिखा कि-आज मैं मां गंगा-यमुना की अविरल-अविचल बहती धाराओं के मध्य स्थित बुलंदशहर की महाभारतकालीन ऐतिहासिक धरा पर आप सबके बीच रहूंगा। जिस प्रकार मां गंगा बिना भेदभाव के सबका कल्याण करती हैं, उसी प्रकार भाजपा ने भी जाति-मजहब की दीवारों को तोड़कर बुलंदशहर का समग्र विकास किया है।
  2. ‘पहले की सरकारों में बुलंदशहर का किसान सम्मान और सुविधा से वंचित था। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों का मान बढ़ाया है। ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत 3,86,680 कृषकों को 558.86 करोड़ की धनराशि प्रदान कर आर्थिक संबल प्रदान किया गया है। खुशहाल किसान हमारी प्रतिबद्धता है।
  3. अब बुलंदशहर के युवाओं को मेडिकल शिक्षा हेतु पलायन नहीं करना पड़ेगा। यहां 254 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण श्रद्धेय कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ की स्मृति में हुआ है। यह जनपद विश्वस्तरीय ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ से जुड़कर बहुआयामी विकास की नई गाथा लिखेगा।
  4. पहले की सरकारों में हाशिए पर जा चुके बुलंदशहर की नायाब शिल्पकारी के प्रतीक ‘सिरेमिक उत्पादों’ को भाजपा सरकार ने ओडीओपी के माध्यम से बढ़ावा दिया। शिल्पकारों को 51 करोड़ से अधिक ऋण प्रदान किया व कांच, लकड़ी, कपड़ा सहित अनेक उद्योगों को बढ़ावा देकर उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई।
  5. बुलंदशहर में भाजपा सरकार अनाथ, निराश्रित एवं श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा हेतु 71.16 करोड़ की लागत से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण करवा रही है। वहीं, न्यायिक कार्य की सुगमता के लिए 41 करोड़ से अधिक की लागत से यहां 19 कोर्टरूम का निर्माण भी हो रहा है।

मन की बात: अमृत महोत्सव पर एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने अपने ‘मन की बात’ पोस्ट कार्ड के जरिए लिखकर भेजी- पीएम मोदी

मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वह तमाम मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं। कार्यक्रम आमतौर पर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश के आमजन से बात कर रहे हैं। यह मन की बात का 85वीं एपीसोड है। ऐसा पहली बार हुआ है जब मन की बात कार्यक्रम साढ़े 11 बजे शुरू हुआ है। इससे पहले इसका प्रसारण 11 बजे किया जाता रहा है। पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कार्यक्रम को देख सकते हैं। ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री का वो मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है। इस बार पीएम ने कार्यक्रम के शुरुआत में महात्‍मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,’आज हमारे पूज्य बापू की पुण्यतिथि है, 30 जनवरी का ये दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है। अभी कुछ दिन पहले हमने गणतंत्र दिवस भी मनाया, दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झांकी देखी उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है। इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा स्थापित की गई है, इसका देश ने जिस प्रकार से स्वागत किया,हर देशवासी ने जिस प्रकार की भावनाएं प्रकट कीं उसे हम कभी भूल नहीं सकते हैं। आजादी के अमृत महोत्सव में देश इन प्रयासों के जरिए अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन: प्रतिष्ठित कर रहा है। हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ही ‘नेशनल व़र मेमोरियल’ पर प्रज्ज्वलित ज्योति को एक किया गया।
‘पद्मश्री से सम्मानित बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जीया’
पीएम मोदी ने कहा,’देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है। पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हमारे देश के गुमनाम नायक हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं। जैसे कि उत्तराखंड की बसंती देवी जी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जीया। इसी तरह मणिपुर की 77 साल की लौरेम्बम बीनो देवी दशकों से मणिपुर की लीबा टेक्सटाइल आर्ट का संरक्षण कर रही हैं। उन्हें भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। मध्य प्रदेश के अर्जुन सिंह को बैगा आदिवासी नृत्य की कला को पहचान दिलाने लिए पद्म सम्मान मिला है।’
अमृत महोत्सव पर ढेरों पत्र और मैसेज भेजेः पीएम
उन्होंने कहा,’अमृत महोत्सव पर आप सब साथी मुझे ढेरों पत्र और मैसेज भेजते हैं,कई सुझाव भी देते हैं। इसी श्रृंखला में कुछ ऐसा हुआ है जो मेरे लिए अविस्मरणीय है। मुझे एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने अपने मन की बात पोस्ट कार्ड के जरिए लिखकर भेजी है। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव का उत्साह केवल हमारे देश में ही नहीं है। मुझे भारत के मित्र देश क्रोएशिया से भी 75 पोस्टकार्ड मिले हैं।’
पीएम मोदी ने कहा,’हमारे देश में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े बहुत सारे लोग हैं, जो दूसरों की मदद कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं। मुझे बेहद खुशी है कि इस तरह के प्रयास उच्च शिक्षा के क्षेत्र में खासकर हमारी अलग-अलग IITs में निरंतर देखने को मिल रहे हैं।’ पीएम मोदी ने कहा,’इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में राष्ट्रपति का बॉडीगार्ड के चार्जर घोड़े विराट ने अपनी आख़िरी परेड में हिस्सा लिया। घोड़ा विराट, 2003 में राष्ट्रपति भवन आया था और हर बार गणतंत्र दिवस पर कमांडेंट चार्जर के तौर पर परेड को लीड करता था। जब किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का राष्ट्रपति भवन में स्वागत होता था,तब भी,वो,अपनी ये भूमिका निभाता था। इस वर्ष, आर्मी डे पर घोड़े विराट को सेना प्रमुख द्वारा COAS Commendation Card भी दिया गया। विराट की विराट सेवाओं को देखते हुए उसकी सेवा-निवृत्ति के बाद उतने ही भव्य तरीक़े से उसे विदाई दी गई।’
देश की वैक्सीन पर भरोसा करना हमारी बहुत बड़ी ताकत हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा,’कोरोना की नई लहर से भारत बहुत सफलता के साथ लड़ रहा है ये भी गर्व की बात है कि अब तक करीब-करीब साढ़े चार करोड़ बच्चों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली है। इसका मतलब ये हुआ कि 15 से 18 साल की आयु-वर्ग के लगभग 60% यूथ ने तीन से चार हफ्ते में ही टीके लगवा लिए हैं। एक और अच्छी बात ये भी है कि 20 दिन के भीतर ही एक करोड़ लोगों ने प्रीकॉशन डोज भी ले ली है। अपने देश की वैक्सीन पर देशवासियों का ये भरोसा हमारी बहुत बड़ी ताकत है। अब तो कोरोना संक्रमण के केस भी कम होने शुरू हुए हैं, ये बहुत सकारात्मक संकेत है। लोग सुरक्षित रहें, देश की आर्थिक गतिविधियों की रफ़्तार बनी रहे-हर देशवासी की यही कामना है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वह तमाम मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं। कार्यक्रम आमतौर पर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। इसकी पहली कड़ी अक्टूबर 2014 में प्रसारित हुई थी और यह 2019 में एक संक्षिप्त अवधि को छोड़कर,जब प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान इसे रोक दिया था,निर्बाध रूप से चल रहा है।

महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचे पीएम मोदी, समाधि पर दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचे पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा,बापू की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्‍हें याद कर रहा हूं। उनके आदर्श व‍िचारों को और अध‍िक लोकप्र‍िय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली के राजघाट पहुंचे और उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। महात्‍मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर देश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पीएम अब शाम 5 बजे बिड़ला हाउस जाएंगे और भजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बिड़ला हाउस में आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्‍मा गांधी की हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं। उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है।’ उन्होंने कहा, ‘ शहीद दिवस पर उन सभी महान लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने वीरतापूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और बहादुरी हमेशा याद की जाएगी।’
30 जनवरी 1948 को क्या हुआ था?
30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला हाउस में महात्मा गांधी थे। करीब शाम सवा 5 बजे गांधी जी प्रार्थना के लिए बाहर निकले। गांधी के साथ आभा और मनु भी थीं। तभी अचानक नाथूराम गोडसे गांधी जी के सामने आया। नाथूराम गोडसे ने पहले महात्मा गांधी को नमस्ते कहा। इसके बाद नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को 3 गोलियां मारी। 2 गोली गांधी के शरीर को पार कर गई, जबकि 1 फंस गई। इससे महात्मा गांधी का मौके पर ही निधन हो गया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, देश-विदेश के लोगों से साझा करेंगे अपने विचार

  • मन की बात प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम है जो हर महीने के अंतिम रविवार को किया जाता है। इसे AIR और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क व मोबाइल एप पर प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  रविवार सुबह 11.30 बजे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात के 85वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से ट्वीट में यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार आज पुण्यतिथि पर गांधी जी को नमन करने व श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री देश व विदेश के लोगों से अपने मन की बात साझा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने संस्‍मरण @mygovindia अथवा नमो एप (NaMo App)पर साझा करने का अनुरोध भी किया था। मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की यह 85वीं कड़ी होगी।
    इस साल कार्यक्रम का पहला एपिसोड आज प्रसारित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं ताकि देशभर से लोग इसे आराम से सुन सकें। बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को मन की बात का अंतिम एपिसोड किया था जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस समेत कई मुद्दों पर बातें की थीं।
    इसके लिए लोगों से उनके सुझाव नमो एप या माई जी ओ वी ओपन फोरम पर साझा करने का आग्रह भी किया गया था। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के लिए टोल फ्री नम्‍बर 1800-11-7800 पर डायल करके हिंदी या अंग्रेजी में सुझाव मांगे गए थे। इसके अलावा 1922 पर मिस काल देकर या प्राप्‍त लिंक का अनुसरण करते हुए मैसेज भेजकर सीधे ही अपने सुझाव भेजने का अनुरोध भी किया गया था।
    मन की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर माह प्रसारित होने वाला रेडियो कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को किया जाता है। इसे AIR और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क व मोबाइल एप पर प्रसारित किया जाता है। पहले प्रधानमंत्री देश की जनता को भी अपने विचार साझा करने को आमंत्रित करते थे। इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।