Wednesday, April 24, 2024

रायबरेली शराब कांड: 12 मौत मामले में प्रशासन का सख्त एक्शन, माफिया की दुकान पर चला बुलडोजर

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

बीते मंगलवार 25 जनवरी को महाराजगंज के पहाड़पुर स्थित इसी ठेके से ली गई शराब को पीकर चार लोगों की मौत हुई थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। हालांकि, 36 से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल,केजीएमयू और पीजीआई में चल रहा है।
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में हुए शराब कांड को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उस ठेके को जेसीबी से ज़मीनदोज़ कर दिया है, जहां से मृतकों ने शराब खरीदी थी। बताया जा रहा है कि ठेका चलाने के लिए ली गई दुकान के मानक नहीं पूरे थे। इतना ही नहीं, प्रशासन शराब माफिया केतन सिंह उर्फ कुंवर प्रवीण सिंह के घर पर भी बुलडोजर चलाने का प्लान कर रही है। बता दें, इस शराब कांड में 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं,शराब का सेल्समैन रामप्रताप अब जेल में है।
ठेकेदार और सेल्समैन के खिलाफ केस
गौरतलब है कि बीते मंगलवार 25 जनवरी को महाराजगंज के पहाड़पुर स्थित इसी ठेके से ली गई शराब को पीकर चार लोगों की मौत हुई थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। हालांकि, 36 से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल, केजीएमयू और पीजीआई में चल रहा है। पुलिस ने ठेके की इसी दुकान को सील करते हुए ठेकेदार धीरेन्द्र सिंह और सेल्समैन रामप्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस फोर्स बुलडोजर के साथ पहुंची थी शराब माफिया के घर
बता दें,आईजी लक्ष्मी सिंह और मंडलायुक्त रंजन कुमार लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। सेल्समैन जेल में है और ठेकेदार धीरेंद्र सिंह पुलिस हिरासत में है। शराब माफिया केतन सिंह का भी हाथ इसमें बताया जा रहा है। शनिवार से ही पुलिस प्रशासन बड़ी कार्यवाही के मूड में है। बताया जा रहा है कि डीएम वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार भारी पुलिस फोर्स और बुलडोजर के साथ केतन सिंह के घर पहुंचे थे। लेकिन, बिना किसी एक्शन के लिए वहां से निकल गए।

Latest News