Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 89

पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे कल्पना के रंग

बागपत। नगर के गर्ग एंक्लेव स्थित स्टडी टू सक्सेस इंस्टीट्यूट में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कल्पना के रंग बिखेरे।
पेंटिंग प्रतियोगिता दो केटेगरी में रखी गई थी। 10 वर्ष से 13 वर्ष की आयु के बच्चों ने बाल मजदूरी विषय पर अपनी पेंटिंग बनाई तथा 14 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान विषय पर अपनी कला को प्रदर्शित किया। इंस्टीट्यूट की चेयरमैन टीना अरोड़ा, डायरेक्टर सुमित अरोड़ा, फाउंडर व सीईओ शुभम सिंघल तथा एमडी तनीषा सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और बताया कि आगामी 3 अप्रैल को पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा और उसमें दोनों कैटेगरी से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर संजीव अजमेरिया, सागर, सूरज, नितिन, प्रवीण कुमार, अंकुश कुमार, योगेश चौपड़ा, शिवम शर्मा, शशांक गोयल, प्रज्ञा शर्मा आदि मौजूद थे।

शुद्ध वातावरण ही शुद्ध पर्यावरण को जन्म देता है: डा. हरविंदर

  • एनएसएस शिविर का चौथा दिन पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया

नजीबाबाद। साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के कैंप का चौथा दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ए.के मित्तल ने स्वयंसेविकाओं को पर्यावरण विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उसके साथ ही उन्होंने सभी से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस अवसर पर पर्यावरण शुद्धि एवं विश्व कल्याण हेतु यज्ञ का आयोजन भी किया गया। यज्ञ में डॉक्टर हरविंदर सिंह, मिथिलेश कुमारी, डॉक्टर दीपक व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।
कैंप के दूसरे सत्र में पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डा.हरविंदर सिंह ने छात्राओं को पर्यावरण के महत्व के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शुद्ध वातावरण ही शुद्ध पर्यावरण को जन्म देता है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने का आह्वान किया। सुनैना, यासमीन, श्रुति वर्मा, मुस्कान, आस्था, अनूप, अंकिता तिवारी आदि स्वयं सेविकाओं ने पोस्टर बनाकर सभी को पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर डा.मनीष, डा.अनिल कुमार, डा.दीपक कुमार, डा.रीना, डा.विश्वकर्मा, डा.शोभा माहेश्वरी, डा. नीलम, डा.जयेश, डा.हरविंदर, डा.ओमवीर आदि उपस्थित रहे।

नौचंदी मेले का हुआ शुभारंभ

मेरठ: रविवार को शहीद द्वार नौचंदी ग्राउंड पर फीता काटकर पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, आयुक्त सुरेंद्र सिंह व डीएम के.बालाजी ने नौचंदी मेले का शुभारंभ किया।
उन्होंने महात्मा गांधी आदि महानुभावों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया व मंदिर में पूजा अर्चना की व मजार में चादर चढ़ाई।
उन्होंने हवा में गुब्बारे व कबूतर छोड़कर अनेकता में एकता व शांति का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर दिया प्रशिक्षण

कासगंज: जनपद में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए बीपीएम बीसीपीएम को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसके साथ ही 15 अप्रैल से दस्तक अभियान भी चलेगा। इसमें आशा, आंगनबाड़ी द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संचारी नोडल डा.अवनीन्द्र कुमार ने सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अभियान को सौ फीसद सफल बनाने, संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम सप्ताह में हर गांव में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया जाए। हैंडपंपों के पानी की जांच की जाए। क्लोरीन की गोलियां डाली जाएं। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। डीएम ने कहा कि मच्छरों की रोकथाम के लिए फोगिंग कराएं। कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए काम किया जाए। जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डा.सुनिन्दा सिंह ने कहा कि विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर अभियान को सफल बनाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनीसेफ की निगरानी में गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अवनीन्द्र कुमार, जिला महामारी विशेषज्ञ डा.सुनिन्दा सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी राजकुमार सारस्वत, जिला शहरी समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित बीपीएम बीसीपीएम मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री योगी के शपथ कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण

  • नगर पंचायत /नगर पालिकाओं,विकासखंड मुख्यालय पर हुआ शपथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
  • बड़ौत विधानसभा से विधायक केपी मलिक ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ

बागपत: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में आज योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री,भारत सरकार अमित शाह एवं रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह की उपस्थिति में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं सभी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री राज्य मंत्रियों को शपथ दिलायी। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजकमल यादव के साथ समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने शपथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इसी क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों, नगर पालिका/नगर पंचायतों में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रनजीत सिंह ,कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंदर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा ,परियोजना अधिकारी रजनी पुंडीर, एआरटीओ सुभाष राजपूत, खाद्य सहायक आयुक्त मानवेंद्र सहित सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।

स्काउट शिविर में पृथ्वी ग्रुप के तंबू को सर्वश्रेष्ठ बताया

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ शिविर का समापन

बिनौली। ग्वालीखेड़ा के मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज में स्काउट एंड गाइड शिविर का शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर पृथ्वी ग्रुप के तंबू को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।
स्काउट एंड गाइड शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची दिगम्बर जैन महाविद्यालय बड़ौत की इंग्लिश प्रोफेसर डा.अंशु उज्जवल ने कहा कि शिविर हमारे जीवन व संस्कृति से जुड़े है,यह हमें अनुशासन व देश सेवा करना सिखाते है। उनके द्वारा तंबू क्यों ओर किन परिस्थितियों में लगाए जाने के प्रश्न पर छात्राओं ने उत्तर दिया आपात काल, बाढ़, भूकंप व प्राकृतिक आपदा के समय जब स्काउट गाइड सेवा के लिए जंगलों में जाते हैं, तो वहॉ तंबू लगाकर रहना पड़ता है, जंगलों में विषम परिस्थितियों में पेड़ों से फल तोड़कर पेट भरना व बिना आग के भोजन बनाना आदि सभी उन्हें शिविर में सिखाया गया। छात्राओं द्वारा बनाये तंबूओ निरीक्षण में उन्होंने पृथ्वी ग्रुप के तंबू को प्रथम व मां शारदा ग्रुप के तंबू को द्वितीय स्थान दिया। संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने छात्राओं से शिविर में सिखाई क्रियाओं का निर्वहन करने का आवाहन करते हुए डा.अंशु उज्जवल, स्काउट प्रशिक्षक सचिन शर्मा को शॉल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इससे पहले छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्काउटिंग दीप जलाएंगे हम आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संस्था महासचिव डा.रवि पंवार, प्राचार्य डा.राजीव गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर डा.शबाना, डा.गीता, डा.शाबरा,डा.संजीव, डा.सचिन, डा.अमित सौलंकी, पूजा, यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की खुशी में नगीना के व्यापारियों ने पूजा अर्चना कर उनके दूसरे कार्यकाल को स्वर्णिम बनाने की कामना की

नगीना। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री व हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर नगर नगीना के व्यापारियों द्वारा पंजाबी कॉलोनी स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई। योगी आदित्यनाथ का यह कार्यकाल भी स्वर्णिम रहे व उनके नेतृत्व में उत्तर ‌प्रदेश विकास पथ पर अग्रसर हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की। उसके बाद सभी व्यापारियों ने खुशी मनाते हुए एक- दूसरे को मिठाई खिलाई। यहां युवा भाजपा नेता सचिन शर्मा, हर्ष गोयल, नवीन माहेश्वरी, ठाकुर अर्जुन सिंह चौहान, दीपक अग्रवाल(दीपक क्रॉकरी), नितिन रुहेला, विकास मल्होत्रा,चंद्रशेखर कपूर समेत तमाम भाजपाई कार्यकर्ताओं ने विशेष पूजा अर्चना कर व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों द्वारा लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार की अपराह्न से हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह को नगीना के व्यापारियों ने अपनी दुकानों तथा आम जनता ने अपने घरों में टीवी पर लाइव देखकर खूब जश्न मनाया। नगर पालिका परिषद नगीना के सभागार में लगी बिग स्क्रीन पर भी लोगों ने योगी 2.0 सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह को लाइव देखा और ब्रांडेड आइसक्रीम खिला कर जश्न मनाया। यहां नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मदन पाल, असलम मंसूरी,सभासद गोपाल शर्मा,मौहम्मद तालिब समेत कई सभासदों व स्टॉफ के लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह देखा।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, जिला मंत्री अनूप वाल्मीकि, नगराध्यक्ष नीरज विश्नोई, गर्वित चौधरी, विशाल अग्रवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत अग्रवाल समेत तमाम भाजपा के तमाम स्थानीय नेता व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल ही लखनऊ कूच कर दिया था। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान ने लखनऊ से फोन पर बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरे लखनऊ में उत्सव का माहौल है और लोगों में जबरदस्त उत्साह है। शपथ ग्रहण समारोह स्थल भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था।

महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में “मास्टर-शेफ” 2022 का आयोजन

मवाना: मवाना रोड स्थित महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में गृह विज्ञान द्वारा दो दिवसीय “मास्टर-शेफ” 2022 सीजन फर्स्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नवीनतम पकवान और प्रबंधन व्यवस्था को सही ढंग से सीखना रहा। कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया,निर्णायक मंडल की भूमिका में कॉलेज सेक्रेटरी सारिका मित्तल एवं मुख्य अतिथि स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले मास्टर-शेफ सीजन-3 की फाइनलिस्ट और मेरठ की शान निशा वर्मा रही। कार्यक्रम के प्रथम दिवस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कॉलेज चेयरमैन डा.प्रवीण मित्तल और कॉलेज सेक्रेटरी सारिका मित्तल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने प्री राउंड में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाया और निर्णायक मंडल के समक्ष निरीक्षण के लिए प्रस्तुत किया निर्णायक मंडल द्वारा व्यंजनों का निरीक्षण स्वाद, प्रस्तुति, स्वच्छता और नवीनता के आधार पर किया गया। इसके बाद प्रतिभागी छात्राओं से व्यंजन पैमाने पर खरा उतरने वाले पकवानों में से अगले राउंड के लिए 20 व्यंजनों को चयनित किया गया।
मास्टर-शेफ के द्वितीय दिवस की शुरुआत बेहद ही खास अंदाज में की गई। स्टार प्लस पर प्रसारित कार्यक्रम मास्टर-शेफ सीजन-3 फाइनलिस्ट और मेरठ की शान व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निशा वर्मा द्वारा शहीद दिवस पर भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि देकर की गई और उनको याद किया गया। तदुपरांत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निशा वर्मा को डा.प्रवीण मित्तल कॉलेज निदेशक,डा. मोहित यादव द्वारा कॉलेज प्रतीक चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
प्रथम दिवस चयनित 20 छात्राओं के साथ दूसरा राउंड सवाल-जवाब का किया गया,जिसमें तरह-तरह के टास्क और पाक-कला से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में विस्तार से पूछा गया, जिसमें से आखिरी राउंड के लिए निर्णायक मंडल द्वारा 7 छात्राओं का चयन किया गया। मास्टर शेफ के अंतिम और आखरी “मसाला राउंड” में चयनित छात्राओं की आंखों पर पट्टी बांधकर मसालों को सूंघकर उनकी पहचान करने को कहा गया। इस राउंड के आधार पर ही प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी छात्राओं का चयन किया गया। पूरे मास्टर-शेफ में प्रथम स्थान अक्षी ने,द्वितीय नेहा पुत्री प्रेम और तृतीय स्थान नेहा पुत्री प्रदीप ने प्राप्त किया। मास्टर-शेफ में प्रथम स्थान पाने वाली अक्षी को मुख्य अतिथि और कॉलेज चेयरमैन व कॉलेज निदेशक द्वारा मास्टर-शेफ-2022 का पटका और कॉलेज प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,वहीं द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली नेहा पुत्री प्रेम, नेहा पुत्री प्रदीप को क्रमश: कॉलेज प्रतीक चिन्ह पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा पूरे कार्यक्रम के दौरान सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा शिखा, डिम्पल को प्रोहत्साहन के रूप में अतिथि द्वारा कॉलेज प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निशा वर्मा ने प्रतिभागी छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सब की लगन,मेहनत और ईमानदारी को देखकर मुझे मेरा कॉलेज का समय याद आ गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आप सभी बहुत कुछ सीख सकती हो क्योंकि इस पाक कला में निपुण होना बेहद ही मुश्किल है लेकिन कठिन भी नहीं है। आप लगातार मेहनत करते रहें और इस तरह पूरे मन और समर्पण से लगे रहे,आपको भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
कॉलेज चेयरमैन डा.प्रवीण मित्तल ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी छात्रों द्वारा बनाए गए तरह-तरह के पकवानों को देखकर ऐसा लग रहा था,जैसे मैं किसी 5 स्टार होटल में हूं, लेकिन यहां ये सब हमारी हमारी बेटियों ने बनाया था, यह सब देखकर बहुत खुश हूं। इस तरह के कार्यक्रम विभाग में होते रहने चाहिए।
अंत में कॉलिज निदेशक डा.मोहित यादव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां की कार्यक्रम बेहद ही सफल रहा और इन 2 दिनों में सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला,आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता पूजा, प्रवक्ता गौरवी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाखा चहल विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान प्राची अरोरा, शैली, साक्षी काकरान, वंदना, राहुल, ज्योति त्यागी, संदीप कुमार, पवन शर्मा, नीपा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

शेख जुल्फिकार ने इजराइल की अक्सा मस्जिद पहुंचकर तिरंगा लहराया

  • देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी

नगीना। भारत में रहने वाले हर भारतीय को अपने देश से इतना प्यार है कि वो दुनिया में कहीं भी जाते हैं,अपनी आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे को लहराना नहीं भूलते हैं। मौका कोई भी हो,लेकिन हर हिदुस्तानी दुनिया के कोने-कोने में तिरंगा लहराने पर गर्व की अनुभूति करता है और दुनिया को यह बता देना चाहता है कि वह भारतीय है।
नगीना के वरिष्ठ काष्ठकला उद्यमी शेख जुल्फकार आलम ने इस्लामिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण मस्जिद अक़सा (फिलिस्तीन) पहुंचकर भारत की तरक्की और खुशहाली के लिये प्रार्थना की। जुल्फकार आलम ने महान स्वत्रंता संग्राम सैनानी मौहम्मद अली जौहर के मजा़र पर भी हाजरी दी और भारत के महान सपूत को याद किया। खाडी़ देशों के अपने दस दिवसीय दौरे के बीच  काष्ठ उद्यमी जुल्फकार आलम इजराइल (फिलिस्तीन)पहुंचे और उन्होने प्रसिद्ध तीर्थस्थल मस्जिद अक़सा में विशेष प्रार्थना की। इस अ़वसर पर उन्होने भारतीय तिरंगे के साथ विश्व शांति तथा समृद्धि के लिये विशेष प्रार्थना की। जुल्फकार आलम जनपद बिजनौर के महान सपूत स्वत्रंता संग्राम सैनानी मौलाना मौहम्मद अली जौहर की समाधि पर पहुंचे और उन्होंने समूचे देश की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

‘यूपी में पहली बार कोई मुख्यमंत्री दोबारा चुना गया’,सीएम योगी बोले-पीएम मोदी से सीखा सुशासन का मंत्र

  • योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव संपन्न होना बड़ी चुनौती थी। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यह संभव हो सका। एक बार फिर से जिम्मेदारी दिए जाने पर उन्होंने पार्टी का आभार जताया।

लखनऊ: विधायक दल का नेता चुने जाने पर योगी आदित्यनाथ ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सीएम योगी ने कहा कि विधायक दल के नेता चुने जाने के लिए वह सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि विधायक दल के वरिष्ठतम सदस्य सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर सूर्य प्रताप साही, बेबी रानी मौर्य, रामनरेश अग्निहोत्री, सुशील शाक्य, नंदगोपाल नंदी ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। सभी ने इस प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया,इसके लिए वह सभी का आभार जताते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के इतिहास में पहली बार कोई सीएम पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में पर काबिज होने जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सब पीएम मोदी के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी का प्रभारी रहते संगठन की मजबूत नींव प्रदेश में रखी। 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने जो भी कार्यक्रम शुरू किए, 2017 विधानसभा चुनाव से पहले उन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा के लिए सुरक्षा का बेहतर माहौल और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया गया, इसी का परिणाम राज्य की जनता ने दिया है।
‘जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे’
सीएम योगी ने कहा कि पांच साल के पिछले कार्यकाल में यूपी की प्रति व्यक्ति की आय को दोगुना करने का काम किया। युवाओं, लमाताओं और बहनों और समाज के हर तबके के लिए अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना होगा। उत्तर प्रदेश बहुत से मामलों में अग्रणी राज्य के रूप में उभर कर आया है। यूपी में सब कुछ है। देश के प्रधानमंत्री का नेतृत्व सबके साथ है। उनका मार्गदर्शन लगातार यूपी को मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें एक बार फिर से पार्टी ने अवसर दिया है। इस विश्वास के लिए वह आभार जताते हैं।
सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार
योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, संगठन प्रभारी राधा मोहन सिंह, स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल समेत सभी का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने अपने सहयोगी केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यूपी की 25 करोड़ जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव संपन्न होना बड़ी चुनौती थी। यूपी में करीब 29 करोड़ 70 लाख वैक्सीन की डोज मिलीं, इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया। इसके साथ ही सीएम योगी ने अपना दल और निषाद पार्टी का भी आभार जताया।

कॉलेज में रोजगारपरक कोर्सों को लाना व कॉलेज का चहुंमुखी विकास ही प्राथमिकता: श्री सरस्वती ग्रुप

हापुड़। एसएसवी इंटर व डिग्री कॉलेज को संचालित करनें वाली संस्था श्री शिक्षा प्रसार समिति की कार्यकारिणी के लिए 27 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर श्री सरस्वती ग्रुप की बैठक अभिनंदन विवाह स्थल में आयोजित की गई।
आयोजित बैठक में प्रधान पद के प्रत्याशी अशोक गुप्ता बीमें वालों ने कहा कि कालेज के चहुंमुखी विकास व रोजगारपरक कोर्सों को लाकर छात्रों का भविष्य उज्जवल किया जायेगा। यह ग्रुप केवल शिक्षा के उत्थान व सेवा के लिए चुनाव मैदान में हैं।
मंत्री पद के प्रत्याशी सुरेश चंद संपादक ने कहा कि बच्चों के लिए नये कोर्स,व्यवसायिक कोर्स लाएं जायेगें। जिससे बच्चों को रोजगार मिल सकें। इसके अलावा कॉलेज हित में जो भी कार्य होगा किया जायेगा।
प्रबंधक पद के प्रत्याशी सुधीर अग्रवाल चोटी ने कहा कि समिति बच्चों के अभिभावकों की तरह कॉलेज में जायेगी। अभिभावक अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए जैसे करते है, वो ही काम समिति बच्चों के लिए करेगी। उच्च शिक्षा में जो भी अच्छे से अच्छे होगा, वो कमेटी करेगी।
समिति के पदाधिकारियों प्रत्याशियों ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और उनके विकास के लिए सारी कमेटी अभिभावक बनकर अच्छा कार्य करेगी। उपसचिव पद पर अजय अग्रवाल मुर्गी दानें वालें, आडिटर पद के अनिल गुप्ता, उपप्रबंधक पद पर अजय मंगल सहित अन्य प्रत्याशियों व सदस्यों ने कॉलेज हित श्री सरस्वती ग्रुप के प्रत्याशियों को जीतानें की वोटरों से अपील की। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का आयोजन हुआ।
इस दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी अशोक गुप्ता बीमे वाले, उप प्रधान प्रत्याशी पुरूषोत्तम अग्रवाल, मंत्री प्रत्याशी सुरेश संपादक, उप मंत्री प्रत्याशी अजय अग्रवाल, प्रबंधक पद प्रत्याशी सुधीर अग्रवाल चोटी, उप प्रबंधक पद प्रत्याशी अजय मंगल, ऑडिटर पद प्रत्याशी अनिल आलू वाले, जगदीश प्रसाद जग्गी, राकेश वर्मा सर्राफ आदि ने लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर कालेज से जुड़ें मतदाता व शहर के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

  • बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त संबंधित को जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

हापुड़: जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा की व्यवस्थाओं का शांति स्वरूप इंटर कॉलेज व दीवान पब्लिक स्कूल में संचालित परीक्षा का कक्षवार भ्रमण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने उक्त विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा कक्ष तथा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा, उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। इसको देखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक विद्यालय में स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रहेगी सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक सहित समस्त अधिकारीगण जिनकी भी ड्यूटी लगाई गई है। वे ड्यूटी को गंभीरता पूर्वक लें, ससमय अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे, कोई भी अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रधानाचार्य सहित संबंधित मौजूद रहे।

विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर पौष्टिक आहार किट की जिलाधिकारी ने वितरित

  • टीबी से पीड़ित 700 रोगियों को लिया गया गोद
  • टीबी मुक्त होगा बागपत बनेगा स्वस्थ बागपत

बागपत: गुरुवार को कलेक्ट्रेट लोक मंच पर जिलाधिकारी राज कमल यादव ने विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर क्षय रोगियों को गोद लिए जाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया और टीबी मुक्त बागपत बनाए जाने की शपथ दिलाई गई ।
जिसमें गुरुवार को अधिकारी,कर्मचारी स्वयंसेवी संस्था आदि ने जनपद के 700 टीवी से पीड़ित सदस्यों को गोद लिया है जिसमें जनपद में गोद लिए गए। क्षय रोगियों की श्रेणी में बाल क्षयरोगी 110, वयस्क महिला क्षयरोगी व वयस्क पुरुष क्षयरोगी 590 है जिनको 6 संस्था एवं 288 व्यक्तियों ने गोद लिया है
जिसमें जिला अधिकारी राज कमल यादव ने बागपत की जानवी व शुभांशी बच्चों को गोद लिया और उन्हें पोस्टिक आहार किट दी। गोद लिए गए छय रोगियों जी निरंतर देखभाल की जाएगी और 6 माह तक इन्हें पोस्टिक आहार दिया जाएगा जिससे स्वस्थ बागपत व खुशहाल बागपत जनपद बन पाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, डा.अजेंद्र मलिक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तुलिका शर्मा, परियोजना अधिकारी रजनी पुंडीर सहित स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आयुषी वर्मा ने एमबीबीएस में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया

स्योहारा। नगर के सुप्रसिद्ध डाक्टर व समाजसेवी रोटेरियन डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा की सुपुत्री आयुषी वर्मा ने एमबीबीएस में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार के साथ साथ जनपद का नाम रोशन किया।
आयुषी वर्मा ने सेंट मैरी धामपुर से प्रथम श्रेणी में हाई स्कूल में टॉप किया था।इसके बाद प्रियंका सीनियर सेकेंडरी स्कूल से इंटर में टॉप किया। उसके बाद आयुषी वर्मा ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस मे एडमिशन लिया। जहां पर उसने अपने सभी सेमेस्टर में टॉप किया। जिसका परिणाम उसको गोल्ड मैडल के रूप में प्राप्त हुआ। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता डा.मनोज कुमार वर्मा और अपनी माता डॉक्टर लिपिसेन वर्मा को देती है।
आयुषी वर्मा के दादा स्वर्गीय डॉक्टर निरपेंद्र कुमार वर्मा नगर के ही नहीं बल्कि जनपद के जाने माने चिकित्सकों में गिने जाते थे। उसका भाई सास्वत वर्मा भी एम.बी.बी.एस बाल रोग विशेषज्ञ है और उनकी माता लिपि वर्मा धामपुर तहसील क्षेत्र की प्रमुख महिला चिकित्सक है।
आयुषी वर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता लिपि सेन वर्मा और पिता डा.मनोज कुमार वर्मा को देती है। उसका कहना है कि उसका प्रारंभ से ही गोल्ड प्राप्त करने का सपना था जो साकार हुआ है।
वह चिकित्सक बनकर निर्धनों और निर्वलो की सेवा करना चाहती हैं। आयुषी वर्मा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बालू लदे दो ट्रक दढ़ियाल पुलिस ने किए सीज दो का चालान

मुबारिजपुर । थाना आदमपुर की दड़ियाल पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मुबारिजपुर गंगा तटबंध के जंगल से खनन के ठेके पर देर रात को आदमपुर थानाध्यक्ष कृपाल सिंह व दड़ियाल पुलिस चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस बल के साथ गंगा तटबंध के जंगल मे पहुँचे। यहां छापेमारी के दौरान रेत से भरे ओवरलोड दो ट्रक तथा दो खाली ट्रक को कब्जे में ले लिया। कागजात मांगे तो, नहीं दिखाने पर बालू रेत से लदे दो ट्रकों व खाली को दड़ियाल चौकी में खड़े कर दिए, यहां रेत से भरे दो ट्रक सीज कर दिये जबकि दो का चालान कर दिया। गांव के लोगों के अनुसार बताया गया है कि मुबारिजपुर गंगा तटबंध के जंगल से दिन ओर रात को ट्रकों के द्वारा मे बालू रेत भरकर पलायन किया जा रहा है।
गांव की मुख्य सड़क हाईवे को जोड़ने वाली पूरी तरह खराब कर दी है आए दिन बहान चालक इसमे गिरकर चोटिल हो रहे है । इस ओर किसी का कोई ध्यान नही है। रेत के ठेके का समय लगभग पूरा हो चुका है। रात को चोरी से गंगा रेती से बालू खनन करते है। पुलिस की कार्रवाही से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है। थानाध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया है कि दड़ियाल चौकी से जुड़े गांव मे बालू रेत का ठेका खुला हुआ है सूचना के आधार पर मौके पर पहुँचे, यहां से खाली व भरे ट्रकों को कब्जे में लेकर दो ट्रक सीज, जबकि दो ट्रकों का चालान कर दिया फिलहाल अवैध खनन पर रोक लगी हुई है ।

हनुमान मंदिर में आयोजित हुआ संकीर्तन, सहयोग की अपील

हापुड़। हनुमान मंदिर,श्रीनगर के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मंदिर में संकीर्तन कराया गया और लोगों ने उस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के श्रीनगर स्थित हनुमान मंदिर मे छत निर्माण और सौंदर्याकरण का कार्य भी चल रहा है। जिसके लिए लोग आगे बढ़कर श्रद्धा पूर्वक अपने सामर्थ्य के हिसाब से आर्थिक मदद कर रहे हैं और दान कर रहे हैँ।मंदिर के निर्माण कार्य और छत के लिए पंडित सुभाष चंद्र शर्मा ने डा.पराग शर्मा, डॉक्टर विक्रान्त् बंसल और श्रीनगर निवासियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने बढ़-चढ़कर इस कार्य में अपना योगदान दिया है और लोगों से निवेदन किया कि वह आगे होने वाले कार्य के लिए बढ़-चढ़कर अपना सहयोग करें।
कार्यक्रम के संयोजक रहे हरिशंकर तोमर और मुख्य अतिथि आरोग्य हॉस्पिटल से डॉक्टर पराग शर्मा रहे। संकीर्तन में रमेश चंद शर्मा, हरिशंकर तोमर, केपी तोमर, पंडित सुभाष चंद्र शर्मा, चंद्र किरण त्यागी, सूर्य प्रकाश शर्मा, दीपक गिरी, मयंक सोलंकी आदि मौजूद थे।

विवेक काॅलेज में शहीद दिवस पर छात्र/छात्राओं ने वीरों को दी श्रद्धांजली

  • शहीदों के बलिदान को हमेशा स्मरण करते हुए तिरंगे की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए:अमित गोयल

बिजनौर। विवेक काॅलेज ऑफ एजुकेशन बिजनौर में शहीद दिवस मनाया गया। जिसमे शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए बी.एड., बी.सी.ए और होमसाइन्स के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने स्लोगन कविता एवं देशभक्ति गीतों के साथ देश के वीर सपुतो को श्रद्धांजली अर्पित की।
महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू इन वीर शहीदो के बलिदान से आजादी मिली है,यह सदैव स्मरण रखते हुए तिरंगे की रक्षा का हम सभी को प्रण लेना चाहिए।
प्राचार्या डा.दीप्ति डिमरी ने शहीदो को श्रृद्वांजलि देते हुए कहा कि देश की नई पीढी़ को ऐसे महान क्रांतिकारियों के विचारो को अपनाने की जरूरत है जिससे देश की बागडोर कर्तव्यनिठ हाथों मे बनी रहे। इसलिए युवाओं को अपनी प्रतिभाओं का सकारात्मक दिशा मे प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण निधि शुक्ला, प्रज्ञा राजपूत, प्रेरणा वर्मा, नवनीत कुमार, प्रांशु कुमार, ममता राजपूत, मनीषा सिंह, भूपेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, सत्येन्द्र, राजीव कुमार, निधि हुड्डा, सजल अग्रवाल, गौरव, प्रदीप, अखिलेश, रूबी, शालू, असमा, जैनव, नेहा, उज़मा, पारूल, तलत आफरीन आदि समस्त प्राध्यापक व प्राध्यापिका उपस्थित रहे।

सुभारती संस्कृति विभाग द्वारा शहीद दिवस पर गोष्ठी एवं भंडारे का हुआ आयोजन

मेरठ। भारत के तीन बहादुर शहीद क्रान्तिकारी भगत सिंह, शिवराम राजगुरू एवं सुखदेव के शहीद दिवस के अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर एवं माल्यार्पण करके किया। संस्कृति विभाग के सचिव कुलदीप नारायण ने सभी को शहीदों की वीरगाथा से अवगत कराया।
विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार ने कहा कि शहीद भगत सिंह, शिवराम राजगुरू एवं सुखदेव भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे मजबूत स्तम्भ है जिन्होंने देशभक्ति व मातृभूति के प्रति बलिदान देकर स्वाधीनता की अलख जगाई और हर भारतीय को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा भारत के हर एक महापुरूष की जयंती एवं पुण्यतिथि को सुभारती दिवस के रूप में मनाकर विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में अनुज कुमार ने कविता सुनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में उन्मुक्त भारत के संयुक्त तत्वावधान में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जसविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, खालिद गढ़, अमित, आमिर आदि उपस्थित रहे।

नेहरू युवा केंद्र ने मां भारती के वीर सपूतों को किया याद

बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरु युवा केंद्र बागपत द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर मां भारती के वीर सपूतों द्वारा देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदान को याद करते हुए उन्हे कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा ग्राम निबाली एवम निवाड़ा में युवा मंडल सदस्यों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निबाली ग्राम प्रधान योगेंद्र धामा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए एवम युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हे भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु जैसे मां भारती के सच्चे सपूतों के पद चिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देने की अपील की। निवाडा में द ग्रेट भगत सिंह युवा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज ने भगत सिंह, सुखदेव एवम राजगुरु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से ज्ञान अर्जित कर अपने देश को विश्व पटल पर अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने एवम हमेशा देश के प्रतीक चिन्हों एवम कानूनों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एनवाईवी नीतिश भारद्वाज, युवा मंडल अध्यक्ष उत्तम कुमार, सचिव इनाम उल हसन, सुनील, विकास, अंकित आदि मौजूद रहे।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेें स्पोर्ट्स फेस्ट ‘अदम्य’ का भव्य शुभारंभ

  • मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बुधवार को स्पोर्ट्स फेस्ट ‘अदम्य’ का भव्य शुभारंभ किया गया। मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने स्पोर्ट्स फेस्ट का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले दिन विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालयों व काॅलेजों से आये लगभग 1000 खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर स्थित विशाल खेल मैदान में मंगलवार सुबह से ही खिलाड़ियों का आगमन प्रारंभ हो गया था। स्पर्धा में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की चाह मन में लेकर आने वाले खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। सुबह 10 बजे मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह का खेल मैदान पर आगमन हुआ तो एनसीसी कैडेट्स ने उनका स्वागत किया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मंडलायुक्त का स्वागत किया। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित नेशनल वाॅलीबाल खिलाड़ी डा.शरत चौधरी, अन्र्तराष्ट्रीय शूटर वरुण कुमार/वाॅलीबाॅल खिलाड़ी, अन्र्तराष्ट्रीय बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी विशाल गुप्ता का भी प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रांति की शुरूआत करने वाले मेरठ ने खेलों की दुनिया में भी क्रांति की है। टोक्यो ओलंपिक में यूपी के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें मेरठ के 8 खिलाड़ी थे। क्रिकेट में भी मेरठ का नाम यहां के खिलाड़ियों ने ऊंचा किया हुआ है। आईपीएल में भी मेरठ के चार खिलाड़ी खेल रहे हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भी 2 खिलाड़ी मेरठ के हैं। शूटर चंदा तोमर व प्रकाशो तोमर का उदाहरण देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि यहां जवान ही नहीं किसी भी उम्र में अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा हो जाते हैं। पैरालोंपिंक में भी मेरठ मंडल के दो खिलाड़ियों ने पदक जीते थे। उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय भी मेरठ में ही बन रहा है। मंडलायुक्त ने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को अपनी खेल भावना, कड़ी मेहनत और लगन से निखार कर राष्ट्रीय-अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर देश का नाम रोशन करें।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ टीम भावना का निर्माण करते हैं जो समाज को स्वस्थ बनाती है। खेल आज करियर के विकल्प के रूप में मौजूद है जिसे अपना कर हम देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सकते हैं। कुलाधिपति ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ स्पर्धाओं में भाग लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।
तत्पश्चात मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा.मयंक अग्रवाल, कुलपति डा.दीपा शर्मा, प्रति कुलपति डा.सतीश बंसल, प्रति कुलपति डा.सत्यप्रकाश पांडे ने गुब्बारे उड़ा कर स्पोट्र्स फेस्ट का शुभारंभ किया। एनसीसी कैडेट्स की अगुवाई में विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालयों, काॅलेजों से आये खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि के समक्ष मार्च पास्ट कर सलामी दी।
इसके पश्चात आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ सहित सोनीपत, मुरादाबाद, हरियाणा हिसार, नोएडा, मुजफ्फरनगर, देहरादून, दिल्ली, गाजियाबाद, चंडीगढ़, बागपत, मुरादनगर आदि से आयी टीमों ने एथलेटिक्स, बाॅस्केटबाॅल, वाॅलीबाल, फुटबाॅल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए संघर्षपूर्ण खेल दिखाया।
मंच का संचालन डा.मंजू गुप्ता ने किया। आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी डा.वैभव राणा, स्पोट्र्स ऑफिसर अर्चना शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर गार्गी सिंह, डा.सोनू शर्मा, आशीष कुमार, ईशू यादव व डायरेक्टर एडमिन डा.संदीप कुमार का विशेष योगदान रहा।