Wednesday, April 24, 2024

‘यूपी में पहली बार कोई मुख्यमंत्री दोबारा चुना गया’,सीएम योगी बोले-पीएम मोदी से सीखा सुशासन का मंत्र

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव संपन्न होना बड़ी चुनौती थी। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यह संभव हो सका। एक बार फिर से जिम्मेदारी दिए जाने पर उन्होंने पार्टी का आभार जताया।

लखनऊ: विधायक दल का नेता चुने जाने पर योगी आदित्यनाथ ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सीएम योगी ने कहा कि विधायक दल के नेता चुने जाने के लिए वह सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि विधायक दल के वरिष्ठतम सदस्य सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर सूर्य प्रताप साही, बेबी रानी मौर्य, रामनरेश अग्निहोत्री, सुशील शाक्य, नंदगोपाल नंदी ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। सभी ने इस प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया,इसके लिए वह सभी का आभार जताते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के इतिहास में पहली बार कोई सीएम पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में पर काबिज होने जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सब पीएम मोदी के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी का प्रभारी रहते संगठन की मजबूत नींव प्रदेश में रखी। 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने जो भी कार्यक्रम शुरू किए, 2017 विधानसभा चुनाव से पहले उन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा के लिए सुरक्षा का बेहतर माहौल और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया गया, इसी का परिणाम राज्य की जनता ने दिया है।
‘जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे’
सीएम योगी ने कहा कि पांच साल के पिछले कार्यकाल में यूपी की प्रति व्यक्ति की आय को दोगुना करने का काम किया। युवाओं, लमाताओं और बहनों और समाज के हर तबके के लिए अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना होगा। उत्तर प्रदेश बहुत से मामलों में अग्रणी राज्य के रूप में उभर कर आया है। यूपी में सब कुछ है। देश के प्रधानमंत्री का नेतृत्व सबके साथ है। उनका मार्गदर्शन लगातार यूपी को मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें एक बार फिर से पार्टी ने अवसर दिया है। इस विश्वास के लिए वह आभार जताते हैं।
सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार
योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, संगठन प्रभारी राधा मोहन सिंह, स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल समेत सभी का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने अपने सहयोगी केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यूपी की 25 करोड़ जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव संपन्न होना बड़ी चुनौती थी। यूपी में करीब 29 करोड़ 70 लाख वैक्सीन की डोज मिलीं, इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया। इसके साथ ही सीएम योगी ने अपना दल और निषाद पार्टी का भी आभार जताया।

Latest News