Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 88

बाल कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई

हापुड़: रेलवे स्टेशन अधीक्षक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी, मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी, मजिस्ट्रेट संजीव कुमार व अन्य समिति सदस्यों ने भी प्रतिभाग लिया।
आयोजित बैठक में भिक्षावृत्ति में संलग्न बच्चें, नशाखोरी में लिप्त बच्चें, खोए- पाए बच्चें एवं बच्चों के साथ होने वाले अन्य प्रकार के हादसों के बारे में विचार विमर्श करके संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। समिति मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी ने रेलवे अधीक्षक व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी कि इस प्रकार के बच्चों के बारे में जानकारी मिलने पर उन्हें किस प्रकार सुरक्षा प्रदान करके साफ और स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जाए।

अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध पक्का घाट पर चला बुलडोजर

  • जनपद में अवैध कॉलोनियों पर अभियान के रूप में चलेगा बुलडोजर

बागपत: जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में बागपत तहसीलदार प्रसून कश्यप व बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण व पुलिस बल के द्वारा बुधवार को अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध अभियान चलाकर बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण, बागपत के विकास क्षेत्र के अन्तर्गत तहसील क्षेत्र बागपत में पक्का घाट यमुना नदी के तट पर 01 अनाधिकृत कॉलोनी के निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही सम्पन्न की गयी। जिसमें प्राधिकरण स्टॉफ द्वारा निर्माणकर्ता के ऑफिस, बिजली के पोल, प्लाटों का चिन्हाकन,प्लाटो की बाउण्ड्रीवॉल एवं कच्ची सड़क का ध्वस्तीकरण बुलडोजर के माध्यम से कराया। जिसका विवरण जय सिंह व नजाकत अली, स्थल खसरा संख्या – 180 कस्बा बागपत यमुना घाट बागपत जनपद बागपत में हैं।
उक्त 01 अनाधिकृत कॉलोनी के निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी ने बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण के प्राधिकरण अभियन्ताओं को निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाकर तीव्र गति से अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध सील / ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायें।
जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं जनपद में कहीं भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो माफिया अवैध निर्माण करने का प्रयास भी करेंगे उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

बागपत सीएचसी स्टॉफ ने की इंसानियत की मिसाल पेश

बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीब बुजुर्ग को साइकिल की चाबी सौंपते चिकित्सक
  • गरीब बुजुर्ग को नई साइकिल लाकर भेंट की
  • सीएचसी पर दवाई लेने आया था गरीब बुजुर्ग और हो गई थी साइकिल चोरी

बागपत। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टॉफ शुरू से ही मानवता की अनुपम मिसाल रहा है। एक बार फिर गरीब बुजुर्ग की साइकिल चोरी हुई तो स्टॉफ के सभी लोगों ने पैसे इकट्ठा कर उस गरीब बुजुर्ग को नई साइकिल लाकर दी और फिर से मानवता का बहुत सुंदर उदाहरण पेश किया, जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं।
बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुराने कस्बे के रहने वाले 55 वर्षीय गरीब बुजुर्ग बाबू कश्यप पुत्र ज्ञानी सिंह दवाई लेने के लिए आए थे। जब वह दवाई ले रहे थे इसी बीच किसी ने उनकी साइकिल चोरी कर ली और वह फफक-फफक कर रोने लगे। जब यह बात बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विभाष राजपूत तक पहुची तो उन पर उस गरीब बुजुर्ग का दुख देखा नहीं गया और उन्होंने स्टॉफ के बीच इसको लेकर चर्चा की। उन्होंने स्टॉफ के लोगों को उसके घर भेजकर विजिट कराई तो सच में वह बुजुर्ग काफी गरीब निकला। उसके बाद स्टॉफ के लोगों ने उस गरीब बुजुर्ग को नई साइकिल लाकर देने का फैसला किया।
पूरे सीएचसी ने इसको लेकर पैसे इकठ्ठे किये और उसके बाद उस गरीब बुजुर्ग को सीएचसी में बुलाकर उसे साइकिल की चाबी सौंपी। नई साइकिल पाकर बाबू कश्यप की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पूरे स्टॉफ को इसके लिए दुआ दी।
इस मौके पर डा.वैभव, डा.मोनिका, डा.अमित, मनोज गोपी समेत पूरा सीएचसी स्टॉफ मौजूद था।

यूपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुआ पेपर, STF को जांच का आदेश

मुख्य बातें

  • उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के बहुत बड़ी खबर आई है
  • प्रदेश के 24 जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आज रद्द
  • शेष अन्य 51 जिलों में परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित होगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के बहुत बड़ी खबर आई है। आज जो छात्र अंग्रेजी का पेपर देने वाले थे, उसे रद्द करने की घोषणा कर दी गई है। पेपर लीक होने के कारण 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इन जनपदों के अलावा बाकी अन्य जनपदों में परीक्षा तय समय पर होगी। इन जनपदों के लिए नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि आज सुबह ही बलिया में दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा की सीरीज 316 ईडी और 316 ईआई के प्रश्नपत्र लीक हो गए। बाजार में 300 से 500 रुपये में यह पेपर बिक रहे थे। मामला संज्ञान में आते ही 24 जनपदों में पेपर रद्द कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
इन जिलों कैंसिल हुई परीक्षा
आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा, शामली।
STF को प्रकरण की जांच के आदेश
पेपर लीक होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस महकमा भी जांच में जुट गया है। पेपर लीक कहां से हुआ, इसकी विभागीय स्तर पर भी जांच होगी। योगी सरकार ने बीते कार्यकाल में टीईटी की परीक्षा लीक होने के बाद पेपर लीक प्रकरण को काफी गंभीरता से लिया था। यही वजह है कि UP BOARD अंग्रेजी के पेपर लीक की जांच उत्तर प्रदेश STF को सौंपी गई है।

माँ के संस्कारो का बच्चे के जीवन पर पड़ता है प्रभाव : अरविंद

बागपत। निर्माणाधीन परशुराम मन्दिर खेड़ा पुरामहादेव की सहायतार्थ नगर के पक्का घाट स्थित परशुराम भवन में चल रही हनुमत कथा में बुधवार को हनुमान जी की बाल लीलाओ का सुंदर वर्णन किया गया।
इस मौके पर कथा व्यास अरविन्द ओझा ने कहा कि माँ के द्वारा बचपन में दिए गये संस्कारो का बच्चे के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। माँ अंजना के दिए संस्कार ही हनुमान जी के जीवन में दिखाई पड़ते है। कहा कि हनुमान जी गरुड़ व सम्पाती तीनो ने सूर्य को निगलने के लिए उछाल ली पर केवल हनुमान जी ही सफल हुए, क्योकि उनमे अभिमान रहित ज्ञान की भूख थी। जब हमारे जीवन में बल, विद्या, धन आये तो हमे अभिमान को त्याग कर सरल सहज और सजग होना चाहिए। हमें जीवन में ऐसी वाणी बोलनी चाहिए, जिससे संसार में धर्म सुमुती और सद्गुण बढ़े। सारा संसार भगवान के वश में है और भगवान भक्त के वश में होते है। उडुपी में कनकदास ने आसुओ से पुकारा तो भगवान के मूर्ति ही घूम गयी।
हनुमान जी हमे बताते है की हमारे पास संपत्ति है और श्री राम हमारे जीवन में नही है तो तो हमारा जीवन बिलकुल ऐसे ही है जैसे वस्त्र विहीन शरीर पर आभूषण शोभा नही देते।
बाली ने मरते समय अपने पुत्र अंगद का हाथ राम जी के हाथ में सोंप कर अंगद को सनाथ कर दिया था हम भी अपनी युवा पीढ़ी का हाथ हनुमान जी के हाथ में देकर उन्हें सनाथ कर दे। हनुमान जी की शरण में आने वाले को वो राम और राज दोनों दिलाते है
जो व्यक्ति भाग्य के भरोसे बैठे नही रहते और पुरुषार्थ करते है भगवान उन्ही पर कृपा करते है। इस मौके पर देव मुनि महाराज, गोविन्द चौधरी, राजपाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, मास्टर सतवीर आदि मौजूद थे।

भाकियू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध किसानों ने धरना दिया

नहटौर। मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ हुई घटना को लेकर भाकियू पदाधिकारियों ने नहटौर थाने के सामने और बालापुर चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया।
मंगलवार को नहटौर थाने के सामने भाकियू युवा ब्लॉक अध्यक्ष रोहित राणा, नगरध्यक्ष दिलशाद अहमद, हाफिज इताअत, नौशाद आलम, कुलदीप कुमार, जाहिद अंसारी, यूसुफ खान, विवेक शर्मा, नीटू चौधरी, अंश लामियान, काजी उबेद, नियाजुद्दीन, पदम कुमार, विमल कुमार, नवनीत कुमार, संदीप चौधरी, शेंकी चौधरी, अनिकेत आदि ने मुजफ्फरनगर में हुई घटना को लेकर विरोध स्वरूप धरना दिया और उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को उत्पीड़न करने वाली कार्रवाई बताया। नगर अध्यक्ष दिलशाद अहमद ने राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी देने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने और राकेश टिकैत को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। वही बालापुर में देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरने में प्रमुख रूप से वीर सिंह, राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, चरन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यशाला में दिए जल टेस्ट करने और बचाने के टिप्स

बडौत: ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण विकास ट्रस्ट नोएडा के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। जिसमें महिला स्वयंसेवकों को पानी बचाने व टेस्ट करने के टिप्स दिए गए।
प्रशिक्षण में सहायक अभियंता राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन पुष्कर गोयल ने एफटीके वाटर टेस्टिंग प्रणाली की जानकारी दी। इस दौरान ब्लॉक की ग्राम पंचायतों से आई आशा,आंगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को पानी को टेस्ट करना सिखाया तथा गांवों में पानी बचाने के लिए ग्रामीणों को घर-घर जाकर जागरूक करने का भी संकल्प कराया गया। इस दौरान पानी टेस्टिंग किट भी वितरित की गई।
कार्यशाला में बीडीओ ज्योति बाला, एडीओ सुधीर कुमार, जेई जल निगम माधव मुकुंद, कोर्डीनेटर इंतखाब आलम, दीपक दुबे, जिला टीम लीडर मीनू राणा, अनिल कुमार, रवि तोमर, पूजा तोमर, पूनम चौधरी, सोनू राणा आदि मौजूद रहे।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ बैठक का आयोजन

मुजफ्फरनगर: मंगलवार को भाजपा कार्यालय गांधी नगर मुजफ्फरनगर में चिकित्सा प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर संदीप शर्मा, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं संचालन डा.प्रवीण कुमार जिला सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला मौजूद रहे। उन्होंने 6 अप्रैल स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया बताया एवं उन्होंने कोरोना कॉल में चिकित्सा प्रकोष्ठ के किए गए कार्यों की सराहना की। सभी चिकित्सकों ने अध्यक्ष का स्वागत किया और इस अवसर पर जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा द्वारा सभी चिकित्सकों का पुष्प देकर सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक विशाल चिकित्सकों का सम्मेलन किया जाएगा। उन्होंने सभी चिकित्सक बंधुओं का आभार जताया।
इस अवसर पर डा.विजेंद्र कुमार (भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जानसठ),डा.विमल कुमार, डा.देवेंद्र गिरी, डा.एमपी उपाध्याय, डा.अश्वनी उपाध्याय, डा.सुदेश कुमार, डा.अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे। सभी ने आश्वासन दिया कि सम्मेलन को सफल बनाने में सभी का विशेष योगदान रहेगा। डा.संदीप शर्मा, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ ने सभी का आभार जताया।

मयंक राज व लाखन कुमार को बेस्ट कैडेट के खिताब से नवाजा गया

अलीगढ़। मंगलवार को 8 यू0पी0 बटालियन एनसीसी कैंपस में जूनियर डिवीजन और सीनियर डिवीजन के बेस्ट कैडेट के चयन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जूनियर डिविजन में बेस्ट कैडेट मयंक राज बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज व सीनियर डिवीजन के लाखन कुमार एचबी इंटर कॉलेज का चयन किया गया।
8 यू0पी0 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल आरके सागवान ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और लेफ्टिनेंट पंकज कुमार, एएनओ व दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्य को भी बधाई दी,कर्नल आरके सागवान ने कैडेटों का हौसला बढ़ाया व सभी एएनओ की कॉन्फ्रेंस भी ली गई जिसमें सभी एएनओ, सूबेदार मेजर देवी सिंह, नायब सूबेदार राजवीर सिंह, बीएचएम सत्यवीर सिंह और समस्त पीआई स्टाफ एवं असैनिक स्टाफ उपस्थित रहे।

इंडियन बैंक द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव का आयोजन

मेरठ: सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक इंडियन बैंक ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं एवं सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में हमेशा ही अग्रणी रहा है। साथ ही,समाज के जरूरतमन्द लोगों तक आधारभूत एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए समाज के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु भी प्रतिबद्ध है।
भारत देश की आज़ादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव मनाते हुए इंडियन बैंक, क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, मेरठ द्वारा पूरे वर्ष ही कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है। इसी क्रम में, मंगलवार को इंडियन बैंक ने शास्त्रीनगर स्थित मीनाक्षी पब्लिक स्कूल में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया । इस दौरान सुजय मल्लिक, क्षेत्र महाप्रबंधक, पुनीत कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक, आशीष गोस्वामी, वरिष्ठ प्रबंधक एवं मोहित राणा, वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा 75 जरूरतमन्द छात्र/छात्राओं को स्कूल बैग एवं पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री यथा कॉपी, किताबें, पेन इत्यादि का वितरण किया। इसके अतिरिक्त, खाने – पीने के सामान का भी वितरण किया गया।
महोत्सव के दौरान सुजय मल्लिक, क्षेत्र महाप्रबंधक ने छात्र/छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि “आप लोग देश के उज्ज्वल भविष्य हैं और देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने एवं संवारने की जिम्मेदारी हम सब की है। इसके लिए जरूरी है कि आधारभूत आवश्यकताओं के अभाव में हमारे देश के बच्चे एवं युवा पिछड़े नहीं, क्योंकि देश का वर्तमान पिछड़ गया, तो भविष्य कभी भी विकसित नहीं बनेगा। अतः सभी मन लगाकर पढ़े एवं शिक्षित बने।
इस कार्यक्रम के आयोजन एवं जरूरतमन्द बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु मीनाक्षी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सरला सिक्का ने इंडियन बैंक का आभार प्रकट किया।

तकनीक से ही आगे बढ़ेगा हिंदुस्तान: अरविंद संगल

बागपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतू स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण योजना 2021-22 प्रारंभ की गई है।
साईं आईटीआई में प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 35 टेबलेट छात्रों को प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि समाज सेवी व पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा की हिंदुस्तान तकनीक से ही आगे बढ़ेगा। इस तरह की योजनाओं से छात्र-छात्राओं के भविष्य में सुधार होता है और उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। प्रदेश सरकार की ओर से शहर की संस्था साईं आईटीआई में द्वितीय वर्ष के 35 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया। ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अपने पिछले कार्यकाल के अंतिम दिनों में प्रदेश में तकनीकी एवं उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण योजना लागू की गई थी। चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व कुछ छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट मिल पाए थे। आचार संहिता होने तथा दोबारा योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद इनका वितरण पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। टेबलेट वितरण योजना के अवसर पर प्रधानाचार्य विवेक मित्तल, विनित मलिक, ललित कुमार, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

दिव्यांग सहायता उपकरण कैंप का हुआ आयोजन

दिव्यांग सहायता उपकरण कैंप में दिव्यांगों के हाथ का नाप लेते चिकित्सक

बागपत। माता अमृतानंदमई देवी कृपा सेवा समिति एवं नारायण सेवा संस्थान द्वारा 20 वे नि:शुल्क मॉड्यूलर कृत्रिम अंग, हाथ, पांव व माप शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी व पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल,बीएसएन स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह,नारायण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मुकेश शर्मा व संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग द्वारा संयुक्त रुप से मां अम्बा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
दीप प्रवचन के पश्चात अरविंद संगल ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना हमारा परम धर्म है।
संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि शिविर में 285 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 55 लोगों को ऑपरेशन हेतू उदयपुर भेजा जाएगा। 130 मरीजों को कृत्रिम अंग हाथ-पैर का माप लिया गया। 60 लोगों को फिजियोथैरेपी एक्सरसाइज के लिए बताया गया। 40 मरीजों को कैलिपर्स,शूज व वैशाखी दिए जाएंगे। 10 जून को इनका वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मनोज रूहेला, गरिमा व तनु गर्ग ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मीनू संगल, सचिव अमित गर्ग, कोषाध्यक्ष डा.दीपक मित्तल, मीडिया प्रभारी रवि संगल, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सिंह, डा.सुनील सैनी, संजय बंसल, मनीष भटनागर,अरिहंत जैन (सीए), नरेश पाल तोमर, अमर गोयल, डा.अर्जुन वर्मा, प्रताप सिंह, जितेंद्र शर्मा, गौरव गर्ग, शोभित गर्ग , रविंदर गर्ग, डा.नेहा गर्ग, अनीता गर्ग, विपिन गर्ग, अमरीश जिंदल, विकास जैन, जय प्रकाश गर्ग आदि मौजूद रहे।

मनुष्य की बुराई को सुधारने के लिए हुआ हनुमान जी का जन्म : अरविंद

बागपत के पक्का घाट स्थित परशुराम भवन में कथा सुनाते कथा व्यास अरविंद ओझा

बागपत। नगर के पक्का घाट स्थित परशुराम भवन में चल रही श्री हनुमान कथा में मंगलवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। जगदगुरु शंकराचार्य इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर कृष्णा स्वरूप महाराज के शिष्य महामंडलेश्वर मुनि सूरज स्वरूप महाराज के सानिध्य में चल रही हनुमान कथा में हनुमान जी के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। अंजनी मां के हुयो लाल भजन पर झूम-झूम कर भक्तों ने जन्म की बधाईयां गायी।
कथा व्यास अरविन्द ओझा ने हनुमत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हनुमान जी भगवान शिव के अंश है, इसलिए उनके जीवन में हमे शिव के समान सरलता, सहजता व सजगता (क्रोध) तीनों दिखाई देते है।
कहा कि भगवान श्री राम अपनी जननी जन्मभूमि और अपने धाम के लोगों को बहुत प्यार करते है और हमे संदेश देते है कि हमें भी अपने गांव को तीर्थ समझना चाहिए। कथा व्यास ने ग्राम कांवी के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा गांव हमारा तीर्थ है,इसलिए हमें अपने गांव की नित्य प्रभात फेरी निकालनी चाहिए। हनुमान जी का जन्म संसार के मनुष्यों की बुराइयों को सुधारने के लिए हुआ और भगवान श्री राम का जन्म संसार के मनुष्यों को भवसागर से तारने के लिए हुआ है, इसलिए हनुमान जी सुधारते है और श्री राम तारते है। कथा में देव मुनि महाराज, रणपाल, सुरेश गुप्ता, राजपाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा आदि मौजूद थे।

यूपी: सीएम योगी ने मंत्रियों में किया विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिली कौन सी जिम्मेदारी

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 की टीम के किस सदस्य को कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी, अब यह तय हो गया है। शपथग्रहण के तीन दिन बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे अधिक 34 विभाग अपने पास रखे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास विभाग और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री सहित 19 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री इस मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं। अब सोमवार को योगी कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राज्य संपत्ति समेत 34 विभागों की जिम्मेदारी अपने पास रखी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास विभाग के साथ ग्रामीण अभियंत्रण, मनोरंजन कर समेत कुल छह विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य समेत कुल तीन विभाग सौंपे गए हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

उप मुख्यमंत्री: 
1- केशव प्रसाद मौर्य : ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम, राष्ट्रीय एकीकरण।
2- ब्रजेश पाठक : चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण।

कैबिनेट मंत्री
1- सुरेश कुमार खन्ना : वित्त, संसदीय कार्य।
2- सूर्य प्रताप शाही : कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान।
3- स्वतंत्र देव सिंह : जल शक्ति, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, सिंचाई (यांत्रिक),लघु सिंचाई, परती भूमि विकास, बाढ़ नियंत्रण।
4- बेबी रानी मौर्य : महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार।
5- लक्ष्मी नारायण चौधरी : गन्ना विकास, चीनी मिलें।
6- जयवीर सिंह : पर्यटन एवं संस्कृति।
7- धर्मपाल सिंह : पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक    सुरक्षा।
8- नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ : औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआइ, निवेश प्रोत्साहन।
9- भूपेन्द्र सिंह चौधरी : पंचायती राज।
10- अनिल राजभर : श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय।
11- जितिन प्रसाद : लोक निर्माण।
12- राकेश सचान : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग।
13- अरविन्द कुमार शर्मा : नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं          अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत।
14- योगेन्द्र उपाध्याय : उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी।
15- आशीष पटेल : प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप।
16- संजय निषाद : मत्स्य।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
1- नितिन अग्रवाल : आबकारी एवं मद्य निषेध।
2- कपिल देव अग्रवाल : व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास।
3- रवींद्र जायसवाल : स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन।
4- संदीप सिंह : बेसिक शिक्षा।
5- गुलाब देवी : माध्यमिक शिक्षा।
6- गिरीश चंद्र यादव : खेल एवं युवा कल्याण।
7- धर्मवीर प्रजापति : कारागार एवं होमगार्ड्स।
8- असीम अरुण : समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण।
9- जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर : सहकारिता।
10- दयाशंकर सिंह : परिवहन।
11- नरेंद्र कश्यप : पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण।
12- दिनेश प्रताप सिंह : उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात।
13- अरुण कुमार सक्सेना : वन एवं पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन।
14- दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ : आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (राज्यमंत्री)।

राज्यमंत्री
1- मयंकेश्वर शरण सिंह : संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य , परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु    कल्याण।
2- दिनेश खटीक : जलशक्ति।
3- संजीव गोंड : समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण।
4- बलदेव सिंह औलख : कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान।
5- अजीत पाल : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी।
6- जसवंत सैनी : संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास।
7- रामकेश निषाद : जलशक्ति।
8- मनोहर लाल मन्नू कोरी : श्रम एवं सेवायोजन।
9- संजय गंगवार : गन्ना विकास एवं चीनी मिलें।
10- बृजेश सिंह : लोक निर्माण ।
11- केपी मलिक : वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन ।
12- सुरेश राही : कारागार।
13- सोमेन्द्र तोमर : ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा।
14- अनूप प्रधान बाल्मीकि : राजस्व।
15- प्रतिभा शुक्ला : महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार।
16- राकेश राठौर गुरु : नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन।
17- रजनी तिवारी : उच्च शिक्षा।
18- सतीश शर्मा : खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति।
19- दानिश आजाद अंसारी : अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज।
20- विजय लक्ष्मी गौतम : ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण ।

करण सिंह सैनी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी

उपमुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेट कर स्वागत करते करन सैनी

प्रत्येक पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ विकास की गंगा बहाएंगे: केशव प्रसाद मौर्य

नहटौर। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य करन सिंह सैनी ने केशव प्रसाद मौर्य से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में मुलाकात करते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पुन: प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।
नगर के मौहल्ला धर्मशाला निवासी करन सिंह सैनी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करते हुए उनसे जनपद बिजनौर के हालात पर चर्चा की। करन सैनी ने उन्हें जनपद बिजनौर की समस्याओं से भी अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने की मांग की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें आश्वासन दिया की सरकार प्रदेश का चहुमुखी विकास के लिए कटिब्द हे और दूसरी पारी में भी सरकार जमीनी स्तर पर कार्य कर प्रत्येक पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ विकास की गंगा बहाएंगे।

धूम-धाम से निकाली गई काली मां की भव्य ध्वजा

मुबारिजपुर। हसनपुर मुबारिजपुर विकास खण्ड गंगेश्बरी क्षेत्र के गांव मुबारिजपुर मे गत वर्षो की भांति इस बार भी सोमवार को बड़ी धूमधाम से निकाली गई। मां काली की भव्य ध्वाजा मेला चामुंडा मंदिर से प्रारम्भ होकर स्कूल पर जाकर सम्पन्न हुआ। दोपहर होते ही मां काली की पूजा की जाती है। मेला देखने के लिए बड़ी दूर-दूर से दर्शक आते है। मेले मे भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रात तक मेले मे खरीदारी की गई। पुलिस प्रशासन जगह-जगह मूस्तैद रहा। ध्वजा मेले मे कलाकारो ने विभिन्न प्रकार की झांकियां निकालकर दर्शकों का मनमोह लिया। मेले मे बच्चों व महिलाओ ने जमकर खरीदारी की। कांली मां की पूजा अर्चना के बाद ध्वजा मेले देखने को भीड़ उमड़ने लगी, सुन्दर-सुन्दर झांकियां देखकर दर्शक झूूंम उठे। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष कालीचरन भगत, खेमचन्द भगत व ग्रामवासी के सहयोग से लंबे समय से कांली मां की ध्वजा निकाली जाती है। रावण,मेघनाद की सुन्दर झांकियां हरकेश और रोहताश कलाकारों के द्वारा निकाली गई।
-संवाददाता नरेन्द्र सिंह की मुबारिजपुर से रिपोर्ट

वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

मेरठ: समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ एवं केनरा बैंक व भारत उदय एजुकेशनल सोसायटी के सहयोग से वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने की।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संजीव कुमार, निदेशक भारत उदय एजुकेशन सोसायटी मेरठ,सौरभ कुमार, सलाहकार केनरा बैंक कचहरी शाखा मेरठ ने की। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने वर्तमान समय में किस प्रकार से धन संचय तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ किस प्रकार से लिया जाए बताया। योगेंद्र सिंह ने डिजिटल साक्षरता, व्यस्त साइबर सभी के विषय में विस्तार से समझाया। कला संकाय अध्यक्ष नवीन चंद्र लोहानी ने सभी व्यक्तियों को अपने जीवन में धन संचय तथा बीमा आदि के प्रति सचेत रहने एवं विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी से सचेत रहने के लिए कहा। मुख्य वक्ता संजीव कुमार ने वर्तमान समय के परिपेक्ष में धन संचय के लाभ तथा जीवन में बचत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अन्य मुख्य वक्ता सौरभ कुमार ने बचत खाता तथा अन्य खाते से मिलने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पि.पि.एफ.एफ. डी.आर.डी तथा जीवन बीमा आदि जैसी सरकारी योजनाओं के लाभ के विषय में बताया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के विभिन्न लाभ पर भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में डा.अजीत सिंह, डा.सोनल, डा.नेहा, डा. दीपेंद्र तथा डा.अरविंद सिरोही, रूबी चौधरी, डीएन कॉलेज गुलावठी से कृष्ण कुमार, विकल कुमार, किरण चहल, पारस शर्मा, प्रमोद, काजल सिंह, शुभांगी, निशा एवं अन्य विभाग के छात्र-छात्रा ऑनलाइन रूप से भी मौजूद रहे।

शिक्षा के बिना किसी समाज की तरक्की संभव नहीं: योगी तेजपाल

राजस्थान सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री उर्मिला योगी को अभिनंदन पत्र सौंपते अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह व अन्य।

राजस्थान सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री उर्मिला योगी को सौंपी महिला संगठन की कमान
फरीदाबाद। राजस्थान सरकार के विमुक्त घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उर्मिला योगी को समाज की ओर से समानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नियुक्त करने की घोषणा हुई।
कार्यक्रम का आयोजन नाथ योगी समाज विकास समिति जयपुर के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। शिक्षा की हर समाज की तरक्की का आधार है। योगी ने कहा कि समाज यदि अपनी उन्नति के रास्ते खोलना चाहता है तो उसे अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों को प्राप्त करना होगा और यह अवसर शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही हमें प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि समाज को अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए काम करना चाहिए। इस कार्य में सभी को एक दूसरे की मदद भी करनी चाहिए। योगी तेजपाल सिंह ने उर्मिला योगी को अभिनंदन पत्र एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर विमुक्त घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड राजस्थान की अध्यक्ष उर्मिला योगी ने समाज के सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा उनको समानित करने एवं नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपने पर धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि वह समाज की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के संरक्षक डा.रामकुमार निरंजन ने सभी को समाज में एकजुटता के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चे आगे बढ़ते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह का योगी नाथ समाज विकास समिति राजस्थान के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजस्थान नाथसमाज के पूर्व महामंत्री रामकिशोर योगी, संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमन लाल उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मायावती ने पार्टी में किया बड़ा बदलाव,भतीजे आकाश आनंद को बनाया राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी की कड़ी हार के बाद पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को समीक्षा बैठक में कड़ा कदम उठाया है। मायावती ने बसपा उत्तर प्रदेश की पूरी कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही तीन चीफ कोआर्डिनेटर को नियुक्त किया है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश बसपा की कार्यकारिणी भंग करने के साथ ही अपने भतीजे आकाश आनन्द को बसपा का राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आंनद बड़ी जिम्मेदारी दी है।
मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष को छोड़कर उत्तर प्रदेश बसपा की सारी कार्यकारणी को भंग किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए तीन चीफ कोआर्डिनेटर बनाए हैं। मेरठ के मुनकाद अली, बुलंदशहर के राजकुमार गौतम तथा आजमगढ़ के विजय कुमार को प्रदेश के सभी कोआर्डिनेटर रिपोर्ट करेंगे। यह तीनों सभी कोआर्डिनेटर पर निगाह रखेंगे। इसी के साथ बसपा ने विधायक दल के नेता रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की घर वापसी भी करा ली है। माना जा रहा है कि गुड्डू जमाली को आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में बसपा का प्रत्याशी बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 403 सीट में से सिर्फ बलिया की रसड़ा पर जीत मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की चिंता काफी बढ़ गई थी। रविवार को उन्होंने लखनऊ में सभी प्रत्याशियों के साथ ही पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक के दौरान बड़ा कदम उठाया। मायावती ने उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग कर दिया। इतना ही नहीं तीन चीफ कोआर्डिनेटर की नियुक्ति भी की गई है। अब तीन चीफ कोआर्डिनेटर अन्य कोआर्डिनेटर पर निगाह रखेंगे। मायावती ने बैठक के दौरान ही शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के बसपा का उम्मीदवार घोषित किया।
बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को छोडऩे वाले विधायक दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को पार्टी में दोबारा शामिल किया है। गुड्डू जमाली विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ के मुबारकपुर से एआइएमआइएम के प्रत्याशी थे। एआइएमआइएम के गुड्डू जमाली ही इकलौते प्रत्याशी थे, जिनकी जमानत बची है। अब बसपा उनको आजमगढ़ से लोकसभा के उप चुनाव में उतारने की तैयारी में लगी है। आजमगढ़ लोकसभा की सीट समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।
मायावती की अध्यक्षता में बसपा के प्रदेश कार्यालय पर बैठक में सेक्टर प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा चुनाव के सभी प्रत्याशी, बामसेफ तथा भाईचारा कमेटी के संयोजक भी मौजूद थे। 2007 में 206 सीट के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने वाली बसपा को 2012 में 80 और 2017 में 19 सीट मिली थीं। इसके बाद पार्टी को 2022 में सिर्फ एक सीट मिली है। 2007 में सपा को 97, भाजपा को 51 तथा कांग्रेस को 22 सीट मिली थीं। बसपा का लगातार घटता ग्राफ पार्टी की मुखिया मायावती के लिए बड़ी चिंता का कारण बन रहा है।
विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अब बसपा के अस्तित्व को लेकर ही सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। इस बार के चुनाव में इनका वोट प्रतिशत भी 13 प्रतिशत पर आ गया है। राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली बसपा अपने सबसे बड़े जनाधार वाले प्रदेश यूपी में इस स्तर पर आएगी, पार्टी ने यह सोचा नहीं था। अब मायावती के नेतृत्व और उनके सलाहकारों, रणनीतिकारों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसको देखते हुए दावा किया जा रहा है कि मायावती पार्टी में कई दिग्गजों का कद घटा सकती हैं। इतना ही नहीं लगातार मिलने वाली शिकायतों के आधार पर कई नेताओं को बाहर का रास्ता भी दिखा सकती हैं। मायावती बूथ स्तर के नेताओं से फीडबैक ले रही हैं, जिसमें यह निकल कर सामने आया है कि बड़े नेताओं का उन्हें सहयोग नहीं मिला है।
माना जा रहा है कि मायावती अब भतीजे आकाश आनंद को यूपी में सक्रिय कर सकती हैं। कयास थे कि यूपी चुनाव के दौरान ही आकाश को सामने लाया जाना था। इस दौरान उनको पंजाब और उत्तराखंड तक सीमित रखा गया था। बसपा काडर बेस कार्यकर्ताओं की पार्टी रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्ष में लगातार काडर की अनदेखी की गई। कार्यकर्ताओं की इस नाराजगी को दूर करने के लिए मायावती काडर को फिर से शुरू कर सकती हैं और नए सिरे से पार्टी को खड़ा करने की कोशिश करेंगी। बहुजन समाज पार्टी के चुनाव में मात्र एक विधानसभा सीट तक सिमटने को लेकर राजनीति के बड़े पंडित भी काफी हैरान हैं। 403 विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी उतारने वाली बसपा को सिर्फ बलिया की रसड़ा सीट पर ही जीत मिली । बसपा विधायक दल के नेता रहे उमाशंकर सिंह ने रसड़ा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है।
पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा करने के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने बैठक में न केवल एक जीते विधायक बल्कि 402 हारे प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों को भी बुलाया । कारणों की समीक्षा करने के साथ ही वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को नए सिरे से खड़े करने को लेकर मायावती ने रविवार को बसपा प्रदेश मुख्यालय में बैठक बुलाई।

वीवी पीजी कॉलेज में जल संरक्षण विषय पर पोस्टर एवं महेंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया

शामली। वीवी पीजी कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय ईकाई के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन जल संरक्षण विषय पर पोस्टर एवं महेंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रविवार को शहर के वीवी पीजी कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डा. छवि व गिरीशनारायण यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर के प्रथम चरण में स्वयं सेवकों तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा जल संरक्षण विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नारे से लिखे पोस्टर बनाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
जिसमें विजेता ग्रुप के सदस्यों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। शिविर के दूसरे सत्र में महेंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रियंका प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय व मानवी तीसरे स्थान पर रही। इसके बाद बौद्धिक सत्र में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक हेमंत टेहरी ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल बैकिंग, एटीएम का प्रयोग, एटीएम का पासवर्ड बनाना और खाता धारकों को खातों से संबंधित जानकारियां दी। इस अवसर पर अरविन्द कुमार, मुकेश, दीपा, सागर आदि मौजूद रहे।