Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 86

नवरात्र में देवी की पूजा करने से होती है विशेष फल की प्राप्ति

बागपत। हिन्दू धर्म में चैत्र का महीना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस महीने में नवरात्र और रामनवमी सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार माने जाते है। प्रसिद्ध पहलवान एवं बॉडी बिल्डर सोमेंद्र उर्फ सोनू ने बताया कि चैत्र नवरात्रों में पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघण्टा, चौथे दिन मां कुष्मांडा , पाॅंचवे दिन मां स्कंदमाता, छठे दिन मां कात्यायिनी, सातवें दिन मां कालरात्रि, आठवें दिन मां महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन अष्टमी भी मनाई जाती है। नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मां दुर्गा अवतरित हुयी थी और उनके कहने पर भगवान ब्रहमा जी ने सृष्टि की रचना आरम्भ की।
इसी कारण यह दिन हिन्दू कलैंण्डर में साल का पहला दिन माना जाता है। नववर्ष के इस पहले दिन हिन्दू लोग व्रत रखते है,सामर्थ्य के अनुसार दान-दक्षिणा करते है,पूजा-पाठ करते है और जरूरतमंदों की सहायता करते है और यह सिलसिला नौ दिनों तक चलता रहता है। बताया कि यही हमारी भारतीय संस्कृति की बड़ी विशेषता है। बताया कि नवरात्रों में मां दुर्गा पृथ्वी पर स्वयं उपस्थित रहती है। चैत्र नवरात्र के नौवें दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इस दिन को रामनवमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है।

अजीतनाथ भगवान के निर्वाण दिवस पर हुई पूजा-अर्चना

बागपत। नगर के जैन मौहल्ला स्थित श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में श्री 1008 अजीतनाथ भगवान के निर्वाण दिवस पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया और विशेष पूजा-अर्चना की गई। सर्व प्रथम सुबह साढ़े पांच बजे भगवान श्री 1008 श्री अजीतनाथ भगवान का शुद्ध जल से अभिषेक किया गया। उसके बाद भगवान शांतिनाथ और भगवान नेमिनाथ भगवान की वादियों पर विराजमान चौबीस तीर्थंकर भगवानो की प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया। उसके उपरांत मयंक जैन के निर्देशन में देव शास्त्र गुरु, श्री अजीतनाथ भगवान और चौबीस भगवान की पूजा करके भगवान अजीतनाथ के सम्मुख निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष पंकज जैन, पीयूष जैन, मुन्ना जैन, अतुल जैन, विनीत जैन, सुनील जैन, बिजेंद्र जैन, संजीव जैन, चुन्नू जैन, ऋषभ जैन, तन्नू जैन, यश जैन, निशु जैन आदि बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।

विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस मनाया

जानसठ: आज भारतीय जनता पार्टी के गौरवान्वित करने वाले 42 वें स्थापना दिवस पर खतौली विधान सभा के जानसठ मंडल में डाक बंगले पर पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने किया और बैठक का संचालन एलडीबी चेयरमैन बृजेश रस्तोगी ने किया।
इस उपलक्ष पर जानसठ मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, रजनीश सैनी सभासद, विकास गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष, महेश चंद्र शर्मा, डॉक्टर विजेंद्र कुमार संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ मंडल जानसठ, गौरव गर्ग, राजू बाल्मीकि, संजय बैरागी, सेवा सैनी, पवन कुमार, रामनिवास प्रजापति, सुभाष उपाध्याय, गौरव बाल्मीकि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति को समझाते हुए उस पर चलने का आवाहन किया और बताया कि 2 सांसदों वाली भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी और विश्वसनीय पार्टी ने लोक कल्याणकारी सरकारी योजनाओं में सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के दर्शन को दर्शाया। साथ में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना।

भगवती विशाल जागरण का विधायक ने किया शुभारंभ

मुबारिजपुर । विकासखंड गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव सिरसा कला मैं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य मे सोमवार रात को मां भगवती देवी का विशाल जागरण का सुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने किया। पूजा अर्चना के बाद मां भगवती देवी जागरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। भजनों पर सभी भक्तों ने नृत्य किया। सुन्दर-सुन्दर झांकियां निकाली गई। शेरा वालिये मां जोता वालिये व प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी आदि भजनों पर भक्त झूम उठे। दुर्गा मां शेरा वाली आदि जयकारों से पांडाल गूंज उठा। इस अवसर पर हसनपुर मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, ग्राम प्रधान प्रवीन कुमार, सोनू रावत, शिवम त्यागी, बंटी गिरि, राजकुमार गौतम, बब्लू श्रीवास्तव, वरूण गिरि, कैलाश सिंह, महेश चन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

सुभारती द्वारा किया “अपना परिचय कैसे प्रस्तुत करें” पर एक कार्यशाला का आयोजन

मेरठ: सुभारती राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र विभाग द्वारा “हाउ टू इंट्रोड्यूस योरसेल्फ”( अपना परिचय कैसे प्रस्तुत करें) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो.डा.नीरज कर्ण सिंह के उद्घाटन भाषण से हुई।
सुभारती राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विभाग के प्रमुख डा.मनोज कुमार त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया और भविष्य में इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए छात्रों प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डा.रफत खानम, एसोसिएट प्रोफेसर, कला और सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा किया गया। कार्यशाला का आयोजन छात्रों में बोलने के कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों को अपना परिचय देने के बारे में एक वीडियो दिखाकर की गई।
छात्रों को वीडियो दिखाने के बाद,डा.रफत खानम द्वारा अपना परिचय देने की पेचीदगियों के बारे में विस्तृत विवरण दिया गया। अपने व्याख्यान में उन्होंने कहा, व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए अच्छा बोलने का कौशल बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को अपने आप में बुनियादी रोजगार कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान अंग्रेजी हमारी कमजोरी नहीं होनी चाहिए। छात्रों को अपना नाम, स्थान, शैक्षिक योग्यता, उनकी उपलब्धियां: शिक्षा और खेल, लक्ष्य – लघु और दीर्घकालिक, ताकत और कमजोरियां शामिल करनी चाहिए। छात्रों को उनके परिचय में सम्मान, पुरस्कार, मान्यता और समय-समय पर अपना परिचय अपडेट करने के लिए शामिल करने के लिए निर्देशित किया। अंत में उन्हें अपना परिचय विस्तार से प्रस्तुत करने का कार्य दिया गया।व्याख्यान के बाद, छात्रों द्वारा प्रश्नावली सत्र का स्वागत किया गया और छात्रों ने कार्यशाला के दौरान उन्हें दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने स्वयं के परिचय का अभ्यास किया। ताशी डेम (बीए द्वितीय वर्ष) ने अपना परिचय प्रस्तुत किया और दिशानिर्देशों का पालन किया। साथ ही इस तरह के लर्निंग और इंटरेक्टिव सेशन के आयोजन के लिए विभाग का धन्यवाद किया। बीए द्वितीय वर्ष की एक अन्य छात्रा, जूही दीक्षित ने भी प्रस्तुति में भाग लिया और कार्यक्रम से मिली सीख के बारे में अपने विचार साझा किए। छात्रों द्वारा परिचय सत्र के बारे में उनकी शंकाओं के संबंध में प्रश्न भी पूछे गए। देवांशु सिंह और दीपांशु यादव, बी.ए.प्रथम वर्ष ने औपचारिक और अनौपचारिक परिचय के बीच अंतर के बारे में पूछा। डा.दुर्वेश कुमार, सहायक प्रोफेसर, सुभारती राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र विभाग ने छात्रों को अपने पेशेवर जीवन में कार्यशाला दिशानिर्देशों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।अंत में श्रुति नागर, सहायक प्रोफेसर, सुभारती राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र विभाग ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया। छात्रों के वांछित लक्ष्य, जोश और ऊर्जा के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ।

दिव्यांग खिलाड़ी का ककौर कला गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

छपरौली: राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 भुवनेश्वर में छटा रैंक प्राप्त कर अपने गांव ककौर कला पहुंचे दिव्यांग खिलाड़ी का गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत।
उड़ीसा भुवनेश्वर में 28 मार्च से 31 मार्च तक चली बीसवीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में क्षेत्र के गांव ककौर कला के रहने वाले दिव्यांग खिलाड़ी दिनेश सरोहा सुपुत्र ओमबीर सिंह ने एफ-44 पैरा स्पोटर्स कैटिगरी डिस्कस थ्रो में छटा स्थान प्राप्त कर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया हैं।
दिनेश सरोहा का गाँव पहुँचने पर गांव व क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने जोरदार स्वागत किया और दिनेश के सम्मान में एक उत्साहवर्धन सभा भी आयोजित की गयी।
दिव्यांग खिलाड़ी दिनेश सरोहा ने मास्टर राकेश सरोहा व समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय के दिशा-निर्देशों पर मात्र एक महीने में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खेलने वाला पहला खिलाड़ी हैं। 9 मार्च 2022 को खेल की दुनिया में पहला कदम रखने वाले दिव्यांग दिनेश सरोहा ने उत्तर-प्रदेश पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में रजत पदक जीता और 30 अप्रैल को राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में छटा स्थान प्राप्त किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए आँखें के डायरेक्टर समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा कि वह जनपद में हजारों पैरा खिलाड़ीयों को तैयार करना चाहते है। दिव्यांगों को आत्म सम्मान के साथ जीने का हक है। मा.रणबीर सरोहा ने कहा कि वह इस पवित्र कार्य में पूर्ण समर्पित होकर सहयोग करेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सचिन सरोहा, राजीव पण्डित व मा. बलवान सिंह ने दिनेश सरोहा को आशीर्वाद देते हुए दिव्यांग खिलाड़ीयों का उत्साह वर्धन के लिए सामाजिक संस्था आँखें का आभार प्रकट किया।
सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रधान भोपाल सिंह व संचालन प्रधानाचार्य सुनील कुमार कुमार आर्य ने किया।
इस अवसर पर मा.रणवीर सिंह, राजीव पंडित, आँखें के डायरेक्टर समाज सेवी आर.आर.डी.उपाध्याय, मा.राकेश सरोहा, मा.बलवान सिंह, प्रधान भोपाल सिंह, सचिन मुखिया, सुमित शर्मा, मोहन, उदयवीर सिंह, प्रधानाचार्य सुनील कुमार आर्य, प्रदीप, ओमबीर सिंह, देवेन्द्र, विकास, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

मैया के जयकारों से गूंजा अवंतिका देवी का मंदिर

मुबारिजपुर। चैत्र नवरात्र एवं विक्रम संवत् का आरंभ 2 अप्रैल दिन शनिवार से हुआ जिसका समापन 11 अप्रैल दिन सोमवार को होगा। नवरात्र के दूसरे दिन विधिवत रूप से ब्लॉक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव व कस्बों मे दुर्गा देवी का दूसरा स्वरूप मां ब्रह्माचारिणी की की घर-घर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई, मंदिरों व घरों मे सजाये गए मां के दरबार। आपको बता दे कि ब्रह्मा का अर्थ है तपस्या, चारिणी यानी आचरण करने वाली अर्थात तप का आचरण करने वाली मां ब्रह्माचारिणी देवी की कृपा और भक्ति को प्राप्त करता है। मां भक्त को आशीर्वाद देती है। मां ब्रह्माचारिणी की पूजा करने से व्यक्ति अपने कार्य मे सदैव विजय प्राप्त करता है। उधर मुबारिजपुर गंगा घाट के सामने बुलंदशहर जनपद की सीमा मे अवंतिका देवी मंदिर में सेकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्माचारिणी की विधिवत पूजा की।
अवंतिका देवी मंदिर में रविवार को सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। प्रातः 4 बजे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवी के दर्शन किए। तत्पश्चात मैया का श्रृंगार एवं पूजा अर्चना की गई। मंदिर की साफ-सफाई एवं सजावट का कार्य एक दिन पहले ही पूर्ण कर दिया गया था। वही मंदिर के निकट का बाजार पूजन सामग्रियों से भर गया,जहां बड़ी संख्या में महिलाएं एवं अन्य भक्तों ने पूजन सामग्री की खरीदारी करते दिखाई दिए। मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन माता ब्रह्माचारिणी की विशेष पूजा की गई तथा शाम 7:00 बजे माता की आरती की गई।

डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में धूमधाम से मना स्थापना दिवस

बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में स्थापना दिवस के मौके पर हुई नाम चर्चा में शामिल श्रद्धालु

बागपत। डेरा सच्चा सौदा आश्रम का 74 वां स्थापना दिवस एवं 15 वां रूहानी जाम ए इन्सां बरनावा में धूमधाम से मनाया गया। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से लाखों की तादात मे श्रद्धालु ने भंडारे की नाम चर्चा में भाग लिया। नाम चर्चा का संचालन 45 मेंबर रामकुमार इन्सान ने किया गया। कविराज जसविंदर, कंवरपाल, सन्नी, संदीप, राजेंद्र, महेश, मास्टर रामफल व ओमबीर आदि ने भजन वाणी की सेवा कर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाही स्टेज को एवं समस्त आश्रम को गुरुजी के आकर्षक स्वरूपों से भव्य रूप से सजाया गया था।
नाम चर्चा में बडी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से गुरुजी के रिकार्डिंग वचन भी साध-संगत को सुनवाए गए। गुरुजी ने सर्वप्रथम साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा आश्रम की स्थापना दिवस एवं रूहानी जाम ए इन्सां की मुबारकबाद दी।गुरुजी ने फरमाया कि बेपरवाह साई जी ने और परमपिता से शाह सतनाम सिंह महाराज ने जो इंसानियत की सेवा के लिए यह सर्वधर्म संगम आश्रम बनाया है, यह बेमिसाल है। नाम चर्चा में पूज्य गुरु जी द्वारा लिखा 9वां पत्र भी साध संगत को पढ़कर सुनाया गया। आश्रम द्वारा 58 निर्धन जरुरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन भी वितरित किया गया। विभिन्न ब्लॉक द्वारा ज़रूरतमंद गरीब परिवारों को दिए गए मकानों की चाबी भी सोंपी गई।
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 45 मेंबर जिम्मेदार भाई बहनों ने भंडारे की व्यवस्था में सहयोग दिया। राज्य मंत्री के.पी मालिक व बड़ौत के चेयरमैन अमित राणा ने गुरु जी का धन्यवाद दिया, जिन्होंने हमारे क्षेत्र में आश्रम की स्थापना कर सभी धर्मो के लिए भाईचारे व एकता का संदेश दिया।

चोरी के आरोपियों को तलाश रही पुलिस, नहीं मिली सफलता

मुबारिजपुर। थाना आदमपुर की पुलिस चौकी कस्बा ढवारसी में बंद घर को दिनदहाड़े निशाना बनाकर चोरो ने सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब एक लाख रूपये से ज्यादा का सामान चोरी कर फरार हो गए थे। अभी इस मामले मे पुलिस को फरार चल रहे चोरों को पकड़ने में सफलता हसिल नही हुई है। पीड़ित ने प्रशानिक अधिकारियों से शिकायत की बात कही हैं। थाना आदमपुर के कस्बा ढवारसी में अफसर अली पुत्र जहीर अहमद का मकान है। अफसर अली बीते 7 मार्च को घर से किसी कार्य को अमरोहा गए थे। उनकी पत्नी आयशा बच्चों के संग नजदीक स्थित रिश्तेदारी में गई थीं। शाम के वक्त अफसर घर लौटे तो कमरे में रखी सेफ से एक जोड़ी कुंडल, 3 जोड़ी दुरिया, 3 सोने की अंगूठी तथा 45 हजार रुपए गायब थे। सारे घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। माना जा रहा है कि मकान के मुख्य गेट को खोलकर चोर बैठक से होते हुए कमरे में दाखिल हुए। चोरी हुए सामान की कीमत करीब एक लाख से अधिक की बताई जा रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत है जिसके उपरांत चोरों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर अग्रिम कार्रवाही की जाएगी।

नववर्ष के अवसर पर स्वयंसेवकों ने किया शास्त्री नगर में पथ संचलन

मेरठ : भारतीय नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शास्त्रीनगर (नगर) के स्वयंसेवकों ने सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर से शुरू करके बी-ब्लॉक, ई-ब्लॉक, एफ-ब्लॉक आदि क्षेत्रों में पथ संचलन किया।
संचलन में मुख्य रूप से पुनीत रस्तोगी, ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेंद्र तोमर, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, सौजन्य, जगमाल उपाध्याय ,सुशील गर्ग, संदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

यूरोप की अग्रणी मेडिकवर फर्टिलिटी अब बिजनौर में देगी अपनी सुविधाएँ

निःसंतान दंपतियों को मिलेगा संतान-सुख पाने का अवसर
बिजनौर: यूरोप की अग्रणी फ़र्टिलिटी चेन मेडिकवर फ़र्टिलिटी अब बिजनौर में भी निःसंतान दंपतियों के लिए अपनी सेवाएँ देने जा रही है। मेडिकवर फर्टिलिटी भारत सहित 13 देशों में उपस्थित है। बिजनौर में, मेडिकवर फर्टिलिटी, गायत्री नर्सिंग होम के साथ मिलकर कार्य करेगा जिस से न केवल बिजनौर बल्कि आसपास के स्थानों में भी निःसंतान दंपतियों को अत्याधुनिक उपचार का लाभ होगा।
मेडिकवर फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन मनमोहन शर्मा (प्रबंध निदेशक- मेडिकवर फर्टिलिटी), डा.लवी संधु (आईवीएफ विशेषज्ञ – मेडिकवर फर्टिलिटी), डा.निखिल सिंह (प्रबंध निदेशक- गायत्री नर्सिंग होम) और डा.सोनल सिंह (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ- गायत्री नर्सिंग होम) की उपस्थिति में, गायत्री नर्सिंग होम, सिविल लाइन्स, बिजनौर में किया गया।
गायत्री नर्सिंग होम बिजनौर का प्रमुख अस्पताल है। क्लिनिक बिजनौर में ही पुरुषों और महिलाओं के लिए सभी परामर्श और परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा। बिजनौर में संतान के इच्छुक माता-पिताओं की दिल्ली में भी मेडिकवर की विश्व स्तरीय तकनीक, उच्च प्रशिक्षित डॉक्टर और आईवीएफ प्रयोगशालाओं तक पहुंच होगी। मेडिकवर फर्टिलिटी भारत में पहले से ही दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर में उपस्थित हैं।
मनमोहन शर्मा (प्रबंध निदेशक, मेडिकवर फर्टिलिटी) ने कहा कि भारत में 6 में से 1 दम्पति अपनी प्रजनन आयु में प्रजनन समस्याओं का सामना कर रहे हैं और यदि वे समय पर विशेषज्ञों से संपर्क करते हैं, तो उनके लिए गर्भधारण करना बहुत आसान है। मेडिकवर इस क्षेत्र में प्रजनन क्षमता के बारे में पूरे भारत में जागरूकता लाने पर काम कर रहा है जिस से की विश्वस्तरीय इलाज एवं सुविधाएँ केवल बड़े शहरों तक ही सीमित न रहें। जागरूकता लाने के लिए मेडिकवर विभिन्न इलाक़ों में समय समय पर निशुल्क परामर्श और जाँच के कैम्प भी आयोजित करेगा।
डा.लवी सिंधु (आईवीएफ विशेषज्ञ – मेडिकवर फर्टिलिटी), ने भी निसंतान दंपतियों को अनुकूलित उन्नत प्रजनन उपचार का विकल्प देने के अपने दृष्टिकोण का उल्लेख किया। इसके अलावा, मरीजों को ब्याज मुक्त किश्तों में इलाज के खर्च का भुगतान करने का विकल्प भी मिल सकता है। 26 वर्षों से मेडिकवर फर्टिलिटी दंपतियों को संतान-सुख प्रदान करने में सक्षम रही है।
मेडिकवर फर्टिलिटी के अत्यधिक कुशल और अनुभवी विशेषज्ञों के साथ फर्टिलिटी परामर्श के लिए वेबसाइट https://www.medicoverfertility.in पर जाएं। मेडिकवर फर्टिलिटी अपनी उच्च सफ़तला दर एवं पारदर्शिता के लिए जाना जाता है और इसी कारण से दुनिया भर में हर 3 घंटे में एक मेडिकवर शिशु का जन्म होता है।

हिंदू नववर्ष पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हवन का आयोजन

शामली। हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में शहर के ठाकुर द्वारा मंदिर स्थित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला कार्यलय पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा हवन का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने आहुति प्रदान कर ईश्वर से विश्व शांति की प्रार्थना की।
शनिवार को शहर के मंदिर ठाकुर द्वारा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आहुति प्रदान की, जिसके बाद आरती भी की और प्रसाद वितरित किया गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से विश्व शांति की प्रार्थना की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सम्पर्क किया और लोगों से अपने घरों में द्वीप जलाने की अपील की। परिवार के साथ रामायण का पाठ करने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अक्षय मलिक, आशीष, दीपक वर्मा, अर्जुन गौतम, प्रमुख विपिन, विशाल भारती, रितिक, मुकेश सैनी, रोहित, सोनू, मोहित आदि उपस्थित रहे।

शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

शामली। शहर में लगने वाले जाम से नागरिकों को मुक्ति दिलाए जाने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीएम सदर बृजेश कुमार सिंह ने नगर पालिका की टीम को साथ लेकर शहर के फव्वारा चौक से लेकर दिल्ली रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के माध्यम से ध्वस्त कराया गया।
शहर के मुख्य चैराहों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से आये दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को जिला प्रशासन के आदेश पर शहर में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। एसडीएम सदर बृजेश कुमार सिंह ने ईओ नगर पालिका सुरेन्द्र यादव व नगर पालिका कर्मचारियों को साथ लेकर शहर के फव्वारा चैक से अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू दिया।
इस दौरान उन्होने दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की। शहर के लाल सिंह मार्किट के बाहर से एक किरयाना की दुकान के बाहर नाली पर बनाई गई पेड़ी को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया। इसके बाद टीम शहर के दिल्ली रोड स्थित बस स्टेंड पर पहुंचे, जहां दुकानदारों द्वारा भारी मात्रा में अतिक्रमण किया गया था। एसडीएम ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी, जिसके बाद टीम ने बराबर में एक टायर की दुकान से टायर जब्त किये और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। इसके बाद टीम तेमुरशाह पहुंची, जहां कई दुकानों के बाहर से अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया। बाद में टीम ने वापस फव्वारा चैक पर पहुंचकर अभियान को समाप्त किया। नगर पालिका द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

सड़क में बने गडढों के कारण वृद्ध दंपत्ति की गयी जान 

  • शहर के दिल्ली रोड पर ट्रक से कुचलकर वृद्ध दंपत्ति की मौत को लेकर सेकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। जिस कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। दिल्ली रोड पर लगे जाम का प्रभाव शहर की अन्य मुख्य सड़कों पर भी देखने को मिला।

शामली। शहर के दिल्ली रोड स्थित सड़क में बने गडढे शनिवार को जानलेवा साबित हुये। गडढों के कारण वृद्ध की मोपेट फिसल गई, जिस कारण पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक से कुचले जाने पर वृद्ध बसपा नेता व पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को भी कब्जे में लिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी 55 वर्षीय बसपा नेता वीर सिंह पुत्र हुकुमचंद अपनी पत्नी सृमिष्ठा के साथ शामली से रिश्तेदारी से होकर वापस अपनी मोपेट पर सवार होकर गांव जा रहा था। जैसे ही दोनों दिल्ली रोड स्थित शमशान घाट वाली गली के पाास पहुंचे तो तभी सड़क में बने गडढों के कारण वृद्ध मोपेट से संतुलन खो बैठा और पत्नी सहित सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे भारत गैंस एजेंसी के ट्रक ने दोनों को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे पत्नी सृमिष्ठा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बसपा नेता वृद्ध को जिला अस्पताल में ले जाया गया। तो उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और मौके पर लगी भारी भीड़ कोहटाते हुए वृद्धा के शव को कब्जे में ले लिया।

भारत गैंस एजेंसी का ट्रक
वृद्ध दंपत्ति के रोते हुए परिजन

सूचना पाकर वृद्ध दंपत्ति के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिनके द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर शोर शराबा किया गया, लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर शांत कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर छोड़े गए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक चालक की पहचान कर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने बसपा नेता के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रामपाल यादव रालोद छोड़ भाजपा में हुए शामिल

बागपत में सांसद डा. सत्यपाल सिंह के सम्मुख भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते रामपाल यादव

बागपत। रालोद के पूर्व प्रदेश महासचिव रामपाल यादव रालोद को बाय-बाय कहकर अपने साथियों संग भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने नगर के वात्सायन पैलेस में बागपत के भाजपा सांसद डा.सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। रामपाल यादव ने कांग्रेस पार्टी से अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत की। वह कांग्रेस के जिला महामंत्री रहे। उसके बाद वह सपा में शामिल हो गये और उन्होंने सपा में जिलाध्यक्ष की बागडोर संभाली। तत्पश्चात उन्होंने सपा छोड़कर रालोद का दामन थाम लिया और वह रालोद में कई पदों पर रहे।
वर्तमान में वह रालोद के निवर्तमान प्रदेश महासचिव थे। अब वह रालोद की नीतियों से क्षुब्ध होकर अपने साथियों संग भाजपा में शामिल हो गये । उनके साथ सुभाष यादव एडवोकेट, विजय सिंह यादव, देवेंद्र यादव, ब्रहम सिंह यादव, सुनील कुमार यादव, मिन्टू शर्मा, इकबाल अहमद, हाजी रसीद अंसारी, असफाक अहमद, अंसार अली, पश्चिमाचल टैक्स टाइल्स कोआपरेटिव फ़ेडरेशन के चेयरमैन अख्तर अली, युसुफ अंसारी, मुन्ना खां, कयूम अंसारी, राजेश यादव, पूर्व प्रधान सिंघावली अहीर कर्ण सिंह, नेताजी सुभाष स्मारक इंटर कॉलिज बुढ़सैनी के प्रबंधक कालूराम यादव, बुढ़सैनी प्रधान अजय यादव व अशोक यादव ने भी भाजपा ज्वाइन की। इस मौके पर राज्य मंत्री केपी मलिक, शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह गुर्जर आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।

04 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी जनपद श्रावस्ती से करेंगे स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

  • सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होगा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण-बीएसए

मेरठ: बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 04 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री योगी स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ जनपद श्रावस्ती से करेंगे जिसका सजीव प्रसारण सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद मेरठ के भी 1072 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों व 14 ब्लाॅक रिसोर्स सेन्टर में भी सजीव प्रसारण की व्यवस्था करायी जा रही है। उन्होने बताया कि जनपद का मुख्य कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर, ब्लाॅक माछरा तहसील मवाना में होगा।

सस्ती, सुलभ एवं हानिरहित है आयुर्वेदिक चिकित्सा: डा.एस.के.तंवर

आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय में आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डा.एस.के.तंवर (डीएमएस) ने बताया है कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय आईआईएमटी के द्वारा प्रतिमाह निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के रोगी भी लाभ उठा रहे हैं। कई रोगी ऐसे आए जिनको ब्लड प्रेशर कई माह से बढ़ा हुआ था लेकिन उन्हें मालूम ही नही था। जाँच करान परे मालूम हुआ तब उपचार प्रारम्भ हुआ। डा.राकेश पवार (प्राचार्य) ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा सस्ती, सुलभ एवं हानिरहित है। पंचकर्म के द्वारा पुराने से पुराने एवं कष्टसाध्य रोग भी समूल नष्ट हो जाते हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है यहां पर वमन, विरेचन स्नेहन, स्वेदन, नस्य, वस्ति, षिरोधारा अभयंग आदि के द्वारा रोगी का उपचार किया जाता है। जोड़ों में दर्द डिस्क स्लिप, लकवा, पैरालायसिस, ब्लड सुगर, बी.पी., सिर दर्द, त्वचा के रोग बाल रोग एवं वृद्धावस्था जन्य रोग, पेट व छाती के रोग, मानसिक रोग आदि रोगो का उपचार योग्य एवं अनुभवी चिकित्सको की टीम के द्वारा किया जा रहा है। शिविर में डा.ऋतु, डा.अंजली, डा.नेहा, डा.गुंजन, डा.सचिन, डा.परिक्षित, डा.कुलसूम, डा.शिम्मी, डा.भूमिका, डा.संदीप, डा.गुलफाम, डा. शाजिया खान, डा.सुमन, डा.विकास, डा.डिम्पल, डा.अनुपमा व अंजू, आत्माराम, दयाप्रकाष, गोपाल दत्त आदि उपस्थित रहे।

समाजसेवी अजीत प्रधान को दी श्रद्धांजलि

बिनौली: माखर गांव में शुक्रवार को समाजसेवी व राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित अजीत प्रधान की स्मृति में हुई श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के गणमान्य लोगों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान हुए स्वस्ति यज्ञ में छपरौली विधायक डा.अजय कुमार, पूर्व दर्जा मंत्री डा.कुलदीप उज्ज्वल, रालोद राष्ट्रीय सचिव सुखबीर गठीना, धीरज उज्ज्वल, राजू तोमर, डा.अनिल आर्य, उपेंद्र प्रधान, आदित्य सोलंकी, गगन धामा, अरुण त्यागी, अखिलेश प्रधान, विनोद तोमर, एसआई ओमवीर सिंह आदि ने आहुति देकर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा मे वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व सामाजिक कार्यों के बारे में बताया तथा उनसे जुड़े संस्मरण साझा भी किए।

वैदिक यज्ञ कर किया शिक्षण सत्र का शुभारंभ

बिनौली। ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वैदिक यज्ञ कर नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ हुआ। स्कूल के बच्चों ने यज्ञ में आहुति देकर नए सत्र में मन से पढ़ाई करने का संकल्प लिया।
यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य उमेश कौशिक ने मंत्रोचारण के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया ओर छात्र छात्राओं के उज्ववल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने कहा कि छात्र जीवन में किसी भी विषय को जितनी दक्षता और तीव्रता से ग्रहण किया जा सकता है, उतनी किसी भी अवस्था में ग्रहण नहीं किया जा सकता है। मनोयोग से विद्या ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राएं ही सफलता को प्राप्त करते है। उन्होंने नए शिक्षण सत्र के शुभारंभ पर सभी छात्र छात्राओं को मन लगाकर महनत के साथ पढ़ाई करने का आवाहन किया। इस अवसर पर संस्था सचिव डा.रवि पंवार, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, प्राचार्य डा.राजीव गुप्ता, डा.शबाना, उपप्रधानाचार्य नसीम खान, अमरीश, अश्वनी, मग्नपाल, सचिन, मनीषा पंवार, नीतू राणा, रीतू गहलोत आदि उपस्थित रहे।

महबूब को बनाया खेलों इंडिया का शूटिंग कोच

बिनौली। जौहड़ी में स्थित खेलों इंडिया के निशानेबाजी प्रशिक्षण केंद्र पर जौहड़ी निवासी महबूब खान को कोच बनाया गया है। रेंज पर खेलों इंडिया शूटिंग के नवनियुक्त कोच महबूब का स्वागत किया गया।
संस्थापक डा.राजपाल सिंह ने बताया कि राईफल एशोसिएशन जौहड़ी की बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज को 1 जनवरी 2021 को ओलंपिक मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा चलाई गई खेलों इंडिया निशानेबाजी का प्रशिक्षण केंद्र बनाया था। उस वक्त यहां पर अमोल प्रताप सिंह को कोच पद पर नियुक्त किया था। उन्होंने बताया कि खेलों इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ सारस्वत के आदेश पर अमोल के स्थान पर महबूब खान को कोच पद पर नियुक्त किया है। खेलों इंडिया की ओर उन्हें उसकी कोच नियुक्ति आदेश पत्र भी प्राप्त हुआ। उन्होंने शुक्रवार को शूटरों के साथ खेलों इंडिया के नवनियुक्त कोच महबूब को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए स्वागत किया। बता दे महबूब खान ने राईफल एसोशिएशन जौहड़ी की घास फूंस की रेंज से शूटिंग की शुरुआत की थी। वे स्पोर्ट्स ऑफ ऑथोरिटी गोवा में 4 वर्ष,श्री फोर्ट स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स दिल्ली में 3 वर्ष व राज रीफ सेंटर दिल्ली में भी कोच रहे। महबूब के खेलों इंडिया कोच बनने पर प्रधान सोहनपाल सिंह, सांई कोच नीतू श्योरान,विवेक आत्रेय, फारुख अली, आशु तोमर, ईशा, तोमर, डोली जाटव, तनु आदि ने खुशी जताई है।