Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 84

सेंट मैरी के कार्मेल केजी के प्रांगण में नर्सरी के बच्चों के लिए विद्यारंभ समारोह आयोजित

नजीबाबाद। सेंट मैरीस स्कूल नजीबाबाद के कार्मेल केजी के प्रांगण में नर्सरी के बच्चों के लिए विद्यारंभ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्मेल केजी की शिक्षिका प्राची एवं बलविंदर कौर ने किया।
विद्यालय के प्रबंधक फादर जिंटो एवं प्रधानाचार्य सिस्टर लिसी ने सभी अभिभावकों मुख्य अतिथि फादर फांसिस तथा आशीर्वाद देने आए सभी फादर्स का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक फादर जिंटो एवं प्रधानाचार्य सिस्टर लिसी तथा आशीर्वाद देने आए फादर्स एवं अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्मेल केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ईश वंदना की सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को मनमोहक बनाया। समारोह के मुख्य अतिथि फादर फांसिस ने बताया कि सभी माता-पिता अपने बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान कर अपने घर में उसी के अनुरूप वातावरण तैयार करें तथा बच्चों को शिक्षित करने में अध्यापकों एवं स्कूल प्रबंधक के साथ पूर्ण रूप से सहयोग करें। कार्यक्रम में आशीर्वाद देने आए सभी फादर्स ने बच्चों को शुभ आशीष देते हुए उनसे अक्षतों (चावलों )पर प्रथम वर्ण लिखवा कर उन्हें उपहार दिया। कार्यक्रम के अंत में कार्मेल केजी के प्रधानाचार्य सिस्टर रोज जस्टिन ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का धन्यवाद देते हुए 12 अप्रैल 2022 से नर्सरी की कक्षाएं प्रारंभ करने की उद्घोषणा की

ज्योतिबा फुले ने जलाई थी शिक्षा और समाज के उत्थान की ज्योति

  • समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने और शिक्षा की ज्योति जगाने का लिया आज सभी ने संकल्प

मेरठ: महात्मा ज्योतिबा फूले सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वधान में सोमवार को मलियाना होली चौक पर महात्मा ज्योतिबा फूले का 195वां जन्मोत्सव मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मलखान सैनी ने की और संचालन सुमित सैनी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले भारत माता एवं डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की। मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज सुधार में महात्मा ज्योतिबा फुले का बड़ा योगदान है। जिसको पूरा समाज कभी भुला नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करते हुए शिक्षा के पथ पर चलकर समाज को एकत्रित कर आगे बढ़ने का समाज के सभी लोगों की जिम्मेदारी होती है,तब कहीं जाकर समाज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेगा। आज सभी वर्ग की बेटियां शिक्षित होकर सभी क्षेत्र में आगे बढ़ कर युवाओं के बराबर कार्य कर रही हैं,
इसलिए आज सैनी समाज को भी अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाकर और एकजुट होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्य निरंतर करते रहना होगा।
भाजपा नेता समय सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फूले माता सावित्रीबाई फुले ने देश के दबे कुचले सभी समाजों का उत्थान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने उस समय शिक्षा के मंदिर संचालित किए,जब कुछ लोगों द्वारा दलित-पिछड़े लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था। लेकिन ज्योतिबा राव फूले अपने मिशन पर डटे रहे और एक दिन वह आया कि अनादर करने वाले लोग भी उनके साथ खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को उनके मिशन को आगे बढ़ाएं रखना है। भाजपा नेता डा.चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने जातिवाद, छुआछूत व आडम्बर वाद के खिलाफ मुहिम शुरू की थी। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया उनके लिए विद्यालय खोले और स्वयं पढ़ाने का कार्य किया। महात्मा ज्योतिबा फुले के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी लोगों को उनके द्वारा दिए गए वचनों को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि आज देश में महात्मा ज्योतिबा राव फुले सावित्रीबाई फुले और डॉक्टर अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस अवसर पर कैलाश चन्द भारती, वीर सिंह सैनी पार्षद, संजय सैनी पार्षद, रेनू सैनी पार्षद, प्रेमचंद सैनी पूर्व पार्षद, पदम सिंह सैनी, इंद्रपाल सैनी, भोपाल सैनी, लख्मी चंद सैनी, गोपाल सैनी, मनोज सैनी, उमेदपाल सैनी, ईश्वर सैनी, नरेश सैनी, पंकज सैनी, संजय सैनी, सुनील सैनी, प्रमोद सैनी, अजय सैनी आदि सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे।

आयुर्विद्यारम्भ महोत्सव में विवेक काॅलेज के बी.ए.एम.एस नवागंतुक छात्र/छात्राओं की शिक्षा का हुआ शुभारम्भ

बिजनौर। विवेक काॅलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज एण्ड हाॅस्पिटल, बिजनौर की बी.ए.एम.एस प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं ने आयुर्विद्यारंभ महोत्सव में अपनी शिक्षा का शुभारम्भ किया। सोमवार को प्रथम दिन छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों तथा कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। सभी नव आगंतुक छात्र/छात्राओं को प्रबन्धक समिति द्वारा स्टैथोस्कोप उपहार स्वरूप वितरित किए गये।
इस अवसर पर दिल्ली से पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व आयुर्वेद परिषद के अध्यक्ष डा.सुरेन्द्र चौधरी ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज आयुर्वेद पद्धति को सारा विश्व अपना रहा है। भविष्य आयुर्वेद का है इसलिये आज छात्र/छात्राओं को इसका गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है। उन्होने आयुर्वेद में भविष्य की उज्जवल संभावनाओं की विस्तार पूर्वक व्याख्या की तथा नवांगतुक विद्यार्थीयों की जिज्ञासाओं को शांत किया।
महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थीयों को केवल मेडिकल की शिक्षा ही नही अपितु अन्य विधाओं में भी पारांगत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थीयों के सर्वागीण विकास के लिए प्रत्येक पल प्रतिबद्ध है।
15 दिवसीय आयुर्विद्यारंभ महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा.सुरेन्द्र चौधरी, काॅलेज के चैयरमेन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धमेन्द्र अग्रवाल, डा.राजीव चौधरी, प्राचार्य वैद्य संदीप अग्रवाल ने संयुक्त रुप से भगवान धन्वतंरी के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय चतुर्थ वर्ष की छात्राओं दिलाशा और नीधि के द्वारा धन्वंतरी वंदना का गायन किया।
कार्यक्रम का संचालन डा.संतोष गुप्ता, मेडिको नीतू व हिमानी ने किया। कार्यक्रम की आयोजन समिति डा.आधार, डा. देवाशीष, डा.आर.पी.सिहं, डा.राजीव लोचन दास, डा.राजीव की अहम भूमिका रही।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुर्वेद काॅलेज के मीडिया प्रभारी डा.शम्भु पटेल, डा.राजीव, डा.सुजीत कुमार स्वागत समिति डा.नृपेन्द्र, डा.प्रज्ञा, सुनीता, डा.नितिन का विशेष योगदान रहा।

मिशन शक्ति 4.0 के तहत अप्रैल से जून तक आयोजित होंगी विविध गतिविधियाँ

  • ब्लॉक स्तर पर स्वावलम्बन कैम्प आयोजित कर पहुंचाया जाएगा योजनाओं का लाभ
  • सीफार संस्था के सहयोग से राज्यस्तरीय व मंडलस्तरीय जागरूक मीडिया वर्कशॉप का होगा आयोजन

मेरठ।। महिला कल्याण विभाग ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत अप्रैल से जून माह तक पूरे प्रदेश में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। इस सम्बन्ध में निदेशक महिला कल्याण मनोज कुमार राय ने सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आयोजित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा के बारे में अवगत कराया है।
मनोज राय के मुताबिक मिशन शक्ति 4.0 में जन-जन तक पहुंच कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना मुख्य उदेश्य है।गतिविधियों में 13 से 21 अप्रैल के बीच जनपदों द्वारा ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय भव्य स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन कर मिशन शक्ति 4.0 की विधिवत शुरुआत की जायेगी व प्रत्येक 15 दिवसों के अंतर पर ऐसे कैम्प आयोजित किये जायेंगे। कैम्प के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों का चिन्हांकन करते हुए लाभ भी पहुंचाया जायेगा। कैम्पों के माध्यम से सरकारी योजनाओं के दायरे में आने वाले परिवारों, महिलाओं और बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्यवाही इन वन विंडो कैम्पस के माध्यम से पूरी की जायेगी। कैम्प में फार्म भरने से लेकर सत्यापित करने और स्वीकृत करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी को उपस्थित रहना होगा ताकि पात्र लोगों को वहीँ पर लाभ दिलाने की कार्यवाही पूरी की जा सके। कैम्प के आयोजन के बारे में समुदाय को अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यमों का बेहतर इस्तेमाल किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकें और योजनाओं का लाभ ले सकें। हर ग्राम सभा के प्रधान व बाल संरक्ष्ण समिति को भी सक्रिय किया जाएगा ताकि हर ग्रामीण को कैम्प के आयोजन की जानकारी हो सके।
मेगा इवेंट जागरूक मीडिया एडवोकेसी वर्कशॉप
मिशन शक्ति 4.0 के तहत 22 अप्रैल को मुख्यालय महिला कल्याण के तत्वावधान में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च सीफार संस्था के सहयोग से लखनऊ में मेगा इवेंट का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत राज्यस्तरीय जागरूक मीडिया एडवोकेसी वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में 26 अप्रैल से 30 जून के मध्य सभी मंडलों में सीफार संस्था के सहयोग से मंडल स्तरीय जागरूक मीडिया एडवोकेसी वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। इन वर्कशॉप के माध्यम से विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने पर मीडिया के साथ विचार विमर्श होगा।
अन्य प्रमुख गतिविधियाँ
एक मई को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम दिवस और तीन मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर एक से सात मई तक बाल विवाह व बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता व रेस्क्यू के लिए आपरेशन मुक्ति वृहद आयोजन किया जायेगा। 13 मई को प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर बच्चों और महिलाओं सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता व विचार.विमर्श हेतु प्रधान सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। 26 से 28 मई के बीच लिंगानुपात पर जागरूकता के लिए समस्त ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुड्डा.गुड्डी बोर्ड की स्थापना की जायेगी। दो जून को मेगा इवेंट हक़ की बात जिलाधिकारी के साथ का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भू्रण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न और दहेज़ हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझाव व सहायता के लिए दो घंटे का पारस्परिक संवाद आयोजित किया जाएगा। 30 जून को मेगा इवेंट अनंता का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रेरक महिलाओं और बालिकाओं की पहचान की जायेगी और सम्मान किया जाएगा।

धूमधाम से मनाया गया डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस

डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस पर हुई नाम चर्चा में भाग लेते श्रद्धालु

बागपत। डेरा सच्चा सौदा आश्रम के 74 वें स्थापना दिवस एवं 15 वें रूहानी जाम-ए-इंसान की वर्षगांठ मेरठ में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान बागपत एवं मेरठ से लाखों श्रद्धालुओं ने वर्षगांठ पर हुई नाम चर्चा व भंडारे में भाग लिया।
इस दौरान संत डा.गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान द्वारा चलाई गई मानवता सेवा कार्यों की मुहिम को गति प्रदान करते हुए सैकड़ों जरूरतमंद निर्धन लोगों को एक माह का राशन वितरित किया गया। नाम चर्चा स्थल को शाह सतनाम ग्रीन.एस के सेवादारों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों, रंगोली एवं लड़ियों के द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था। स्टेज पर लगी बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से गुरु के रिकॉर्डेड रूहानी वचन साध-संगत को सुनवाये गए, जिसमें उन्होंने फरमाया की अल्लाह-ईश्वर-राम-भगवान सब एक ही शक्ति के नाम है। उसको पाने के लिए धर्म जात छोड़ने की आवश्यकता नहीं है, न ही दान चंदा चढ़ावा चढ़ाने की आवश्यकता है। पूर्ण गुरु से भक्ति करने का तरीका गुरु मंत्र प्राप्त कर शुद्ध हृदय से उसका जाप करके उसको हर कोई पा सकता है। उन्होंने ने फरमाया कि संतों का प्रत्येक कार्य जन कल्याण के हित के लिए होता है। उनका मकसद दुनिया में आपसी प्रेम-भाईचारे की स्थापना कर समाज से बुराइयों को हटाना होता है। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को बनाने में उत्तर प्रदेश के पैंतालीस मेंबर भाई बहनों ने सहयोग प्रदान किया।

भारतीय जैन मिलन ने किया राजेश जैन भारती को सम्मानित

बागपत के बड़ौत के रहने वाले राजेश जैन भारती को सम्मानित करते हुए भारतीय जैन मिलन के पदाधिकारी

बागपत। कुण्डलपुर,दमोह मध्य प्रदेश में चल रहे भारतीय जैन के राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ौत के रहने वाले राजेश जैन भारती को भारतीय जैन मिलन के सर्वोच्च पुरस्कार वीर ऑफ द ईयर से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज व मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयंत मैल्लैया के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
भारतीय जैन मिलन में राजेश जैन भारती का एक लम्बे समय से समर्पण तथा तन-मन व धन तीनों तरह से सहयोग रहा है। भारती इस समय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर है। इससे पहले व भारतीय जैन मिलन फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष तथा क्षेत्र संख्या-5 के क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके है। राजेश जैन भारती ने इसके लिए भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन नरेंद्र जैन राजकमल तथा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन नरेश जैन देहरादून का आभार व्यक्त किया। भारती ने कहा कि यह पुरस्कार मुझे नही बल्कि मेरे सभी जैन मिलन परिवार बड़ौत के सभी सदस्यों को मिला है, उनके सहयोग के बिना यह सब सम्भव नही था। उन्होंने मिलन के सभी सदस्यों के भारतीय जैन मिलन के प्रति समर्पित तथा सहयोग करते रहने के लिए कहा।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में एल्यूमनाई मीट “समागम-2022” में झूमे छात्र-छात्राएं

  • जस्सी गिल के ‘एन्ना चाह्नी आ’ पर एल्युमिनाई ने मचाई धूम,देर रात तक थिरके युवा

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में शनिवार को एल्यूमनाई मीट “समागम-2022” में पूरा मेरठ झूमता नजर आया। हर साल की तरह इस साल भी स्टार नाइट में देर रात तक विद्यार्थियों और पुरातन छात्रों का जमावड़ा लगा रहा। वंस मोर के शोर और नाचते-थिरकते युवाओं की ऊर्जा ने स्टार नाइट में चार चांद लगा दिए। आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने हर साल की तरह इस साल भी एल्यूमनाई के लिए स्टार नाइट का शानदार आयोजन किया। अपनी पंजाबी बीट्स के तड़के पर युवाओं को थिरकने के लिए मजबूर करते हुए जस्सी गिल और बब्बन राय के रंगारंग कार्यक्रम ने समां बांध दिया। पुरातन छात्र -छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए और तालियों की करतल ध्वनि से कलाकारों की हौंसला अफजाई की। हरेक गाने के बाद वन्स मोर गूंजता रहे।
पुरातन छात्रों ने पुराने दिनों की स्मृतियां साझा करते हुए उन्हें आमंत्रित किए जाने पर आईआईएमटी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईआईएमटी के समूह के चेयरमेन और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता और प्रति कुलाधिपति डा.मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
पुरातन छात्रों को संबोधित करते हुए कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए निगाह लक्ष्य पर होनी चाहिए। मेरा पूरा जीवन कॉलेज को समर्पित रहा। आगे बढ़ने और कुछ बनने की सीख मुझे यहीं से मिली। आज मुझे गर्व है कि इस महाविद्यालय से निकले लोग पूरे विश्व की सेवा कर रहे हैं। मॉल रोड स्थित दो कमरों के संस्थान से चलकर आज आईआईएमटी समूह उत्तर भारत का जाना-पहचाना नाम है। आईआईएमटी समूह के विभिन्न कॉलेज को मिलाकर विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना गर्व की बात है।
आईआईएमटी आज यदि एक ब्रांड है तो उसमें छात्रों की भी महती भूमिका है। कॉलेज का विजन छात्रों के कठिन परिश्रम और ईमानदार प्रयासों पर निर्भर करता है। कोई भी कॉलेज इस प्रतिस्पद्र्धी दौर में टिका नहीं रह सकता, यदि उसके छात्र शिक्षकों के मार्गदर्शन को न स्वीकारें। पुरातन छात्र काॅलेज का प्रतिबिंब होते हैं, जिन्हें देखकर उस काॅलेज की गुणवत्ता और वास्तविकता का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए संस्कारवान होने की प्रेरणा दी। श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि जो सम्बन्ध एक बार बन जाता है उसे निरन्तर निभाना भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। आज जो पुरातन छात्र समूह यहां एकत्रित है, वह इसी को प्रतिबिम्बित करता है। सभी छात्रों ने श्री योगेश मोहनजी गुप्ता का करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त किया।
इसके उपरान्त कालेज के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें अलग-अलग तरह के मनमोहक नृत्य एवम् गीत प्रस्तुत किये गये। पुरातन छात्रों ने भी बढ-चढ़ कर मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का आनन्द लिया तथा अपने अपने विचारों का आदान प्रदान किया। सभी छात्र एक दूसरे से मिलकर खुश हुए और इस दिन को यादगार बताया।
शाम ढलते ही आईआईएमटी युनिवर्सिटी में जस्सी गिल और बब्बल राय ने स्टेज संभाल लिया और काफी देर से इंतजार कर रहे पुरातन छात्रों में फिर से जोश आ गया। जस्सी के गीतों का जादू युवाओं पर असर दिखाने लगा और कोई भी खुद को ठुमके लगाने से न रोक सका। सभी वन्स मोर, वन्स मोर करते नजर आए। देर रात तक चले सेलीब्रेशन ने शाम को यादगार बना दिया।
जश्न से निकलने वाले छात्रों ने इस दिन को यादगार बताया और विश्वविद्यालय की यादों में इस दिन को जोड़ने के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। अगले साल फिर आने के वादे के साथ पुरातन छात्रों के ग्रुप एक दूसरे से विदा हुए। कार्यक्रम समन्वयक डा.पूजा वशिष्ठ ने बताया कि दिल्ली-मुंबई के अलावा अमेरिका, सिंगापुर, मलेशिया और दुबई से भी एल्युमनाई मीट में शिरकत करने के लिए पुरातन छात्र यहां पहुंचे हैं।
संस्थान के चेयरमेन और कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता द्वारा पुरातन छात्रों को उपहार और भेंट देकर सम्मानित किया। कुलपति डा.दीपा शर्मा, कुलसचिव डा.वीपी राकेश, प्रति कुलपति डा.सतीश बंसल, प्रति कुलपति डा.एसपी पांडे और सभी विभागों के संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष के अलावा सभी शिक्षकों और हजारों की तादात में विद्यार्थियों ने रंगारंग जश्न की रात को सफल बनाने में सहयोग दिया।

सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ

  • संस्कार एवं राष्ट्रभक्ति की पाठशाला है सुभारती विश्वविद्यालय: मुख्य अतिथि, मंडलायुक्त मेरठ, सुरेन्द्र सिंह
  • देशभर के 205 विश्वविद्यालयों से 1200 से अधिक छात्र छात्राएं कर रहे है शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के.थपलियाल के साथ विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर जे.एस.सरन, पैरा ओलम्पियन दीपेन्द्र सिंह गिल एवं सुभारती विवि की खेल समिति के अध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा.संदीप कुमार ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के.थपलियाल ने मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को पौधा भेंट करके उनका स्वागत किया। इसके साथ ही सभी अतिथियां का स्वागत पौधा भेंट करके प्रकृति बचाओं संकल्प के साथ किया गया।
स्वागत भाषण को सम्बोधित करते हुए कुलपति डा.जी.के.थपलियाल ने सभी अतिथि सहित देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के लिये बड़ी उपलब्धि की बात है कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा सुभारती विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजक बनाया गया है। उन्होंने नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को भी धन्यवाद देते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेरठ की क्रान्तिधरा हमेशा से देश के लिये गौरव का केन्द्र रही है। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती और जिस प्रकार चंद्रो व प्रकाशो दादी ने अपनी शूटिंग प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है, इसी प्रकार सभी प्रतिभागियों को अपनी योग्यता से देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय पूरी तत्परता से करके सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कर रहा है, इससे प्रतिभागियों की प्रतिभा में निखार आएगा। उन्होंने विशेष कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने आदर्श, संस्कारों एवं राष्ट्रभक्ति के लिये विख्यात है जो पूरे देश के लिये प्रेरणा स्त्रोत है।
कुलपति डा.जी.के.थपलियाल ने मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति चिहृ भेंट करके सम्मानित किया। इसके साथ ही सभी अतिथियों को स्मृति चिहृ भेंट करके सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर जे.एस. सरल, पैरा ओलम्पियन दीपेन्द्र सिंह गिल, मुम्बई विश्वविद्यालय के टीम मैनेजर मनीष लोहिया ने अपने उद्बोधन से सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
सुभारती विश्वविद्यालय की खेल समिति के अध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. संदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हांने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर के 205 विश्वविद्यालयों से 1200 से अधिक छात्र छात्राएं एयर पिस्तौल एवं एयर रायफल महिला एवं पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज के निर्देशन में विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके युवाओं की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस शूटिंग चैंपियनशिप में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, डा.भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, गुजरात विश्वविद्यालय, केरला विश्वविद्यालय, हिमाचल विश्वविद्यालय, इग्नू विश्वविद्यालय, आईआईटीई गुजरात, महातमा गांधी विश्वविद्यालय जयपुर, मणिपुर विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय, सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे, मुम्बई विश्वविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, जम्मू विश्वविद्यालय सहित देशभर के 205 विश्वविद्यालयों के शूटिंग खिलाड़ी अपने कोच व टीम मैनेजर के साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है।
खेल के क्षेत्र से डा.बरखा भारद्वाज, मुकेश चौधरी, मनीष बालियान, दीपक सूरी, फरीदुद्दीन, विक्रम सिंह, अभिषेक वशिष्ठ, जय मेहता, वेदप्रकाश, रमेश शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।
फाईन आर्ट एवं योगा कॉलिज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंच का संचालन डा.नीरज कर्ण सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा.अभय शंकरगौडा, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, डा.विवेक कुमार, डा.वैभव गोयल भारतीय, डा.नीरज कर्ण सिंह, डा.आर.के.घई, डा.पिंटू मिश्रा, डा.मनोज त्रिपाठी, डा.शशीराज तेवतिया, डा.महावीर सिंह, डा.भावना ग्रोवर, डा.सोकिन्द्र कुमार, डा.मनोज कपिल, ई,आकाश भटनागर, डा.मंजू अधिकारी, डा.प्रवीण, डा. अतुल, डा.दीवेश चौधरी, डा.माजिद, डा.दीपक राघव, सोनिया राना, निशा सैनी सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

बिजनौर। विवेक काॅलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज एण्ड हाॅस्पिटल बिजनौर द्वारा कस्बा झालू में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 106 रोगियों का चिकित्सा परीक्षण एवं परामर्श किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की बिमारियों जैसे त्वचा रोग, दौर्बल्य कास, श्वास, यकृत एवं स्त्री रोगों से संबंधी विकार, जोड़ोे से संबंधित बीमारियों का परीक्षण तथा चिकित्सा परामर्श के साथ तीन दिन के लिये निःशुल्क औाधियों का भी वितरण किया गया। विवेक आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के प्राचार्य/अस्पताल अधीक्षक वैद्य संदीप अग्रवाल ने रोगियों को मुख्य रूप से आयुर्वेदिक हाॅस्पिटल में दी जा रही सभी सुविधाओं से अवगत कराया। काॅलेज के चैयरमेन अमित गोयल ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में जटिल से जटिल व्याधियों का इलाज लागत मूल्य पर किया जा रहा है, जिसका अधिक से अधिक रोगियों को लाभ लेना चाहिए। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ डा.नितिन कुमार कोठारी, डा.नृपेन्द्र कुमार आर्य, डा.फरहत तथा हाॅस्पिटल स्टाफ अंकित, किरण एवं अन्य सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस शिविर को सफल बनाने में शुभम कुमार का विशेष सहयोग रहा।

विधान परिषद के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

अफजलगढ़। मुरादाबाद- बिजनौर के विधान परिषद के लिए मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। मतदान के दौरान विधायक कुंवर सुशांत सिंह, चेयरपर्सन शहाना सलीम अंसारी, ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार उर्फ बबली सहित सभासद कलवा कुरैशी ने किया मतदान‌। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में भारी पुलिसबल तैनात रहा। शनिवार को मुरादाबाद- बिजनौर के विधान परिषद के लिए मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। भाजपा ने पूर्व सांसद संभल व प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी को प्रत्याशी बनाया जबकि समाजवादी पार्टी ने अजय मलिक को अपना प्रत्याशी बनाया दोनों प्रत्याशियों के बीच में कड़ा मुकाबला होने की संभावना दिखाई दे रही है। वही भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने अफजलगढ़ ब्लाक में भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सैनी के लिए एक जुट होकर एक तरफा भाजपा प्रत्याशी के लिए मतदान कराया। क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सैनी की जीत निश्चित है। बीडीसी मेम्बर,जिला पंचायत सदस्य,नगर पालिका मेम्बरो ने अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्य को देखते हुए अपना वोट भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सैनी को दिया है। एआरओ अखिलेश कुमार के मुताबिक मतदान निर्धारित समय से पूर्व हो गया। मतदाता सूची में दर्ज अफजलगढ़ विकास खण्ड के 224 में से क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशान्त सिंह, चेयरपर्सन शहाना सलीम अंसारी, ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार उर्फ बबली, सभासद कलवा कुरैशी सहित 220 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रशासन द्वारा मतदान के दौरान मतदेय स्थल के के चारों ओर बैरिकेटिंग करके मुख्य मार्ग को बन्द कर दिया गया था। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार सिंह,एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा की अगुवाई में भारी पुलिसबल तैनात रहा।

कोर्ट कचहरी में विजय दिलाती है मां सिद्धिदात्री: ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री

नवरात्रि का नौवां दिन देवी सिद्धिदात्री को समर्पित है। यह माँ आदिशक्ति का नौवां और अंतिम रूप है। आठ सिद्धियों को उत्पन्न करने वाली इन देवी की पूजा से पारिवारिक सुखों में वृद्धि होती है और माता अपने भक्तों पर कोई विपदा नहीं आने देती हैं।
माँ का ज्ञानी रूप माँ दुर्गा का नौंवा अर्थात सिद्धिदात्री स्वरूप है। इनके नाम में ‘सिद्धिदात्री’ में निहित आठ सिद्धियाँ है अनिमा ,महिमा ,गरिमा ,लघिमा ,प्राप्ति ,प्राकाम्य ,लिषित्वा और वशित्व। ऐसी मान्यता है कि माँ की आराधना करनेवालों को माँ यह सभी सिद्धियाँ देती है। माना जाता है कि “देवीपुराण” में भगवान शिव को यह सभी सिद्धियाँ महाशक्ति की पूजा करने से मिली हैं। उनकी कृतज्ञता से भगवान शिव का आधा शरीर देवी का बन गया था और वह “अर्धनारीश्वर” के नाम से प्रसिद्ध हो गए। यही वजह है कि देवी दुर्गा के इस अंतिम स्वरुप को नव दुर्गाओं में सबसे श्रेष्ठ और मोक्ष प्रदान करने वाला माना जाता है। यह श्वेत वस्त्रों में महाज्ञान और मधुर स्वर से भक्तों को सम्मोहित करती है। यह देवी भगवान विष्णु की अर्धांगिनी हैं और नवरात्रों की अधिष्ठात्री भी हैं। माँ सिद्धिदात्री को ही जगत को संचालित करने वाली देवी कहा गया है। माँ सिद्धिदात्री चार भुजाओं वाली हैं। इनका वाहन सिंह है। यह कमल पुष्प पर भी आसीन होती हैं। इनकी दाहिनी तरफ के नीचे वाले हाथ में कमलपुष्प है।नवदुर्गा के स्वरूप में साक्षात पार्वती और भगवती विघ्नविनाशक गणपति को भी सम्मानित किया जाता है। मान्यता है कि नवें दिन जो भक्त सिद्धिदात्री की पूजा उपासना के साथ नवाहन का प्रसाद, नवरस युक्त भोजन तथा नौ प्रकार के फल-फूल आदि का अर्पण करके नवरात्र का समापन करते हैं, उनको इस संसार में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। अत: अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती है। नवमी तिथि पर माँ को विभिन्न प्रकार के अनाजों का भोग लगाएं जैसे- हलवा, चना-पूरी, खीर और पुए और फिर उसे गरीबों को दान करें। इससे जीवन में हर सुख-शांति मिलती है। माँ सिद्धीदात्री के पूजन में भी आप हल्के नीले रंग का उपयोग कर सकते हैं। चंद्रमा की पूजा के लिए यह सर्वोत्तम दिन है।
मां सिद्धिदात्री का ज्योतिष से संबंध
यह मां का प्रचंड रूप है, जिसमे शत्रु विनाश करने की अदम्य ऊर्जा समाहित होती है और इस स्वरूप को तो स्वयं त्रिमूर्ति यानी की ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी पूजते हैं। इसका अभिप्राय यह हुआ कि यदि यह माता अपने पात्र से प्रसन्न हो जाती हैं तो शत्रु उनके इर्द-गिर्द नहीं टिकते हैं। साथ ही उसको त्रिमूर्तियों की ऊर्जा भी प्राप्त होती है। जातक की कुंडली का छठा भाव और ग्यारहवां भाव इनकी पूजा से सशक्त होता है। लेकिन साथ-साथ तृतीय भाव में भी जबरदस्त ऊर्जा आती है। शत्रु पक्ष परेशान कर रहें हो, कोर्ट-केस हो तो माता के इस स्वरूप किए पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है।
इस उपाय से होगा विशेष लाभ
यद्यपि मां का यह स्वरूप एक दिन की अर्चना से प्रसन्न मुश्किल से ही होता है। लेकिन फिर भी इस दिन यदि इन्हें वर्ष भर पूजने का संकल्प भर ले लिया तो शत्रु पक्ष से व्यक्ति खुद को निश्चिन्त समझे।
सालभर में चार बार आने वाली मां के नवरात्रि में से चैत्र माह के नवरात्रि बेहद खास होते है. इन दिनों मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के आखिरी दिन राम नवमी का पर्व बनाया जाता है. इस दिन छोटी-छोटी कन्याओं को घर पर बैठाकर कन्या जमाई जाती है. तो चलिए बताते है आपको रामनवनमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारें में.
नवमी तिथि प्रारंभ – 10 अप्रैल को देर रात 1:32 मिनट से शुरू
नवमी तिथि समाप्त- 11 अप्रैल को सुबह 03:15 मिनट पर तक
राम नवमी पूजा विधि
नवमी की तिथि वाले दिन प्रात:काल स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें. पूजा स्थान को शुद्ध करने के बाद पूजा आरंभ करें. हाथ में अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लें. भगवान राम का पूजन आरंभ करें. पूजन में गंगाजल, पुष्प, 5 प्रकार के फल, मिष्ठान आदि का प्रयोग करें. रोली, चंदन, धूप और गंध आदि से षोडशोपचार पूजन करें. तुलसी का पत्ता और कमल का फूल अर्पित करें. पूजन करने के बाद रामचरितमानस, रामायण और रामरक्षास्तोत्र का पाठ करना अति शुभ माना गया है. पूजा समापन से पूर्व भगवान राम की आरती करें.
राम नवमी का महत्व
राम नवमी का पावन पर्व रामायण काल से मनाया जा रहा है. इस दिन पूरे देश में प्रभु राम का जन्म दिवस मनाया जाता है. मान्यता है कि राम नवमी के दिन भगवान राम और मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और कष्टों का नाश होता है. बता दें राम नवमी के साथ इस दिन नवरात्रि का भी समापन होता है. ऐसे में लोग कन्या पूजन कर मां भगवती की अराधना करते हैं. इस दिन भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है.इस दिन भगवान श्रीराम की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है. माना जाता हैं कि इस दिन जो भी भक्त पूरे भक्तिभाव और विधि विधान से श्रीराम की पूजा करते हैं उनके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है.
पूजन विधि
सर्वप्रथम शुद्ध होकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें। मां के वंदना मंत्र का उच्चारण करें। मां को आज के दिन हलवा पूरी का भोग लगायें। आज के दिन हवन अवश्य करें। माता के मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ या फिर ग्रहों के बीज मंत्र या फिर किसी कामना विशेष को लेकर संबंधित देवी-देवता के मंत्र का जाप करें। चाहें तो विजय की कामना करते हुए श्रीरामचरितमानस की किसी चौपाई से भी हवन कर सकते हैं।
माँ दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना करने के लिए शास्‍त्रों में निम्‍न मंत्र की साधना का वर्णन है:
मंत्र:
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता |
नमस्तसयै, नमस्तसयै, नमस्तसयै नमो नम: |

ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री

बिनौली में 48 प्रधान व 98 बीडीसी ने मतदान किया

बिनौली खंड विकास मुख्यालय में मतदान केंद्र का निरीक्षण करते एडीएम व एएसपी बागपत।

बिनौली। खंड विकास मुख्यालय परिसर बिनौली में शनिवार को एमएलसी पद के चुनाव के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान 48 प्रधान व 98  बीडीसी ने मतदान किया। बिनौली में टोटल 146 मतदाताओं ने मत डाले।

बिनौली में एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान कर आई बीडीसी सदस्य वंदना तोमर व सविता।
बिनौली में एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान कर आये ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत।

सुबह 8 बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट विपिन आत्रेय की देखरेख व थाना प्रभारी बिनौली डी.के.त्यागी की कड़ी पुलिस सुरक्षा की बीच मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं की तलाशी ले मोबाइल जमा कर आईडी प्रूफ की जांच करने बाद ही अंदर प्रवेश किया गया। एडीएम बागपत अमित कुमार व एएसपी बागपत मनीष मिश्र ने भी मतदान स्थल का निरीक्षण कर कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सांय चार बजे तक चले मतदान में 53 ग्राम प्रधान में 48 प्रधान व 101 बीडीसी सदस्यों में 98 बीडीसी ने  मतदान किया।

फजलपुर मेले में दूसरे दिन उमड़ा आस्था का सैलाब

फजलपुर मेले में खरीददारी करते लोग। 

बिनौली। चैत्र नवरात्र में फजलपुर सुंदरनगर के मां भगवती दुर्गा देवी मंदिर परिसर में दो दिवसीय विशाल मेले के दूसरे दिन अष्ठमी को श्रद्धालुओं का भारी जनसमूह उमड़ आया। जिन्होंने भक्तिभाव के साथ माता रानी के दरबार में पहुचकर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी।
मेले में दूसरे दिन शनिवार को तेड़ा, तितरोदा, फजलपुर, बिनौली, बिजवाड़ा, जौहड़ी, गलेहता, जिवाना, सिरसली सहित अनेकों गांव के ग्रामीण व महिलाओं का जनसमूह ट्रेक्टर ट्राली व भैंसा बुग्गी में सवार होकर मेले में पहुचे यहॉ सर्व प्रथम इन्होंने पुजारी कृष्णदास के नेतृत्व में मां भगवती के चरणों में प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी और आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर मेले में लगे गगन चुम्बी हिंडोले में बैठकर, सर्कर्स आदि देखकर खूब मनोरंजन किया तथा मेले में लगी दुकानों से जमकर खरीददारी कर चाट पकोड़ी, पानी पटाके, जलेबी आदि व्यजनों का स्वाद भी चखा।

फजलपुर में हिंडोले का लुत्फ लेते लोग

शांति व्यवस्था के मद्देनजर मेले में थाना प्रभारी डी.के त्यागी के निर्देशन में पीएसी व पुलिस बल ने गश्त किया। अष्ठमी के अवसर पर रात्रि में मंदिर मंच पर भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मेले को सफल बनाने में ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत, अध्यक्ष मास्टर चरण सिंह, प्रबंधक अरुण कुमार, सतीश कुमार, महेश शर्मा, मास्टर हरिमोहन शर्मा, ओमदत्त पंडित, मनोज, राकेश का सहयोग रहा।

बाल्मीकि समाज ने सतीश बरनावा को 96 का चौधरी बनाया

बिनौली। बरनावा गांव में शनिवार को बाल्मीकि समाज के सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से सतीश धिगांन बरनावा को 96 का चौधरी नियुक्त कर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। आयोजित सम्मेलन में जनपद बागपत, मेरठ, मुज्जफरनगर, शामली के 96 गांव के बाल्मीकि समाज के लोग पहुचें। सम्मेलन का संचालन करते हुए कृष्णपाल धिगांन ने बताया कि अब से पहले बरनावा निवासी स्व.जनेश्वर 96 के चौधरी थे,उनका 6 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था। तब से अब तक चौधरी पद खाली था। 96 गांव से आये बाल्मीकि समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से सतीश धिगांन बरनावा को 96 का चौधरी नियुक्त किया है। सतीश के चौधरी बनने पर सर्वसमाज के लोगों ने उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

बाल्मीकि समाज 96 के चौधरी सतीश धिगांन का स्वागत करते समाज के लोग।

सम्मेलन की अध्यक्षता म्हंतिराम बरनावा ने की। सम्मेलन में रतनलाल प्रजापति, रोशन खटीक, जमशेद पठान, बाबू कुरेशी, रफीक, रंजीत, आदेश शर्मा, टिन्नी त्यागी, पूर्व प्रधान बसपाल रामकुमार, श्यामलाल, सुदेश, राजू, राममेहर, रामबीर, विनोद, मदनलाल, राधेश्याम सहित 84 चौधरी सिसौली गोपीचंद, कैराना चौधरी मोनू, बड़ौत चौधरी इतवारी 360 बागपत चौधरी नोराज, 24 चौधरी निरपुड़ा धर्मबीर सिंह आदि बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।

जानसठ में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ विधान परिषद चुनाव

जानसठ। जानसठ परिसर स्थित मतदाता बूथ पर ब्लॉक जानसठ, नगर पंचायत मीरापुर व जानसठ के कुल 217 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी ने भी जानसठ ब्लॉक में पहुंचकर अपना मत डाला। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा की एकतरफा जीत का दावा भी किया। मतदाता बूथ पर उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद, कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। कस्बे को जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार के साथ-साथ मेन बाजारों में पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई।

नगर पंचायत जानसठ के दो और सभासदों ने दिया त्यागपत्र

  • चेयरमैन ने सभासद अनुज सैनी को धरना स्थल छोड़ने की दी धमकी। धरने के लगातार 19 दिनों बाद भी कोई कार्यवाही न होने से क्षुब्ध है सभासद।

जानसठ। नगर पंचायत जानसठ कार्यालय पर लगातार 19 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दो और सभासदों ने एसडीएम जानसठ को अपना त्यागपत्र सौंपते हुए नगर पंचायत चेयरमैन और ईओ पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 19 सूत्रीय शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है। प्राप्त समाचार के अनुसार पिछले 19 दिनों से नगर पंचायत कार्यालय पर बैठे दो और सभासदों अनुज सैनी और सुनील कुमार ने अपना इस्तीफा कार्यालय नगर पंचायत पहुंचे उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार को सौंपा। मोहल्ला हुसैनपुरा उत्तरी के वार्ड 5 सभासद अनुज सैनी ने एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार से कहा कि नगर पंचायत जानसठ के अध्यक्ष प्रवेंद्र कुमार भड़ाना एवं अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला ने साज कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में ऐसे अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाया है जिनकी अभी तक शादी भी नहीं हुई है। वही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में डीजे बजाने के नाम पर दस दस हजार रुपए के फर्जी बिल अपने कर्मचारियों के नाम काट रखे हैं।
सभासद अनुज सैनी और सुनील कुमार ने एसडीएम जानसठ को अपना इस्तीफा सौंपते हुए बताया कि कार्यालय नगर पंचायत जानसठ में किए गए वृक्षारोपण खरीद, 151 फुट ऊंचे लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज, शौचालय निर्माण, ट्रैक्टर मरम्मत समर सेविल मरम्मत, ठेका कर्मचारियों के नाम पर फर्जी लोगों के नाम भुगतान कराने, डीजल एवं अलाव की लकड़ी खरीद में बड़े घोटाले, प्रतिमाह शिष्टाचार बैठक में हजारों के घोटालों के साथ-साथ लाखों रुपए के फर्जी गड्ढों को भरवाने के बिल पास कर करोड़ों रुपए का गबन ईओ और चेयरमैन द्वारा किया गया है। एसडीएम जानसठ जयेंन्द्र कुमार ने दोनों सभासदों के इस्तीफा लेते हुए दिए गए 19 सूत्रीय शिकायती पत्र पर शीघ्र ही जांच कराने का आश्वासन दिया। वहीं एसडीएम जानसठ के जाने के बाद धरने पर अकेले बैठे सभासद अनुज सैनी को चेयरमैन प्रवेंद्र कुमार द्वारा धरना स्थल छोड़ने की धमकी भी दी। जिसकी उन्होंने लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार को दी।

डीपीएस के बच्चों ने पहनी फ्रूट पार्टी में फलों के रूप की वेशभूषा

बागपत के डीपीएस स्कूल में फ्रूट पार्टी पर फलों के रूप में बच्चे

बागपत। नगर के डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल में विश्व स्वास्थ्य जागरूकता दिवस अभियान का आयोजन किया गया।
इसमें योग शिविर लगाया गया और बच्चों को योगाभ्यास कराये गये। इसके अलावा कक्षा प्ले से आठवी तक बच्चों के लिए फ्रूट पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने अपनी पसंद के फल को अपनी वेशभूषा, कविता व चार्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया। सभी बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर फ्रूट पार्टी का आनन्द लिया। इस मौके पर प्रबंधक नितिन कुमार मानव ने बच्चों को बताया कि हमें अपने खान-पान में रोज फलों को महत्व देना चाहिए, क्योंकि फल जंक फ्रूट से बेहतर होते है। इस मौके पर प्रधानाचार्य नुपूर शर्मा, रूचि, अल्पना, शिवानी, नेहा, अनिता, पारूल, मनीषा, कविता आदि मौजूद रहे।

मां भगवती के जागरण में जमकर झूमे श्रद्धालु

बागपत के निबाली गांव में हुए मां भगवती के जागरण में पहुंचे अतिथि

बागपत। निबाली गांव में मॉ भगवती का विशाल जागरण हुआ। इसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आये और उन्होंने भजन-कीर्तनों के साथ देवी का गुणगान किया। पूरा पंडाल मां भगवती के जयकारों से गूंज उठा।
प्रमुख समाज सेवी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय डीलर के सौजन्य से हुए जागरण में दिल्ली के टी-सीरीज कलाकार सविता चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, नीरज शर्मा व विजय धामा ने मां भगवती के एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर सभी को भक्ति में डूबो दिया। प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, दर पे तेरे आये है सवाली, कभी फुर्सत हो तो जगदम्बा जैसे भजनों को सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। श्रद्धालु अपने पैरों को नहीं रोक पाये और बीच पंडाल में ही झूमने लगे। प्यानो, चांगो व ड्रम सेट से निकलने वाली आवाज हर किसी को लुभा रही थी। पूरी रात श्रद्धालु मॉ की भक्ति में डूबे रहे। जागरण में छोटू राजस्थानी एण्ड पार्टी द्वारा मां दुर्गा, राधा-कृष्ण व शिव-पावृति की एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकी प्रदर्शित की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। सुबह के समय तारामती की कहानी सुनाई गई और उसके बाद सभी को हलवे-चने का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गीता देवी, पीसीएस ऑफिसर भारती धामा, देवेन्द्र धामा, संजय प्रधान, जितेन्द्र राणा, देवदत शर्मा, गोल्डी कुशवाह गौरीपुर आदि मौजूद थे।

आज हमें अपने स्वास्थ्य के साथ अपनी धरती के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है:अमित गोयल

  • अनिल कुमार व सीमा ने जीती विवेक मैराथन

बिजनौर। विवेक काॅलेज द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें पुरुष वर्ग में अनिल कुमार तथा महिला वर्ग में सीमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पुरुष वर्ग में राॅबिन सिंह तथा महिला वर्ग में शीबा रही तथा तृतीय स्थान पर पुरुष वर्ग में विनीत कुमार एवं महिला वर्ग में अक्षी रही। इसके अलावा प्रथम 15 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। मैराथन में प्रथम पुरस्कार ग्यारह हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये महिला व पुरुष दोनो वर्गो को अलग अलग दिये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बहुत सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मैराथन का शुभारम्भ प्रातः7:00 बजे नेहरु स्टेडियम से जिले के मुख्य विकास अधिकारी के.पी.सिंह, महाविद्यालय केे चैयरमेन अमित गोयल सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल व अनिल शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से घ्वज दिखाकर किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.पी.सिंह ने कहा कि वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा विश्व स्वास्थय दिवस की इस वर्ष की थीम हमारी धरती हमारा स्वास्थय है। उन्होने कहा कि रखना है अगर धरती आज हमें अपने स्वास्थ्य के साथ अपनी धरती के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। धरती स्वस्थ है तो कई बीमारिया अपने आप समाप्त हो जायेगी।
इस अवसर पर विवेक काॅलेज के संदीप, मयंक, ओजस, गौरी, अक्षित, फिजा, पूजा, अंशु, अनुप्रिया, रुबि, अक्षय, ईशिता, भावना, विशाल, प्रयांशि, श्रटि, दिव्यांशु, मनीा प्रियंका, सागर, हरिओम, सौरभ, वर्तिका आदि द्वारा प्रस्तुत शिव स्तुति, खेला इंडिया, राजस्थानी फोक, मै लड जावा, रंग दे बसन्ती, माइम, सख्त जान, लहरा वो झंडा, सुन्दरी, ताल से ताल मिला आदि को बहुत पसन्द किया गया।
विवेक मैराथन नेहरु स्टैडियम से प्रारम्भ होकर शक्ति चौक, थाना कोतवाली, बुखारा रोड होते हुये जानी का चैराहा से नूरपुर रोड पर स्थित विवेक काॅलेज पर समाप्त हुयी। इस मैराथम में पाॅच चैक पोस्ट बनाये गये थे जिसमें सभी प्रतिभागिायों के चैस्ट नम्बर को सत्यापित किया गया। इस प्रतियोगिता में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं तथा बुजुर्गो ने प्रतिभाग किया। महिलाओं व पुरुषों द्वारा इस कार्यक्रम में बढ चढ कर हिस्सा लिया गया।
कार्यक्रम में काॅलेज के चैयरमेन अमित गोयल ने कहा कि आज स्वास्थ्य दिवस सभी छात्र/छात्राओं से अपने स्वास्थ्य के साथ अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को ध्यान रखने तथा पर्यावरण का ध्यान रखने की अपील की तथा कहा कि खेल हमारे जीवन का अनिवार्य अंग होना चाहिये। खेल हमें स्वस्थ रखने के साथ साथ हमारी इम्युनिटि को भी बढ़ाते है।
कार्यक्रम का संचालन डा.फरहत व विश्वजीत द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।

विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निकाला जानसठ में विशाल जुलूस

जानसठ। विश्व हिंदू परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के विरोध में जानसठ कस्बे के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जाम लगाते हुए उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार को राष्ट्रपति के नाम संबोधन एक ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा उपद्रवियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने और न ही पीड़ितों को कोई मुआवजा दिए जाने पर रोष व्यक्त किया। विश्व हिंदू परिषद के जानसठ प्रखंड के अध्यक्ष शशिकांत राजवंशी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के करौली में दिनांक 2 अप्रैल दिन शनिवार को नववर्ष के अवसर पर रैली निकाली जा रही थी जिसमें संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा अपने धार्मिक स्थल एवं घरों की छतों से रैली में शामिल लोगों पर पत्थर एवं सिलओं से बर्बरता पूर्वक हमला किया गया,जिसमें काफी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिनमें से कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके बाद करौली क्षेत्र में बहुसंख्यक समाज के घरों एवं दुकानों व वाहनों में आग लगा दी गई तथा लूटपाट की गई और रैली में जा रहे लोगों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया।
उक्त प्रकरण में राजस्थान सरकार द्वारा उपद्रवियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही पीड़ितों की कोई मुआवजा व सुरक्षा दी गई,जिस कारण बहुसंख्यक समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। इसी के विरोध में जानसठ विश्व हिंदू परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मुख्य मार्ग से एक विशाल जुलूस निकालते हुए पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जाम लगाया। एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार को अनिल कुमार सिंघल जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, बृजेश कुमार उपाध्यक्ष प्रखंड जानसठ, अंकुर राजवंशी, प्रवेंद्र कुमार चेयरमैन जानसठ, नितिन सैनी, डा.सतीश खटीक, बृजेश रस्तौगी, अनुज सैनी सभासद, अमित सैनी,मनोज सैनी, अक्षत जैन, गुलशन गुप्ता, नवीन सैनी सहित दर्जनों विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।