Thursday, January 23, 2025

46 आपदा मित्रों के वाहन को अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए किया रवाना

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: एन.डी.एम.ए.,गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश के कुल 25 जनपदों में संचालित आपदा मित्र परियोजना के अन्तर्गत जनपद बागपत से 300 आपदा मित्रों को एसडीआरएफ के द्वारा प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित हैं‌। जिसके क्रम में अभी तक जनपद बागपत से 33 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया है। दिनांक 28 जून को जनपद से 46 आपदा मित्रो जिनमें ‌(43 पुरुष, 03 महिला) को 12 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु लखनऊ भेजा गया है। प्रशिक्षण सम्बन्धी समस्त कार्यवाही एसडीआरएफ के द्वारा वहन की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान सभी आपदा मित्रों को इमरजेन्सी रिस्पान्डर किट उपलब्ध करायी जाएगी, साथ ही उनका बीमा भी कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी आपदा मित्रों को इमरजेन्सी रेस्पॉन्डर किट उपलब्ध करायी जाएगी साथ ही उनका बीमा भी कराया जाएगा।
आपदा मित्रों का कार्य
आपदा की स्थिति में शासन/प्रशासन द्वारा प्रदान किये गए दायित्वों के साथ आपदा जोखिम न्यूनीकरण में सहयोग करना है।
इसके साथ ही प्रतिपाल चौहान (अपर जिला अधिकारी) ने बस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ को रवाना किया गया।
इस अवसर पर अंडर ट्रेनिंग डिप्टी कलेक्टर मलिका, एसडीआरएफ से कांस्टेबल अमित मिश्रा और प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में आपदा विभाग से अश्वनी कुमार (आपदा विषेशज्ञ), सूरज कुमार (आपदा लिपिक) मौजूद रहे।