- देश के युवाओं के विचार और मुद्दों का करेंगे अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व
ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल आर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने युवा सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे ट्यौढी गांव के युवा अमन कुमार को अपनी ग्लोबल यूथ कम्यूनिटी में शामिल किया है जिसमें वह देश के युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूनेस्को द्वारा इस ग्लोबल यूथ कम्यूनिटी में दुनियाभर के चुनिंदा युवाओं और युवा संगठनों को शामिल किया जाता है। वर्तमान में अमन, नेहरू युवा केन्द्र बागपत और विज्ञान प्रसार से संबद्ध उड़ान युवा मंडल के अंर्तगत विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है।
युवा विकास केंद्रित इस नेटवर्क में अमन अपने समाज कार्य और नवाचार के अनुभवों को विभिन्न देशों के युवाओं के साथ साझा करेंगे। समुदाय में अमन के प्रयासों से नवाचार से सामाजिक बदलाव की सोच को आकार मिलेगा। अमन ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है जब भारत के परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा किए गया कार्यों में अंतर्राष्ट्रीय संगठन रुचि ले रहे है और निश्चित ही वह यूनेस्को के उद्देश्यों के अनुरूप सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे। हाल ही में फिनिश संस्था हंड्रेड ने भी अमन को 150 नवाचार विशेषज्ञों के पैनल में शामिल किया था।