Monday, April 22, 2024

कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने शिविर संचालकों व ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने में दे अपना योगदान
  • कांवड़ मार्ग पर अनुमति प्राप्त शिविर ही लगाए जाएंगे एवं समस्त सेवादार को पहचान पत्र उपलब्ध करायें।
  • कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली मीट की दुकान व शराब की दुकान पूर्णत रहेंगी बंद
  • समस्त शिविर संचालक प्लास्टिक मुक्त शिविर का आयोजन करें

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में आज अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने संबंधित विभागों के अधिकारीयो व शिविर संचालको एवं सेवादरों व कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम प्रधानों व डीजे संचालकों के साथ कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो, जिन स्थानों पर सड़क टूट-फूट है उन्हें तत्काल ठीक कराए जाने के लिए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर साफ सफाई के निर्देश नगर पंचायत, नगर पालिका और डीपीआरओ को दिए। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कांवड़ मार्ग पर लाइटों की पर्याप्त व्यवस्था हो जगह-जगह साइन बोर्ड लगे हो और कावड़ मार्ग के सभी हैंडपंप सुचारु रुप से संचालित रहे‚ जिन स्थानों पर शिविर लगाए जाएं उनके पास पानी का टैंक, टॉयलेट की व्यवस्था ,चिकित्सा व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले हो जिससे कि एक स्थान पर ही व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार सुविधाओं का लाभ ले सके तथा श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कांवड़ मार्ग में समस्या ना आए ।उन्होंने कहा शिविर कांवड़ मार्ग पर ही एक तरफ बनाए जाएंगे जिसकी अनुमति संबंधित एसडीएम द्वारा मानक के अनुरूप दी जाएगी। किसी भी बिजली के खंबे के पास शिविर लगाए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा खाद सुरक्षा विभाग का सर्टिफिकेट अवश्य हो। शिविर में काम करने वाले व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन हो। शिविर के पास टॉयलेट की व्यवस्था, डस्टबिन की व्यवस्था आदि व्यवस्था होनी चाहिए तथा शिविर में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग किया गया तो संबधित विरुद्व के कड़ी कार्यवाही की जायेग।
खाद सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक दुकान पर रेट लिस्ट लगी हो, रेट लिस्ट का निर्धारण करें। शिविरों पर वृहद स्तर पर चेकिंग की जाए किसी भी मीट की दुकान को खोलने की अनुमति नहीं दी जाए। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली समस्त शराब की व मीट की दुकान पूर्णत बंद रहेंगी। अपर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन स्थानों पर मीट की दुकान है, चिकन डिस्प्ले बोर्ड को भी कपड़े के माध्यम से कवर किया जाए जिससे कि वह पढ़ने में ना आए। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारु रुप से संचालित रहे।
अपर जिलाधिकारी ने कांवड़ मार्ग पर आने वाले ग्राम प्रधानों से मार्ग पर समुचित व्यवस्था जैसे पानी‚ साफ—सफाई एवं शिविरों का आयोजन किये जाने का अनुरोध किया गया। उन्होनें कहा कि किसी भी दशा में खुले मे शौच का विशेष ध्यान रखा जायें कोई भी खुले मे शौच न करें तथा किसी भी कांवड़ यात्री को कोई समस्या उत्पन्न न हो यह हम सभी का दायित्व बनता है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा‚ समस्त एसडीएम, ग्राम प्रधान एवं शिविर संचालक सहित जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Latest News