Monday, January 27, 2025

शिक्षक दिवस पर आयुर्वेदिक मेडीकल कॉलेज में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Must read

झांसी :डॉ कृष्ण गोपाल द्विवेदी आयुर्वेदिक मेडीकल कॉलेज एव चिकित्सालय सारमऊ झाँसी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ.के.जी.द्विवेदी जी ने दीप प्रज्वलित कर व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्याणपर्ण कर किया।चेयरमैन  ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं। हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन ही हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वे स्वयं ही एक महान शिक्षक थे। उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था। ये उनके ही विचार थे कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए ।


कार्यक्रम में महाविद्यालय के बच्चो द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये व महाविद्यालय के अपने शिक्षकों को फूल माला पहनाकर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक डॉ शरद द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को व गुरुजनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से महाविद्यालय की छात्रा डॉ प्रीति धाकड़, डॉ राजमणि व डॉ पलक बरोनिया ने किया।कार्यक्रम में डॉ पुनीत, डॉ शसंक, डॉ दिशा राय ने अपनी प्रस्तुति की। कार्यक्रम में डॉ दीपिका दीवान , डॉ ममता, डॉ अमित, डॉ संजय, शंकर साहू सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत मनकेले ने सभी का आभार व्यक्त किया ।