Tuesday, April 23, 2024

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

नोडल अधिकारी गौशालाओं का करें निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

 बागपत : जिलाधिकारी राज कमल यादव  ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा विकास, कार्यों में तीव्रता रहनी चाहिए शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण किया जाए। सभी अधिकारियों को अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दी और उन्होंने बताया कि अगस्त माह में विकास कार्यों में जनपद बागपत का प्रदेश में चौथा स्थान रहा, जबकि आइजीआरएस रैंकिंग में बागपत का प्रदेश में आठवां स्थान रहा उन्होंने कहा अंडर 10 रैकिंग बनी रहनी चाहिए और इसमें और भी सुधार करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा प्रदेश में रैंकिंग पहले स्थान पर आने चाहिए इस उद्देश्य से सभी अधिकारी कार्य करें ओर सभी अधिकारी अपने कार्य को गुणवत्ता के साथ करें।जिलाधिकारी ने कहा अगर शिकायतकर्ता शिकायत करता है तो उसकी शिकायत का मौके पर पहुंचकर भी निरीक्षण करें और प्राप्त शिकायत का गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो और शिकायतकर्ता से फोन पर भी बात कर ली जाए कि शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट है या नही उन्होने वृद्ध आश्रम को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान दी जिससे कि विराट लोग उसका लाभ ले सके।नोडल अधिकारियों को गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और  कहा कि गौशाला में साफ-सफाई रहनी चाहिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था रहे दोघट गौशाला में बिजली का कनेक्शन ना होने पर  नाराजगी व्यक्त की और इसे तत्काल लगवाए जाने के निर्देश दिए।सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि श्रमिकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जनपद में अब तक 8000 श्रमिकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन चुके हैं जिससे पर निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते  जिन ग्राम पंचायतों में अभी पंचायत भवनों का निर्माण पूर्ण नहीं किया गया है उन्हें तत्काल पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए और कहा पंचायत घर और शौचालय सभी ग्राम पंचायतों में होने चाहिए।खाद्य रसद विभाग को निर्देश दिए कि जो दुकाने जनपद में राशन की दुकान रिक्त हैं उन्हें तत्काल प्रस्ताव कराकर आवंटित किया जाए हर व्यक्ति को राशन मिलना चाहिए राशन वितरण पारदर्शिता के आधार पर किया जाए। समाज कल्याण विभाग को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को सभी सोशल सेक्टर के विभागों को निर्देश दिए कि जनपद में कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित नहीं रहना चाहिए सभी के पेंशन फॉर्म भरवाए जाएं और उन्हें पेंशन का लाभ दिलाया जाए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को क्रिटिकल केयर से स्कूलों में कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।कौशल विकास के संचालित सैंटरो की जांच कराए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सेंट्रो में देखा जाए कि कितने बच्चे प्रशिक्षण के लिए आ रहे हैं और सेंटर क्रियाशील है या नहीं सभी बिंदुओं की जांच की जाए।जनपद में शारदीय मास के प्रथम नवरात्रे को बेमिसाल बागपत अद्वितीय नारी के पार्ट 2 का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें बहन बेटियों को उनके आत्मरक्षा से संबंधित बेमिसाल अभियान से जोड़ा जाएगा और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ल, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल ,जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

Latest News