Tuesday, April 23, 2024

बुन्देलखण्ड में स्वास्थ्य सेवाएं हो चाक चौबंद, अन्यथा प्रदेश के मंत्रियों को दिखाए जाएंगे काले झंडे

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

झांसी: बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अति पिछड़ा क्षेत्र बुन्देलखण्ड के लोगों के पास इलाज के लिए पैसा नहीं होता है इसलिये लोग सरकारी व्यवस्थाओं पर निर्भर होकर अपनी बीमारी का इलाज कराने को बाध्य होते रहते हैं। संविदा एवं आउट सोर्स के द्वारा भारतीयों से बुन्देलखण्ड क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं, ना तो मेडिकल कालेजों एवं जिला व अन्य छोटे अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक हैं न पर्याप्त स्टाफ और उपकरण। झांसी, बाँदा एव उरई मेडिकल कॉलेजों से सूचना मांगी गई।सूचना अभी मात्र झांसी से मिली है जिसे देख कर मन व्यथित हो गया।बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सबसे पुराने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की स्तिथि जानिए कितनी बदहाल है।रिक्त पदो का विवरण

प्रथम श्रेणी-क (चिकित्सको) के कुल सृजित पद 162 है जिनमे से नियमित भरे पद 52,संविदा से भरे पद 58, रिक्त पद 52 है।

द्वितीय श्रेणी ख- सृजित पद 559
नियमित भरे पद- 89
संविदा से भरे पद- 0
आउट सोर्स से भरे पद- 200
रिक्त पड़- 270

तृतीय श्रेणी ग- सृजित पद- 505
नियमित भरे पद- 92
संविदा से भरे पद-0
आउट सोर्स से भरे पद- 200
रिक्त पद- 213

चतुर्थ श्रेणी घ- सृजित पद 648
नियमित भरे पद- 184
संविदा से भरे पद- 0
आउट सोर्स से भरे पद- 189
रिक्त पद – 275

क, ख, ग,घ श्रेणी में सृजित पद-1874
कुल नियमित भरे पद- 417
कुल संविदा से भरे पद- 58
कुल आउट सोर्स से भरे पद- 589
कुल रिक्त पद- 810

जिला अस्पताल-
सृजित पद- 47
भरे पद- 26
रिक्त पद- 23

शब्द आउट सोर्स जितना सुनने में अच्छा लगता है उतना ही उत्पीड़न करने वाला है। विडंबना देखए सरकार के पास स्वयं मैन पावर नही है जो एक ठेकेदार से लोगो की भर्ती कराती है जिससे नियुक्ति में होने वाले भ्रष्टाचार सरकार पर उंगली न उठे।
मंडल आयुक्त कह रहे है कि एन.एच.एम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से संविदा पर जिला स्तर पर नियुक्ति की जाना चाहिए। पर मेडिकल कॉलेज में संविदा की भारतीयों पर सरकार से अनुमति मांग रहे है एवं अन्य नियुक्तियां ठेकेदार के माध्यम से कराई जा रही है। आयुक्त महोदय को हस्तक्षेप करना चाहिए। जब धनराशि समिति के पास प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है तो इलाज के अभाव में जिन बुंदेलियो की मृत्यु हुई है उसका गुनहगार कौन है।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज को पत्र सौप कर साफ साफ कह दिया है कि आउट सोर्स से की जाने वाली किसी भी नियुक्ति में पैसे लेनदेन की बात सामने आएगी तो मोर्चा सीधी कार्यवाही करेगा। पत्र में ये स्पष्ट कर दिया है कि बुन्देलखण्ड की भूमि पर बुंदेलियो की ही भर्ती होने चाहिये।मेडिकल कॉलेज झाँसी में 15 से 20 करोड़ रू. के चिकित्सीय उपकरण की आवश्यकता है। पर स्वीकृति मात्र 2 करोड़ 90 लाख किया गया यानि ऊंट के मुंह मे जीरा जैसी है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं उपकरणों की इतनी कमी है तो बाँदा ओर उरई के मेडिकल कॉलेज व अन्य अस्पतालों की स्थिति क्या होगी, ये सोच से परे हैै। अति पिछड़े, बदहाल एवं बेहाल क्षेत्र बुन्देलखण्ड के समस्त मेडिकल कॉलेजों एवं अन्य अस्पताल में चिकित्सीय, मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था शीघ्र करवाई जाए वार्ना बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष होने के नाते प्रभारी मंत्री, चिकित्सा शिक्षा कैबनेट मंत्री एवं स्वास्थ्य कैबनेट मंत्री के झांसी आगमन पर 6 माह तक काले झंडे दिखाऊंगा। 6 माह में यदि व्यवस्था नही सुधरी तो मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित समस्त कैबनेट मंत्रियों को काले झंडे दिखाए जायेगे। किन्हीं भी परिस्थिति में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोगों को इलाज के अभाव में मरने नहीं दिया जा सकता है।अंत मे कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र की सभी समस्यओं का सिर्फ एक इलाज,वो है बुन्देलखण्ड राज्य।पत्रकार वार्ता में रघुराज शर्मा, वरुण अग्रवाल, हमीदा अंजुम, हनीफ खान गोलू ठाकुर, बंटी, दुबे, प्रदीप झा, रामजी परीछा, कलाम कुरेशी,नफीस खान नरेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Latest News