Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 90

निबंध प्रतियोगिता के विजेता किए पुरस्कृत

बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को किसान ट्रस्ट द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
किसान ट्रस्ट के तत्वाधान में गत वर्ष कोरोना काल में जातिवाद, सांप्रदायिकता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन के बिना देश का विकास असंभव है’ विषय पर चौधरी चरण सिंह निबंध प्रतियोगिता हुई। जिसमें कई जनपदों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रविष्टि भेजी।
हाल ही में प्रतियोगिता परिणाम घोषित किया गया। जिसमें ग्रोवेल स्कूल बड़ौत की स्नेहा वर्मा प्रथम, शांति सागर जैन कन्या इंटर कॉलेज छपरौली की छात्रा रिया जैन द्वितीय, गुरुकुल स्कूल की जाहनवी सोलंकी व छपरौला की मिफ्ता खान तृतीय रही। जबकि गायत्री देवी महिला विद्यापीठ पतला की दीपा वर्मा, ग्रोवेल स्कूल की जूही व वृहत समाज इंटर कॉलेज छपरौली की अंशिका सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए। सभी विजेता प्रतिभागियों को किसान ट्रस्ट अध्यक्ष भोला शंकर शर्मा ने नकद धनराशि, प्रमाण पत्र व स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर संस्थापक प्रो.बलजीत सिंह आर्य, डा.अनिल आर्य, डा.सुनील आर्य, सुशील वत्स, जितेंद्र आर्य, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

छह महीने में बनकर तैयार होगी खरपड़ी में पानी की टंकी

मुबारिजपुर। विकास खण्ड गंगेश्वरी क्षेत्र की ग्रांम पंचायत खरपड़ी में राष्ट्रीय स्वच्छ पेयजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। गांव मे बड़ी पानी टंकी पर पाइप लाइन व आदि कार्य निर्माण चल रहा है। जल निगम ने पंचायत विभाग को करीब डेढ़ वर्ष पहले पानी टंकी की गांव खरपड़ी मे मंजूरी दी थी जिसको अधिकारियो के द्वारा खरपड़ी मे हस्तांतरित कर दिया था। बावजूद इसके ग्रामसभा में पेयजल आपूर्ति का सुविधा को सर्वे के बाद कार्य निर्माण शुरू हुआ। इस ग्राम सभा में लगभग केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ पेयजल अभियान में पानी टंकी का निर्माण कराकर पाइप लाइन से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी मिली है। ग्रामसभा में दो स्थानों पर ओवरहेड टैंक बनाकर पूरी ग्रामसभा में पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीणों को नि:शुल्क कनेक्शन दिया जाना था। जल निगम ने दड़ियाल चौराहे समेत कांची की मढैया में टैंक का निर्माण कराकर पाइप लाइन बिछाया जाएगा।
पानी टंकी के संचालन करने लिए जल निगम ने ग्राम सभा को हस्तांतरित कर दिया। प्रधान डा.विजय ने कहा है कि जल सप्लाई जाने पर जगह-जगह पाइप लाइन बछाने का कार्य चल रहा है जल्द गांव मे पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। इसके अतिरिक्त टंकी चलाने के लिए ट्यूबवेल आपरेटर की तैनाती नहीं की। इसको चलाने के लिए ट्यूबवेल आपरेटर का वेतन व पाइप लाइन के मरम्मत के लिए धन का कोई इंतजाम नहीं है। इससे वर्षों से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जल निगम के पेयजल योजना में बने पानी की टंकी का निर्माण व गांव में पाइप लाइन बिछाकर जल्द ग्राम सभा मे घर घर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी ।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, एक होंगे दिल्ली के तीनों नगर निगम, कैबिनेट ने लगाई मुहर

  • केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक करने का फैसला किया है। कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है।

दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक करने का फैसला किया है। कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। 2012 में नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली नगर निगम को तीन भागों में बांट दिया गया था। इसे तीन निगमों दक्षिण नगर न‍िगम, उत्तर नगर निगम और पूर्वी नगर निगम में बांट दिया गया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद तीनों नगर निगमों को एक करने के साथ ही 272 वार्ड ही रखे जाएंगे, लेकिन मेयर का कार्यकाल बढ़ाकर कम से कम ढाई वर्ष किया जा सकता है। हालांकि, इस व्यवस्था में तकनीकी पेंच फंस सकता है, क्योंकि अभी की व्यवस्था के मुताबिक आरक्षण व्यवस्था का बड़ा पेंच है।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम को तीन निगमों में विभाजित करने का प्रयोग अब तक असफल रहा है। नगर निगम को विभाजित करने के बाद से ही नगर निगमों के कामकाज में कोई खास सुधार तो नहीं हुआ, उलटे निगम वित्तीय संकट में इस कदर फंस गए कि कर्मचारियों को वेतन देना मुश्किल हो गया था। साल 2011 में जब दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थीं, तो उन्होंने दिल्ली विधानसभा ने एक प्रस्ताव पास किया था, जिसे केंद्र सरकार ने अपनी स्वीकृति दी थी। इसके बाद तीनों नगर निगमों का पहली बार चुनाव 2012 में हुआ। उस समय दिल्ली और केंद्र दोनों जगहों पर कांग्रेस पार्टी की सरकार थी और नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का राज था।
अपनाई जा सकती है मेयर-इन-काउंसिल व्यवस्था
बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार का दखल निगम में बेहद कम करने के लिए मेयर-इन-काउंसिल व्यवस्था अपनाई जा सकती है, जिसमें मेयर और उसके पार्षदों को शहर के लोग सीधे चुनेंगे। अगर ऐसा होता है तो वह राज्‍य के सीएम अरव‍िंंद केजरीवाल से ज्यादा प्रभाव वाला माना जाएगा, क्योंकि सीएम तो सिर्फ एक विधानसभा से विधायक के तौर पर चुना जाता है। वहीं, मेयर और पार्षदों का कार्यकाल बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।
कैसे थे 2017 में हुए नगर निगम चुनाव के नतीजे
2012 के चुनाव में तीनों नगर निगमों में बीजेपी की शानदार जीत दर्ज की थी। बीजेपी 272 में से 138 सीटें जीतने में सफल रही थी, जबकि कांग्रेस पार्टी को 77 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। 2017 में जब दूसरी बार नगर निगम का चुनाव हुआ तो बीजेपी की एकतरफा जीत हुई और बीजेपी के सीटों की संख्या 138 से बढ़ कर 181 पर पहुंच गई थी। 2017 में पहली बार नगर निगम चुनाव लड़ते हुए आम आदमी पार्टी 49 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और कांग्रेस 31 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी।

 

जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं: अंकुर

  • पानी की बूंद-बूंद को बचाने की दी सलाह
  • जल का किया जा रहा है अंधाधुंध दोहन
अंकुर यादव

बागपत। सपा छात्र सभा बागपत के जिलाध्यक्ष अंकुर यादव ने विश्व जल दिवस पर लोगों को जल का महत्व बताया और उन्हें पानी की बूंद-बूंद बचाने की सलाह दी। अंकुर यादव ने कहा कि जल ही जीवन है,इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। मानव जीवन जल पर ही टिका हुआ है,लेकिन यह बहुत ही विडम्बना है कि आज जल का अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है। लोग पानी को बर्बाद करने पर तुले हुए है। सबमर्सिबल के जरिये पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है। पशुओं को नहलाने व गाड़ियों को धोने में हर रोज कई सौ लीटर पानी की बर्बादी की जा रही है। लोगों को पानी की कीमत समझनी पड़ेगी।
यदि समय रहते उन्होंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा हमारी युवा पीढ़ी को ही भुगतना पड़ेगा। समाज के सभी वर्गों के लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए। जगह-जगह जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने चाहिए। रैलियां निकालनी चाहिए और गोष्ठियों व सेमिनार का आयोजन करना चाहिए, तभी पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।

सिंगिंग व डांसिंग शो में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

सिंगिंग व डांसिंग शो में पहुंचे अतिथिगण

बागपत। शिल्पा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मेघा करोकी शो फ्री सिंगिंग और डांसिंग शो का आयोजन एसएसएस स्टूडियो में किया गया। शो में बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से वीआईपी प्रसिद्ध अतिथि प्ले बैक सिंगर सनी जी तथा स्वामी भवानी जी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।शिल्पा जी द्वारा ऑर्गनाइज किये गए इस प्रोग्राम में दिल्ली एनसीआर व बागपत से आये तमाम प्रतिभागियों ने सिंगिंग व डांसिंग में अपना-अपना जलवा बिखेरा और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। शिल्पा जी हमेशा ही न्यू टैलेंट को मंच देते है, ताकि उन कलाकार को अपना टैलेंट दिखाने का मोका मिलता रहे और वह आगे बढ़ते जाये।
शिल्पा म्यूजिकल ग्रुप के लोगों ने सभी प्रतिभागियों को बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्व मानव कल्याण ट्रस्ट स्वामी भवानी जी महाराज व टीवी अभिनेता टीसी चौहान का प्रोग्राम में काफी सपोर्ट रहा। वीआईपी अतिथि प्रसिद्ध गायक सनी भोला रहे। सिंगिंग व डांसिंग का कार्यक्रम बहुत अच्छे से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

विवेक काॅलेज बिजनौर मे केंद्रीय बजट पर छात्रों ने किया पाॅवरपांइट प्रस्तुतीकरण

बिजनौर। विवेक काॅलेज के प्रबंधन विभाग में केंद्रीय बजट-2022 पर छात्र-छात्राओ द्वारा पाॅवर पांइट प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल, सचिव ई।दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल, निदेशक अनिल शर्मा व सर्वेश कुमार शीतल ने संयुक्त रूप से किया। प्रवक्ता डा.अनंत लक्षेन्द्र के द्वारा बजट-2022 का संक्षिप्त परिचय दिया गया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ श्रेष्ठ तालान, मौ.अजहर, रिया गुप्त, अभिषेक कुमार, सृष्टि राजपूत, तूबा अंसारी, जूबिया गुलजार ने बजट को रक्षा, स्वास्थ, कृषि शिक्षा, रेल, आधारभूत ढांचा , बैकिंग आदि विभिन्न सैक्टरो के आधार पर प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल ने बताया कि, “देश मे पहली बार पेपर रहित बजट प्रस्तुत किया गया, तथा यह बजट कोरोना काल के प्रभाव से निकल कर देश की अर्थव्यवस्था को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला साबित हो सकता है।” उन्होने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन विद्यार्थीओ के सर्वागीण विकास मे सहायक है।
महाद्यिालय के सचिव, ई.दीपक मित्तल ने बताया “इज ऑफ डूईग के माध्यम से व्यापार मे सरलता आयेगी तथा भ्रटाचार से निजात मिलेगी। यह सुधार प्रणाली को और सरल बनाएंगे तथा करदाताओ को स्वैच्छिक अनुपालन के लिये प्रोत्साहित करेंगें।”
महाविद्यालय के निदेशक अनिल शर्मा ने बताया “रिर्जव बैंक द्वारा डिजिटल रुपये की शुरुआत किये जाने से देश मे करेंसी मेेनेजमैट सुधार की और अग्रसित होगा, देश मे शिक्षा प्रदान करने के लिये डिजिटल विश्वविद्यालय का प्रस्ताव निश्चित रुप से शिक्षा के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा।”
कार्यक्रम का संचालन बीबीए प्रथम वर्ष की छा़त्रा पल्लवी सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रियंका अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, विश्वाजीत सिंह, हरजीत सिंह, रितु, फिजा, शैफाली, डा.रमीज, डा.शोभित दयानन्द ठाकुर, डा.इमरान, कोमल सिंह आदि का सहयोग रहा ।

बिजली की चपेट में आने से अध्यापक की मौत

परीक्षितगढ़: जय किसान इंटर कॉलेज पूठी के सहायक अध्यापक संदीप पुत्र आजाद के गांव जीटोला में बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
गांव जीटोला निवासी संदीप पुत्र आजाद उम्र 28 वर्ष 3 माह पूर्व ही गांव पूठी स्थित जय किसान इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त हुए थे। सोमवार सुबह वह अपने मकान की छत की तराई कर रहे थे तभी अचानक उनका पैर बिजली के नंगे तार पर पड़ गया,जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संदीप की मौत से मां शिक्षा व बहन गीता का रो-रो कर बुरा हाल है।

सात दिवसीय रासेयो शिविर का शुभारंभ

परीक्षितगढ़: नगर के गांधी स्मारक देव नागरिक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई बालिका वर्ग के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन सचिव सचिन त्यागी ने किया। इसके बाद बालिका गंधार तालाब परिसर के लिए रवाना हुई।
गांधारी तालाब परिसर में पहुंचकर बालिकाओं ने मां सरस्वती की पूजा व वंदना कर वहां साफ-सफाई अभियान चलाया। इसके बाद सभी बालिकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य उद्देश्य स्वयं सेविकाओं की कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इस मौके पर प्राचार्य डा.अशोक राठी,कुलदीप त्यागी,अनीता सिंह, पिंकी चौधरी, डॉक्टर निशा तेवतिया, ममता राय, उषा त्यागी, देवदत्त, अंकुर मावी, गुडडी आदि का सहयोग रहा।

एक तरफा प्यार में विफल युवक ने लड़की को गोली मारी

परीक्षितगढ़: ग्राम नारंगपुर में एकतरफा प्यार में डूबे विवाहित युवक ने पड़ोस में रहने वाली लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया, वहीं एसपी देहात ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए। युवक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस दबिशें डाल रही है।
ग्राम नारंगपुर निवासी दलित युवक राजीव गांव में ही परचून की दुकान करता है।वह अपने पड़ोस में रहने वाली शिवानी से एकतरफा प्यार करता था तथा उस पर शादी का भी दबाव बनाता था। वही राजीव कि 6 माह पूर्व शादी हो गई थी मगर उसकी पत्नी को भी जब राजीव का शिवानी की तरफ एक तरफा प्यार का पता चला तो वह उसे छोड़कर चली गई थी। सोमवार दोपहर शिवानी राजीव की दुकान पर कुछ घरेलू सामान लेने गई थी जहां राजीव ने एक बार फिर शिवानी से प्यार करने की बात कही जिसका शिवानी ने विरोध कर दिया। इससे खफा राजीव ने तमंचा निकालकर शिवानी के माथे से सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। शिवानी के परिजनों ने जाकर देखा तो उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। इसकी परिजनों ने थाने में सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं एसपी देहात केशवकुमार भी सूचना पर मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेते हुए थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है तहरीर मिलने पर जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
शिवानी के पिता दयाचंद जो गांव में ही मजदूरी करता है ने बताया कि उसके तीन बेटी है व दो बेटे हैं जिसमें एक बेटी की शादी हो गई है शिवानी तीसरे नंबर की बेटी थी। वहीं उसकी पत्नी की 5 साल पहले मौत हो गई थी शिवानी ने 4 साल पहले ही हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी तथा अब अपने भाई-बहनों का घर में रहकर ख्याल रखती थी।

बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के हाथों में सौंपी उत्तराखंड की कमान,पार्टी ने फिर जताया भरोसा

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी एक बार उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगी। पार्टी ने एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया है। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहे। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद नए सीएम चेहरे को लेकर मामला पेचीदा बना हुआ था। सीएम के लिए पिछले कई दिनों से कई नेताओं के नामों पर मंथन चल रहा था। मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक के बाद साफ हो गया है। जिसके बाद 23 मार्च को नए सीएम शपथ ले सकते हैं।

सुभारती निरोग योजना के प्रचार हेतु निकाली साइकिल रैली

मेरठ। सुभारती अस्पताल की चल रही क्रांतिकारी योजना निरोग के प्रचार प्रसार हेतु साइकिल यात्रा के माध्यम से गांव दर गाँव घूमकर लोगो को जागरूक किया गया।
साइकिल जनजागरूकता यात्रा को सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा. विवेक कुमार बाफ़र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति ने बताया कि मात्र एक रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 06 माह के लिये 200 रूपये में सुभारती अस्पताल में निःशुल्क उपचार किया जाएगा। जिसमें ओपीडी कार्ड, ओपीडी पर 15 प्रकार की दवाईयां, भर्ती होने पर बीस हजार तक का कवर, बाल रोगी टीकाकरण व भोजन, 30 प्रतिशत लैब की जांच, 20 प्रतिशत रेडियोलॉजी की जांच, 10 प्रतिशत छोटे ऑपरेशन आदि सुभारती निरोग योजना के तहत निःशुल्क किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सुविधा में ओपीडी से पहले भर्ती होने पर बीस हजार का निःशुल्क इलाज और पांच हजार का निःशुल्क योगा नेचुरोपैथी इलाज किया जाएगा और सुभारती निरोग योजना के तहत होने वाले समस्त इलाज को बगैर गुणवत्ता कम किये पूर्ण रूप से अन्य चिकित्सीय सेवाओं की भांति ही किया जाएगा
डा.विवेक कुमार ने बताया कि साइकिल यात्रा प्रचार सामग्री के साथ मेरठ देहात एवं मलियाना क्षेत्र में घूमी एवं लोगों को जागरूक किया कि वो एक रुपया रोजाना में सुभारती अस्पताल में अपना उपचार करा सकते है।
इस अवसर पर लोगो ने निरोग योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि यह एक स्वस्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल है और इसका सीधा लाभ जनमानस को प्राप्त होगा
साइकिल यात्रा में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगो को कार्यक्रम के बाद बोद्धि उपवन में पटका पहनकर सुभारती के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण बौद्ध द्वारा सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में डा.सौरभ सिंघल, संजीव त्यागी, कुलदीप नारायण, नासिर, हरप्रीत मान, अभिषेक गोहेत, अंकित, सतेंद्र आदि उपस्थित रहे।

राजनीति शास्त्र एवं समाजशास्त्र विभाग में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र एवं समाजशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विश्व सामाजिक कार्य दिवस के अवसर पर विभाग में ‘एक नयी पर्यावरणीय सामाजिक दुनिया का सह-निर्माण’ एवं विश्व सामाजिक कार्य दिवस 2022 की विषय थीम ‘एक नई पारिस्थितिक सामाजिक दुनिया का सह-निर्माण किसी को पीछे नहीं छोड़ना’के विषय पर संगोष्ठी का अयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर बना कर उनके विषय के प्रस्तुतिकरण एवं विषय पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो.डा.नीरज कर्ण सिंह संकायाध्यक्ष कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय एवं समन्वयक सुभारती राष्ट्रीय सेवा योजना ने छात्र छात्राओं को सामाजिक कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य एक अभ्यास आधारित पेशा और एक अकादमिक अनुशासन है,जो मानता है कि परस्पर जुड़े ऐतिहासिक, सामाजिक आर्थिक, सांस्कृतिक, स्थानिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत कारक मानव कल्याण और विकास के अवसरों को सुनिश्चित करने एवं बाधाओं को दूर कर सामाजिक चेतना का विकास करता है। सामाजिक कार्य अपने आप लगातार विकसित हो रहे सैद्धांतिक आधार और अनुसंधान के साथ-साथ मानव विज्ञानों के सिद्धांत पर आधारित है,जिसमें राजनीतिक शास्त्र, सामुदायिक विकास, सामाजिक शिक्षाशास्त्र, प्रशासन, लोकप्रशासन, पारिस्थितिकी, अर्थशास्त्र, शिक्षा प्रबंधन, सार्वजनिक स्वास्थ्य, समाजशास्त्र, मनोचिकित्सा व मनोविज्ञान आदि समाहित हैं।
विभागाध्यक्ष डा.मनोज कुमार त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व सामाजिक कार्य दिवस 2022 का विषय बहुत ही व्यापक है एवं नवीन वैश्विक मूल्यों, नीतियों और प्रथाओं को बनाने के लिए एक कार्ययोजना प्रस्तुत करता है जो सभी के लिए विश्वास, सुरक्षा और आत्मविश्वास को विकसित करता है। इस दिन हम सामाजिक कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं परिश्रम को रेखांकित करते हैं। छात्र/छात्राएं एवं शिक्षक सामाजिक कार्यकर्ताओं के रूप में सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देते हुए सामाजिक, राजनीतिक न्याय, मानवाधिकार और सामाजिक विकास की वकालत करते हैं एवं जीवन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों पहुँच प्राप्त करते हैं तथा लोगों को इसके लिए शिक्षित एवं जागरूक करते हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा,विषय प्रवर्तन एवं प्रासंगिकता के संदर्भ में विस्तार से कार्यक्रम की समन्वयक श्रुति नागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक कार्य केवल एक विशेष अवधि अथवा डिग्र्र्री का हिस्सा नहीं है। समाज के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सब का यह कर्तव्य है कि हम इस समाज के कल्याण कार्यों में अपना सहयोग दें। साथ ही उन्होंने छात्र तथा छात्राओं को सामाजिक कार्य दिवस के इतिहास से भी अवगत कराया।
संगोष्ठी में डा.तुष्टि शर्मा ने कहा कि अध्यापन कार्य भी अपने आप में एक सामाजिक कार्य है क्योंकि अध्यापक समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके उपरांत राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने मानव संबन्धों के महत्व को बढ़ावा देना,समुदाय एवं पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देना, लोगों की गरिमा और मूल्यों को बढ़ावा देना,सामाजिक कार्य को बढ़ावा देकर सामाजिक न्याय, मानवाधिकार,समावेशी और सतत् सामाजिक विकास आदि का संदेश दिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ताशी डेम,तूजी बांगडा बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं पेमा डीछेन बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान जूही दीक्षित बी.ए.द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान एफ. लालथलामुना एम.ए.द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार छात्रा कृति बी.ए.द्वितीय वर्ष एवं छात्रा मोनिका बी.ए.प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल ने डा.तुष्टि शर्मा, डा.हेमलता एवं  श्रुति नागर रहींं। सहायक आचार्य जहीर अहमद ने विषय संबंधित कविता पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित डा.दुर्वेश पुंडींर द्वारा किया गया।

वरिष्ठ कवि डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर की पुस्तकों का हुआ विमोचन

मेरठ: पर्यावरण स्वच्छता क्लब मेरठ के तत्वाधान में पधारे पदमश्री,पदम भूषण डॉक्टर अनिल जोशी (पर्यावरणविद) द्वारा वरिष्ठ कवि डा.ईश्वर चंद गंभीर की दो पुस्तकों गजल के आंसू तथा गजलो के पैगाम का विमोचन डा.जोशी तथा वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

डा.गंभीर ने पूर्व में रचित दो पुस्तकें ‘पर्यावरण चिंतन’ तथा ‘सुलगती धरती’ डॉक्टर जोशी को भेंट की

इस अवसर पर डा.गंभीर द्वारा पूर्व में रचित दो पुस्तकें पर्यावरण चिंतन तथा सुलगती धरती भी डॉक्टर जोशी को भेंट की गई। इस कार्यक्रम का सफल संचालन विपुल सिंघल तथा आयुष गोयल,पीयूष गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

श्री तीर्थंम चैरिटेबल ट्रस्ट ने होली मिलन समारोह आयोजित किया

मेरठ: श्री तीर्थंम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली मिलन समारोह वोल्गा रिसोर्ट मेरठ कैंट में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता देवेंद्र गोयल ने की। कार्यक्रम में ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पूजा बंसल ने तीर्थम परिवार के सभी सदस्यों के साथ आगामी गतिविधियों पर चर्चा की। कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं तीर्थम परिवार द्वारा फूलों से होली खेली गई।
तीर्थंम चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा बंसल ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर ट्रस्टी नितिन गर्ग, संचित भोला, प्रवीण जैन, अंशुल गुप्ता, नरेंद्र गर्ग, रोबिन गुर्जर, विष्णु अवतार रुहेला, रुचि गर्ग, सत्येंद्र गुप्ता, विजय कुमार, धर्मेंद्र गर्ग, सलेख चंद, मनोज अग्रवाल, मनोज गोयल, अर्चित जिंदल, अनुज गुप्ता पांचली, रोहित गोयल, आशु चौधरी, मोहित बंसल, हिमांशु गर्ग, सूर्यांश गर्ग, वरुण जिंदल, भुवन जिंदल, चिंटू कुमार, अर्पित गर्ग, प्रियम गर्ग, छोटू शर्मा, बादल, मोहित सिंघल, तुषार गर्ग, रश्मि गुप्ता, रीना मित्तल, लता बंसल, आकाश गुप्ता, दिव्यांश गुप्ता, अनंत बंसल, मोहित सिंघल आदि उपस्थिति रहे।

महर्षि कश्यप सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने विधायक संग खेली होली

बागपत। श्री महर्षि कश्यप सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ौत विधायक कृष्णपाल मलिक के आवास पर पहुंचे और उनके साथ होली खेली।
इस दौरान उन्होंने बड़ौत विधानसभा से दूसरी बार निर्वाचित हुए विधायक कृष्णपाल मलिक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हें जीत के लिए बधाइयां दी।
इस मौके पर श्री महर्षि कश्यप सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक कृष्णपाल, अध्यक्ष अमित कश्यप, महामंत्री लोकेंद्र कश्यप, महासचिव अनिल कश्यप, सचिव अशोक कश्यप, संयोजक तेजवीर कश्यप, सहसंयोजक विनोद कश्यप आदि उपस्थित रहे।

यूपी एमएलसी चुनाव: भाजपा ने घोषित किए 30 उम्मीदवारों के नाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के बाद अब बीजेपी विधान परिषद चुनाव के लिए जुट गई है। उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से शनिवार को 30 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। पहले चरण के लिए 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।नामांकन की अंतिम तारीख 21 मार्च है। 30 लोगों की लिस्ट में सिर्फ 10 फीसदी यानी 3 टिकट महिलाओं को दिए गए हैं। एमएलसी प्रत्याशियों को ग्राम प्रधान, सभासद, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य करते हैं।
जिन महिलाओं को टिकट दिया गया है उनमें बहराइच स्थानीय प्रधिकरण से प्रज्ञा त्रिपाठी, झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्रधिकरण से रमा निरंजन और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्रधिकरण से वंदना मुदित वर्मा हैं।
36 सीटों पर होने हैं चुनाव
9 अप्रैल को स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों पर चुनाव होने हैं छह जुलाई से पहले विधायक कोटे की 15 सीटों पर भी चुनाव होना है। प्रदेश में विधान परिषद की 100 सीटें होती हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सभी वर्गों को हिस्सेदारी देने के लिए 38 सीटें विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुनी जाती हैं। 36 सीटें स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि चुनते हैं, जिसमें पंचायत से लेकर शहरी निकाय तक के निर्वाचित प्रतिनिधि अपना वोट देते हैं। शिक्षक निर्वाचन कोटे से 8 सीटें होती हैं, जिसमें शिक्षक ही मतदान करते हैं।
8 सीटों पर स्नातक मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनते हैं। सीटें इस तरह बांटी जाती है कि राज्य के सभी हिस्से इसमें आ जाएं। वहीं,10 सीटें कला, साहित्य, समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों से सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल नामित करते हैं।

होली मिलन समारोह एकता का प्रतीक: विनीत शारदा

मेरठ: मेरठ के जिमखाना मैदान में होली पर गंगा-जमुना तहजीब का प्रतीक होली मिलन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहाकि, यह होली मिलन समारोह हिन्दु-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी के भाईचारे के मिलन के रूप में वर्षों से चलता आ रहे हैं। होली मिलन समारोह जो एकता का प्रतीक हैं एवं मेरठ की गंगा जमुना तहजीब की मिसाल हैं।
भाजपा नेता विनीत शारदा ने मेरठ के साथ प्रदेश की देव तुल्य जनता को धन्यवाद देते हुये कहा प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर जनता ने यह साफ कर दिया की जनता रामराज चाहती हैं। विनीत शारदा ने कहा, गुंडे, बदमाश, माफ़ियों को सरपरस्ती देने वाली सरकारें अब देश-प्रदेश में नहीं चलेंगी।
शारदा होली के शुभ अवसर पर मेरठ के दर्जनों होली मिलन-समारोह में पहुंचे। व्यापारी वर्ग का भी धन्यवाद के साथ आभार प्रकट किया।

वैश्य समाज सेवा समिति ने किया होली मिलन समारोह आयोजित

मेरठ: वैश्य समाज सेवा समिति, मेरठ के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम भगवान पैलेस में हुआ। सम्मेलन में विशेष अतिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने भाग लिया।
इस अवसर पर मेरठ-हापुड़ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, वैश्य समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, मुकेश सिंघल, निर्वाचित विधायक अमित अग्रवाल, सुबोध गर्ग सहित क्षेत्र के प्रमुख वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

एक साथ मनाई समाजवादी कुनबे ने होली, मंच पर एक साथ नजर आए अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल

सैफई: देशभर में आज होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सपा नेता मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में भी होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सैफई पहुंचे। बता दें कि मुलायम सिंह यादव के गांव में पिछले 40 सालों से पारंपरिक होली मनाई जा रही है। रंगों के त्यौहार के मौके पर पूरा समाजवादी कुनबा सैफई में इकट्ठा होकर होली का जश्न मनाता है। खास बात ये है कि इस होली के त्यौहार पर अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल और चाचा रामगोपाल एक मंच पर मौजूद रहे।
सैफई में आयोजित होली महोत्सव में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के दूसरे सदस्य भी वहां पहुंचे थे। सभी नेताओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। बता दें कि यह होली सपा के लिए इसलिए भी खास है कि शिवपाल यादव के अलग पार्टी बनाए जाने के बाद यह पहला मौका है,जब पार्टी के सभी दिग्गज एक मंच पर साथ आए।
सैफई में समाजवादियों की होली
अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उन्हें होली की बधाई दी। वहीं शिवपाल यादव ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। बता दें कि अखिलेश,रामगोपाल और शिवपाल यादव मंच प एक साथ बैठे हुए थे। होली के मौके पर सपा अध्यक्ष ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। साथ ही मंच पर फूलों की होली भी मनाई गई। आमतौर पर मुलायम सिंह परिवार के साथ सभी लोग सैफई में होली का त्यौहार एक साथ मनाते हैं। लेकिन 2017 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपाल सिंह और अखिलेश यादव के बीच दरार आ गई थी। जिसकी वजह से उनके रिश्तें बेहतर नहीं रहे। इसीलिए त्यौहार का आयोजन अलग-अलग ही होता रहा।
मंच पर शिवपाल और रामगोपाल संग बैठे अखिलेश
हालांकि कई मौकों पर अखिलेश और शिवपाल सिंह यादव एक साथ नजर आए। लेकिन इस बार की होली कई सालों में खास है। दरअसल विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अच्छी सीटें मिली हैं, जिसके बाद एक बार फिर से त्योहार एक साथ मनाया जा रहा है। इस विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और पीएसपी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच की तकरार करीब खत्म हो चुकी है। यही वजह है कि सैफई में मुलायम सिंह यादव के परिवार ने एक साथ होली मनाई।

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दूसरी बार सीएम पद की लेंगे शपथ,पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 273 सीटों पर जीत दर्ज की थी,जबकि सपा गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली थी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार भाजपा सरकार का गठन होगा। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है। वे 25 मार्च को शाम चार बजे दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा,जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र के मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, आरएसएस और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार से अधिक भाजपा के समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है।
इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की है। भाजपा के सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, विपक्ष के दिग्गज नेताओं को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।