Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 2

शरद पूर्णिमा पर हुआ भव्य खड़गमाला अग्निहोत्र एवं कनकधारा पुष्पार्चन का आयोजन

मसूरी (देहरादून)। देवभूमि उत्तराखंड में अवस्थित आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित भगवान शंकर आश्रम परिसर में आश्विन माह की शरद पूर्णिमा पर हुआ दिव्य खड़गमाला अग्निहोत्र एवं कनकधारा स्तोत्र से पुष्पार्चन। ट्रस्ट के संस्थापक एवं आश्रम के कुलप्रमुख परमप्रज्ञ जगतगुरु प्रोफेसर पुष्पेन्द्र कुमार आर्यम जी महाराज के सानिध्य में यह आयोजन संपन्न हुआ। पूर्णिमा की शुभ वेला पर देशभर से पधारे आर्यम श्रद्धालुओं ने इस विशिष्ट आयोजन में सहभागिता की।
गुरुदेव आर्यम जी महाराज ने बताया की शरद पूर्णिमा के अवसर पर खड़गमाला का पाठ अत्यधिक महत्व रखता है। शरद पूर्णिमा से प्रारंभ होकर कार्तिक पूर्णिमा के अंतराल में किए गए कनकधारा स्तोत्र, श्री सुक्त के पाठ लक्ष्मी एवं शुभता का आगमन करते हैं। आश्रम में पधारे सभी भक्तों को गुरुदेव ने अपने ज्ञान से आलोकित किया और शरद पूर्णिमा से संबंधित कई मान्यताओं एवं अवधारणाओं से भक्तों को सचेत किया।
आर्यम जी महाराज ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि को सोमरस की वर्षा होती है। यहां इसका अभिप्राय चंद्रमा की रश्मियों से है। ये रश्मियां औषधीय गुणों को लिए होती हैं जो हमारे मन मस्तिष्क को ऊर्जस्वित करती हैं। रात को अगर मिट्टी की हंडिया में खीर बनाकर रख दी जाए और प्रातःकाल उसका सेवन बच्चे एवं बड़े करें तो वह अत्यंत लाभकारी होती है।
ट्रस्ट की अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री ने बताया कि देश-विदेश में इस महत्वपूर्ण अवसर के मूल तत्व की पहचान करने वाले एकमात्र परमप्रज्ञ गुरुदेव श्री आर्यम ही हैं। साथ ही वे सभी ईश्वर के भक्तों को आह्वान करते हैं कि सभी वैदिक प्रार्थनाओं की ओर अग्रसारित हों और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए केवल भौतिक चीजें ही छोड़कर न जाएं। संचित किए गए पुण्य एवं संस्कारों से भरी पोटली सदैव उनको ईश्वर कृपा में रखेंगी।
आज के कार्यक्रम में सुनील कुमार आर्य, प्रतिभा आर्य, उत्कर्ष, रमन सिंह, माँ यामिनी श्री एवं हर्षिता आर्यम का सहयोग रहा।

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक


ब्यूरो चीफ,विकास बड़गुर्जर

बिनौली:बिनौली थाना क्षेत्र के गाँव गढ़ीदुल्ला मे महिला पुलिस बीट अधिकारियों व जेब्रा द्वारा महिलाओ को जागरूक कर सरकार की योजनाओं व गुड़ टच बेड़ टच के संबंध मे विस्तरित जानकारी दी गयी।

        महिलाओं को जागरूक करती उपनिरीक्षक दीपशिखा

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एम एस गिल के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा, आरक्षी,पिंकी व मनीषा ने मिशन शक्ति दीदी फेज 5 के तहत गाँव गढ़ीदुल्ला में महिलाओं / बालिकाओं को महिला सशक्तिकरन व महिलाओ की सुरक्षा व सम्मान व सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे 1090/1076/1098/181/108/1930 साइबर और 112 आदि के विषय व महिलाओं बालक /बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना,उज्ज्वला योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी वहीं पुलिस टीम द्वारा पेंपलेट बाटे गए।

बिनौली के न्यू ऐरा स्कूल से सड़क सुरक्षा पखवाडे का अधिकारियों ने किया शुभारंभ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बिनौली:बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा के नियमों के बारें में लोगों को जागरूक कर शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम सुभाष सिंह ने दीप प्रवजलित कर किया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के मानव संसाधन का नुकसान करती है। सीओ बड़ौत विजय चौधरी कहा सड़कों के नियमों का पालन करने का दायित्व प्रत्येक नागरिक का है। उन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना, मोबाइल का प्रयोग नही करना तथा शराब पीकर गाड़ी नही चलाने को लोगों जागरूक किया साथ ही रेड लाईट होने तथा ड्रिंक कर ड्राइव नही करने की सलाह दी। हिट एंड रन योजना की जानकारी दी। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रोजेक्टर पर लघु फ़िल्म दिखाई। कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में घयाल हुए अजय धामा खेकड़ा, सत्यपाल सिंह सिसाना को सम्मानित किया गया। स्कूल के बच्चों ने भी गीत व नाटिका के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के लिए जागरूक किया। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। चेयरमैन यतेश चौधरी प्रधानाचार्य मीनू सिरोही, उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स ने अधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में

एसडीएम बड़ौत अमर चंद वर्मा, सीओ बड़ौत विजय चौधरी, सीओ ट्रैफिक विजय सिंह तोमर, यात्री कर अधिकारी संदीप कुमार, अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता, बीईओ राशिद अनवर सिद्दकी आदि उपस्थित रहे।

2 अक्टूबर: राष्ट्रीय पर्व पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बागपत: — 2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ।
भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 155 वी जयंती आज बागपत मे धूमधाम से मनाई गई जिसमें जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी व महात्मा गांधी जी की चित्र पर अनावरण कर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।
जिलाधिकारी ने महापुरुषों के विचारों और सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सदैव हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि हम सभी को इन महान विभूतियों के आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। महात्मा गांधी का सत्य और अहिंसा का मार्ग तथा शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण, कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख, ने कहां की महात्मा गांधी जी के विचारों से क्या सीखा अपने विचार प्रस्तुत करें और कहां के जीवन में जो भी करने का अवसर पर मिला है उसे सादगी ईमानदारी सत्य निष्ठा के साथ करना चाहिए और सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी से समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित होने की अपील की और महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, कलेक्ट्रेट प्रभारी प्रथम मनीष यादव ,निकेत वर्मा ,वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित सम्मानित उपस्थित रहे।

सर्वपितृ दर्श अमावस्या पर भगवान शंकर आश्रम ने 22 परिवारों को नि:शुल्क राशन बांटा

मसूरी(देहरादून)। उत्तराखंड। देवभूमि उत्तराखण्ड में अवस्थित आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम द्वारा घोषित माँ अन्नपूर्णा भंडारा कार्ड योजना के अन्तर्गत आश्विन माह की अमावास्या की शुभ वेला में फ्री राशन वितरण सम्पन्न हुआ।आज क्षेत्र के अतिनिर्धन और वंचित 22 परिवारों को अक्टूबर माह का मासिक घरेलू राशन वितरित किया गया।
अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष और आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता परमप्रज्ञ जगतगुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज के निर्णय के अनुसार आश्रम द्वारा समग्र मानवता के कल्याण हेतु यह अभियान गत मार्च 2020 से संचालित है। आश्रम द्वारा संचालित मुफ़्त भंडारा कार्ड योजना के अंतर्गत आज अक्टूबर माह का राशन 22 परिवारों को वितरित किया गया।

भगवान शंकर आश्रम ने अक्टूबर माह का 22 परिवारों को नि:शुल्क राशन दिया

गुरुदेव आर्यम जी महाराज ने बताया कि इस अमावस्या के दिन दान पुण्य करने से हमारे अनेक अज्ञात पितृ दोषों से मुक्ति एवं पितरों की विशेष कृपा प्राप्त होती है। अमावास्या के पावन अवसर पर सभी परिवारों को गुड़, जलेबी का प्रसाद भी वितरित किया गया।
भंडारा कार्ड धारक व्यक्तियों को दी जाने वाली सामग्री में सभी वस्तुओं की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाता है। इन वस्तुओं में 15 किलो गेहूँ का आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो चीनी, दो किलो काला चना, दो लीटर सरसों का तेल, चायपत्ती, धनिया पावडर, लाल मिर्च, पिसी हल्दी प्रत्येक 250 ग्राम, एक किलो नमक आदि प्रदान किया जाता है। अति निर्बल, बीमार और आने में असमर्थ परिवारों को राशन उनके घरों पर भी पहुँचाया जाता है। बच्चों द्वारा त्याग दिए गए वृद्ध व्यक्तियों, निराश्रित विधवाओं, बेसहारों, अपंग, बीमार और अत्यंत निर्धन व्यक्तियों के लिए यह भंडारा कार्ड योजना आश्रम की तरफ़ से संचालित है जिसे शीघ्र ही अन्य अनेक स्थानों तक विस्तारित किया जाएगा। आज के इस वितरण कार्यक्रम में प्रतिभा आर्य, उत्कर्ष सिंह, प्रीतेश आर्य, अश्वनी, प्रेमा पांडे, राजेश टमक, हरीश त्यागी, संजय महाजन, हर्षिता आर्यम आदि का सहयोग रहा।

राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:बिनौली क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक डॉ० अनिल आर्य और प्रधानाचार्य डॉ० राजीव खोखर द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर बच्चों ने स्वच्छता अभियान पर पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया, जहाँ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके आदर्शों को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही, दोनों महान विभूतियों के जीवन और योगदान पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
वही न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में चेयरमैन यतेश चौधरी, प्रधानाचार्या मीनू सिरोही, डायरेक्टर शिवानी चौधरी, उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स, सेंट. आर. वी कोंनवेंट स्कूल जिवाना में समाज सेवी अनुराग जैन, निर्देशिका, चारु जैन, प्रधानाचार्य निर्दोष शर्मा, ने शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

नारद मोह की लीला के साथ रामलीला का मंचन शुरू

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बिनौली:श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी के सौजन्य से बिनौली के शिव मंदिर में रामलीला मंचन का विधिवत हवन कर शुभारंभ हुआ। मंगलवार की रात मंचन में नारद मोह की लीला का भव्य मंचन किया गया।

रामलीला मंचन से पहले कमेटी के सदस्यों व कलाकारों ने पंडित सत्यनारायण के निर्देशन में मंत्रोच्चरण के बीच विधिवत पूजन किया। इसके उपरांत प्रधान अंतुरत चौधरी ने रामलीला मंचन का फीता काटकर व नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उपेंद्र प्रधान ने दीप प्रवजलित किया। मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर एम एस गिल ने कहा कि रामलीला मंचन से हमें पारिवारिक संबंधों की जानकारी मिलती है। भाई का भाई से, पिता से, माता से, पत्नी से, मित्र से कैसा संबंध होना चाहिए। यह सब हमें रामलीला मंचन से सीखने को मिलेगा। गणेश वंदना के बाद कलाकारों ने डायरेक्टर प्रवीन गुप्ता उर्फ पप्पन के निर्देशन नारद मोह, विश्व मोहिनी स्वंयवर, नारद मुनि का भगवान विष्णु को श्राप देने का भव्य मंचन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष गुलवीर धामा, मास्टर अमित धामा,विनय धामा, गगन धामा, डॉ. राजीव गोस्वामी, देवेंद्र धामा, श्रीपाल धामा, मनोज धामा, तेजपाल धामा, सुनील धामा, डॉ राहुल देव, मोनू वर्मा, प्रेम भाटिया, महावीर विश्वकर्मा, रमेश विश्कर्मा, बिट्टू पंडित, अमित भाटिया आदि का सहयोग रहा।

पीएम मोदी ने मन की बात में मसूरी के भगवान शंकर आश्रम को दिया महत्व

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इसमें उन्होंने देशभर में समाज हित में कार्य करने वाले लोगों का जिक्र किया। साथ ही एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाने के अभियान में विशेष रूप से भागीदारी करने और सहयोग देने वालों का भी जिक्र किया। इस अभियान के दौरान मसूरी स्थित भगवान शंकर आश्रम में किए गए पौधारोपण का मन की बात कार्यक्रम में फोटो भी दिखाया गया है।
आश्रम के अधिष्ठाता प्रो.पुष्पेंद्र कुमार आर्यम ने यशस्वी प्रधानमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने बताया है कि आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत द्वारा संचालित भगवान शंकर आश्रम द्वारा कई देशों में सनातन धर्म संस्कृति के प्रसार प्रचार और जन कल्याण के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। जिनमें से एक पौधा रोपण भी है। पिछले दिनों आश्रम की ओर से एक माह तक पौधा रोपण अभियान चलाया गया, जिसमें पांच हजार पौधे लगाए गए हैं। इसके साथ ही अपने हजारों अनुयायियों से प्रत्येक को एक पौधे को गोद लेने का संकल्प लिया गया।
मन की बात कार्यक्रम के 114वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये एपसोड मुझे भावुक करने वाला है, मुझे बहुत सी पुरानी यादों से घेर रहा है। बता दें कि पीएम मोदी पिछले 10 सालो से मन की बात कार्यक्रम के जरिए लगातार देशवासियों को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी जनता से डायरेक्ट कनेक्ट होते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश करते हैं।

ऋषि पंचमी एवं गणेश उत्सव पर स्विट्ज़रलैंड में हुआ विशेष अनुष्ठान

स्विट्ज़रलैंड: स्विट्ज़रलैंड अवस्थित आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन के अन्तर्गत संचालित भगवान शंकर आश्रय में श्री गणेश उत्सव और भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की पंचमी जिसे ऋषि पंचमी के नाम से जानते है को दिव्य पुष्पार्चन किया गया। इस पूजा के लिए श्री शक्ति संधान पीठ, भारत के कुलप्रमुख परमप्रज्ञ जगद् गुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेन्द्र कुमार आर्यम जी महाराज स्वयं पधारे।
ट्रस्ट की अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री ने बताया कि आर्यम जी महाराज ने पुष्पार्चन में शामिल होने वाले यूरोपियन श्रद्धालुओं को श्री गणेश चतुर्थी एवं ऋषि पंचमी के महत्व के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि सप्तर्षि का अर्थ सात ऋषि , जो की वशिष्ठ, कश्यप, अत्रि, जमदग्नि, गौतम, विश्वामित्र और भारद्वाज जी थे, जिन्हें ब्रह्मा जी का मानस पुत्र भी कहते है , को ईश्वर की वाणी वेद के प्रचार और प्रसार के लिए चुना गया। इन में से एक ऋषि विश्वामित्र जी ही गायत्री मंत्र का प्रादुर्भाव किया। प्राचीन धर्म ग्रंथ जैसे की ऋग्वेद की रचना में भी सप्तर्षि का विशेष योगदान रहा है। इस दिन को गुरु पंचमी भी कहते है, क्योंकि सप्तर्षि भी गुरु ही थे जो की किसी आत्मा रूपी मनुष्य को परमात्मा के समीप जाने का मार्ग बताते थे। गुरुदेव आर्यम जी ने बताया कि शिव सबके गुरु है , इसलिए ऋषि पंचमी को उनका पाठ करने से लाभ मिलता है।
इस दिन गंगा स्नान का भी महत्व है।
पुष्पार्चन में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पूजा के बाद सबको भोजन प्रसाद करवाया गया।
गुरुदेव के आने की ख़ुशी में , भक्तों के अग्रह पर गुरुदेव ने पूजा के बाद उनके संस्मरण सुने और उनके प्रश्नों की जिज्ञासा भी शांत की। अनेक भारतवशीं जो अब यूरोप में बस गये हैं धीरे धीरे आश्रम गतिविधियों का हिस्सा बन रहे हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने में जीतेश आर्य, अनीता, प्रोबिता, पीटर, विद्या, राजेश, प्रह्लाद, कुसुम, राजीव, नीतू, रिंकु, मुकेश एवं हर्षिता आर्यम आदि का विशेष योगदान रहा।

भगवान शंकर आश्रम, मसूरी द्वारा 22 निर्धन परिवारों को सितंबर माह का राशन वितरित

भगवान शंकर आश्रम, मसूरी द्वारा 22 निर्धन परिवारों को सितंबर माह का राशन वितरित

मसूरी(देहरादून),उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखण्ड में अवस्थित आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम द्वारा घोषित माँ अन्नपूर्णा भंडारा कार्ड योजना के अन्तर्गत भाद्रपद माह की मासिक शिवरात्रि की शुभ वेला में फ्री राशन वितरण सम्पन्न हुआ। आज क्षेत्र के अतिनिर्धन और वंचित 22 परिवारों को सितंबर माह का मासिक घरेलू राशन वितरित किया गया।
अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष और आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता परमप्रज्ञ जगतगुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज के निर्णय के अनुसार आश्रम द्वारा समग्र मानवता के कल्याण हेतु यह अभियान गत मार्च 2020 से संचालित है। आश्रम द्वारा संचालित मुफ़्त भंडारा कार्ड योजना के अंतर्गत आज सितंबर माह का राशन 22 परिवारों को वितरित किया गया।

भगवान शंकर आश्रम, मसूरी द्वारा 22 निर्धन परिवारों को सितंबर माह का राशन वितरित

इस सामग्री में सभी वस्तुओं की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाता है। इन वस्तुओं में 15 किलो गेहूँ का आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो चीनी, दो किलो काला चना, दो लीटर सरसों का तेल, चायपत्ती, धनिया पावडर, लाल मिर्च, पिसी हल्दी प्रत्येक 250 ग्राम, एक किलो नमक आदि प्रदान किया जाता है। अति निर्बल, बीमार और आने में असमर्थ परिवारों को राशन उनके घरों पर भी पहुँचाया जाता है। बच्चों द्वारा त्याग दिए गए वृद्ध व्यक्तियों ,निराश्रित विधवाओं, बेसहारों के अपंग, बीमार और अत्यंत निर्धन व्यक्तियों के लिए यह भंडारा कार्ड योजना आश्रम की तरफ़ से संचालित है जिसे शीघ्र ही अन्य अनेक स्थानों तक विस्तारित किया जाएगा।
आज के इस वितरण कार्यक्रम में प्रतिभा आर्य, उत्कर्ष सिंह, श्वेता जायसवाल, मुकेश पटेल, राजेश टमक, अरविंद शर्मा, संजय महाजन, हर्षिता आर्यम आदि का सहयोग रहा।

 

कॉलेज में आयोजित हुई राखी मेकिंग प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं ने बनाई शानदार राखियां

हापुड़। नगर के टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन से पूर्व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे 260 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। शिक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कु.गुरूशा सिंह, लक्ष्य शर्मा, राशि चौधरी व माही सैनी द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सौम्या बाना, नमरा तथा अदिति जयन्त व अंशिका कश्यप द्वितीय स्थान पर रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा, रामनरेश शर्मा, मांगेलाल शर्मा एवं रुद्र प्रताप शास्त्री ने कहा कि इन सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से ही छात्रों का मानसिक, शारीरिक व संवेगात्मक विकास होता है और अपने गौरवशाली संस्कारों से परिचित होते हैं।
उन्होंने कहा कि निर्णय देना बहुत ही कठिन था, क्योंकि बच्चों ने बहुत ही लगन से अपने घर के संसाधनों से राखियां बनाकर अपना हुनर दिखाया था। ये राखियां दुकान की राखियों से कई गुना बेहतर थीं। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलता हैं।
प्रतियोगिता का संचालन श्वेता चौधरी व नीता अग्रवाल ने किया। निर्णायक मंडल में अंजू सिरोही, पूजा शर्मा, अंजू बाला रही। नीति त्यागी, कविता शर्मा, ममता पचौरी, अपेक्षा सिंघल का विशेष सहयोग रहा।

आर्यम अनुष्ठान में उमड़ पड़े हिंदू श्रद्धालु

  • वैदिक मंत्रों से गूँजा अफ़्रीकी देश मॉरीशस

मॉरीशस। आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन मॉरीशस के अन्तर्गत संचालित भगवान शंकर आश्रम कतरबोर्न पालमा में शिवरात्रि श्रावण माह के उपलक्ष्य में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को प्रदोष वेला में आदि अमावस्या के दिन शिव के निमित्त आहूत विशेष अनुष्ठान में मॉरीशस स्थित भारतवंशी उमड़ पड़े। सनातन और वैदिक कड़ियों को पिरोते हुए भारत से पधारे आध्यात्मिक गुरुदेव श्री आर्यम के सानिध्य में समस्त अनुष्ठान संपन्न हुए।
मसूरी(भारत) स्थित आर्यम मुख्यालय से गुरुदेव के साथ पधारी ट्रस्ट की अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री ने बताया कि भारतीयों के आराध्य भगवान शिव के प्रति समूचे विश्व में आस्था और लगाव निरंतर बढ़ रहा है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफ़ेसर पुष्पेन्द्र कुमार आर्यम जी महाराज शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित अनुष्ठान में यहाँ स्वयं पधारे। देवों के देव महादेव के निमित्त समस्त सत्रों के अनुष्ठान के प्रमुख गुरुदेव आर्यम रहे।
श्री आर्यम ने विदेशों में रह रहे सभी भारतीय हिंदुओं को अपने धर्म की विशेषता पर गर्व करने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज प्रचलित सभी धर्मों और संप्रदायों में सनातनी वैदिक हिंदुत्त्व मूल्य ही सर्वाधिक प्रासंगिक और वैज्ञानिक महत्त्व रखते हैं। आर्यम ने युवाओं से आह्वान किया कि सफल और सुखी आनंदित शांति प्रिय जीवन के लिए अपने प्राचीनतम संस्कारों को अपनी जीवनचर्या का अभिन्न अंग बनायें। आज के अग्निहोत्र और पुष्प अर्चन में भक्तों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और सभी विधि विधानों को ध्यान पूर्वक सीखने का प्रयास किया। गुरुदेव ने पर्यावरण संतुलन और मनुष्यों के अपने आत्मबल के संवर्धन पर ज़ोर दिया।
ज्ञातव्य हो कि आर्यम जी महाराज ने अपने पहले आश्रम की स्थापना मॉरीशस में वर्ष 2012 में की थी। तब वे यहाँ मॉरीशस सरकार के लिए संचार निदेशक के रूप में तीन साल के लिए नियुक्त हुए थे। पहले आश्रम का कामकाज श्रीएथनिक इंडिया ट्रस्ट चलाता था जिसका वर्ष 2023 में आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन में विलय कर दिया गया। अब सभी गतिविधियों का मुख्य केंद्र मसूरी उत्तराखण्ड (भारत) ही है।
आज के आयोजन में मॉरीशस के अलावा कईं अन्य देशों के शिष्यों ने भी भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में हर्षिता आर्यम, नवीन ओमा आर्यम, गिरिजादेवी कोजी, शांता कोजी,किरण नारायण, नितिन, सवीना, निखिल, उमेश महादू, कविराज, प्रकाश गंगा, विनय बसगित, नंद किशोर नारायण, एकलव्य नारायण, डियोना आदि का योगदान रहा।

भगवान शंकर आश्रम, मसूरी में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव हुआ प्रारंभ

  • मेरा पौधा, मेरा जीवन, अभियान के अंतर्गत 700 लोगों ने गोद लिए विशेष पौधे 
  • 182 को नव दीक्षा, 70 को मंत्र दीक्षा, 158 को शक्तिपात

मसूरी (देहरादून)। 20 जुलाई ,देवभूमि उत्तराखंड अवस्थित आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव भगवान शंकर आश्रम परिसर में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेरा पौधा, मेरा जीवन, मेरे संग अभियान के अंतर्गत 700 व्यक्तियों ने विभिन्न प्रजाति के 700 पौधों को गोद लिया। समारोह के द्वितीय सत्र में आर्यम दीक्षा प्रकल्प के अंतर्गत 182 को नव दीक्षा, 70 को मंत्र दीक्षा, एवं 158 को शक्तिपात दीक्षित किया गया।
ट्रस्ट की अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री ने बताया कि मसूरी स्थित आश्रम में गुरुदेव के सान्निध्य में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा का आरंभ हुआ। जिसमें आज के सत्रों में प्रकृति संरक्षण, वृक्षारोपण संकल्प, नव दीक्षा, मंत्र दीक्षा, शक्तिपात सत्रों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आर्यम जी महाराज ने कहा कि हमें प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति सच्चे हृदय से जागरूक एवं समर्पित होने की आवश्यकता है। उन्होनें उपस्थित शिष्यों को प्रेरित करते हुए आह्वान किया कि इन पौधों को अपने-अपने घरों में जाकर तीन से पाँच वर्षों तक बड़े गमलों में पालें पोसें और फिर यथा स्थान देखकर भूमि में वृक्षारोपण करने हेतु रौंप दें। शिष्यों को रुद्राक्ष, बेलपत्र, दालचीनी, कपूर, और अन्य औषधीय, ज्योतिषीय, एवं आध्यात्मिक मूल्यों से ओतप्रोत पौधे सौंपे गए।
दीक्षा सत्रों को संबोधित करते हुए आर्यम जी महाराज ने धर्म और आध्यात्म के पथ पर शिष्य के दीक्षित होने के महत्त्व को रेखांकित किया। ज्ञातव्य हो कि आर्यम जी महाराज सनातन हिन्दू, वैदिक मूल्यों को परिवर्तित एवं संशोधित करने वाले अकेले ऐसे गुरु हैं जिन्होंने दीक्षा के लिए परिधान के रूप में मयूर पंखी नीले रंग का चयन किया है। इस तथ्य को स्पष्ट करते हुए गुरुदेव ने कहा कि उनसे पूर्ववर्ती गुरुओं जिनमें अंगिरा ऋषि, गुरु गोरखनाथ एवं दशमेश गुरु गोबिंद सिंह द्वारा चयन किया गया था। यह मनुष्य जीवन में सप्त चक्रों में से एक सर्वाधिक सहस्त्र का प्रतिनिधित्व करते है। जिसके जागृत होने से मनुष्य जीवन में आध्यात्म एवं धार्मिक मूल्यों का श्रेष्ठ गुणों के साथ नए आयाम स्थापित होते हैं।
उपस्थित शिष्यों ने सभी प्रकार के दुर्व्यसन एवं कुरीतियाँ से बचते हुए आर्यम प्रकल्प के साथ जुड़कर अपने जीवन के उच्चतम संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर यशिका गुप्ता एवं समूह द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या में सभी भक्त भावविभोर होकर झूमें। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार आर्य, प्रतिभा आर्य, उत्तकर्ष सिंह, माँ यामिनी श्री, हर्षिता आर्यम, शालिनी श्री, प्रवीन्द्र, देवेन्द्र, अविनाश जायसवाल, श्वेता जायसवाल, प्रीतेश आर्य, नेहा वत्स कक्कड़, तुमुल कक्कड़, अक्षिता, रेखा श्री, सुनील कुमार, प्रशांत आर्य, रमन सिंह आदि का सहयोग रहा।

ज्येष्ठ पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर भगवान शंकर आश्रम, मसूरी में ललिता सहस्रनाम् से दिव्य पुष्प अर्चन हुआ संपन्न

मसूरी (देहरादून)। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम, मसूरी में ज्येष्ठ पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ज्येष्ठा नक्षत्र के शुभ वेला में, 21 जून 2024 को अभिजीत मुहूर्त में परमप्रज्ञ जगद्गुरु प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज के सान्निध्य ललिता सहस्त्रनाम पुष्पार्चन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर दस महाविद्या में से पाँचवीं शक्ति भुवनेश्वरी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। ट्रस्ट के अधिश्वासी प्रवक्ता मां यामिनी श्री ने बताया कि आर्यम जी महाराज विश्व के पहले ऐसे आध्यात्मिक गुरु हैं जिन्होनें दस महाविद्या में से एक देवी भुवनेश्वरी से संबंधित प्राण प्रतिष्ठा विधि की बाबत श्रद्धालुओं को दीक्षा दी। इस अवसर पर कमल, गेंदे एवं गुलाब के पुष्पों से दिव्य पुष्प अर्चन किया गया। इस अनुष्ठान में देश भर से 120 भक्तों ने भाग लिया।
आर्यम जी महाराज ने कामख्या में आयोजित होने वाले अम्बुवाची पर्व के बारे में अपने शिष्यों को पूर्ण जानकारी दी। अनुष्ठान के बाद भोजन प्रसादम की व्यवस्था आश्रम की ओर से की गई। गुरुदेव आर्यम जी महाराज अपने शिष्यों को अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में भी अपने घरों में स्वयं अपने आचार्य बनकर परमार्थ के रास्ते पर निरंतर चलते रहने हेतु प्रेरित करते हैं।
आश्रम प्रबंधन समिति की ओर से सुनील आर्य, प्रतिभा श्री, प्रशांत, हर्षिता आर्यम, श्वेता जायसवाल, उत्कर्ष सिंह, और रमन सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

भगवान शंकर आश्रम ने ‘मेरा पौधा,मेरा जीवन’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया प्रारंभ

  • विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून पर 51 पौधें रौंपें गए

मसूरी ( देहरादून ): आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम द्वारा वर्ष 2024 के लिए ‘मेरा पौधा, मेरा जीवन’ अभियान के अंतर्गत आज वृक्षारोपण प्रारंभ हुआ। मसूरी वन प्रभाग के सहयोग से ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आज 51 पौधे रौंपे गये।

मेरा पौधा, मेरा जीवन’ अभियान के अंतर्गत किया पौधारोपण

ट्रस्ट की अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष और आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता परमप्रज्ञ जगतगुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेन्द्र कुमार आर्यम जी महाराज के सानिध्य में यह अभियान गत आठ वर्षों से संचालित है। गत वर्ष 3100 पौधें रोपे गए थे। उसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 5100 पौधें रौंपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पहले दिन आज आश्रम परिक्षेत्र में बॉटल ब्रश एवं नूपुर ( जैकराँडा), गोल्डन साइप्रस ,बाँझ ,बुराँस आदि के पौधें गुरुदेव के सानिध्य में मंत्रोच्चार के मध्य रौंपे गए। आर्यम जी महाराज ने स्पष्ट किया कि आज के समय में बढ़ते तापमान को केवल पेड़ पौधे ही रोक सकते है। हम सभी को हम जितने वर्ष के हैं उसके पहले अंक के अनुसार प्रतिवर्ष पौधे लगाकर तीन वर्ष तक उसकी सक्रिय देखभाल करनी चाहिए। वृक्ष केवल हमें ताजी हवा, बारिश, फल और फूल ही नहीं देते हैं, अपितु हमारी वाणी और विचार को शुद्ध कर हमारा जीवन प्रीतिकर बनाते हैं। वृक्ष लगाने वाला व्यक्ति हमेशा शांति और खुश मिलेगा। इसके साथ गुरुदेव ने स्पष्ट किया कि एक पौधा जब तक वृक्ष नहीं बन जाता, तब तक उसकी देखभाल करना भी आपका ही कर्तव्य है। आज से शुरू हुआ यह अभियान 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा तक चलेगा। गुरुदेव श्री आर्यम ने सभी देश वासियों से अपने अपने क्षेत्र में पौधा लगाने और उसकी देखरेख की अपील की है।
आश्रम द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रुद्राक्ष, बिल्वपत्र एवं कपूर के पौधें इच्छुक लोगों को उनके घरों पर लगाने के लिए गमले में लगाकर निःशुक्ल प्रदान किए जा रहे हैं। आश्रम द्वारा संचालित गुरुदेव श्री आर्यम जी महाराज के इस अभियान में ज्ञान सिंह तोमर, पूरण सिंह रावत (वन दारोगा) राहुल सिंह चौहान, हरेंद्र सिंह(वन आरक्षी), भीम सिंह रावत, सुनील कुमार आर्य, राकेश रघुवंशी, संध्या रघुवंशी, हरमन सिंह बग्गा के अलावा आश्रम प्रबंधन की ओर से उत्कर्ष सिंह, प्रतिभा आर्य, रमन सिंह, हर्षिता आर्यम आदि का सहयोग रहा।

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बागपत:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरकारी व अर्धसरकारी संस्थाओं में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विश्व पर्यावरण के दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में पौधारोपण किया।

एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय व एएसपी एनपी सिंह ने पुलिस लाइन मे पौधरोपण करते हुए

एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय व एएसपी एनपी सिंह ने पुलिस लाइन मे पौधरोपण किया।

सीएचसी बिनौली पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित गुप्ता पौधा लगते हुए
न्यू ऐरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली मे चैयरमैन यतेश चौधरी व स्टाप पौधा रोपण करते हुए
नगर पंचायत छपरौली के प्रांगण में सीमा राघव अधिशासी अधिकारी की देख-रेख मे पौधारोपण करते हुए कर्मचारी

इसके अलावा कार्यालय नगर पंचायत छपरौली के प्रांगण में सीमा राघव अधिशासी अधिकारी की देख-रेख मे पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर फहीम अख्तर जिला कार्यक्रम द्वारा मेरा आंगण मेरी हरियाली कार्यक्रम अन्तर्गत नगर पंचायत छपरौली प्रांगण मे पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम मे तहजूब लिपिक, विशाल कुमार कम्प्यूटर ऑपरेटर, मनोज कुमार, अजय, सूरज समस्त कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। सीएचसी बिनौली पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित गुप्ता, न्यू ऐरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली मे चैयरमैन यतेश चौधरी, डायरेक्टर शिवानी चौधरी, प्रधानाचार्य मीनू सिरोही, उप प्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स, अभिनव सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया।

मानव जीवन के अस्तित्व को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाये : डॉ अमित गुप्ता

ब्यूरो चीफ विकास बड़गुर्जर

बिनौली:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोली में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर चिकित्सकों ने मिलकर अस्पताल प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जागरूक किया।

बिनौली सीएचसी में पौधा रोपण करते चिकित्सक

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित गुप्ता,ने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए तथा कूड़ा-कचरा इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए सभी को मिलकर इसमें सहयोग करना चाहिए। पानी का इस्तेमाल केवल आवश्यकता के अनुसार ही करना चाहिए। पानी की बूंद-बूंद को बचाना चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। कहा कि मानव जीवन पर्यावरण पर टिका हुआ है और यदि पर्यावरण ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो इससे मानव के अस्तित्व को खतरा पैदा हो जाएगा। इस अस्तित्व को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। कहा कि यदि हम पर्यावरण को संरक्षित रखने के उपाय नहीं करेंगे तो पृथ्वी पर रहना मुश्किल हो जाएगा। इस मुश्किल को हल करने के लिए प्रकृति प्रदत चीजों का संरक्षण आवश्यक है।इस अवर पर डॉ हिमांशु शर्मा संजीव, प्रवीण ठाकुर बी पी एम, कुलदीप ठाकुर आदि ने पौधा रोपण किया।

भगवान शंकर आश्रम, मसूरी द्वारा 23 निर्धन परिवारों को वितरित किया गया जून माह का राशन 

दिव्य विश्वास प्रतिनिधि:
मसूरी: देवभूमि अवस्थित आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम द्वारा घोषित माँ अन्नपूर्णा भंडारा कार्ड योजना के अन्तर्गत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादश तिथि को रेवती नक्षत्र की शुभवेला में राशन वितरण सम्पन्न हुआ। आज क्षेत्र के अतिनिर्धन और वंचित 23 परिवारों को मुफ़्त जून माह का मासिक घरेलू राशन वितरित किया गया।

पूज्य परमप्रज्ञ गुरुश्रेष्ठ प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज (श्री शक्तिसंधान सिद्धपीठ, मसूरी) कुल प्रमुखः भगवान शंकर आश्रम, मसूरी
प्रमुख : आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन भारत, स्विट्ज़रलैंड, मॉरीशस

अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष और आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता परमप्रज्ञ जगतगुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज के निर्णय के अनुसार आश्रम द्वारा समग्र मानवता के कल्याण हेतु यह अभियान गत सन् 2020 से संचालित है। आश्रम द्वारा संचालित मुफ्त भंडारा कार्ड योजना के अंतर्गत आज जून माह का राशन 23 परिवारों को वितरित किया गया।
इस सामग्री में सभी वस्तुओं की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाता है। इन वस्तुओं में 15 किलो गेहूँ का आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो चीनी, दो किलो काला चना, दो लीटर सरसों का तेल, चायपत्ती, धनिया पावडर, लाल मिर्च, पिसी हल्दी प्रत्येक 250 ग्राम, एक किलो नमक आदि प्रदान किया जाता है। अति निर्बल, बीमार और आने में असमर्थ परिवारों को राशन उनके घरों पर भी पहुँचाया जाता है। बच्चों द्वारा त्याग दिए गए वृद्ध व्यक्तियों, निराश्रित विधवाओं, बेसहारों के अपंग, बीमार और अत्यंत निर्धन व्यक्तियों के लिए यह भंडारा कार्ड योजना आश्रम की तरफ से संचालित है जिसे शीघ्र ही अन्य अनेक स्थानों तक विस्तारित किया जाएगा। आज के इस वितरण उत्सव में अजय त्यागी, अश्विनी, प्रीतेश, अरविंद शर्मा, मुकेश पटेल, संजय महाजन, सोमलता, अनिल दलाल, रमन सिंह, उत्कर्ष सिंह, प्रतिभा आर्य, हर्षिता आर्यम आदि का सहयोग रहा।

 

एसपी ने पुलिस चौकी के जीर्णोद्वार भवन का किया उदघाट्न

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बिनौली:बरनावा में पुलिस चौकी के भवन का जनसहयोग सहयोग से जीर्णोद्वार कराया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने वहॉ पहुचकर पुलिस चौकी के जीर्णोद्वार भवन का उदघाट्न किया।

एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय व एएसपी एनपी सिंह ने संयुक्त रूप से चौकी के जीर्णोद्वार भवन का फीता काटकर कर उदघाट्न करते हुए

बरनावा में पुलिस चौकी जर्जर हाल में थी। जिसका संभ्रांत व्यक्तियों व जनसहयोग से चौकी में टाइल्स, तीन सेड, रंगाई पुताई, बिजली व्यवस्था सब व्यवस्थाएं ठीक कराकर चौकी का जीर्णोद्वार कराया गया। गुरुवार को एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय व एएसपी एनपी सिंह ने संयुक्त रूप से चौकी के जीर्णोद्वार भवन का फीता काटकर व लोकार्पण कर उदघाट्न किया। उन्होंने चौकी का जीर्णोद्वार करने पर साधुवाद देते हुए कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोई भी काम नहीं हो सकता है। जनता की सेवा के लिए ही हम है। उनके हितों का हमेशा ख्याल रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को चौकी पर साफ स्वच्छ रखने को निर्देशित किया। इस अवसर पर सीओ हरीश भदौरिया, इंस्पेक्टर एमपी सिंह, ओमप्रकाश सिरोही,उपनिरीक्षक सुभाष चंद यादव जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी, ग्राम प्रधान फिरोज, मोहर सिंह, नूरहसन, महबूब अल्वी, जरीफ कुरैशी, मास्टर अरुण त्यागी, एहसान उर्फ भुरू, अबरार खान आदि उपस्थित रहे।

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ ने भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना की।
पंडित अंकित जैन ने कहा कि
भगवान महावीर ने करीब 12 साल तक कड़ी तपस्या कर अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण पाया था। महावीर जयंती पर भगवान महावीर की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने संयम पथ पर चलकर कष्टों को सहकर निज और पर के कल्याण के मार्ग को बताया। हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई।उन्होंने धर्म प्रेम व मानवता में बताया। जियो और जीने दो,अहिंसा परमो धर्म यही उनका नारा था। उन्होंने कर्मो को जीतकर संसार रूपी सागर से छुटकारा पा लिया। इसलिए वह महावीर कहलाए। आयो भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर उनके बताए मार्ग पर चलकर उन्ही जैसा बनने का संकल्प ले।जिससे घर परिवार समाज वह देश में सुख शांति बनी रहे। पूजा में प्रोमद जैन, सुनील जैन, परमहंस जैन, अरविंद जैन, नितिन जैन, विकास जैन, पीयूष जैन, साधना जैन, सुमन जैन, नीलम जैन, संदीप जैन, सन्मति जैन आदि उपस्थित रहे।