ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: ग्वालीखेड़ा के मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर नीट परीक्षा पास करने वाली धनोरा सिल्वरनगर गांव की बेटी संदली राणा को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने कहा कि संदली राणा ने नीट की परीक्षा में 2986 वीं रैंक प्राप्त कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्राओं को संदली से प्रेरणा लेकर कड़ी महनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आवाहन किया। प्राचार्य ड़ा. राजीव गुप्ता ने नीट परीक्षा पास करने वाली संदली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ. रवि पंवार, डॉ. शबाना, प्रधानाचार्य डॉ. देशपाल सिंह तोमर,नितिन गुप्ता, गुलबीर राणा, प्रवेंद्र राणा, संजीव कुमार, अमरीश कुमार आदि उपस्थित रहे।