सुभारती विश्वविद्यालय में ई-पाठ्यवस्तु विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ

0
227

मेरठ। सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में ई-पाठ्यवस्तु विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलिज के असिसटेंट प्रोफेसर डा.प्रेमचन्द्र ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा में ई-पाठ्यवस्तु का उपयोग निरन्तर बढ़ता जा रहा है। यह प्लेटफार्म विद्यार्थियों को आसानी से पाठ्य-सामाग्री उपलब्ध कराता है। शिक्षा में ई-पाठ्यवस्तु का बहुत महत्व है। छात्र इंटरनेट के माध्यम से आसान तरीके से पाठ्य-सामाग्री प्राप्त कर सकते है। आजकल विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी भी डिजिटल हो चुकी है। अत: आसान तरीके से पुस्तक को डाउनलोड किया जा सकता है। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी आदि भी छात्रों की मदद कर रही है। यह कार्यशाला सुभारती लॉ कॉलिज की वर्चुअल टिचिंग लर्निंग कमेंटी व लाइब्रेरी कमेंटी द्वारा आयोजित की गई। इस कार्यशाला का आयोजन डा.रीना बिश्नोई के संयोजन में किया गया। इस कार्यशाला में बताया गया कि आजकल एस.एस.सी. ऑनलाइन जैसे अनेक प्लेटफार्म उपलब्ध है, जहाँ से कम समय में अधिक से अधिक जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
इस कार्यक्रम में डा.सारिका त्यागी, आफरीन अल्मास, विकास त्यागी, शालिनी गोयल, एना सिसोदिया, शिखा गुप्ता, सपना रावत, अलका आदि शामिल रहें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here