नवदंपति को आंखे ने पौधा भेंट किया

0
213

बडौत: नगर स्थित द राॅयल स्टैप में सम्पन्न हुये शादी समारोह में नव दम्पति को आँखें के पर्यावरण संरक्षकों ने प्रतिवर्ष शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण के संकल्प के साथ भेंट किया पौधा।
नगर स्थित द राॅयल स्टैप में शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे नव दम्पति प्रियांशी सुपुत्री अमरपाल तोमर निवासी किशनपुर बिराल (बागपत) एवं अंकुर सुपुत्र अरविन्द सिंह निवासी पल्लवपुरम (मेरठ) को “विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार अभियान” के तहत आँखें के पर्यावरण संरक्षक समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय एवं एडवोकेट रवि कुमार ने प्रतिवर्ष शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण के संकल्प के साथ भेंट किया पौधा।
समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय ने कहाकि प्रदुषित वातावरण से लेकर ओजोन की परत के बढते हुए हाॅल तक का सरल और साधारण उपाय पौधों का रोपण और संरक्षण है। पृथ्वी पर आने वाले संकट के समाधान के लिए हमें प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर गीता, दादी समन्द्री, सविता, विधि, मायरा, हर्ष, आकाश, अर्जुन, विराट, रवि, निहाल, ईश्वर सिंह, राजपाल, अमरपाल, मनोज उज्जवल, नरेश तोमर, अनंगपाल, सहन्सरपाल, मास्टर राकेश सरोहा, सुभाष, पुष्पेन्द्र, धीर सिंह, दीपक, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here