ब्यूरो चीफ, विकास बडग़ुर्जर
छपरौली: छपरौली कस्बे में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर से रामोत्सव के तहत भगवान श्री राम की रथयात्रा ढ़ोल नगाड़ो के साथ निकाली गई। जगह जगह रथयात्रा का ग्रामीणों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।
नगर पंचायत छपरौली कस्बे के ठाकुरद्वारा मंदिर में रामोत्सव के तहत भगवान श्रीराम की रथयात्रा ढ़ोल नगाड़ो के साथ धूमधाम से निकाली गई। इससे पूर्व मंदिर में भगवान श्रीराम की चेयरमैन धर्मेन्द्र खोखर व ईओ मनीष चौधरी ने पूजा अर्चना की। रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर मैन बाजार से होते हुए वापस ठाकुरद्वारा मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई। रथयात्रा का कस्बावासियों ने जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया।यात्रा सम्पन्न होने के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभासद रामकुमार, संजय, मुस्ताक अली, इलियास पहलवान जुल्फिकार,ऑफिस स्टाफ तेहजूब, विशाल कुमार, उमेश, हरेन्द्र, शिवम, अमन, विकास, नरेश, गुलाब, आदि मौजूद रहे ठाकुर द्वारा मंदिर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।