ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर
बिनौली:बरनावा के ओबीएस हायर सेकेंड्री स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन रविवार को छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की क्रियाएं सिखाई गयी।
पीस स्काउट्स एंड गाइड्स इंडिया के तत्वाधान में चल रहे शिविर में दूसरे दिन प्रशिक्षक स्काउट चीफ गौरव रघुवंशी, डीओसी शिवम शर्मा ने छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के रंगोलियां,बांसों द्वारा चतुर्भुज, पिरामिड बनाना, रोगियों का बिस्तर बदलना व कलात्मक नाटिका सहित अनेकों क्रियाएं सिखाई। प्रबंधक चेतन तोमर ने कहा कि छात्र छात्राएं स्काउट कैम्प में सिखाई जा रही क्रियाओं का अच्छी तरह से निर्वहन करें।
शिविर में प्रधानचार्य सुरेन्द्र कुमार, सागर, हासिम, विप्लव, स्वाति , नेहा,भावना आदि उपस्थित रहे।