महर्षि बाल्मीकि के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा लें: मदन भैया

0
158
  • क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर सुख-दुख में शामिल हुए, कैंप कार्यालय पर लोगों की जन समस्याएं सुनी

अजय खत्री, सवांददाता
जानसठ। राष्ट्रीय लोकदल के खतौली विधायक मदन भैया ने बाल्मीकि जयंती के अवसर पर विधानसभा के क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को महर्षि बाल्मीकि के जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए और प्रेरणा लेते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा देनी चाहिए। आज आधुनिक युग में हमें अपने बच्चों को महापुरुषों के जीवन परिचय के बारे में बताना चाहिए।
राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता एवं खतौली के विधायक मदन भैया ने महर्षि बाल्मीकि जयंती पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। विधायक मदन भैया ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने रामायण जैसे महाकाव्य की रचना नहीं ही नहीं की बल्कि भगवान श्री राम और उनके पुत्र लव और कुश को भी अपने आश्रम में रखकर उन्हें सत्य के मार्ग पर चलने एवं अपनी संस्कृति के बारे में संस्कार दिए। उन्होंने एक गुरु के रूप में माता-सीता और उनके पुत्रों को अपना संरक्षण दिया। उन्होंने बाल्मीकि जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए महर्षि बाल्मीकि के बताएं रास्तों पर चलने की प्रेरणा दी एवं साथ ही उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारते हुए विस्तार से चर्चा की। विधायक ने युवा पीढ़ी से महर्षि बाल्मीकि के बताएं रास्तों पर चलने की प्रेरणा लेने की अपील की।
इससे पूर्व में उन्होंने अपने कैंप कार्यालय पर क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनका निराकरण कराया। इसके उपरांत क्षेत्र के गांव नावला, खेड़ी, जोहरा, नगला, तिसंग, कढ़ली आदि गांवों में पहुंचकर लोगों के सुख-दुख में शरीक हुए। इस दौरान उनके साथ रालोद के अजीत राठी, अमित कुमार, यशपाल नगला दुहेली, प्रदीप कसाना, मनोज कुमार, टीटू, बिट्टू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here