हाथरस। सेंट आर कन्वेंट स्कूल लक्ष्मी नगर पर अजय गौड़ एडवोकेट एवं प्रधानाचार्य प्रमिला गौड़ द्वारा मेला श्री दाऊजी महाराज के होने वाले कार्यक्रम में ऑल इंडिया गंगा-जमुनी मुशायरा के संयोजक चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं ब्रजभाषा कवि सम्मेलन के संयोजक आशु कवि अनिल बोहरे बनने पर दुपट्टा पहन कर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। एडवोकेट अजय गौड़ ने कहा कि दोनों ही संयोजक हाथरस में सर्वाधिक साहित्यिक कार्यक्रम करते हैं। चंद्रगुप्त विक्रमादित्य खुद कवि होने के साथ-साथ जहां कुशल कार्यक्रम संचालक, वक्ता एवं प्रबंधक है तो वहीं नई पीढ़ी को साहित्य में आगे बढ़ाने का काम अनिल बोहरे करते हैं। कार्यक्रम में जयशंकर पाराशर, धीरज कौशिक, कवि दीपक, रफी, हरिशंकर वर्मा, राधिका शर्मा, रेनू सारस्वत, रिंकी अग्रवाल, राजेश गोस्वामी आदि मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved