हाथरस: भारत स्काउट्स और गाइड्स के तत्वावधान में मंगलवार को बागला जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश के निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला मुख्यायुक्त एवं उप शिक्षा निदेशक डा.ऋचा गुप्ता, जिला आयुक्त गाइड ममता उपाध्याय तथा जिला आयुक्त स्काउट डा.दिलीप कुमार अमौरिया ने फीता काटकर किया। प्रथम रक्तदान जिला संगठन आयुक्त स्काउट धीरेन्द्र प्रताप सिंह व काउंसलर डा. विकास कौशिक ने किया। फिर सह आईटी कॉर्डिनेटर रूपेश कुमार गौतम व गाइड कैप्टन भुवनेश बैराठ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त ने रक्तदान महादान में लगे इस पुनीत कार्य में वैलेंटियर की प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य आगे भी जारी रहेंगे। जिला आयुक्त गाइड ने मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ये रक्त किसी जरूरत मंद के काम आएगा। डीओसी स्काउट धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने इस महान कार्य में जो भी स्काउटर /गाइडर अपना योगदान दिया है, वह समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर स्काउट जसराम सिंह, शिवशंकर गुप्ता, एस.पी.सिंह और गाइड कैप्टेन माधुरी, मोनिका सिंह, वैशाली, अस्मिता मिश्रा आदि ने रक्तदान किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved