Sunday, April 21, 2024

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

एटा: एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र में कक्षा 7 में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा की हत्या से आक्रोशित परिजनों एवं गांव के लोगों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। पोटमार्टम के बाद छात्रा का शव जैसे ही गांव में पहुंचा तो लोगो का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने 4 घंटे तक शव को रोड पर रखकर जाम लगाया। जिला अधिकारी और एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग की।
4 घंटे तक आक्रोशित परिजनों ने बदायूं-मैनपुरी रोड जाम रखा। इस दौरान वो शव को रोड पर रखकर अपनी मांगे माने जाने की गुहार लगाते रहे। सातवीं कक्षा की छात्रा की हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंकने के मामले ने मंगलवार अचानक तूल पकड़ लिया।
मृत लड़की के पिता ने हत्या में कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म होने के बाद हत्या किए जायेगा की आशंका जताई। ये पूरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के बदायूं मैनपुरी मार्ग स्थिति एक गांव का है।
एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एसएसपी राजेश कुमार सिंह के मौके पर आने की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगाया था। एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि यहां एक बच्ची कि हत्या हुई है। इस मामले में परिजनों की मांग के अनुसार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिये गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है। मृतका के परिजनों को रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं, एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कई टीमें लगायी गयी हैं। शीघ्र ही उनको गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Latest News