Thursday, January 23, 2025

सीओ ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: श्रावणी पर्व कांवड़ यात्रा के मदद्देनजर सीओ बागपत विजय चौधरी ने सोमवार शाम कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

बरनावा में दाहा मार्ग पर निरीक्षण करते सीओ विजय चौधरी

निरीक्षण के दौरान सीओ विजय चौधरी ने बरनावा दाहा मार्ग, बड़ौत मेरठ मार्ग, डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सामने का रास्ता, शेखपुरा वन क्षेत्र, गल्हैता कुटी, चिरचिटा तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मार्ग पर लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा वन क्षेत्र में सुरक्षा के मदद्देनजर मचान बनाने के इंस्पेक्टर एनएस सिरोही को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से भी व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग की अपील की। इस दौरान एसआई जनार्दन प्रसाद, दिग्विजय सिंह, सत्यवीर शर्मा, देवेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।