Wednesday, January 22, 2025

शिक्षाविद् सुशील वत्स की न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल बिनौली में उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बिनौली:8 शिक्षाविद् सुशील वत्स ने बिनौली स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उनका स्वागत विद्याल्य के नन्हे बच्चों ने तिलक लगाकर किया, इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक यतेश चौधरी ने उनको बुके देकर नये कार्य ग्रहण करने की बधाई ओर शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर नवनियुक्त उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स ने कहा कि वह प्रबन्ध समिति द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वाह करेंगे ओर संस्था में नित नये आयाम स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर प्रबंधक यतेश चौधरी, निदेशक अनुभव चौधरी, प्रदनाचार्या मीनू सिरोही, अनुभव सिंह, अमित धामा, धर्मेंद्र जैन, अमित पिलाना, सर्वेश चर्तुवेदी, अमित कुमार उपस्थित रहे।