पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

0
146

ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर 

बिनौली:शाहपुर बाणगंगा गांव के वन्य क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर बिनौली पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसका एक साथी पुलिस पर फायर कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वहॉ से पूर्ण बने व अध बने अवैध हथियार व हथियार बनाने के बड़ी संख्या में उपकरण भी बरामद किए है।

क्षेत्राधिकारी बागपत हरीश भदौरिया पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करते हुए

सीओ बागपत हरीश सिंह भदौरिया ने बताया थाना बिनौली पुलिस को शुक्रवार की रात्रि मुखबिर द्वारा शाहपुर बाणगंगा के वन्य क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। सूचना पर इंस्पेक्टर एमपी सिंह व पुलिस फोर्स ने वहॉ छापा मारा और एक युवक मोहमद फैयाज पुत्र नूर मोहमद निवासी इकबाल पुरा कैराना को एक 315 बोर तमंचा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान उसका दूसरा साथ दिलावर निवासी जौला हाल निवासी कांधला पुलिस पर फायर कर भाग निकला। पुलिस ने मौके से 9 पूर्ण बने 315 बोर तमंचे, 12 अधबने 315 बोर तमंचे व हथियार बनाने में उपयोग किये जाने वाले 1 वॉक, 1 आरी, 2 हथोड़े, 2 रेती, 1 घोरी, पिलास, ड्रिल मशीन, ग्लेंडर, 5 किलोग्राम लोहे का बाट, 20 आरी के ब्लेड, 15 वेल्डिंग रॉड, छीनी, रिपीट पिन, गुल्ले, इमरजेंसी लाइट आदि उपकरण बरामद किए है। सीओ ने बताया की फरार आरोपी दिलावर आसपास के क्षेत्र में तमंचे बेचने का कार्य करता था।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here