संस्कृत विद्यालय गुरुकुल बरनावा में पेयजल बोरिंग के लिए किया पूजन

0
126

ब्यूरो चीफ, विकास बडग़ुर्जर

बिनौली:बरनावा गांव में सोमवार को समाजसेवी रामबीर सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने संस्कृत विद्यालय लाक्षाग्रह पर पेयजल की समस्या को देखते हुए 500 फीट गहरे टंकी का बोरिंग कराने के लिए पूजन किया।

  लाक्षाग्रह बरनावा मेंं हवन में आहुति देते समाजसेवी चौ.रामबीर सिंह

बरनावा गांव में पेजजल दूषित होने से एनजीईटी ने नलकूपों को चिह्नित कर उखड़वा दिया था। प्रधानाचार्य आचार्य अरविंद कुमार शास्त्री ने बताया विद्यालय पर 200 फीट गहरे समर्सिबल बोरिंग का पानी ठीक नही है। भाजपा पार्टी से बागपत लोकसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे समाजसेवी रामबीर सिंह ने वहॉ पहुचकर ब्रह्मचारियों की पेयजल समस्या को देखते हुए वहॉ टंकी के लिए करीब 7 लाख की कीमत से 500 फीट गहरा बोरिंग करवाने के लिए पूजन किया। इसके लिए गुरुकुल के आचार्यो व ब्रह्मचारियों ने उन्हें साधुवाद दिया। इस अवसर पर विजय भाई, गुरुवचन शास्त्री, देवेंद्र शास्त्री, राज गुरु तोमर,एडवोकेट दीपक शर्मा, संजीव शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here