ब्यूरो चीफ़, विकास बड़गुर्जर
बड़ौत: रविवार की शाम बड़ौत मे बावली-बडौत मार्ग पर वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा वरिष्ठ नेता चौ0 रामवीर सिंह तोमर सिरसली ने कार्यालय का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकडो लोग उपस्थित रहे।

वैदिक विद्वान आचार्य समरभानु शास्त्री ने यज्ञ कराक सभी को यज्ञ की महत्ता के बारे बताते हुए कहा कि जीवन में कोई भी शुभ कार्य करो तो उसकी शुरुआत यज्ञ के साथ करे। यज्ञ में रामवीर सिंह मुख्य यजमान रहे। इस अवसर पर चौधरी रामवीर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मकसद केवल समाज के सभी वर्गो का समुचित विकास करना है। इसी लिए भाजपा द्वारा निर्गत घोषणापत्रों के अनुसार सभी वादे पूरे हो रहे हैं और समाज के सभी वर्गों का चहुमुखी विकास हो रहा है। जिसके चलते भाजपा की करनी और कथनी में अन्तर नहीं है। इस अवसर पर थांबा खाप चौधरी, यशपाल सिंह, सिरसिली ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह तोमर, भाजपा युवा नेता प्रवीण तोमर, राजगुरु तोमर, सोविन्द्र तोमर, प्रवीण तेवतिया गाजियाबाद, विक्रम सिंह, तेजवीर सिंह एडवोकेट, रोहतास, वीर सैन कश्यप आदि सहित अनेको शामिल हुए।
तदोपरांत भाजपा नेता चौधरी रामबीर सिंह तोमर सिलसिली ने बावली रोड स्थित शिव मंदिर परिसर में सफाई कार्य भी अपने कार्यकर्ताओं सहित किया वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता ने हिलवाड़ी गांव में भी एक जनसभा में संबोधित किया और भाजपा की कार्य उपलब्धियो को गिनाया। इस मौके पर भाजपा नेता रामबीर तोमर का हिलवाड़ी गांव में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत भी किया गया।