Thursday, January 23, 2025

मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

Must read

मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पिंकिश फाउंडेशन, एमआईटी महिला सेल और एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में “मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता” पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पिंकिश फाउंडेशन से राजरानी शर्मा, करुणा शर्मा, सीमा पंवार, रितु कौशिक, एचआर हेड एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सोनल अहलावत, रीतिमा, सोनम तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया।
पिंकिश फाउंडेशन से राजरानी शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में विशेष रूप से महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, पीसीओएस, रजोनिवृत्ति आदि पर ध्यान केंद्रित किया गया, जो अभी भी समाज में सामाजिक वर्जनाओं के रूप में मौजूद हैं और कई लोग इन मुद्दों से अनजान हैं। उन्होंने आगे कहा की हमारा उद्देश्य युवा महिलाओं और लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता और इसके प्रबंधन की बढ़ती कमजोरियों के बारे में सशक्त बनाना है।
करुणा शर्मा ने कहा कि मासिक धर्म प्रजनन चक्र का एक प्राकृतिक हिस्सा है। हालांकि, देश के अधिकांश हिस्सों में, यह एक वर्जित विषय बना हुआ है और इसके बारे में शायद ही कभी बात की जाती है, जो लैंगिक मुद्दों और सभी असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य मासिक धर्म और इसकी स्वच्छता पर जागरूकता पैदा करना है। सीमा पंवार ने मासिक धर्म के पीछे के विज्ञान और इससे जुड़े मिथकों के बारे में बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 250 से अधिक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। पिंकिश फाउंडेशन द्वारा सभी बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किये गये। इस अवसर पर एमआईटी महिला सेल से रितिमा, सोनम तोमर, शिवी सिंघल, कविता शर्मा मौजूद रही।