मेरठ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय में छात्रों को 259 स्वर्ण पदक दिए। वहीं नोएडा और देवरिया की घटना पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने घटानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिलाओं और बेटियों पर आपत्ति आ रही है।
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान देवरिया में हुए हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि वह बीते पांच सालों से यूपी को देख रही हैं। इस दौरान देवरिया में जमीन के टुकड़े के लिए 6 लोगों की हत्या हो गई और दो परिवार खत्म हो गए, लेकिन जमीन दोनों में से किसी को नहीं मिली। उन्होंने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि ‘आज हमें एक दूसरे को मदद करने की बहुत जरूरत है।’
नोएडा की घटना पर दुखी नजर आई राज्यपाल
वहीं नोएडा में स्कूटर न देने पर बहू को जला कर मार देने की घटना पर भी राज्यपाल काफी दुखी नजर आई। उन्होंने राज्य की बेटियों से आह्वान किया कि जो दहेज मांगे हिम्मत जुटा कर ऐसे घर जाने से मना कर दो। उनका कहना है कि ‘महिलाओं और बेटियों पर आपत्ति आ रही है। ऐसे में दहेज लोभियों से शादी करने से मना कर दें।’
200 छात्रों को बांटे 259 पदक
बता दें कि आज मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कुल 200 छात्रों को 259 स्वर्ण पदक प्रदान किए। जानकारी के अनुसार इस साल का कुलाधिपति स्वर्ण पदक एमडीएस की छात्रा प्रियंका मिश्रा पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक एमकाम की छात्रा आरजू को दिया गया।
इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीसीएसयू की छात्राओं से कहा कि ‘आपकी कामयाबी में मां का अहम रोल है। आज यह मेडल जाकर मां के गले में डाल देना और पैर छूकर मां का आशीर्वाद लेना।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘विश्विद्यालय छात्रों को इंटरव्यू में जाने से पहले तैयार करे ताकि वे फेल न हो।’ उन्होंने युवाओं को नसीहत दी कि सैलरी नहीं काम पर फोकस करे कामयाबी जरूर मिलेगी।