Thursday, January 23, 2025

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस व सीएम डैशबोर्ड संदर्भों की समीक्षा

Must read

  • सीएम डैशबोर्ड पर आए संदर्भों का समय से करें निस्तारण
  • 1 अक्टूबर को 1 घंटे के लिए श्रमदान अभियान
  • 2 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठकर व आयुष्मान बैठक का किया जाएगा आयोजन

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड व आईजीआरएस संदर्भों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम डैस बोर्ड में जो विभाग D-श्रेणी में है, वे अपने संदर्भों का आज ही निस्तारण करें जिसमें मत्स्य, लिखा उद्योग, चिकित्सा, शिक्षा, राज्य कर, युवा कल्याण आदि विभाग सम्मिलित थे। जिसमें ए प्लस की श्रेणी में कृषि विभाग ने 8363 संधर्मों में से 7055 संदर्भों का निस्तारण किया, जबकि राजस्व विभाग ने भी 5699 संदर्भों का निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण करते समय फीडबैक रिपोर्ट अच्छी आनी चाहिए उसमें संबंधित डिटेल अवश्य भरी जाए।
शासन के दिशा निर्देश अनुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 1 अक्टूबर को एक घंटा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जनपद में चलाया जाएगा, जो 10:00 बजे से सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से एक घंटा श्रमदान किया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छाजलि होगी। इन कार्यक्रमों का आयोजन 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए हर गांव ,नगर निकाय आदि में आयोजन के पर्यवेक्षक व अनु श्रवण हेतु शासन से नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं जनपद बागपत में चैत्रा वी. प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ को नोडल अधिकारी नामित किया है। जनपद में प्रभारी मंत्रियों का भी भृमण रहेगा जो स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में सम्मिलित होंगे।
2 अक्टूबर अक्टूबर को राजकीय भवनों पर 9:00 बजे झंडारोहण किया जाएगा, स्वच्छता शपथ, दिलाई जाएगी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक, आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर कुमार सहित समाज जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।