Sunday, April 21, 2024

जिलाधिकारी ने की जिला वृक्षारोपण व जिला पर्यावरण व जिला गंगा समिति की बैठक

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • जनपद में ईको ट्यूरिज्म एवं जैव विविधता पार्क के विकास के लिए स्थल चयन एवं परियोजना की कार्यवाही गतिमान है।

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समित, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कर सम्बन्धित को आबश्यक निर्देश दिए।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी, बागपत डा.हेमन्त कुमार सेठ द्वारा किया गया। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने समिति को बताया कि उ.प्र. शासन की अपेक्षा अनुरूप पौधरोपण का अर्न्तविभागीय सत्यापन आदेश जिलाधिकारी द्वारा 23.09.2023 को जारी किया गया है। इस आदेश के अनुपालन में विभागों के वृक्षारोपण का सत्यापन दिनांक 10.10.2023 तक पूर्ण कर प्रत्येक दशा में रिपोर्ट सम्बन्धित विभाग एवं प्रभागीय वनाधिकारी, बागपत के कार्यालय में प्रस्तुत कर दी जाए। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बागपत बन प्रभाग के वन विभाग के वृक्षारोपण का सत्यापन गाजियाबाद वन प्रभाग की टीम करेगी तथा बागपत वन प्रभाग को मेरठ वन प्रभाग के वृक्षारोपण का सत्यापन करना है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि वे वृक्षारोपण की समुचित देखभाल करें, पौधो की सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा उ.प्र. शासन के अपेक्षा के अनुरूप प्रत्येक वृक्षारोपण हेतु एक नोडल कार्मिक नामित करें जो मौके पर पौधों की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी होगा। इस की सूचना सम्पूर्ण सूची के साथ प्रभागीय वनाधिकारी बागपत के कार्यालय में प्रेषित की जाए। जिला गंगा समिति के अन्तर्गत प्रभागीय वनाधिकारी ने समिति को अवगत कराया कि दिनांक 27.09.2023 को नई दिल्ली में जिला गंगा समिति के लिए माडल परियोजना तथा हैंडबुक लांच की गई है एवं शीघ्र ही जिला गंगा समिति में उपलब्ध हो जायेगी। तदोउपरान्त प्रत्येक सम्बन्धित विभाग से अपेक्षा होगी कि उक्त माडल डी.पी.आर.परियोजना के आधार पर अपने विभागों की कार्ययोजना बनाकर जिला गंगा समिति के माध्यम से उच्च स्तर को प्रेषित की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में गठित ग्राम गंगा समितियों में से कुछ महत्वपूर्ण स्थल एवं गंगा समितिया चयनित की जाए जहाँ नदियों के किनारे एवं घाट पर स्वच्छता अभियान चला कर नियमित रूप से आरती आयोजित की जा सके। इसकी सूचना जिला पंचायतीराज अधिकारी बागपत प्रभागीय वनाधिकारी, बागपत को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभाग सुनिश्चित करें कि नदियों में किसी प्रकार का कूडा करकट एवं सीवेर/नालों का पानी कदापि न डाला जाए। जिलाधिकारी ने जनपद में स्थिति तालाबों एवं वैटलैण्डस के पुनरूद्धार के लिए इन वैटलैण्डस के स्वामित्वधारी विभागों को निर्देशित किया। प्रभागीय वनाधिकारी बागपत ने समिति को अवगत कराया कि लक्ष्यग्रह के निकट ईको ट्यूरिज्म स्थल के विकास हेतु विगत वर्ष से प्रयास चल रहा हैं, परन्तु उस स्थल पर उपयुक्त भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, बड़ौत को इस हेतु स्थल चयन कर सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। प्रभागीय वनाधिकारी ने समिति को अवगत कराया कि जनपद में ईको ट्यूरिज्म एवं जैव विविधता पार्क के विकास के लिए स्थल चयन एवं परियोजना की कार्यवाही गतिमान है। परियोजना निरूपित होने पर उच्च स्तर को प्रेषित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी स्कूलों में जल, नदियों, वन्य जीवों एवं पर्यावरण के संरक्षण विशेषक जागरूकता कार्यक्रम जनपद के समस्त स्कूलों में चलाया जाए। इस हेतु विभिन्न सम्बन्धित विभागो एवं जनपद में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं का आवश्यकतानुसार सहयोग लिया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, प्रभातिया वन अधिकारी हेमंत सेठ, जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Latest News