सासनी। चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के पास पहुंची सूचना के अनुसार एक टीम गठित कर ग्राम पंचायत नगला मिया में शुक्रवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बुखार वाले लगभग 47 मरीज को देखा गया तथा उनके रक्त की स्लाइड बनाई गई। इसके अलावा 14 लोगों की मलेरिया एवं डेंगू की जांच की गई। इसके अलावा लगभग 65 घरों का सोर्स डिडक्शन का कार्य भी टीम के द्वारा किया गया। जिसमें डा.अलका सेंगर, डा.नीतू सिंह, असलम, अख्तर खान, आकाश कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे और टीम द्वारा यह भी बताया गया कि घर के आसपास पानी ना भरने दे और फुल बाजू के कपड़े पहने और उन्होंने यह भी बताया कि बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सा उपचार लें और शंका होने पर मलेरिया और डेंगू की जांच भी कराये।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved