स्योहारा। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई ने ‘मेरा माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्योहारा नगर में एक भव्य यात्रा निकाली। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घर-घर जाकर मटके में मिट्टी या चावल डलवाना है। यह कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारत वर्ष में जोर शोर से चल रहा है, जिसमें राष्ट्र प्रेम की भावनाएं जागृत होने के साथ-साथ देश की मिट्टी से जुड़े रहने की प्रेरणा मिल रही है। यात्रा ठाकुर मंदिर से प्रारम्भ होकर, जोशियान रियासत, सब्ज़ी मंडी, जुमरात का बाज़ार, पटवारियान, थाना चौराहा से निकल कर मिल के सरोवर पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश रस्तोगी, भाजपा जिला प्रतिनिधि पण्डित अमित कुमार शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बदर ख़ान, एडवोकेट शशांक विश्नोई, आमिर उमर, नेपाल सिंह, शैलेन्द्र कुमार उर्फ बब्बू, अल्पसंख्यक मोर्चे मण्डल अध्यक्ष अकरम अल्वी, डा.विनीत देवरा, मनोज भटनागर, आमिर सैफी, सतीश प्रजापति, विपिन शर्मा, सुल्तान राणा, विनय रस्तोगी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा इंचार्ज एसआई हरिओम गौतम व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved